Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826007

गल्फ कंट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार-झारखंड युवाओं से लाखों ठगी

NMNitesh Mishra
Oct 23, 2025 04:36:58
Dhanbad, Jharkhand
एंकर— बेरोजगारी की मार झेल रहे आज के समय में युवा इन दिनों रोजगार की तलाश में ठगी का भी शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला बैंक मोड़ थाने से जुड़ा हुआ है जहां गल्फ कंट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार झारखंड के 40 से अधिक बेरोजगार से लाखों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों का कहना है कि नौकरी लगने के नाम पर 40 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक लिए गए और बदले में फ्लाइट की फर्जी टिकट दी गई। इसके बाद पीड़ित युवक बैंक मोड़ श्रीराम प्लाजा के 4फ्लोर स्थित यस इंडिया ओवरसीज नामक फर्जी कंपनी के ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि ऑफिस में ताला जड़कर उसकी चाबी संचालक को सौंप दी गई है। इसके बाद इसकी शिकायत स्थानीय थाने को की गई। थाना प्रभारी ने आरोपी को बुलाकर पूछताछ की और आगे की कार्रवाई करने की बात कही। अब देखने वाली बात होगी कि छल गए इन युवाओं को इंसाफ मिलता है या नहीं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPraveen Pandey
Oct 23, 2025 07:16:43
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Oct 23, 2025 07:16:32
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। जहां आज राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर खुशी जाहिर की है तथा कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जब बिहार में आते हैं, तो बिहार की लोगों को काफी कुछ देके जाते हैं। चुकी अभी फिलहाल आचार संहिता है, इसके बावजूद बिहार के लोगों में काफी खुशी है। क्योंकि प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों के लिए इतना कुछ किया है कि बिहार उनका आभार व्यक्त कर रहा है और इस चुनाव के समय प्रधानमंत्री का बिहार दौरा इसलिए और महत्वपूर्ण हो जाता है कि प्रधानमंत्री की बिहार को लेकर जो इच्छा है, वह भी इस दौरा से पूरा होगी। बता दे कि उपेंद्र कुशवाहा अपने धर्मपत्नी स्नेह लता के चुनाव प्रचार को लेकर सासाराम में है।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 23, 2025 07:16:01
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में दीपावली की खुशियों के बीच दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मवई थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव में एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दो माह की मासूम बच्ची का गला घोंट दिया। कारण था प्रेम संबंध और पति से चल रही नाराजगी। मासूम बच्ची की हत्या आरोपी मां पूजा का विवाह लखनीपुर निवासी देशराज से हुआ था, जो मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसी बीच पूजा के गांव के ही सत्यनाम से अवैध संबंध बन गए। अगस्त महीने में पूजा ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन यह बच्ची ही उसके अवैध संबंधों की राह में बाधा बन गई। 19 अक्टूबर, छोटी दीपावली की दोपहर पूजा ने प्रेमी सत्यनाम के साथ मिलकर मासूम का गला घोंट दिया। वारदात के बाद पूजा ने परिवार से झूठ बोला और घटना को छिपाने की कोशिश की। मगर परिजनों को शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहाँ रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद मवई पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूँछताक्ष की। पूँछताक्ष के दौरान पूजा ने हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने हत्यारिन मां व उसके प्रेमी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया। मवई थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद और प्रेम संबंध की बातें सामने आई हैं। दो दिन तक वारदात दबाए बैठी रही मवई पुलिस यह खौफनाक वारदात 19 अक्टूबर को हुई थी, लेकिन मवई पुलिस दो दिन तक मामले को दबाए रही। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद चर्चा आम हो गई। जिसके बाद वारदात की जानकारी होने पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. गांव में पसरा मातम, हर आंख नम जहां छोटी दीपावली पर खुशियों के दीप जलने थे, वहीं लखनीपुर गांव मातम में डूब गया। लोगों का कहना है कि मां का ऐसा चेहरा उन्होंने पहली बार देखा। जिसने खुद अपनी कोख की कोमल कली को मौत के हवाले कर दिया।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 23, 2025 07:15:40
