Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhar454001
धार में अवैध शराब तस्करी: 520 पेटी, 32.5 लाख कीमत जप्त; एक आरोपी गिरफ्तार
KSKamal Solanki
Nov 06, 2025 04:07:43
Dhar, Madhya Pradesh
भूसे की बोरियों के पीछे छिपाकर अवैध शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। धार जिले में आबकारी विभाग ने लगभग 33 लाख की 520 पेटी शराब जप्त की। मुखबिर की सूचना पर इंदौर से धार की ओर आ रहे आईसर वाहन को गुनावद के पास रोका गया। वाहन में भूसे के पीछे 90 बोरियाँ शराब भरी मिलीं। चालक से वेध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन सही दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। कुल 520 पेटी शराब जप्त की गई जिसकी कीमत लगभग 32.5 लाख है और वाहन की कीमत लगभग 12.3 लाख, कुल मिलाकर लगभग 45 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आगे की पूछताछ जारी है। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSR.B. Singh
Nov 06, 2025 06:24:03
Tikamgarh, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर कस्बे के पेट्रोल पंप पर उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब एक बाइक सवार ने अपनी बाइक में 250 रुपयों का पेट्रोल डलवाया और उसे शक हुआ कि पेट्रोल डाल रहे कर्मचारी ने उसे कम पेट्रोल दिया है, जिस पर ग्राहक ने पंप मालिक से इस बात की शिकायत की तो बाइक से पेट्रोल निकाल कर पैमाने से नापा गया, तो वास्तव में बाइक की टंकी में डाला गया पेट्रोल मात्र लगभग 100 रुपयों से भी कम का निकला, जबकि पंप कर्मी ने ग्राहक से 250 रुपये बसूल लिए थे, इसी दौरान मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप मालिक ने गुस्सा दिखाते हुए इस गलती के लिए अपने पंप कर्मी को दो झापड़ रसीद कर दिए, हालांकि पेट्रोल पंप से पेट्रोल डीजल कम देने का ये खेल पेट्रोल पंप मालिकों की मिलीभगत या उनकी मर्जी के बिना संभव ही नहीं है, मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Nov 06, 2025 06:23:40
Danapur, Bihar:मनेर बूथ पर पर्चा जांच कर रहे सुरक्षाकर्मी पर जमकर बरसे राजद विधायक भाई वीरेंद्र ।सुरक्षाकर्मी पर लगाया पक्षपात करने का आरोप देख लेने तक की दी धमकी बिहार मे हो रहे विधानसभा चुनाव का आज पहले चरण का मतदान चाक चौबंद व्यवस्था के साथ चल रहा है पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है इसी दौरान मनेर विधानसभा क्षेत्र के महीनावा बूथ संख्या 79 पर अपनी पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे राजद विधायक ने मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर पर्चा जांच कर रहे एक सुरक्षाकर्मी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए जमकर बरस गए रजत विधायक भाई वीरेंद्र यही नहीं रुक सुरक्षा कर्मी को देख लेने तक की धमकी दे डाली इस बाबत जब राजद विधायक भाई बीरेंद्र से पूछा गया तो भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की लहर है जनता सरकार बदलने के लिए तैयार है महागठबंधन की सरकार बनेगी वहीं प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन को पर्ची चेक करने का अधिकार नहीं है लेकिन हमारे वोटरों का पर्ची चेक कर रोक रहा है भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि जब एक जगह चार बूथ है तो वहां दो लाइन लगाया गया है वहां चार लाइन होना चाहिए भाई वीरेंद्र ने कहा कि एक जमादार जो तिवारी है इसको पर्ची चेक करने का अधिकार नहीं है इसको शांति व्यवस्था करने का काम है इसलिए मैं उस जमादार पर रिपोर्ट भी करे मैं तिवारी के खिलाफ चुनाव आयोग में जाऊंगा
0
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Nov 06, 2025 06:23:22
Khagaria, Bihar:खगड़िया के चार बिधानसभा अलौली, परबता, बेलदौर और खगङिया में कुल 1372 बुथो पर सुबह सात बजे से कङी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। इस बार चारों बिधानसभा में कुल 34 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं। बात खगड़िया बिधानसभा की करे तो यहाँ कुल 305 बुथ बनाए गए हैं। जहां कुल 2 लाख 60 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। सभी बुथो पर पारा मेलेट्री फोर्स की तैनाती की गई है जिससे की भयमुक्त होकर मतदाता अपना मत का प्रयोग कर सके। सभी बुथो पर बेवकास्टिंग भी करवाई जा रही है। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही महिलाएं लाइन में लगकर अपना मत का प्रयोग कर रही है। महिलाएं अपनी बच्चे को गोद में लेकर मतदान करने के लिए पहुंची है।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Nov 06, 2025 06:22:59
