825301कटकमदाग हजारीबाग में मदरसा के जमीन को लेकर दो पक्षों की हिंसक झड़प, कई घायल
YMYadvendra Munnu
Oct 18, 2025 10:44:56
Hazaribagh, Jharkhand
हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के बनहा गांव स्थित मदरसा मजहरुल उलूम और जामा मस्जिद की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जमीन पर कथित कब्जा करने के प्रयास को लेकर शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों ओर से लाठी-डंडे और पत्थरबाजी हुई, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में जारी है।
मदरसा पक्ष की ओर से मो. नोजाम (पिता कैलू मियां) ने कटकमदाग थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि 14 अक्टूबर की सुबह करीब 7:15 बजे उन्हें सूचना मिली कि मदरसा की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। इसके बाद वे अंजुमन के सदर मो. मुर्तुजा, सचिव मो. अख्तर, मो. बाबर और मो. मिनहाज के साथ मौके पर पहुंचे।
मदरसा पक्ष का आरोप है कि जब उन्होंने मो. हामिम (पिता रसुकी मियां) और उसके परिवार से पूछताछ की, तो बहस शुरू हो गई। जल्द ही मामला हिंसक हो गया और मो. हामिम के सहयोगियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में अंजुमन के सदर मो. मुर्तुजा गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। बचाव में आए अन्य लोगों पर भी पथराव किया गया, जिससे कई ग्रामीण भी घायल हुए।
दूसरे पक्ष की ओर से कहा गया कि उन्होंने यह जमीन वैध रूप से जमीन मालिक से खरीदी है और उसी पर चारदीवारी निर्माण कर रहे थे। उनका आरोप है कि जब उन्होंने मदरसा पक्ष से जमीन के दस्तावेज मांगे, तो विवाद बढ़ गया और ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया
मदरसा अंजुमन के सदर मो. मुर्तुजा ने दावा किया कि विवादित भूमि वक्फ बोर्ड की संपत्ति है और मदरसा के नाम पर दर्ज है। उन्होंने कहा कि भूमि से जुड़े सभी वैध दस्तावेज उनके पास हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमला पूर्व-नियोजित था और अंजुमन के सदस्यों की जान लेने की कोशिश की गई
घटना की जानकारी मिलते ही कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह भूमि विवाद से जुड़ा मामला है, जिसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी。
बाइट तू बाइट
दोनों पक्ष
गुलाम मुर्तुजा सदर
हासिम मियां विरोधी पक्ष
मदरसा पक्ष से घायल: मो. नेजामुद्दीन, मो. गुलाम मुर्तुजा (सदर, बनहा अंजुमन), मो. सोहैल, मो. रसीद, मो. मिनहाज
दूसरे पक्ष से घायल: मो. हासिम मो. हसन, हामिद रजा, कविजा खारुन, गुलशन फातमा सामिल है
दोनों पक्षों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है। मदरसा प्रबंधन ने वक्फ बोर्ड से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है ताकि धार्मिक संपत्ति की रक्षा हो सके और शांति बनी रहे।
0हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|