Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palamu822131

उत्पाद विभाग की हरिहरगंज इलाके में छापेमारी,14000 KG जावा महुआ व 520 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त

Aug 12, 2024 17:55:36
Hariharganj, Jharkhand

उपायुक्त के निर्देश पर रविवार को सशस्त्र बल तथा पथरा पिकेट के सहयोग से हरिहरगंज थाना अंतर्गत भाँवर और मंगरदहा ग्राम में संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में संचालित अवैध चुलाई शराब भट्टी, जावा महुआ, उपकरण को विनष्ट किया गया। अवैध शराब बनाने के आरोप मे संलिप्त अवैध चुलाई शराब कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Sept 14, 2025 06:17:51
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 14, 2025 06:17:39
Kishanganj, Bihar:ANCHOR : किशनगंज सदर अस्पताल के 102 एम्बुलेंस चालक और आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन पिछले नौ दिनों से हड़ताल पर डटे हुए हैं। वेतन वृद्धि और बेहतर सुविधाओं की मांग को लेकर चल रहा यह आंदोलन अब मरीजों, खासकर गरीब तबके, के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। हड़ताल पर डटे कर्मियों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में मात्र आठ हजार दो सौ रुपये मानदेय जैन प्लस कंपनी के द्वारा प्रत्येक माह दिया जाता है....इस मानदेय से परिवार चलाना और बच्चों की पढ़ाई कराना असंभव हो गया है। इतना ही नहीं,जैन प्लस नामक संविदा कंपनी हड़ताल पर गए एम्बुलेंस कर्मियों को नौकरी से निकालने की धमकी दे रही है।कर्मियों ने कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तब तक हड़ताल पर डटे रहेंगे। हम आपकों बताते चलें कि इस हड़ताल का सबसे ज्यादा असर गरीब मरीजों पर पड़ रहा है। सरकारी एम्बुलेंस सेवाएं ठप होने से गंभीर मरीजों को प्राइवेट एम्बुलेंस या ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है, जिसके लिए 500 से 1000 रुपये तक खर्च हो रहे हैं।ऊपर से मरीजों को एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं नहीं मिलने से तकलीफ भी हो रही है। बाइट 1 : हैदर अली,एम्बुलेंस कर्मी।(सफेद शर्ट) बाइट 2 : जाकिर आलम,एम्बुलेंस कर्मी,(ब्लू वाइट चेक शर्ट) बाइट 3 : मनोज कुमार,EMT(क्रीम कलर शर्ट) बाइट 4 : खुशरी रानी दास,मरीज की परिजन।
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Sept 14, 2025 06:15:14
Sahibganj, Jharkhand:Anchor Intro :- आज जितिया पर्व के अवसर पर साहिबगंज के मुकतेश्वर धाम गंगा घाट पर गंगा स्नान के लिए परवर्तियों की भीड़ उमड़ पड़ी. गंगा घाट में महिला आज सुबह से ही गंगा स्नान करने के लिए पहुँच रही हैं. अपने बच्चों की लम्बी उम्र और स्वस्थ काया की कामना से महिलाये यह व्रत करती हैं. गंगा तट पर मंदिर प्रांगण में काफ़ी संख्या में महिलाये ज्योत वर्तिका की पूजा अर्चना की. पूजा कराने वाले पंडित जी इस पर्व की महत्ता महिलाओ को पूजन के माध्यम से बताते दिखे. वही गंगा तट स्थिति मंदिर प्रांगण में चारो ओर पूजा सामग्री की खरीदारी भी की जा रही हैं.कुछ महिलाये इस व्रत को निर्जला भी की हैं. जिसका लाभ उनके बच्चो को मिलता हैं. बिहार में जब कोई गंभीर समस्या से निकल जाता हैं तो लोग कहते हैं आपकी माँ लगता हैं खड़जितिया किया था.। बाइट :- पंडित जीतेन्द्र Pankaj Verma Sahibganj 7488347617
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 14, 2025 06:08:18
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजस्थान विधानसभा में लगाए गए कैमरों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा दिए गए बयान पर आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा पलटवार किया। प्रेस वार्ता में दिलावर ने डोटासरा को चरित्रहीन बताते हुए उन पर जमकर हमला बोला। दिलावर ने कहा, "कांग्रेस पार्टी में चरित्रहीन नेताओं के सरदार है गोविन्द सिंह डोटासरा। डोटासरा के बयान और उनके हालिया रवैये से यह साफ है कि कांग्रेस में नैतिकता और ईमानदारी की कोई जगह नहीं है।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डोटासरा और उनकी पार्टी के अन्य नेता अपनी राजनीति में सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसके साथ ही दिलावर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान जब लड़कियों के कंधे पर हाथ रखकर चलते थे, क्या यह चरित्रहीनता नहीं है? क्या ऐसे लोगों को नेता माना जा सकता है?" दिलावर के इस बयान ने कांग्रेस पार्टी में हलचल मचा दी है, क्योंकि उन्होंने न केवल डोटासरा, बल्कि राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया। मदन दिलावर ने कांग्रेस नेताओं पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा, अजमेर फाइल्स मामले में भी कांग्रेस नेताओं का नाम सामने आया है। यह पूरी कांग्रेस पार्टी में फैली हुई भ्रष्टाचार और अनैतिकता को दिखाता है।" विधानसभा में लगाए गए कैमरों के मुद्दे पर भी दिलावर ने स्पष्ट किया कि यह कदम पूरी तरह से पारदर्शिता और लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए उठाया गया है, और कांग्रेस नेताओं द्वारा इसका विरोध करना सिर्फ उनकी नकारात्मक राजनीति को दिखाता है। Bite - मदन दिलावर -शिक्षा मंत्री 
