Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karan
Palamu822131

उत्पाद विभाग की हरिहरगंज इलाके में छापेमारी,14000 KG जावा महुआ व 520 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त

KKaranAug 12, 2024 17:55:36
Hariharganj, Jharkhand:

उपायुक्त के निर्देश पर रविवार को सशस्त्र बल तथा पथरा पिकेट के सहयोग से हरिहरगंज थाना अंतर्गत भाँवर और मंगरदहा ग्राम में संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में संचालित अवैध चुलाई शराब भट्टी, जावा महुआ, उपकरण को विनष्ट किया गया। अवैध शराब बनाने के आरोप मे संलिप्त अवैध चुलाई शराब कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

0
comment0
Report
Palamu822101

तेज बारिश से शहर में जलभराव, जनजीवन प्रभावित

KKaranJul 31, 2024 12:23:46
Medininagar, Jharkhand:

मेदिनीनगर में बुधवार के सुबह पिछले कुछ घंटे से हो रही बारिश के कारण मेदिनीनगर शहर के गोसिया, मदरसा, झोपड़पट्टी, राहत नगर, नूरी मस्जिद रोड, कुंड मोहल्ला, पहाड़ी मोहल्ला के इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कें पानी से लबालब भर चुकी हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही में कठिनाई हो रही है। खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं पहुंचाया गया लोग मदद की आस लगाए बैठे हैं।

0
comment0
Report
Palamu822101

झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान में तैनात आईआरबी जवान को सांप ने डसा, अस्पताल में भर्ती

KKaranJul 30, 2024 03:32:23
Medininagar, Jharkhand:

झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान में तैनात आईआरबी के जवान सुदामा राम को सांप ने डस लिया। यह घटना पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के डगरा पिकेट में हुई, जहां जवान तैनात थे। रविवार की रात सुदामा राम लाइट ऑन करने गए थे, तभी सांप ने उन्हें डस लिया। तुरंत ही उन्हें छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें एंटी वेनम दिया गया। अब उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। 

0
comment0
Report
Palamu822101

झारखंड के गैंगस्टरों की बरी, जेल से रिहा होने की बड़ी खबर

KKaranJul 30, 2024 03:29:16
Medininagar, Jharkhand:

झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू के राइट हैंड माने जाने वाले आकाश राय उर्फ मोनू और कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को कोर्ट ने बरी कर दिया। इनके साथ एक और व्यक्ति भी बरी हुआ है। सिमडेगा, हजारीबाग और खूंटी जेल से इन तीनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया। यह मामला 2017 का है, जब आकाश राय उर्फ मोनू ने पलामू जिले के डाल्टनगंज में हनुमान तेल मिल के मालिक पवन केजरीवाल से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। 

0
comment0
Report
Advertisement
Advertisement
Back to top