Dehradun, Uttarakhand:नैनीताल दीपावली के बाद लंबी छुट्टी के चलते पर्यटकों की आमद बढ़ने से नैनीताल व कैंची में यातायात व्यवस्थाएं प्रभावित हुई तो पुलिस ने शटल वाहनों का संचालन शुरू कर दिया है। वहीं नैनीताल, भवाली व कैंचीधाम में यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया। बता दें कि हर वर्ष दीपावली के बाद नैनीताल में पर्यटकों की आमद बढ़ती है। इस वर्ष दीपावली के दौरान लंबी छुट्टी के चलते पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिसके चलते नैनीताल व आसपास के क्षेत्र में वाहनों का दबाव भी बढ़ा है। वाहनों का दबाव बढ़ने से बुधवार को नैनीताल और कैंचीधाम का यातायात प्रभावित रहा। पूरे दिन वाहनों की लंबी कतार लगी रही। वहीं रेंग- रेंग कर वाहन चलने के साथ कइ बार जाम की स्थिति भी पैदा हुई। जिससे स्थानीय लोग और पर्यटक परेशान पहे। एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि दीपावली की छुट्टी व वीकेंड एक साथ पड़ने के साथ नैनीताल व कैंची धाम में पर्यटकों का फ्लो बढ़ा है। जिसके चलते यातायात प्रभावित हुआ है। जिसको देखते हुए बुधवार को नैनीताल व कैंची धाम के लिए शटल वाहनों का संचालन किया गया है। साथ ही यातायात व्यवस्था बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है。
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 23, 2025 07:15:22
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एक तरफ जहां नेताओं कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी विपक्ष पर कर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय से चुनावी सभा का शंखनाद करेंगे तो यह जितने वोट कटवा और झूठे दावे करने वाले.party हैं सभी का मनोबल गिर जाएगा ।उन्होंने कहा कांग्रेस हो या राजद वी आई पी ये सभी टिकट बेचवा पार्टी हैँ ये हम नही कह रहे हैँ ये उनके पार्टी के कार्यकर्ता ही कह रहे हैँ। बेगूसराय के सात विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की विजय निश्चित है और यह होकर रहेगी । आने वाले दिनों में एक बार फिर बिहार में एनडीए की एक मजबूत सरकार बनेगी। वहीं उन्होंने महागठबंधन में तेजस्वी को मुख्यमंत्री चेहरा के रूप में घोषित होने की बात को लेकर कहा की लालू यादव के काफी मिन्नत आरजू के बाद आज सुनने में आ रहा है कि महागठबंधन में एक नेता का मुख्यमंत्री के पद के लिए नाम घोषित होने वाला है । साथ ही साथ उन्होंने तेजस्वी यादव के मेनिफेस्टो के संबंध में भी सवाल उठाए एवं उन्होंने कहा कि जनता के साथ उन्होंने कई झूठे वादे किए और अब जीविका दीदियो को लेकर भी 30000 महीना घोषित करने की बात कर रहे हैं। जनता सब कुछ समझ रही है। वही बेगूसराय में कांग्रेस नेताओं के आगमन को लेकर भी उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए देहाती भाषा में कहा कि किसी के आने से कुछ नहीं होगा मुंस मोटहेय लोड होईहैं ।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 23, 2025 07:14:07
Bareilly, Uttar Pradesh:भैया दूज के खास मौके पर बरेली जिला कारागार में कैदियों से बहनों की मुलाकात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां आने वाली बहनों के लिए जेल प्रशासन ने सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जेल में मुलाकात के लिए पहुंचने वाली बहनों में उत्साह देखा जा रहा है। भैया दूज का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के लिए काफी मायने रखते हैं। इस मौके पर बहनों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। आज भैया दूज के त्योहार को भव्य रुप से मनाने के लिए जेल प्रशासन कराई गई थी। भैया दूज का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है, इस दिन बहनें अपने भाई के लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए पूजा करती हैं, भाई अपनी बहनों को उपहार देकर उनके प्रति अपने स्नेह को प्रकट करते हैं, जिला कारागार ने इस बार भैया दूज का विशेष आयोजन किया है। इस खास मौके पर बहनों को अपने भाइयों से मिलने की अनुमति दी गई है। यह अवसर सभी कैदियों और उनके परिवारों के लिए बहुत खास है, क्योंकि अक्सर जेल में रहकर इस तरह के पारिवारिक त्योहार मनाने का मौका नहीं मिलता। बहनों में जेल में बंद भाइयों से मुलाकात को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। कुछ बहनें इस उम्मीद के साथ जिला कारागार पहुंची हैं कि भाई के साथ बिताई गई उनकी पुरानी यादें ताजा कर देंगी।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 23, 2025 07:13:12
