Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alirajpur457887

आदमखोर तेंदुआ नहीं पकड़ाया, गांव में दहशत, जंगल में ड्रोन से खोज जारी

MVManish Vani
Dec 22, 2025 10:50:14
Alirajpur, Madhya Pradesh
आदमखोर तेंदुआ नहीं आया पकड़ में, तेंदुआ को लेकर गांव में दहशत का माहौल, 5 साल की बच्ची को बाप की गोद से छीन कर किया था शिकार. अलीराजपुर जिले के गोंधवानी ग्राम में 5 साल की बेटी रक्षा को आदमखोर तेंदुआ बाप की गोद से छीनकर ले गया था, पहाड़ पर ले जाकर मासूम बच्ची का किया था शिकार, तेंदुए की खबर के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वही फॉरेस्ट विभाग ने भी ड्रोन कैमरा लगाकर आदमखोर तेंदुए की सर्चिंग कर रहा है, साथ ही जगह-जगह के पिंजरे भी लगाए है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है, फॉरेस्ट विभाग की टीम रात्रि ग्रस्त भी कर रही है, अब गांव में इतनी दहशत हो गई है कि गांव वालों का दिन में निकलना भी मुश्किल हो गया है, जब तक आदमखोर तेंदुआ पकड़ में नहीं आता लोग राहत की साथ नहीं लेंगे, वही ग्रामीणों का कहना है कि इस आदमखोर तेंदुलकर पकड़ने के लिए बड़ा सर्चिंग अभियान अब फॉरेस्ट विभाग को चलाना होगा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Dec 22, 2025 12:08:30
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर के खान आलमपुरा यार्ड स्थित BCN डिपो में रेल अधिकारियों के खिलाफ चल रहा धरना-प्रदर्शन आज छठे दिन भी जारी रहा। यह प्रदर्शन KJGY के चार रेलकर्मियों के बिना किसी ठोस कारण किए गए तबादले के विरोध में किया जा रहा है। आरोप है कि वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (So. DME) द्वारा मनमाने तरीके से इन कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया गया, जिससे रेलकर्मियों में रोष व्याप्त है। नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन (NRMU) के बैनर तले यूनियन सदस्यों ने BCN डिपो में धरना देकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन की स्पष्ट मांग है कि बिना कारण किए गए इन तबादलों को तत्काल रद्द किया जाए। इस मौके पर अम्बाला मंडल के NRMU के मंडल मंत्री डॉ. निर्मल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशासन पर हठधर्मिता और तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि NRMU इन चारों साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को यूनियन के लेटर पैड पर DRM को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि DRM द्वारा शीघ्र और न्यायोचित कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले समय में ORM ऑफिस, भरवाला कैंट में NRMU की सभी शाखाओं को बुलाकर बड़ा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस धरना-प्रदर्शन में Cow/KJGY, ELS/KJGY, SRE और मेमो कार शेड के रेलकर्मी भारी संख्या में शामिल हुए, जिससे आंदोलन को व्यापक समर्थन मिलता दिखाई दिया।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 22, 2025 12:08:10
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - चोरों ने पूर्व प्रधान के घर सहित दो घरों को बनाया निशाना - पूर्व प्रधान के घर के पहली मंजिल पर चोरों ने बोला धावा - बक्से का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये नगदी सहित लाखों के जेवरात पर हाथ किया साफ - शोर शराब सुनकर ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे पूर्व प्रधान के परिवार के लोग जागे - तब तक मौके से सामान लेकर चोर हो गए चंपत - पूर्व प्रधान अरुण यादव के घर घर के समीप संजय यादव के घर में भी घुसे चोर - पड़ोस में हो रहे हैं शोर शराबा सुनकर जागे घर के लोगो ने चोरों को खदेड़ा - पीड़ितों की माने तो चोरों ने दो राउंड किया फायर - घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड - चोरी कि घटना से इलाके में दहशत, ग्रामीणों में डर का माहौल - घने कोहरे के बीच चोरों ने घटना को दिया अंजाम - घटना की जानकारी होते ही सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी भी मौके पर पहुंची - हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में नहीं जारी किया कोई बयान - बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरिया गांव की घटना. Byte: अरुण कुमार यादव, पीड़ित पूर्व प्रधान, महुआरिया, चंदौली.
