Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khunti835210

दशम फॉल में डूबे युवक का शव तीसरे दिन भी नहीं मिला; खोज जारी

BKBRAJESH KUMAR
Oct 15, 2025 03:30:44
Khunti, Jharkhand
क्षेत्र - बुण्डू । 슬ग - दशम फॉल में डूबे युवक का तीसरा दिन भी नहीं मिला शव। डूबे सैलानी का शव तीसरे दिन में भी नहीं निकाला जा सका। रांची से आये छह लोगों के सैलानियों के समूह में से रौशन नाम का एक व्यक्ति की दशम फॉल में डूबने से मौत हो गयी थी। जिसके शव का पता नहीं चल सका। बुण्डू डीएसपी ओम प्रकाश की अगुवाई में गोताखोरों द्वारा शव को लगातार खोजने का प्रयास किया। लेकिन दशम फॉल में बने गोफ में शव चले जाने के कारण मिलना मुश्किल हो गया। जिससे दुखित उसके दोस्तों में चिंता सता रहा है। मृतक का दोस्त ने बताया कि रविवार का दिन था और घूमने के लिए निकले हुए थे इसी क्रम में दशम फॉल आए नहाने करके बाद खाना लाने के लिए चले गए इसी क्रम में मेरा दोस्त के साथ डूबने की घटना हो गई तीन दिन से ऐसी खोजबीन जारी है प्रयास किया जा रहा है कि शव मिल जाए इसके लिए चिंता बना हुआ है। एनडीआरएफ टीम के गोताखोर ने बताया कि यहां पर डूबने की बात है वहां खोजने का प्रयास किया गया लेकिन पानी की गहराई काफी है और तेज धार है। फिर भी खोजने का प्रयास किया जा रहा है अब यही एक यही उपाय है की पानी को दूसरे तरफ डायवर्ट करके धार को काम करके खोजा जाएगा। डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि रोशन नाम कर के एक लड़का दशम फॉल में डूब गया है उसके शव को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर की मदद लिया गया है पानी काफी रहने के कारण खोजने में समस्या हो रही है इसलिए अब पानी के बहाव को दूसरी ओर मोड़कर वहां पानी कम करके खोजा जाएगा।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDILIP CHOUDHARY
Oct 15, 2025 09:59:01
Dudu, Rajasthan:फागी (जयपुर) एडीएम और एसडीएम ने फागी उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था और निशुल्क जांच की खुली पोल। एडीएम गोपाल परिहार और फागी एसडीएम राकेश कुमार उप जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे तो मरीज़ों ने सुनाई व्यथा। मरीज़ों को नीचे फर्श पर बैठे देखकर एडीएम अस्पताल प्रबंधन पर भड़के। दवाई काउंटर, महिला एवं जनरल वार्ड, ओपीडी, लेबोरेटरी, एक्स-रे रूम सहित विभिन्न विभागों का जायजा लिया। एक्सपायरी दवाइयों और दवाइयों के ऑनलाइन वेरिफिकेशन की स्थिति जांची। जनरल वार्ड में बेड की खराब स्थिति को देखते हुए एडीएम ने जताई नाराज़गी और बेड बदलने के निर्देश दिए। अस्पताल में निशुल्क जांच योजना के दावों की खुली पोल, पिछले आठ महीनों से सोनोग्राफी की नहीं हो रही जांच। एडीएम ने कहा - फागी उप जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की जांच के वैकल्पिक सोनोलॉजिस्ट की व्यवस्था के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा जाएगा। लोगों ने अस्पताल की समस्याओं को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन।
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Oct 15, 2025 09:58:40
Patna, Bihar:लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान के दबाव को लेकर जो शुरू हुआ एनडीए में सीटों के सामंजस्य की समस्या वह बढ़ाते हुए अब एक अलग रूप ले रही है। सीट शेयरिंग में बीजेपी और जदयू को 101 101 जबकि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को 29 सिम जीतनराम मांझी की पार्टी हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को अच्छा-अच्छा सिम घोषित की गई लेकिन जिन 29 सीटों को लेकर सहमति बनी थी उनमें कई ऐसे सीट जदयू के शामिल थे जिसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद नाराज हो गए... सोनबरसा, राजगीर, हिसुआ, लालगंज, मोरवा जैसी सिम चिराग के खाते में बताई जा रही थी लेकिन पहले जेड उन्हें इन जगहों पर सिंबल देना शुरू किया वहीं बाद में बीजेपी भी कुछ सीटों पर सिंबल जारी कर दिया और ऐसे में चिराग पासवान के सामने 29 सीटों में पसंद के मसले पर समस्या खड़ी हो गई इसे सुलझाने को लेकर कुछ ऐसी सीटों पर चिराग पासवान ने उंगली रख दी जो उपेंद्र कुशवाहा के खाते में है और उपेंद्र कुशवाहा इस मामले को लेकर ऐसे नाराज हुए की देर रात इसे सुलझाने को लेकर भाजपा