Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lohardaga835302

झारखंड के लोहरदगा में राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निपटारे पर दिया जाएगा जोर

Jul 13, 2024 11:16:33
Lohardaga, Jharkhand

लोहरदगा सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। सूचना के अनुसार PDJ अरविन्द कुमार पांडेय, DC वाघमारे प्रसाद कृष्ण, SDO और न्यायिक पदाधिकारियों ने इसका उद्घाटन किया। साथ ही PDJ पांडेय ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं बिजली चोरी, वन विभाग, वाहन फाइन सहित मामलों को इस माध्यम से सुलझाने पर जोर दिया गया। आपको बता दें कि उन्होंने जिलावासियों से लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील भी की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Jan 23, 2026 08:21:34
Patna, Bihar:पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय मेगा एमडीए अभियान का शुभारम्भ... स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कार्यक्रम का किया शुभारम्भ.... 15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में फाईलेरिया मुक्त अभियान चलाया जाए.... 10 करोड लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है... आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे देश में पूरे बिहार राज्य में फ़ाइलरिया मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है लक्ष्य रखा गया है कि 2027 तक पूरे देश को और बिहार को फाई लेरिया मुक्त बनाना है.... इसको लेकर जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं जिन दवाइयां का सेवन करना होता है अभियान चलाकर उन दवाई उपलब्ध कराई जा रही है फाइलेरिया से बचने का काम बिहार सरकार लगातार कई वर्षों से कर रही है... 11 फरवरी को मेगा अभियान चलाया जाएगा एक दिन में तो 1.5 करोड़ लोगों को दवाई खिलाने का काम किया जाएगा.... सुरक्षा बढ़ जाने और तेजस्वी की सुरक्षा घटने पर कहा कि यह सरकार के तंत्र का विषय है.... मल्लिकार्जुन खड़गे में प्रधानमंत्री पर जो टिप्पणी की उसको लेकर मंगल पांडे ने कहा कि उनको इस बात की सबूत देने और जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है मल्लिकार्जुन खड़गे जिस पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं उसे पार्टी के सभी नेता चांदी का चम्मच लेकर जन्म लेते हैं पार्टी का अध्यक्ष होकर भी कुछ निर्णय नहीं कर सकते हैं अपने उन लोगों के हाथों के इशारों पर चलते हैं जो चांदी का चम्मच लेकर जन्म लिए हैं.. जन्म लेने वाली विदेश की है आज भारत की राजनीति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है नरेंद्र मोदी जी इस भारत मां की मिट्टी में जन्म लिए गरीब के घर का बेटा है..... प्रधानमंत्री जी के पिता चाय बेचते थे उन्होंने भी चाय बेचा है माता जी दूसरे के घरों में काम करती थी... गरीबी से मोदी जी निकले हैं दर्द को देखा है समझा है जाना है तभी आज देश के गरीबों के दर्द को दूर करके गरीबों के नेता बने हुए हैं.... कांग्रेस के लोग तो सब अरबपति लोग हैं... ममता बनर्जी ने SIR को लेकर विरोध और बयान पर कहा कि ममता बनर्जी पूरी तरीके से तंत्र को प्रभावित करके फिर के काम को रोकना चाहती हैं और तंत्र को प्रभावित करने के लिए अपने पॉलीटिकल सिस्टम का भी उपयोग करती हैं संगठन के ताकत का इस्तेमाल करती हैं सरकार के पूरे तंत्र का इस्तेमाल करती हैं जो सरकार के अधिकारी पुलिस तंत्र में बैठे हुए लोग हैं उन लोगों पर भी ایسا दबाव बनाती हैं मजबूरी में वह लोग वही काम करें जिसमें टीएमसी को फायदा हो और यही कारण है कि जब ऐसा यार का काम शुरू हुआ पश्चिम बंगाल में कई दुखद घटनाएं हम सब लोगों को सुनने को मिले इस ऐसा यार के काम से जुड़े कई लोगों की आत्महत्या की भी जानकारी मिली.. टीएमसी के लोग दबाव देते हैं गलत काम करने के लिए... अधिकारी इस काम को नहीं करता है तो इतना दबाव बनाते हैं