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Dec 22, 2025 12:07:59
Naugarh, Uttar Pradesh:एंकर ,,, सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय पर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज सांसद खेल महोत्सव का विधवत शुभारंभ हुआ। चार दिनों तक चलने वाले इस सांसद खेल महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बस्ती मंडल के कमिश्नर, स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल, जिलाधिकारी शिव शरण अप्पा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन, सिद्धार्थनगर नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव सहित कई भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और जिला स्तरीय अधिकारियों ने शिरकत की। आज शुरू हुए इस संसद खेल महोत्सव में सिद्धार्थनगर जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर हुए खेल प्रतियोगताओ में अपना स्थान बनाने वाले बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने आए हुए अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत और नृत्य पेश कर खूब तालियां बटोरी। सांसद खेल महोत्सव को लेकर स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना है कि गांव में छिपी खेल प्रतिभा निकाल कर सामने आए और भारत का नेतृत्व करे। इसी उद्देश्य से पिछले 5 सालों से हर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जगदमबीका पाल ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से सांसद खेल प्रतियोगिता शुरू हुई थी जिसका समापन 25 दिसंबर को होना है । उन्होंने कहा कि पूरे जिले में सांसद खेल महोत्सव के विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए लगभग 1 लाख 33 हज़ार बच्चों ने फॉर्म भरा था। जिसमें जीतकर सेलेक्ट होकर ये बच्चे जिला मुख्यालय पर आए हैं । उनके बीच यहां प्रतिभा होना है यहां से जीतने वाले बच्चे मंडल फिर प्रदेश और इसके आगे देश का नेतृत्व करेंगे। सांसद ने कहा कि 25 दिसंबर को इन खेलों का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल तरीके से होगा जिसमें भारी संख्या में स्कूली बच्चे उनके अभिभावक भाजपा के कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित होकर प्रधानमंत्री के लाइव प्रोग्राम के ऐतिहासिक छड़ का हिस्सा बनेंगें।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Dec 22, 2025 12:07:26
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर के आईएसबीटी बस स्टैंड के पास रविवार को ई रिक्शा चालक की हत्या के मामले में पुराना विवाद सामने आया है पहले मृतक पवन अहिरवार और आरोपी रोहित पाल की पत्नियों के बीच विवाद हुआ था और बाद में पवन और रोहित के बीच। तब तो पड़ोसियों ने मामला शांत कर दिया था पर रविवार को रोहित को मौका मिल गया और उसने गले में चाकू मार कर पवन की हत्या कर दी। अब वारदात को लेकर सीसीटीवी भी सामने आए हैं जिसमें की आरोपी वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल थाने की 5 टीम में लगा दी गई है जबलपुर ए एस पी का दावा है कि जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 22, 2025 12:07:13