के बड़े नेता उनके आवास पहुंचे लेकिन मामला सुलझता न देखकर दिल्ली में इसे सुलझाने की पहल हुई और उपेंद्र कुशवाहा गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ दिल्ली रवाना हुए। एनडीए में अब भी कई ऐसी सीट है जिसको लेकर खींचतान की स्थिति बनी हुई है दूसरी ओर जदयू अब किसी भी सीट पर कंप्रोमाइज करने की स्थिति में नहीं है। एलजेपी आर के कई मनपसंद सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार दे दिए जबकि जीतनराम मांझी भी एलजेपी आर के दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने की बात कह रहे है ऐसे में अब समस्या गंभीर हो गई है, जेडीयू ने एलजेपी को दिए गए सोनवर्षा, मोरवा, राजगीर जैसी सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए जबकि कई जगह नामांकन भी हो गया
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 15, 2025 09:57:33
Patna, Bihar:नीतीश कुमार is in action: नीतीश कुमार ने फिर पलटी बाजी, चिराग पासवान के दावेदारी वाली चार सीट पर उतारे अपने उम्मीदवार इसको लेकर के बिहार बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए में सीट बटवारा कोई मुद्दा रहा ही नहीं है सबसे पहले हम लोगों ने सीट बटवारा कर संख्या जाहिर की. हम लोग पांचो दल पांडवों की भांति मजबूती से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सीट बंटवारे का मुद्दा महागठबंधन में भले ही फंसा हुआ है. आपस में वे लोग तय नहीं कर पा रहे हैं. NDA में सब स्पष्ट चुका है कौन कहां से कितने सीटों पर लड़ेगा. सुविधा अनुसार कैंडिडेट के नाम का अनाउंस किया जा रहा है और उनको सिंबल भी देने का काम कर रहे हैं. बड़ी मजबूती से और अपार बहुमत के साथ हम लोग चुनाव जीतने जा रहे हैं एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि एनडीए में कोई विवाद नहीं है . चिराग पासवान, मांझी जी, उपेंद्र कुशवाहा जी हो प्रधानमंत्री जी हो सभी ने संकल्प लिया है बिहार में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जो विकास जारी है उसे जारी रखने के लिए फिर से नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री बनना है. जहां तक सीटों का सवाल है आपस में सब लोगों के बातचीत का दौर जारी है आज शाम से लेकर के कल सुबह तक सब कुछ क्लियर हो जाएगा NDA में कहीं कोई विवाद नहीं है. कौन सीट लोजपा रामविलास के पाले में था कौन सीट JDU के पाले मे था यह किसी को मालूम नहीं है यह सूत्र की हवाले से खबर थी. पार्टी के और से आधिकारिक सूचना आ रही है उसे ही सत्य माना जाए. मनीष यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता सौरभ सिन्हा ने कहा कि यह तो पूरा बिहार जानता है कि 2020 के विधानसभा में चिराग जी को आगे करके भाजपा ने जदयू को खत्म करने की कोशिश की. इस बार जो लिस्ट निकला है जूस सीटों का बटवारा हुआ है वह स्पष्ट दर्शाता है कि JDU के गढ़ को ही खत्म करने की कोशिश की गई है. जिस तरह से आज जदयू ने अपनी लिस्ट जारी की है उससे यह स्पष्ट है कि सिर फुटौंअल का दौर जो एनडीए में चल रहा है वह और ऊपर तक जाएगा. बहुत जल्दी हमें सुनने को मिलेगा एनडीए अलग-अलग चुनाव लड़ रही है
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Oct 15, 2025 09:57:06
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 15, 2025 09:56:39
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 15, 2025 09:56:28
Noida, Uttar Pradesh:सरिस्का में बाघों की बहार: थानागाजी के पास युवराज टाइगर की अनोखी झलक अलवर जिले के सरिस्का टाइगर रिजर्व में एक रोमांचक दृश्य सामने आया, जब टाइगर एसटी-21 युवराज को थानागाजी की ओर 'थैंक्यू बोर्ड' के पास सड़क पार करते देखा गया। यह इलाका सरिस्का के जंगल का अंतिम छोर माना जाता है, जहां बाघों की मौजूदगी कभी-कभार ही देखने को मिलती है। लेकिन युवराज टाइगर समय-समय पर यहां नजर आता रहा है. इस दृश्य को सड़क से गुजर रहे लोगों ने अपने कैमरों में कैद किया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मंगलवार को रिकॉर्ड किया गया। दिलचस्प बात यह रही कि जैसे ही टाइगर सड़क पार कर रहा था, सामने से एक बाइक सवार आता दिखा, लेकिन टाइगर तेज़ी से निकल गया और कोई हादसा नहीं हुआ। सरिस्का में सबसे ज्यादा दिखती है टाइग्रेस एसटी-9 टाइगर युवराज के अलावा सरिस्का में सबसे अधिक साइटिंग टाइग्रेस एसटी-9 की होती है, जो सदर गेट के आगे तक अक्सर देखी जाती है। पांडुपोल की ओर सफारी पर जाने वाले पर्यटकों को भी यह टाइग्रेस अक्सर नजर आती है।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 15, 2025 09:56:11