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 08:18:51
Govardhan, Uttar Pradesh:गोवर्धन गोवर्धन एक बड़ा धार्मिक स्थल है यहां देश-विदेश से श्रद्धालु व परिक्रमार्थी बड़ी मात्रा में गोवर्धन पहुंचते हैं जहां सरकार द्वारा किसी भी श्रद्धालुओं को खाने-पीने की सामग्री मैं बेहतर गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री मिले इसके लिए समय-समय पर सेंपलिंग व चेकिंग कराई जाती है जिसको लेकर यहां खाद लाइसेंस में कोई अशुद्धि ना हो जिसको लेकर आज गोवर्धन में p.Tech कंपनी के द्वारा कैंप लगाया गया जहां सभी रेडी पटरी फल विक्रेता जूस कॉर्नर इत्यादि खाद्य सामग्री विक्रेताओं के लाइसेंस निशुल्क बनाए गए जिसमें सभी दुकानदारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने लाइसेंस वनबाऐ
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Jan 23, 2026 08:18:44
Amroha, Uttar Pradesh:अमरोहा जिले के नौगावा सादात थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर कलां में किसान कैलाश की मौत का मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। पहले इस मौत को तेंदुए के हमले का नतीजा बताया गया था, लेकिन अब मृतक की पत्नी योगमाया ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए हत्या की आशंका जताई है। योगमाया का आरोप है कि जमीन हड़पने की नीयत से उसके पति की साजिश के तहत हत्या की गई और मामले को तेंदुए के हमले का रूप दिया गया। 15 जनवरी को हुई कैलाश की मौत के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने इसे जंगली जानवर के हमले से हुई घटना बताया था, लेकिन अब सामने आए आरोपों से पूरे मामले पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मृतक की पत्नी ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। गांव अलीपुर कलां में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
0
comment0
Report
DTDhiraj Thakur
Jan 23, 2026 08:17:01
Noida, Uttar Pradesh:CM hemant soren meet UK Minister sima Malhotra मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने यूके की मंत्री सीमा मल्होत्रा से मुलाक़ात कर झारखण्ड–यूके सहयोग को नई दिशा दी ================ *लंदन/रांची* मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने यूनाइटेड किंगडम सरकार की संसदीय अवर सचिव (समानता एवं इंडो-पैसिफ़िक मामलों की मंत्री) सीमा मल्होत्रा से भेंट कर शिक्षा, कौशल विकास, उत्तरदायी खनन, क्लाइमेट ट्रांजीशन, संस्कृति एवं विरासत संरक्षण जैसे क्षेत्रों में झारखण्ड यूके के बीच व्यावहारिक सहयोग को सुदृढ़ करने पर चर्चा कीialogue यूके ने झारखण्ड सरकार की मरांग गोमके जयपाल मुंडा ओवरसीज़ स्कॉलरशिप तथा चेवनिंग मरांग गोमके जयपाल मुंडा ओवरसीज़ स्कॉलरशिप की सराहना करते हुए इन्हें भारत यूके साझेदारी का सशक्त और जीवंत उदाहरण बताया। पिछले चार वर्षों में इन योजनाओं के माध्यम से 100 से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिला है। दोनों पक्षों ने सस्टेनेबिलिटी-लिंक्ड स्कॉलरशिप मार्गों पर कार्य करने तथा विदेश अध्ययन को मेंटोरशिप, इंटर्नशिप, नेतृत्व विकास और सार्वजनिक सेवा अनुभव से जोड़ने के लिए एक एक निश्चित योजना विकसित करने पर रुचि व्यक्त की。 