Sagar, Madhya Pradesh:हिंदू लड़की से छेड़छाड़ और फिर घर में आग लगाने वाले फ़ईम के मामले ने पकड़ा तूल, हिंदू संगठन और गांव वाले आए आमने सामने.. एंकर/ एमपी के सागर से बड़ी खबर है यहां बीते दिनों नरयावली क्षेत्र के चांदमऊ में एक हिंदू परिवार के घर में आग लगाने और उसमें दो युवकों की जिंदा जल जाने और लड़की के ग़भीर होने के मामले ने अब और तूल पकड़ लिया है। इस आगजनी का आरोप गांव के ही फ़ईम खान नाम के शख्स पर है। इस फईम पर आरोप है।की उसमें दलित वर्ग की हिन्दू लड़की को तंग किया और फिर उसके घर में आग लगा दी। इस घटना में लड़की सहित उसके दो भाई जिंदा जले थे और इलाज के दौरान दोनों भाइयों की मौत हो गई जबकि लड़की जिंदगी की जंग लड़ रही है। इस घटना को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जबकि नरयावली पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है जिसके बाद आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है। लेकिन सोमवार को एक अलग तरह का घटनाक्रम सामने आया जब हिन्दू संगठन और चांदमऊ गांव के हिंदू परिवार और अलग अलग दलों से जुड़े हिंदू वर्ग के जनप्रतिनिधि आमने सामने आ गए। दरअसल सागर से हिंदू संगठन लोग बड़ी संख्या में बाइक लेकर पीड़ित परिवार के गांव उनसे मिलने और नरयावली थाना जाने के लिए निकले थे, सागर ने हुंकार भरते हुए इन हिन्दू नेताओं ने पुलिस को कटघरे में खड़ा किया तो हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का जिक्र करते हुए कुछ ऐसी बातें कह दी जो सोचने पर मजबूर करती है और इसी जोश के साथ सैकड़ों बाइक गांव जाने के लिए निकली, लेकिन पहुंच नहीं पाई, इन हिन्दू संगठन के लोगों के आने की खबर चांदमऊ के लोगों को थी तो पूरे गांव के हिंदू समाज के लोग नरयावली बस स्टैंड पर आ गए और जैसे ही सागर से आ रहे हिन्दू नेताओं को उन्होंने देखा सड़क पर जाम लगाकर उन्होंने उनका रस्ता रोक लिया और गांव नहीं जाने दिया। ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में निर्वाचित जनप्रतिनिधि थे सभी हिंदू धर्म से थे और और उनका ताल्लुकात इस चांद मऊ गांव से था। आमने सामने आए एक हीं वर्ग के लोगों के बीच लम्बी कहासुनी होती रही। ग्रामीणों का कहना है कि जिस परिवार के साथ घटना हुई उसके साथ पूरा गांव है लेकिन बाहरी लोगों को गांव का माहौल खराब करने के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा और कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में नहीं आ सकता चाहे वो किसी भी धर्म जाती का हो। गांव की बेटी और उसके परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए स्थानीय लोग है और वो अभी भी उसकी लड़ाई लड़ रहे है। भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस वालों ने स्थिति को संभाला और सागर से आए हिंदू संगठनों के लोगों को वापस लौटना पड़ा। इस मौके पर चांद मऊ के लोगों ने प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया और लड़की के घर हुए अग्निकांड में मामला दर्ज कर दोषियों को सजा दिलाए जाने की मांग भी की。 बाइट/ हिंदू नेता गण सागर बाइट/ सुधीर यादव ( जनपद सदस्य नरयावली सागर)
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 22, 2025 12:06:33
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल, मोटरसाइकिल स्टैंड कर्मचारी का आया बड़ा बयान।तोरवा पुलिस संरक्षण का दावा, वीडियो में बार–बार लिया स्टैंड के संचालक पप्पू श्रीवास का नाम। कहा कोई भी TI से पूछ लो पप्पू श्रीवास कौन है पता चल जाएगा। कर्मचारियों ने दावा किया कि तोरवा थाना चलता है साइकिल स्टैंड। बिलासपुर। रेलवे स्टेशन से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टेशन के स्टैंड पर काम करने वाला कर्मचारी खुद को दबंग अंदाज में दिखा रहा है और कह रहा है कि स्टेशन का काम तोरवा थाने की मदद से चल रहा है। वीडियो में वह बार–बार पप्पू श्रीवास नाम का जिक्र भी कर रहा है और दावा कर रहा है कि किसी भी थानेदार से उसका नाम ले लो, सभी उसे पहचानते हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि इस वीडियो पर पुलिस विभाग आगे क्या कदम उठाती हैं। वही इस मामले में बिलासपुर SSP रजनेश सिंह ने कहा कि पुलिस का नाम लेकर जो बात किया जा रहा है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके ऊपर कारवाई की जाएगी चाहे वह कोई भी हो। बीयर– रजनेश सिंह एसएसपी बिलासपुर