Bhagalpur, Bihar:भाजपा ने भागलपुर विधानसभा के लिए एक बार फिर से रोहित पांडे पर भरोसा जताया है। 2020 में रोहित पांडे भाजपा के प्रत्याशी थे लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा से इन्हें तकरीबन साढ़े 900 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कम मतों से हारने और ब्राह्मण जाति से आने के कारण रोहित पांडे को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोहित पांडे का जोरदार स्वागत किया। रोहित पांडे ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर खड़ा उतरेंगे पिछले बार कहीं ना कहीं हमसे ही चूक हुई जो हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस बार अनुभव भी हुआ है और सभी एकजुट है ऐसे में जनता भी इस बार भरोसा करेंगी। भागलपुर में विकास के नाम पर इस बार वोट मिलेगा वहीं भाजपा के अंदर कलह की खबर सामने आने कि बात पर उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी बात नहीं है सब हमारे साथ हैं और इस तरह की अगर कोई बात होती है तो मिल बैठ कर बात करेंगे सब कुछ सुलझ जाएगा। बता दें भाजपा में उम्मीदवार के एलान के बाद बगावत के सुर तेज हुए हैं। अर्जित शाश्वत चौबे ने नामंकन के लिए नाजिर रशीद कटवाया उधर भाजपा नेत्री प्रीति शेखर भी निर्दलीय लड़ सकती है। प्रशान्त विक्रम भी निर्दलीय लड़ने का एलान कर दिए है। ज्ञात हो रोहित पांडे कनौजिया ब्राह्मण जाति से आते हैं। भागलपुर विधानसभा में ब्राह्मणों की संख्या तकरीबन 35 से 40,000 के करीब है। भागलपुर में भाजपा ने पहले भी ब्राह्मण चेहरे को टिकट दिया है चाहे 2015 में अर्जित चौबे की बात कर ले या उससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में 6 बार अश्विनी चौबे विधायक रह चुके हैं। अब एक बार फिर भागलपुर विधानसभा हॉट सीट बन गया है लोगों की टकटकी निगाहें हैं कि क्या रोहित पांडे पर भागलपुर की जनता इस बार फिर से भरोसा जताएगी , भागलपुर में भाजपा 2014 के उपचुनाव में हारी थी उसके बाद 2015 में और 2020 में बिहार का सामना करना पड़ा था。
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 15, 2025 09:55:46
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर से बड़ी खबर है कि शिव पंचायत समिति के प्रधान महेंद्र जाणी को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश, बाड़मेर की अदालत ने निर्योग्य घोषित कर दिया है। यह महत्वपूर्ण फैसला कैलाश सिंह राठौड़ द्वारा दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई के बाद आया। अदालत ने मामले की जांच के दौरान पाया कि महेंद्र जाणी ने अपने नामांकन पत्र में अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरण की जानकारी छिपाई थी。 न्यायालय ने इसे गंभीर त्रुटि मानते हुए महेंद्र जाणी को पद के लिए अयोग्य ठहराया। अदालत का निर्णय स्पष्ट है कि किसी भी उम्मीदवार द्वारा चुनाव प्रक्रिया में जानकारी छुपाना कानूनी रूप से अस्वीकार्य है। इस कारण से कैलाश सिंह राठौड़, जो महेंद्र जाणी के निकटतम प्रतिद्वंदी थे, को शिव पंचायत समिति का नया प्रधान घोषित किया गया है。 स्थानीय राजनीतिक हलकों में इस फैसले को बड़ी घटना माना जा रहा है। पंचायत समिति के कर्मचारियों और जनता ने भी अदालत के निर्णय का स्वागत किया है। इससे यह संदेश जाता है कि चुनाव में पारदर्शिता और नियमों का पालन अनिवार्य है। अब कैलाश सिंह राठौड़ पंचायत समिति के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी संभालेंगे और ग्रामीण विकास व प्रशासन में नई पहल की उम्मीद जताई जा रही है。 यह निर्णय बाड़मेर जिले में पंचायत चुनाव प्रक्रिया में नैतिक और कानूनी मानदंडों को मजबूत करने वाला माना जा रहा है。
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Oct 15, 2025 09:55:16
