Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002

बिहार विधानसभा चुनाव: NDA सत्ता वापसी का दावा, झारखंड नेताओं की तैनाती

KJKamran Jalili
Oct 06, 2025 05:16:56
Ranchi, Jharkhand
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। एक तरफ जहां बीजेपी के प्रमुख नेताओं को बिहार विधानसभा के कई क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेताओं को भी बिहार से बुलावा है। बिहार चुनाव में झारखंड के विभिन्न दलों के नेता ताकत देने जा रहे हैं जिससे मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प हो रहा है। बिहार में विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी सभी ताकत झोंक देना चाहती है।झारखंड बीजेपी भी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी सहभागीदारी निभाने को तैयार है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता बिहार जाने को तैयार है।पर सभी को बिहार नहीं भेजा जा सकता। पर बिहार मुल्क से ताल्लुक रखने वाले कार्यकर्ताओं को हमने कहा है की चुनाव की घोषणा के बाद वह बिहार जाए। और अपने सहयोगियों की मदद करें।बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस बार एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार में सरकार बनाएगी。 बिहार की जनता का समर्थन इंडिया एलायंस के साथ है 20 वर्षों से बिहार की जनता भाजपा और उनके सहयोगी के झूठे वादों से उब चुकी है। जहां तक झारखंड के नेताओं को जिम्मेवारी दी जाने की बात है तो बीजेपी के वैसे लोग हैं जिन्हें झारखंड की जनता ने जानकारी दिया है और यह लोग ठुकराए लोग हैं। रही बात इंडिया गठबंधन की तो हमारे कई नेता पहले से ही अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन कर रहे हैं और बिहार में मौजूद हैं। आने वाले दिनों में कई और लोगों को जिम्मेवारियां दी जाएगी और हम पूरी ताकत के साथ बिहार का चुनाव लड़ेंगे। और हमपूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPankaj Kumar
Oct 06, 2025 07:21:14
Motihari, Bihar:नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद नेपाल का तराई क्षेत्र एवं बिहार के सीमाई इलाके पूरी तरह बाढ़ में डूब गए है। बाढ़ में घिरे लोगो को पुलिस रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा रही है। नेपाल पुलिस ने 5 फीट गहरे पानी मे जान जोखिम में डालकर एक गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया है। वही बाढ़ से घिरे गांव से लोगो का रेस्क्यू जारी है। नेपाल के पर्सा, बारा, रौतहट, सर्लाही जिलों में बाढ़ ने काफी तबाही मचाया है। बाढ़ का मंजर ऐसा है की लग रहा है नदियों की धार गांव के तरफ बह रही है। बाढ़ के तेज बहाव में हुलाकी राज मार्ग को काफी नुकसान हुआ है। कही जगह हुलाकी राजमार्ग बाढ़ में बह गए है। तो कई जगह सड़क के ऊपर से तीन फीट पानी बह रहा है। घरों में पानी प्रवेश कर गया है। लोगों की जान बचाना मुश्किल है। बाढ़ का ऐसा रौद्र रूप की सबकुछ अपने साथ बहा ले जाने पर आमादा है। बिरगंज से ड्राइपोर्ट जाने वाले हुलाकी राजमार्ग पर तीन फीट पानी बह रहा है। लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 06, 2025 07:21:02
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की प्रेस कॉन्फ्रेंस.. प्रदेश में स्मार्ट मीटर को लेकर उमंग का बड़ा आरोप और खुलासा अनूपपुर के दौरे में गया तब कई लोगों ने बताया कि गर्मी के समय 500 का बिल अब 5 हजार के बिल आ रहा ये स्मार्ट मीटर नहीं बल्कि जासूसी का मीटर है देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो है भारत के अंदर स्थापित किए जा रहे हैं 24 लाख मीटर MP में लगे हैं यह कंपनी कौनसी है देश की है या विदेश की यह सवाल है क्या पाकिस्तानी लोग हैं कंपनी का मुख्यालय साउदी में हैं दोनों कंपनियां मध्यप्रदेश में मीटर लगा रही है ठेका