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 22, 2025 12:05:48
Jaipur, Rajasthan:एंकर-राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद जारी हुई ड्राफ्ट मतदाता सूची ने लाखों वोटर्स की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेशभर में 8 लाख 28 हजार से ज्यादा मतदाता ऐसे सामने आए हैं, जिनकी 2002 की मतदाता सूची से स्वयं या माता-पिता के नाम की मैपिंग नहीं हो पाई। अब इन सभी नो-मैपिंग वोटर्स को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। 7 फरवरी तक यदि पहचान के सबूत पेश नहीं किये तो 14 फरवरी को जारी होने वाली फाइनल वोटर लिस्ट नो मैपिंग वाले मतदाताओ का नाम कट जाएगा। एसआईआर की ड्राफ्ट सूची ने तस्वीर साफ कर दी है दस्तावेज हैं तो वोट सुरक्षित, नहीं तो नाम पर संकट। तय तारीख़ तक जवाब नहीं दिया तो लोकतंत्र से नाम कटने में देर नहीं लगेगी। Vo-1-राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का पहला चरण पूरा होते ही जारी हुई ड्राफ्ट मतदाता सूची ने चौंकाने वाली तस्वीर सामने रखी है। प्रदेश में ऐसे मतदाताओं की संख्या 8.28 लाख से ज्यादा है, जो वर्ष 2002 की मतदाता सूची में अपने या माता-पिता के नाम की मैपिंग नहीं करवा पाए। अब इन सभी ‘नो मैपिंग’ वोटर्स को पहचान के सबूत पेश करने के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं। यह आंकड़ा प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों का है। हालांकि बारां जिले की अंता सीट पर अभी भी एसआईआर की प्रक्रिया जारी है। निर्वाचन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर जिले का बगरू विधानसभा क्षेत्र इस मामले में सबसे ऊपर है। जबकि चित्तौड़गढ़ का निम्बाहेड़ा सबसे साफ-सुथरी तस्वीर पेश करता है। बगरू में कुल 3 लाख 82 हजार से अधिक मतदाता हैं। जिनमें 31 हजार से ज्यादा वोटर्स ने मैपिंग नहीं करवाई। ये संख्या बगरू क्षेत्र में मौजूद कुल वोटर्स का 8.21 फीसदी है। इसके उलट निम्बाहेड़ा विधानसभा में करीब 2.81 लाख मतदाताओं में से केवल 145 ऐसे पाए गए। जिनकी मैपिंग नहीं हो पाई। जो कुल संख्या का मात्र 0.05 फीसदी है। जिलेवार स्थिति पर नजर डालें तो प्रदेश के 41 जिलों में से 24 ऐसे हैं। जहां 10 हजार या उससे ज्यादा वोटर्स मैपिंग से बाहर रह गए। इसमें डीडवाना-कुचामन, ब्यावरण, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, झालावाड़, बारां, कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, जालौर, पाली, अजमेर, टोंक, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और जोधपुर शामिल है। जबकि जयपुर में ये संख्या 1 लाख से 90 हजार ज्यादा है। जबकि जोधपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों पर 56 हजार से ज्यादा वोटर्स को अब दस्तावेजी प्रमाण देना होगा। Vo-2-एसआईआर की ड्राफ्ट मतदाता सूची में 41.98 लाख से ज्यादा नाम हटाए गए हैं। इनमें स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके मतदाता, मृत वोटर्स, एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मतदाता और ऐसे लोग शामिल हैं जो सत्यापन