Goreya Pipar, Chhattisgarh:सरगुजा जिले के ग्राम रतनपुर में आयोजित चंगाई सभा पर हुए विवाद के बाद प्रशासन ने आयोजन पर रोक लगा दिया है। दअरसल ग्राम पंचायत बालमपुर के आश्रित ग्राम रतनपुर में ईसाई समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चंगाई सभा विवादों मे घिर गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों एवं हिंदू संगठनों ने सभा का तीखा विरोध करते हुए इसे धर्मांतरण की साजिश बताया। विरोध बढ़ते ही गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस प्रकार की सभाओं के माध्यम से गांव में धार्मिक मतभेद फैलाने एवं धर्म परिवर्तन की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन जैसे कृत्य गांव की शांति और एकता के लिए खतरा हैं, प्रशासन को इस पर तत्काल रोक लगाने की बात कही। वही विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने तहसीलदार बतौली को लिखित आवेदन सौंपकर चंगाई सभा को तत्काल रोकने की मांग की। इधर तहसीलदार बतौली प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ सीतापुर SDOP एवं थाना प्रभारी सीतापुर भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लेकर माहौल को नियंत्रित किया और सभा को तत्काल समाप्त करने के निर्देश दिए। आदेश मिलते ही आयोजन समिति ने मंच समेटते हुए कार्यक्रम को समाप्त कर दिया।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 06, 2025 06:22:42
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर की मेट्रो बस में कंडक्टर के साथ यात्री के द्वारा मारपीट का मामला सामने आए हैं वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इसके बाद गढ़ा थाना में मामले की शिकायत की गई है और आरोपी अभिषेक सैनी और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें तीन आरोपी बस कंडक्टर योगेश मिश्रा के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं बताया जाता है कि योगेश मिश्रा बस में ड्यूटी पर थे इस रूट की पिछली बस खराब हो गई थी जिससे उनकी बाद में अचानक भीड़ बढ़ गई कंडक्टर यात्रियों को पीछे जाने के लिए कहा ताकि और सब यात्री चढ़ सके।सी बात पर यात्री अभिषेक सैनी से उसका विवाद हो गया जिसके बाद अभिषेक सैनी और उसके साथियों ने बस कंडक्टर के साथ जमकर मारपीट की फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 06, 2025 06:21:55
Baran, Rajasthan:शाहाबाद के सिरसा नदी किनारे दिखा पैंथर क्षेत्र के लोगों में फैली दहशत बारां के शाहाबाद कस्बे के समीप स्थित सिरसा नदी के किनारे पैंथर दिखाई देने से कस्बेवासियों में दहशत फैल गई। बुधवार शाम को river किनारे टहलने गए कुछ लोगों ने पैंथर को विचरण करते देखा। अचानक वन्य जीव को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर कस्बेवासियों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम को सूचित किया। कस्बे के पारस जैन, कुन्नू भार्गव, सुनील कुमार, भरत सहित अन्य लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के जंगलों में वन्य जीवों की आवाजाही बढ़ गई है। पैंथर दिखने के बाद से सुबह-शाम टहलने या खेतों की ओर जाने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र मेघवाल ने लोगों से अपील की है कि वह सतर्क रहें और समूह में ही आवाजाही करें。
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 06, 2025 06:21:45
Baran, Rajasthan:अंता विधानसभा के मांगरोल में सीएम भजनलाल और वसुंधरा राजे एक साथ करेंगे रोड शो विशेष रथ पर होंगे सवार ,रथ में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, चुनाव प्रभारी दुष्यंत सिंह भी रहेगें मौजूद अंता विधानसभा उपचुनाव में सीएम भजनलाल शर्मा की एंट्री होने जा रही है। चुनाव प्रचार थमने से चार दिन पहले यानी गुरुवार को सीएम का अंता में रोड शो होगा। सीएम के रोड शो के लिए विशेष rथ तैयार किया गया है। इस रथ पर सीएम के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद दुष्यंत सिंह और प्रत्याशी मोरपाल सुमन भी सवार होंगे। ऐसा करके पार्टी चुनाव में एकजुटता का संदेश भी देना चाहती