भी निरस्त किया पश्चिम क्षेत्र में कागज पूरे नहीं थे 897 करोड़ का ठेका था मध्य क्षेत्र में 1100 करोड़ का ठेका दिया, कुल 2 हजार करोड़ का ठेका दिया जब कंपनी के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं तो ठेका क्यों दिया कंपनी के कई अधिकारी पाकिस्तान के मूल नागरिक हैं भारत में दस्तावेजी प्रक्रिया में लापरवाही कर रहा था तब पाकिस्तान से कंपनी ने एग्रीमेंट किया मेन पावर पाकिस्तान का है मोदी बात करते हैं पाकिस्तान से बिजनेश नहीं करेंगे और पीछे के रस्ते से पाकिस्तान की मदद की जा रही है स्टार्टअप से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी रहता है बिना रजिस्ट्रेशन के काम कर रही है ये पाकिस्तानी कंपनी पाकिस्तान के लोगों को कंपनी को मैनेज करने का किया जा रहा है एक बटन से पूरी बिजली गुल हो सकती है देश का यहां का बटन अब पाकिस्तान के हाथों में मोदी ने दिया है स्मार्ट मीटर में खाता, आधार समेत कई निजी डेटा मांगे जा रहे हैं पाकिस्तान के आदमियों पर हमारा डेटा है गजब की सरकार है कुछ NGO भी हैं जिन्होंने सुझाव दिया कि इस कंपनी को ठेका नहीं देना चाहिए मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी यही स्थिति है फिर भी सरकार अनदेखा कर रही है कई राज्यों ने कंपनी को काम देने से मना कर दिया नकली मीटर की शुरुआत हो गई है यह साइबर अटैक का भी नया दरवाजा खोला गया है..जो 25 करोड़ लोगों से फिलहाल जुड़ा हुआ है Rss पाकिस्तान को दुश्मन बताती है..ओर ऐसा काम क्यों आम आदमी बिजली बिल से वैसे ही परेशान है तत्काल रोक लगना चाहिए..कंपनी को बाहर किया जाना चाहिए। छिंदवाड़ा मामले पर कहा हमारे विधायक सोहन वाल्मीकि ने कई पत्र लिखे..विधायक ने धरना दिया सरकार नहीं जागी कांग्रेस पूरी तरह सक्रिय है मामले को लेकर कल पार्टी ने दिल्ली में बुलाया..वहां भी प्रेस से बात होगी सरकार नहीं जागी तमिलनाडु के बाद नींद खुल रही है पोस्टमार्टम तक नहीं कराया अब लाशों को निकाला जा रहा है यह सरकार की असंवेदनशीलता है बच्चों का कब्रिस्तान बनाया जा रहा है डॉक्टर के अलावा सरकार ने कंपनी पर कार्रवाई नहीं की रीवा में सबसे ज्यादा कफ सीरप बिकता है उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का क्या प्रेम है ये बताएं मोहन भागवत के पाकिस्तान पर दिए बयान कहा.. भागवत राष्ट्रभक्ति के बयान देते हैं लेकिन उनकी कथनी और करनी में फर्क है पाकिस्तान पर जब कार्रवाई करने की तब समय था तो कार्रवाई नहीं की जब मौका था तो किया नहीं और अब बयान दे रहे हैं युद्ध विराम क्यों किया सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा था है और रहेगा tारीख बताएं मोहन भागवत पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है..कब POK भारत के अधिकृत नक्शे में होगा तारीख बताएं
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 06, 2025 07:20:51
Delhi, Delhi:शाहदरा जिला पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई त्योहारी सीजन से पहले अवैध पटाखों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, कुल 746 किलो पटाखे बरामद — तीन आरोपी गिरफ्तार! दिल्ली में त्योहारों के मौसम से पहले शाहदरा जिला पुलिस ने अवैध और प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग अभियानों में कुल 746 किलो अवैध पटाखे जब्त किए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से दिल्ली में संभावित हादसों को टाल दिया गया है। ऑपरेशन–I (ASB सेल, शाहदरा – दिनांक 01.10.2025) ASB सेल, शाहदरा को गुप्त सूचना मिली थी कि गीता कॉलोनी स्थित पटपड़गंज रोड पर स्थित एक दुकान में अवैध पटाखों का भंडारण और बिक्री की जा रही है। ACP ऑपरेशंस मोहिंदर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अजय तोमर और उनकी टीम ने छापेमारी की और 23 वर्षीय अक्षित टक्कर, निवासी गीता कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। मौके से बड़ी मात्रा में बैन किए गए पटाखे बरामद हुए। मामला दर्ज – FIR No. 396/25, धारा 288/125 BNS व 9B Explosive Act, PS गीता कॉलोनी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गुरुग्राम से सस्ते पटाखे लाकर दिल्ली में ऊंचे दाम पर बेचता था。 