Charkhi Dadri, Haryana:चरखी दादरी। दीपावली जैसे बड़े त्योहार पर मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक और जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने दादरी में मिठाइयों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम द्वारा मिठाइयों के सैंपल कब्जे में लिए और जांच के आधार पर कार्रवाई की बात कही। सीएम फ्लायिंग टीम रोहतक के अलावा खाद्य आपूर्ति निरीक्षक डॉ. पुनीत कुमार व गुप्तचर शाखा की टीम ने दादरी शहर और एक गांव में स्थित दुकानों पर छापेमारी कार्रवाई की। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक डॉ. पुनीत कुमार ने बताया कि टीम द्वारा खोया, पनीर, मिल्क केक, गुलाब जामुन, घी और क्रीम सहित मिठाइयों के कई सैंपल लिए, जिन्हें मौके पर ही सील कर जांच के लिए लैब भेजा गया। सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि त्योहारों पर अधिक मुनाफा कमाने के लिए कुछ दुकानदार मिलावटी या बासी मिठाइयों का उपयोग करते हैं। इनसे लोगों की सेहत को खतरा हो सकता है। कई बार एक महीने पहले से मिठाइयों का भंडारण कर लिया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने कहा कि विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Oct 15, 2025 09:54:51
Dehradun, Uttarakhand:खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में खराब पनीर को नष्ट कर दिया। त्यौहारी सीजन को देखते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने लगातार चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। मुखबिर की सूचना पर विभाग की टीम को खबर मिली कि सहारनपुर रामपुर मनीहारान से भारी मात्रा में कार में ठूसकर पनीर देहरादून लाया जा रहा है। विभाग की टीम ने सेलाकुई निगम रोड पर होंडा सिटी कार में भरकर लाया जा रहा यह 120 किलो पनीर पकड़ लिया। इसके साथ ही विभागीय टीम ने विकासनगर में एक स्कूटी में भरकर गलत तरीके से ले जाया जा रहा 50 किलो पनीर भी पकड़ा है। विभागीय टीम ने पनीर के सैंपल लेने के बाद डंपिंग जोन में इस पनीर को नष्ट कर दिया।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Oct 15, 2025 09:54:25
Srinagar, :Srinagar Police Conducts Raids on Residences of Terrorist Associates Linked with Banned Organizations\n\nIn its sustained efforts to dismantle the terror ecosystem and curb unlawful activities, Srinagar Police conducted extensive raids at multiple locations across the city. The searches were carried out at the residences of terrorist associates and overground workers (OGWs) affiliated with proscribed terrorist organizations, in connection with ongoing investigations under the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA).\n\nThe coordinated search operations were conducted across various areas of Srinagar, targeting individuals involved in facilitating, aiding, or abetting terror-related activities.\n\nSearches were carried out at the residences of the following individuals:\n\n1. Asrar Ahmad Bala son of Rafi Bala resident of Omer Colony Lal Bazar.\n2. Shahbaz Ahmad Bhat son of Farooq Ahmad Bhat resident of Palpora Noorbagh.\n3. Fayaz Ahmad Ganie son of Guam Mohammad Ganie resident of Suthsu Kalan.\n4. Burhan Nazir son of Nazir Ahmad Kushoo resident of Beeroni Kathidarwaza.\n5. Sajid Majeed Shah son of Abdul Majeed Shah resident of Nowpora Sekidafar.\n6. Ashiq Bashir Najar son of Bashir Ahmad Najar resident of Soiteng.\n7. Umer Adil Dar son of Ghulam Hassan Dar resident of Soiteng.\n8. Shabir Ahmad Ganie son of Gh Mohi-ud-din Ganie resident of New Theed.\n9. Ajaz Ahmad Bhat son of Aziz Ah Bhat resident of New Theed.\n10. Mohd Altaf Ganie son of Fayaz Ahmad resident of New Theed.\n11. Fayaz Ahmad Ganie son of Mohd Sultan resident of New Theed.\n12. Manzoor Ahmad Bhat son of Ab Ahad Bhat resident of New Theed.\n13. Ahsan Ahmad Bhat @ Munna son of late Mohd Yousf resident of Mughal Mohall Raniwari A/P Indra Nagar, Srinagar.\n\nThe searches were conducted in accordance with due legal procedure, in the presence of Executive Magistrates and independent witnesses, and under the supervision of senior officers.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top