2
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 14, 2025 06:08:10
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:exclusive..... @devendra_jpr राजसमंद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025, राजसमंद में प्रथम पारी की परीक्षा हो रही आयोजित,तय समय के बाद केंद्र का गेट किया गया बंद, दो परियों में राजसमंद जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी परीक्षा, राजसमंद में दोनों पारियों में लगभग 7 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, सुरक्षा व्यवस्था और मॉनिटरिंग को लेकर राजसमंद एसपी ममता गुप्ता से की गई खास बातचीत, मुख्यालय के सभी निर्देशों की पालना के साथ जिले में करवाए जा रहे हैं एग्जाम, सभी केंद्रों पर जवान तैनात हैं और सबसे खास बात केंद्रों की मॉनिटरिंग अभ्यकमाण्ड सेंटर से भी की जा रही है, परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की पांच लेयर्स में की जा रही है चेकिंग राजसमंद। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के तहत राजसमंद जिले में प्रथम पारी की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हो रही है। परीक्षा तय समय पर शुरू हुई और समय सीमा के पश्चात परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए। बता दें कि परीक्षा का आयोजन जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है, जो दो परियों में सम्पन्न होगी। दोनों पारियों में कुल मिलाकर करीब 7,000 से अधिक परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था और मॉनिटरिंग को लेकर राजसमंद एसपी ममता गुप्ता ने खास बातचीत में बताया कि मुख्यालय से मिले सभी निर्देशों की पूर्ण पालना की जा रही है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग भी अभ्यकमाण्ड सेंटर के माध्यम से की जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई हो सके।परीक्षार्थियों की पांच स्तरों में कड़ी चेकिंग की जा रही है ताकि परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे। वन 2 वन,,,ममता गुप्ता, एसपी, राजसमंद जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
4
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 14, 2025 06:07:59
Tonk, Rajasthan:टोंक पलाई ग्राम पंचायत की लापरवाही से खिलाड़‍ियों को होगी परेशानी, 69वीं जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता से पहले मैदान की हालत खराब उनियारा (टोंक): ग्राम पंचायत पलाई की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पलाई में आयोजित होने जा रही 69वीं जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता के आगाज से पहले ही अव्यवस्थाओं का अंबार लग गया है। पंचायत प्रशासक , ग्राम विकास अधिकारी और विकास अधिकारी को प्रतियोगिता की तैयारी और साफ-सफाई को लेकर पहले ही अवगत करा दिया गया था। बावजूद इसके, मैदान की स्थिति में कोई सुधार नहीं किया गया और साफ-सफाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर दी गई। इस लापरवाही का खामियाजा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और आयोजकों को उठाना पड़ेगा। गंदगी और अव्यवस्थित मैदान के कारण प्रतियोगिता का संचालन भी प्रभावित हो सकता है। स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत से तत्काल मैदान की मरम्मत और समुचित सफाई की मांग की है, ताकि जिले की इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता का आयोजन गरिमा के साथ हो सके। बाइट 01 ग्रामीण
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 14, 2025 06:07:33
