Back
रांची में स्वदेशी मैराथन ने 25,000 प्रतिभागियों के साथ जोश-उत्साह भरा
UMUJJWAL MISHRA
Oct 12, 2025 04:02:29
Ranchi, Jharkhand
हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी, फिट युवा — फिर विकसित भारत” के संदेश के साथ आज रांची के मोराबादी मैदान में स्वदेशी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार, रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ, और पूर्व कर्नल वी. एन. थापर थे, जिन्होंने 1965 और 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद उपस्थित लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प दिलवाया गया। इसके पश्चात राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरुआत की। इस मैराथन में लगभग 25,000 प्रतिभागियों, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे और युवा शामिल थे, ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वही संजय सेठ ने कहा कि हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी। देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाओ के संकल्प को लेकर आज रांची की जनता ने अद्भुत उत्साह दिखाया। आज रांची में आयोजित 5 किलोमीटर स्वदेशी मैराथन में लगभग 25,000 लोगों ने भाग लिया — जिनमें स्कूल, कॉलेज, धार्मिक और व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे। मैं स्वयं इस 5 किलोमीटर की दौड़ में शामिल हुआ, और जो उत्साह देखा — वह वाकई अद्भुत था। यह वही संकल्प है जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने विकसित भारत 2047 का सपना देखते हुए दिया है — जब भारत अपनी आज़ादी के 100 वर्ष पूरे करेगा। इस अवसर पर झारखंड के माननीय राज्यपाल संतोष गंगवार जी ने भी स्वदेशी के प्रति संदेश दिया। कार्यक्रम में 1965 और 1971 के युद्ध में शामिल वीर वी.एस. थापर जी अपने परिवार के साथ मौजूद थे। उनके पुत्र, शहीद गजेंद्र थापर जी, ने कारगिल युद्ध में देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया था। वी.एस. थापर जी ने आज सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन दिया। आज के इस स्वदेशी मैराथन में रांची की जनता ने एक स्वर में स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया। सुबह 5 बजे से ही मैदान में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी — जो बताता है कि जनता में आत्मनिर्भर भारत के प्रति गहरा उत्साह है। और अब जब दीवाली और छठ जैसे पावन पर्व सामने हैं, तो आइए — हम सभी प्रधानमंत्री मोदी जी के इस संकल्प को आगे बढ़ाएं। इन त्योहारों पर स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें, स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करें, और अपने गाँव–पंचायत से लेकर शहर तक आत्मनिर्भर भारत की भावना को साकार करें। आज हजारों लोगों ने भास्कर भगवान के साक्षी में यह व्रत लिया है — कि हम सब अपने जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे, स्वदेशी को बढ़ावा देंगे, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेंगे। राज्यपाल संतोष कुमारगंगवार ने कहा कि आज के इस स्वदेशी मैराथन के बारे में हम सब जानते हैं कि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश में स्वदेशी की भावना को मजबूत करने के लिए हर समय सक्रिय रहते हैं। यह मैराथन इसी भावना का प्रतीक है — कि हम सभी अपने जीवन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं, और देश के अंदर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ें। यह आयोजन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एक संदेश है — कि हम सब मिलकर देश की सेवा कैसे करें और विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। आज हमारा देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है — चाहे वह रक्षा क्षेत्र हो, तकनीक हो या उद्योग — हम अब अनेक रक्षा उत्पादों का निर्यात कर रहे हैं, जो हमारी स्वदेशी क्षमता और आत्मविश्वास का प्रमाण है। इस कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में युवा साथियों और समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अपने आप में प्रेरणादायक है। मैं आप सभी को हृदय से शुभकामनाएं और बधाई देता हूं — कि आप सबने इस स्वदेशी भावना को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाई है। और वी. एन थापर ने कहा कि मैं इससे पहले मऊ में इसी कार्यक्रम में गया था, लेकिन रांची का जोश देखकर मैं सचमुच हैरान रह गया हूं। ये शहर वाकई जोश और ऊर्जा से भरा शहर है — चाहे खेल का मैदान हो, समाज सेवा हो या कोई और क्षेत्र, यहां के लोग हर जगह अपना उत्साह दिखाते हैं। आज यहां जो जोश मैंने देखा, वो पहले कहीं नहीं देखा था। बाइट: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ। पूर्व कर्नल वी. एन थापर ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NPNishit Pancholi
FollowOct 12, 2025 08:36:07Noida, Uttar Pradesh:NORTH GOA (GOA): RAHUL GUPTA (SP, NORTHGOA) ON ACTIVIST RAMA KANKONKAR ASSAULT CASE
0
Report
GMGANESH MOHALE
FollowOct 12, 2025 08:36:000
Report
NPNishit Pancholi
FollowOct 12, 2025 08:35:36Noida, Uttar Pradesh:DELHI: JITENDRA SINGH (UNION MINISTER) ON E-WASTE DISPOSAL CONDUCTED AT IMD (INDIA METEOROLOGICAL DEPARTMENT) UNDER CLEANLINESS DRIVE
0
Report
NPNishit Pancholi
FollowOct 12, 2025 08:35:280
Report
SKSantosh Kumar
FollowOct 12, 2025 08:35:200
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowOct 12, 2025 08:34:350
Report
AVArun Vaishnav
FollowOct 12, 2025 08:34:250
Report
KRKishore Roy
FollowOct 12, 2025 08:33:510
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowOct 12, 2025 08:33:420
Report
0
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowOct 12, 2025 08:33:270
Report
RTRAJENDRA TIWARI
FollowOct 12, 2025 08:33:150
Report
PPPraveen Pandey
FollowOct 12, 2025 08:32:460
Report
RSRahul shukla
FollowOct 12, 2025 08:32:290
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowOct 12, 2025 08:32:210
Report