बैठक में यूके के प्रमुख विश्वविद्यालयों, स्किल्स एवं क्वालिफ़िकेशन संस्थानों के साथ संस्थागत साझेदारी की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। इसमें खनन प्रौद्योगिकी, पर्यावरण एवं सततता, डेटा एवं एआई, गवर्नेंस और सार्वजनिक नीति जैसे क्षेत्रों में संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम, फैकल्टी एक्सचेंज, एप्लाइड रिसर्च तथा टीवीईटी और अप्रेंटिसशिप मार्गों की स्थापना शामिल है। आर्थिक और जलवायु सहयोग के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने उत्तरदायी खनन के क्षेत्र में यूके की क्षमताओं के साथ घनिष्ठ सहयोग का प्रस्ताव रखा, जिसमें ईएसजी सिस्टम, मिनरल ट्रेसबिलिटी, खदान सुरक्षा, स्वच्छ प्रसंस्करण तथा प्रौद्योगिकी प्रदर्शन शामिल हैं। इस अवसर पर उत्तरदायी क्रिटिकल मिनरल्स पर एक झारखण्ड–यूके वर्किंग ट्रैक स्थापित करने पर भी चर्चा हुई, जो मानकों, अनुसंधान एवं विकास, नवाचार और आसपूर्ति-श्रृंखला साझेदारी को सुदृढ़ करेगा। बैठक में यूके की जलवायु एवं वित्तीय संस्थाओं के साथ मिलकर कोयला क्षेत्रों के विविधीकरण, जलवायु अनुकूलन, श्रमिकों एवं समुदायों के समर्थन हेतु ट्रांज़िशन फाइनेंस संरचना विकसित करने की संभावनाओं पर भी विचार किया गया। झारखण्ड को “जस्ट ट्रांज़िशन” कार्यक्रमों के लिए एक पायलट राज्य के रूप में स्थापित करने तथा शहरी गतिशीलता और जलवायु वित्त को सहयोग के पूरक क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया गया। संस्कृति, खेल और विरासत संरक्षण को जन-जन के बीच संपर्क बढ़ाने के सरल एवं प्रभावी माध्यम के रूप में देखा गया। मुख्यमंत्री ने भारत–यूके विरासत संरक्षण समझौते के अंतर्गत झारखण्ड के मेगालिथ और मोनोलिथ स्थलों के संरक्षण हेतु यूके सहयोग का आग्रह किया। इस संदर्भ में स्टोनहेंज जैसे वैश्विक सर्वोत्तम उदाहरणों का उल्लेख करते हुए दीर्घकाल में यूनेस्को मान्यता की दिशा में कार्य करने की बात कही गई。 मुख्यमंत्री ने मंत्री सीमा मल्होत्रा को झारखण्ड भ्रमण का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को फ़ॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) मुख्यालय का भी अवलोकन कराया गया। साथ ही मंत्री मल्होत्रा ने मुख्यमंत्री को शनिवार को यूके के प्रतिष्ठित मेगालिथिक एवं मोनोलिथिक विरासत स्थल स्टोनहेंज के भ्रमण का आमंत्रण भी दिया।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Jan 23, 2026 08:16:01
Chatra, Jharkhand:सरस्वती पूजा को लेकर चतरा पुलिस सतर्क, पुलिस लाइन में किया गया मॉक ड्रिल चतरा : सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर चतरा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। इसी क्रम में स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में चतरा पुलिस द्वारा एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल चतरा पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित अग्रवाल के निर्देश पर आयोजित की गई, जबकि इसका नेतृत्व चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन ने किया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस बल को विभिन्न आपात परिस्थितियों से निपटने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि सरस्वती पूजा तथा पूजा के बाद होने वाले प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अफवाह या अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए यह रिहर्सल की गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी तरह की अप्रिय घटना या साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाली सूचना मिलती है, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। एसडीपीओ ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग पर्व को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं तथा अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है और जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। मॉक ड्रिल के माध्यम से पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है, और किसी भी तरह की अव्यवस्था फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top