ऑपरेशन–II (PS फर्श बाजार – दिनांक 05.10.2025) 4 अक्टूबर को सूचना मिली कि फर्श बाजार इलाके में भी अवैध पटाखों का भंडारण किया जा रहा है। ACP शाहदरा मुकेश कुमार और SHO अजय करण की टीम ने छापा मारा और रामजीवन गर्ग (54 वर्ष), निवासी भीखम सिंह कॉलोनी को पकड़ा। उसके कब्जे से 460.35 किलो अवैध पटाखे बरामद हुए। FIR No. 503/25, धारा 288/125 BNS व 9B Explosive Act, PS फर्श बाजार दर्ज किया गया। आरोपी ने बताया कि वह मेरठ (यूपी) से सस्ते पटाखे लाकर दिल्ली में बेचता था। ऑपरेशन–III (स्पेशल स्टाफ शाहदरा – दिनांक 06.10.2025) स्पेशल स्टाफ शाहदरा को सूचना मिली कि कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में भी अवैध पटाखों की सप्लाई हो रही है। इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाकर गीता कॉलोनी के झील खुरांजा इलाके में गोडाउन नंबर 135A पर छापा मारा। यहां से 120.47 किलो अवैध पटाखे बरामद किए गए और विनोद कुमार (54 वर्ष) निवासी गीता कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। FIR No. 543/25, धारा 288/125 BNS व 9B Explosive Act, PS कृष्णा नगर दर्ज।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Oct 06, 2025 07:19:37
4
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 06, 2025 07:19:15
Churu, Rajasthan:सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में तेज बारिश से किसान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। शहर के मुख्य बाजार में पानी भरा रहा और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं, ग्रामीण क्षेत्र में फसलों को भी नुकसान हुआ है। अन्नदाता ने चार महीने के बाद तैयार फसल को बरसात ने नुकसान पहुंचाया है; बोई गई मोठ, मूंग, बाजरा, गवार आदि फसलों को नुकसान बताया गया है। फैसले पूरी तरह पककर तैयार थी और किसान कटाई में जुटे थे; तेज बारिश से फसलें नष्ट हो गई हैं। बाजारों में पानी भरने से दुकानों का संचालन नहीं हो पाया और राहगीरों को गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हुई। किसानों ने कहा कि अचानक आई तेज बारिश से फसलों में भारी नुकसान हुआ है। अखिल भारतीय किसान सभा के रामकृष्ण छिंपा ने कहा कि बारिश के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है और सरकार से गिरदावरी कर मुआवजा दिया जाना चाहिए।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 06, 2025 07:19:05
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Oct 06, 2025 07:18:01
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Oct 06, 2025 07:17:50
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार में नशा मुक्ति अभियान के खिलाफ स्कूली छात्रों और सामाजिक संगठनों ने रैली निकाली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित रैली में सरकारी और निजी स्कूलों के छात्र, एनसीसी कैडेट्स और तमाम सामाजिक संगठनों ने प्रतिभाग किया। स्कूली छात्रों ने बैनर और तख्ती के जरिए लोगों को नशे की प्रवृत्ति को खत्म करने को लेकर संदेश दिया। ऋषिकुल चौक से शुरू हुई जागरूकता रैली विभिन्न रास्तों से होते हुए डाम कोठी पर समाप्त हुई। रैली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला जज और डीएम समेत प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। बाइट - नरेंद्र दत्त, जिला जज, हरिद्वार बाइट - मयूर दीक्षित, डीएम हरिद्वार
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top