के दौरान ट्रेस नहीं हो पाए या अनुपस्थित रहे। एसआईआर में जिन वोटर्स के नाम हटाए गए हैं, उनमें 4 लाख 57 हजार 930 वोटर्स ऐसे है जो या तो ट्रेस नहीं हो पाए या अनुपस्थित रहे। जबकि परमानेंट शिफ्टेड वोटर्स की संख्या 24 लाख 39 हजार 681 है, जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से हटाए गए है। वहीं 8 लाख 78 हजार 707 डेड वोटर्स के नाम भी वोटर लिस्ट से हटाए है। साथ ही 3 लाख 44 हजार 981 ऐसे वोटर्स है, जो एक से अधिक जगह वोटर लिस्ट में जुड़े थे, उनको भी वोटर लिस्ट से बाहर किया गया है। निर्वाचन विभाग के शेड्यूल के अनुसार जिन मतदाताओं के नाम ASD श्रेणी में हटाए गए हैं। वे 15 जनवरी 2026 तक दावा और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। वहीं जिनकी मैपिंग नहीं हो पाई है। उन्हें 7 फरवरी तक का वक्त दिया गया है। इस अवधि में वे निर्वाचन आयोग द्वारा तय 13 में से किसी एक पहचान दस्तावेज के जरिए अपनी नागरिकता और पात्रता साबित कर सकते हैं। दस्तावेज प्रस्तुत करने पर उनका नाम अंतिम सूची से नहीं हटेगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दावे और आपत्तियों पर निर्णय के बाद 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी。 बहरहाल, कुल मिलाकर एसआईआर के बाद साफ है कि मतदाता सूची की सफाई के साथ-साथ अब जिम्मेदारी सीधे वोटर्स पर है। तय समय में दस्तावेज नहीं दिए तो नाम कटना तय है। ऐसे में यह सिर्फ प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि अपने मताधिकार को बचाने की आख़िरी क़वायद बन चुकी है। निर्वाचन आयोग की यह कवायद जहां फर्जी और डुप्लीकेट नामों पर लगाम लगाएगी, वहीं लापरवाही करने वाले वोटर्स के लिए खतरे की घंटी भी है। अब सवाल सिर्फ सूची का नहीं, बल्कि हर मतदाता के लोकतांत्रिक अधिकार के भविष्य का है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 22, 2025 12:05:13
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी में निर्माणधीन चिकित्सालय के स्थान को लेकर ग्रामवासियों ने चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभаси आख्या को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि 44 करोड़ की लागत से बन रहे चिकित्सालय का वर्तमान स्थान उपयुक्त नहीं है। संकरी सड़क और एंबुलेंस की कठिनाइयों के कारण चिकित्सालय तक पहुंच में समस्या होगी। उन्होंने हाईवे के पास नया स्थान बनाने की मांग की। पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा चिन्हित जगह सही नहीं थी और भाजपा सरकार आने के बाद भी निर्माण को लेकर प्रदर्शन जारी हैं। ग्रामीण चाहते हैं कि चिकित्सालय सभी के लिए सुविधाजनक और सुलभ बनाया जाए。
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 22, 2025 12:04:51
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Dec 22, 2025 12:04:04
Raipur, Chhattisgarh:विष्णुदेव सरकार की दो साल की उपलब्धियों की रिपोर्ट पुस्तिका का मंच पर जेपी नड्डा ने किया विमोचन। मुख्यमंत्री का सम्बोधन। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंच से कहा- छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता को धन्यवाद कि उन्होंने हमें सरकार में बैठाया. जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया. कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार इतना हुआ कि आज भी दोषियों का जेल जाना जारी है. पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को अपराध का गढ़ बनाया. हमारी सरकार ने अपने वादे निभाए. पीएम आवास बनाया. भ्रष्टाचार मुक्त किया और अब नक्सलवाद से भी मुक्त होने वाला है. नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा है. मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म होगा. नई औद्योगिक नीति सरकार ने लाया है. 