Bhilwara, Rajasthan:Breaking news Name - Suresh Sharma Mobile No- 98299 48498 District - Bhilwara Local Location -Gangapur गंगापुर कस्बे में खस्ताहाल सड़कों के लिए न्यायालय में जनहित याचिका दायर विधायक लादू लाल पितलिया, पालिकाध्यक्ष दिनेश तेली, एसडीएम विश्नोई, ईओ, डीवाईएसपी को बनाया पक्षकार पिछले 5 सालों से नगर की सहाड़ा चौराहा से कोर्ट चौराहा व रायपुर रोड मिल तक की की दो तरफा सड़क निर्माण नहीं, सड़क अधरझूल में पड़ी गंगापुर में प्रवेश रास्ते को दो तरफ सड़क निर्माण नगर पालिका के पूर्व कार्यकाल में स्वीकृत हुआ था। नगर की जनता अधुरे निर्माण के लिए कई आंदोलन किए मगर नतीजा नहीं निकला स्थानीय बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सिविल न्यायाधीश गंगापुर में एक वाद दायर कर सड़क निर्माण की गुहार लगाई। याचिकाकर्ता अधिवक्ता आनंदपाल सिंह, रामेश्वर लाल जाट, गणपत राणवा, पुष्पेंद्र सिंह ने धारा 91 सीपीसी में याचिका लगाई, न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी किए, 15 सितम्बर सोमवार को विपक्षीगण को अपना पक्ष रखने का समय दिया गया
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 14, 2025 06:07:21
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 14, 2025 06:07:08
Rudraprayag, Uttarakhand:1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट बनी पशुपालकों की जीवनदायिनी ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्बिस के तहत दी गयी हैं ये मोबाइल बैन प्रदेश में संचालित 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट पशुपालकों के लिए काफी किफायती साबित हो रही है। एक कॉल पर पशु चिकित्सकों की टीम पशुपालक के घर पहुंचकर पशुओं का इलाज कर दवाई तक वितरण कर रही है। हरेन्द्र नेगी स्लग-1962 एबीबी एंकर- प्रदेश के 13 जनपदों और रूद्रप्रयाग जनपद के तीन विकास खण्डों में 1962 ईएमआरआई बेटरनरी यूनिट पशुपालकों के लिए बरदान साबित हो रही है। ये 1962 एम्बुलेंश सर्बिस पिछले 3 सालों से जनपद में अपनी सेवा दे रही हैं और अब तक जनपद में 13 हजार पशुओं को लाभ पहॅूचा चुकी है। बीओं - गढवाल प्रभारी मनमोहन सिंह ने आज अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से भेंट कर अपने विभाग की जानकारी साक्षा की। है उन्होने बताया कि जिले में चल रही 1962 सेवा मोबाइल वेटरनरी यूनिट मोबाइल वेटरिनरी यूनिट की प्रशंसा की गई है जिला प्रभारी द्वारा बताया गया कि रुद्रप्रयाग जिले में तीन 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट;अगस्त्यमुनि,ऊखीमठ, जखोली तीनों विकास खण्ड़ों में निशुल्क संचालित की जा रही है।1962 मोबाइल टीम गांव -गांव पहुंचकर पशुपालकों की सेवा में कार्य कर रही है। यह मोबाइल यूनिट न केवल बीमार पशुओं का समय पर इलाज कर रही है बल्कि बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जिला प्रभारी द्वारा यह भी बताया
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 14, 2025 06:06:56
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव यमुना खादर में गैस पाइपलाइन की मरम्मत करने पहुंची टीम और किसानों के बीच जमकर नोकझोंक हो गई।किसानों ने मुआवज़े की मांग को लेकर धरना दिया और जोरदार हंगामा किया।हंगामे का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।किसानों का आरोप है कि गेल गैस कंपनी पिछले 10 सालों से उन्हें मुआवज़ा नहीं दे रही।सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम और पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत कराया। हालांकि किसानों ने साफ कहा है कि जब तक उन्हें उचित मुआवज़ा नहीं मिलता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। मवीकलां गांव के किसान रमेश और काठा गांव के यशपाल ने बताया कि वर्ष 2009 में कंपनी ने पाइपलाइन बिछाने के लिए दस साल के लिए उनकी जमीन किराए पर ली थी, उसका किराया भी समय पर दे दिया गया। दस साल बीतने के बाद कंपनी के अफसरों ने किराया देना बंद कर दिया और अधिकारियों ने बात तक नहीं की। किसानों ने बताया कि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद कंपनी के अधिकारी यहां ग्रामीण ने दस साल के बाद से किराया नहीं देने का आरोप लगाया आए। अब दस साल के बाद का बकाया किराया मिलने के बाद ही मरम्मत कार्य होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को सभी किसान धरना-प्रदर्शन करेंगे। वहां आए एसडीएम निकेत वर्मा का कहना है कि किसानों से वार्ता चल रही है। सोमवार को कंपनी के अधिकारियों और किसानों में वार्ता कराकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। 16 अगस्त को फट गई थी पाइपलाइन यमुना नदी में बाढ़ आने के कारण 16 अगस्त को मवीकलां गांव के पास गेल कंपनी की पाइपलाइन तेज धमाके से फट गई थी। तेज धमाका होने से ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे। इसके बाद शनिवार को मरम्मत कार्य शुरू हुआ। बाईट :--- ग्रामीण
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top