है। दरअसल, अंता उपचुनाव में बीजेपी ने टिकट देने में देरी की थी, जिसने पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं होने की सियासी चर्चाओं को जन्म दे दिया था। विपक्ष भी लगातार बीजेपी पर कई गुटों में बंटे होने का आरोप लगाता आया है। अंता में 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा। मांगरोल से सीसवाली तिराहे तक होगा रोड शो सीएम भजनलाल शर्मा आज दोपहर 12 बजे हैलीकॉप्टर से मांगरोल पहुंचेंगे। मांगरोल में सुभाष चौक से आजाद चौक होते हुए सिसवाली तिराहे तक उनका रोड शो होगा। इस रोड शो में जगह-जगह ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से कार्यकर्ता सीएम का स्वागत करेंगे। सीएम भजनलाल शाम 4 बजे तक मांगरोल में रहेंगे। यहां वे मौजूद नेताओं के साथ चुनावी चर्चा भी कर सकते हैं। बीजेपी में प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद से 3 नवंबर तक कोई भी बड़ा नेता प्रचार के लिए अंता नहीं गया था। केवल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एक बार अंता पहुंचे थे। मंगलवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अंता में चुनाव प्रचार की कमान संभाली। उन्होंने सीसवाली मंडल और अंता शहर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली。 इससे पहले वसुंधरा के बेटे और झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ही क्षेत्र में पार्टी का प्रचार कर रहे थे。 वसुंधरा राजे ने प्रचार के दौरान कहा था- मोरपाल के पीछे मैं और दुष्यंत खड़े हैं। मोरपाल चुनाव जीतेंगे तो जनता के तीन प्रतिनिधि होंगे, जिससे जो काम अभी तक लोकल होने की वजह से नहीं हो पाते थे, वो आसानी से हो सकेंगे। राजे ने कहा था उन्होंने कहा था कि यह चुनाव जन-बल और धन-बल के बीच हैं। एक तरफ जनता और एक तरफ पैसों की ताकत है। जन-बल हमारे साथ है और हमेशा मैंने देखा है कि जीत जन-बल की ही होती है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 06, 2025 06:21:24
Durg, Chhattisgarh:अगर आप भी अपनी नौकरानी के भरोसे अपना घर छोड़ते है तो सावधान हो जाएं क्योंकि दुर्ग में नौकरानी ने अपने ही मालिक के लाखो रुपये के गहने पर हाथ साफ कर दिए इस चोरी को आरोपी नौकरानी ने 5 महीने में अंजाम दिया भिलाई 3 थाना पुलिस ने प्रार्थी विजय कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित विजय कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि 4 नवम्बर को प्रार्थी की पत्नी ने अलमारी खोलकर के देखा तो उसके सोने के जेवर गायब थे विजय कुमार के अनुसार उनके सभी गहने धीरे धीरे गायब हुए थे विजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके घर में बबीता बिनिया नामक महिला विगत दो वर्षों से घरेलू काम करते आ रही है जिस पर उसे शंका है पुलिस ने आरोपिया से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपिया ने बताया कि उसने सोने की अंगूठी, एक सोने का चेन, गले का सेट दो जोड़ी, सोने के टॉप्स, बिंदिया, चार नग सोने की चूड़ी एवं सोने के अन्य गहने विगत 5 माह से थोड़े-थोड़े करके अलमारी से सोने के जेवर चोरी कर रही थी एवं चोरी किए गए जेवरात को गलवा कर अपने लिए नए जेवर बनवा लिए आरोपिया के पास से 34.790 लगभग 4 लाख कीमत के सोने को गलाकर बनाये गए गहने और 20 हजार की बाइक बरामद कि गई है वहीं आरोपी महिला को जेल भेज दिया है.
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 06, 2025 06:21:09
Firozabad, Uttar Pradesh:बयान ANC - यूपी के फिरोजाबाद में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के राष्ट्रीय प्रवक्ता एके वाजपेई ने कहा की बिहार में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से जीत रही है। बिहार की जनता को दिल खोलकर वोट डालना चाहिए। उन्होंने यह बात नगला छेंकुर में सुल्तान सूफी साहब की दरगाह पर भंडारे के आयोजन में शामिल होने के दौरान कही। Vo - शिकोहाबाद क्षेत्र स्थित दरगाह पर भंडारे का आयोजन हुआ था। जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी शामिल हुए थे। वह इस दौरान मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार में इस बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। कहा कि 2005 से अब तक बिहार की तस्वीर बदली है। एनडीए की सरकार ने बिहार में शांति स्थापित करने का काम किया है। उसका विकास कराया है। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की है। आज महिलाएं बिहार राज्य में सुरक्षित माहौल को महसूस करती हैं। उन्होंने एनडीए और प्रधानमंत्री की जमकर प्रशंसा की। कहा कि चुनाव को जीतने है, तो उसके लिए योजनाएं तैयार की जाती हैं। जनता को उन योजनाओं का लाभ दिया जाता है। तब कहीं जाकर जनता का विश्वास और चुनाव जीता जा सकता है। उन्होंने बिहार की जनता से विकास और सुरक्षित माहौल तथा पुराने किये गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए मनचाहे प्रत्याशी को वोट डालने की अपील की इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बना ने की बात भी कही
0
comment0
Report
Nov 06, 2025 06:20:44
Prajapatipur, Uttar Pradesh:चील्ह मिर्जापुर के ग्राम पंचायत डिंगुरपट्टी में फेसबुक और इंस्टाग्राम से लगातार बातचीत करने के बाद एक प्रेम का मामला सामने आया है जहां प्रेमिका नीलम देवी उम्र 21 वर्ष जो की निषाद समुदाय से है डिंगुरपट्टी आकर स्थानीय ग्रामीणों के मदद से मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है विदित हो के ग्राम पंचायत डिंगुरपट्टी निवासी रवि निषाद पुत्र छोटई निषाद उम्र 22वर्ष काफी दिनों से फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से मलाधरपुर निवासी नीलम देवी से लगातार फोन पर बात करता था जिससे दोनों का प्रेम बढ़ गया कुछ दिन बाद लोगों के दबाव में फोन बंद कर दिया गया जिसके चलते लड़की डिंगुरपट्टी गांव आई और अपने प्रेम का इजहार किया जहां पर स्थानीय ग्रामीणों के मदद से उन दोनों ने स्थानीय मंदिर पर प्रेम विवाह कर लिया जब इसकी जानकारी लड़की और लड़के वालों के घर
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 06, 2025 06:20:11
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव पाचोरा येथे शिवसेना शिंदे गटाचे आमदार किशोर पाटील यांनी आगामी स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर चार दिवसांपूर्वी घेतलेल्या मेळाव्यात भाजपावर आग पाखड केली होती. त्यालाच भाजपनेही मेळावा घेत किशोर पाटील यांना जोरदार प्रतिउत्तर दिले आहे. आचारसंहिता जाहीर होताच पाचोर्‍यामध्ये शिवसेना शिंदे गट आणि भाजपा येऊ महायुतीतील घटक पक्षांमध्ये जोरदार जुंपली असून आरोपांच्या फैरी आतापासूनच झडू लागल्या आहेत. पाचोर्‍यामध्ये आरोप प्रत्यारोपच नव्हे तर सत्ताधारी पक्षाचे दोन आमदार एकमेकाला थेट धमक्या आणि आव्हान देत असल्याचे बघावयास मिळत आहे. पाचोरा येथील भाजपच्या मेळाव्यात बोलताना आमदार मंगेश चव्हाण यांनी आमदार किशोर पाटील यांना उघड उघड आव्हान दिले आहे. राजकारणात सर्वसमावेशक भूमिका घ्यावी लागते. परंतु तुम्ही (शिवसेना शिंदे गटाचे आमदार किशोर पाटील यांना उद्देशून) काही माणसं आमच्या सोबत आले म्हणून त्यांच्या संस्थांच्या चौकशी लावण्याचे सांगतात. तुम्ही सांगतात शिक्षणमंत्री आमचा आहे. आम्ही राजकारणात इतर काही गोट्या गोट्या खेळत नाही. शिक्षण मंत्री तुमचा असेल. परंतु मुख्यमंत्री आमचा आहे. तुमच्या डोक्यात जर सत्तेची वेगळ्या पद्धतीने हवा केली असेल आणि तुम्हाला वाटत असेल की तुम्हीं लोकांच्या चौकशा लावणार. तर माझे तुम्हाला आव्हान आहे की तुम्ही चौकशा लागूनच दाखवा. भाजपचे आमदार मंगेश चव्हाण यांचा शिवसेनेचे शिंदे गटाचे आमदार किशोर पाटील यांना थेट धमकी वजा इशारा दिला आहे. एवढेच नव्हे तर राजकारण गेलं तेल लावत म्हणत भाजपचे एकही कार्यकर्त्याला त्रास झाला तर पहिल्या तारखेला आमदार मंगेश चव्हाण पाचोर्‍यात हजर राहील, असे म्हणत आमदार किशोर पाटील यांना उघड उघड आव्हान दिले आहे. *मी ऐकून घेतो म्हणून (या ठिकाणी बीप आवाज घ्यावा) औलाद समजू नका. आमच्या मुख्यमंत्र्यांवर तुम्ही बोलतात. आपला पगार किती, आपण बोलतो किती?, असे म्हणत आमदार मंगेश चव्हाण यांनी आमदार किशोर पाटील यांना उद्देशून चांगलेच खडे बोल सुनावले. मंत्री गिरीश महाजन आणि माझ्यावर केलेली टीका समजू शकतो. पंजाब सरकार मध्ये तुम्ही बसलेला आहात. त्या सरकारमधील मुख्यमंत्र्यावर तुम्ही बोलतात. सरकार विरुद्ध बोलतात. आम्ही (भाजप) कधीही एकनाथ शिंदे साहेबां विरुद्ध बोललो नाहीत आणि तुम्ही सांगतात की कवडी दिली नाही. तुमच्या मध्ये आणण्याची धमक न होती त्यामुळे तुम्हाला निधी मिळाला नाही, शब्दात आमदार मंगेश चव्हाण यांनी किशोर पाटील यांनी केलेल्या वक्तव्याचा समाचार घेतला.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top