8 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुआ है. धरातल में काम शुरू भी हो गया। JP Nadda का सम्बोधन- दो साल निरंतर सेवा और विकास के उपलक्ष्य में यहां आया हूं. विष्णुदेव साय सरकार ने 2 साल में शानदार काम किया है. इसके लिए बहुत बधाई. मैं शिवरीनारायण की भूमि को पुण्य नमन करता हूं. चुनावों में भाजपा को भरपूर आशीर्वाद आपलोगों ने दिया था और भाजपा को बड़ी जीत दिलाई थी. पिछली कांग्रेस सरकार में आकंठ भ्रष्टाचार था. तुष्टिकरण की नीति थी और नक्सलवाद के साथ समझौतावाद था. वह निरंकुश सरकार को यहां की जनता को उखाड़ फेंका. आज दो साल का रिपोर्ट कार्ड विष्णुदेव साय की सरकार ने रखा है. पहले कांग्रेस की सरकार में वादा करो और भूल जाओ. पीएम मोदी ने इस संस्कृति को बदला. हमने जो वादा किया वह पूरा किया. जो वादा नहीं किया उसे भी पूरा करने का काम किया. मजदूरों को 10 हजार रुपये देने का काम किया है विष्णुदेव की सरकार ने, श्रमिकों को 5 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की योजना है. 32 हजार सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती का काम चल रहा है, पारदर्शी तरीके से यह काम हो रहा है, मेहनत करने वालों को नौकरी मिलेगी, पर्ची से नहीं मिलेगी- JP Nadda. 3 हजार 716 करोड़ भूपेश बघेल बगैर किसानों को दिए चले गए थे, उसे किसानों को विष्णुदेव साय सरकार ने देने का काम किया. महतारी वंदन योजना का लाभ दे रहे, महतारी सदन बना रहे हैं- JP Nadda. जनादेश परब के मंच से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda का बड़ा बयान, झीरम घाटी हमले के संदर्भ में बड़ा दावा, कहा- अभी नक्सलवाद को समाप्त करने का काम हो रहा है. मुझे याद है. मैं छत्तीसगढ़ का प्रभारी था, मैंने झीरम घाटी की घटना देखी है. मैं बहुत जिम्मेदारी से यह कह रहा हूं कि झीरम घाटी घटना की जानकारी और अंदर की खबर कोई और नहीं दे रहा था, उनके बीच के लोग ही अपने लोगों को मरवाने में लगे थे और नक्सलवादियों के संपर्क में थे. जब घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खायेगा क्या! जब रक्षक ही भक्षक बन जायेगा तब होगा क्या! नक्सलियों से सीधी टक्कर लेने का काम विष्णुदेव सरकार ने किया, कांग्रेस नक्सलियों से समझौता करती थी. JP Nadda ने मंच से राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- जब पार्लियामेंट चलता है तो राहुल गांधी जर्मनी में होते है. और भारत के खिलाफ बोलते है. और गाली देने का काम करते हैं. विपक्ष भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करती है. नक्सलियों से समझौता करती है. कांग्रेस को नहीं पता कि जनता की अपेक्षा और आकांक्षा क्या है. भारत की जनता राष्ट्रवाद का धुन सुनना चाहती है. चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए लोग राजनीति शौकिया करते हैं. जर्मनी में जाकर देश की बुराई करते हैं. राहुल गांधी ने बिहार में घुसपैठिया बचाव यात्रा निकाली जिसे वो वोट चोर यात्रा कहते हैं. उसके बाद भी वहां सुपरा साफ हो गया और छे सीटें आई. गृहमंत्री के जवाब के वक्त पार्लियामेंट छोड़कर वो भाग गए. माओवादियों, मुस्लिम लीगी कांग्रेस को सदा-सदा के लिए नमस्ते करने का वक्त है. JP Nadda.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top