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव, शिक्षक चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. भारतीय जनता पार्टी और संघ के साथ मिलकर चलाये जाने वाले कई कार्यक्रम की रूपरेखा तय हो गयी है. सभी स्तरों पर तालमेल बेहतर हो और सामाजिक और शैक्षिक मोर्चे पर संयुक्त प्रयास पर संघ ने होम वर्क शुरू कर दिया है. यूपी में संघ ने अपनी सक्रियता भाजपा के संग बढ़ा देने का प्लान तैयार कर लिया है. भाजपा को संघ की इस सक्रियता से कई फायदे मिल सकते हैं. पहला, जमीनी स्तर पर प्रचारकों के जरिए गांव-कस्बों में पैठ बढ़ेगी. दूसरा, हिंदू सम्मेलन और सामाजिक अभियानों से जातिगत खाई पाटने की कोशिश होगी, जिससे ओबीसी और दलित वोटों पर असर पड़ेगा. तीसरा, शिक्षण संस्थाओं में प्रभाव बढ़ाने से युवा मतदाता भाजपा के करीब आएंगे. चौथा, सेवा पखवाड़े जैसी पहलों के जरिए समाज सेवा की छवि बनाकर नए लोगों को जोड़ा जा सकेगा. यूपी में संघ के इन अभियान की वजह से भाजपा की स्थिति जमीनी स्तर पर मजबूत होगी. विपक्ष ने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक यानी PD A का नैरेटिव खड़ा कर भाजपा के जातिगत समीकरणों को चुनौती दी है. वर्ष 2019 में भाजपा ने उत्तर प्रदेश से 62 लोकसभा सीटें जीती थीं, लेकिन 2024 में यह संख्या घटकर 33 रह गई. संघ ने संगठनात्मक फेरबदल के जरिए प्रचारकों को ऐसी जगह तैनात किया है जहां वे जातिगत और सामाजिक समीकरणों को बेहतर तरीके से समझकर काम कर सकें ताकि भाजपा के लिए मजबूती हो सके. संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ संघ ने बड़े स्तर पर हिंदू सम्मेलनों की योजना भी बनाई है. इनमें जातिगत मतभेद, सामाजिक असमानता और आंतरिक भ्रांतियों जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इस सम्मेलन में भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी बुलाया जाएगा. सामाजिक इंजीनियरिंग के फॉर्मूले पर जातिगत भेदभाव और निचली जातियों का सामाजिक-आर्थिक पिछड़ापन पर माहौल बनाया जाएगा ताकि भाजपा को सीधे तौर पर फायदा मिले क्योंकि विपक्ष का PD A नैरेटिव कमजोर पड़ जाएगा. आज के युवा रोजगार, शिक्षा और अवसर जैसे मुद्दों पर ज्यादा ध्यान देता है. वैचारिक मुद्दों का असर सीमित होता है. इसलिए संघ और भाजपा इन बुनियादी सवालों पर गाँवों में युवा चौपाल करके इस पर जवाब देंगे. वैचारिक संगठनों को उनसे जुड़े क्षेत्र के लोगों के बीच मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां बताने, सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रवाद को मिले महत्व और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर काम शुरू होने जैसी उपलब्धियां भाजपा और संघ मिलकर बताएगा. संघ की तरफ से चलाये जाने वाले महासम्पर्क अभियान में 80 हजार कार्यकर्ता 20 हजार टोली द्वारा एक महीने तक अनवरत गृह सम्पर्क के माध्यम से समाज में संघ के विचार, कार्य और उद्देश्य को व्यक्तिगत संवाद द्वारा पहुंचायेंगे. इस अभियान से भाजपा को बहुत मजबूती मिलेगी. उत्तर प्रदेश में संघ के स्वयंसेवक ढाई करोड़ से अधिक घरों में सम्पर्क करेंगे. सम्पर्क के दौरान प्रत्येक घर में भाजपा सरकार की नीतियों पर संवाद होगा. यूपी के जिलों में तैनात सरकार के मंत्री जो प्रभारी की भूमिका में हैं वह जिलास्तरीय कोर कमेटी की बैठक करेंगे. मंत्री कोर कमेटी की बैठक में आरएसएस के दो प्रतिनिधियों को भी शामिल करेंगे. जिलों में मंत्री कोर कमेटी की बैठक करेंगे इसमें बीजेपी संगठन के अलावा आरएसएस के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा जिले के वरिष्ठ अफसरों को बिठाया जाएगा जो समस्याओं का निस्तारण कर सुशासन के मंत्र को साकार करने में सहयोग करेंगे. इसके अलावा किसान चौपाल के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता संघ के शाखा प्रमुख के साथ किसानों के बीच जाकर संवाद करेंगे. संघ भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्ष के तमाम मुद्दों पर भी जनता के बीच जाकर उनको ये बताएगा कि विपक्ष के द्वारा फैलाया गया झूठ के एजेंडे में ये शामिल है. हर दो महीने पर संघ और संगठन की एक बैठक होगी जिसमें अभियानों को लेकर क्या कुछ फीडबैक आया है उसे पर चर्चा होगी. उत्तर प्रदेश भाजपा और संघ दोनों के लिए सबसे अहम राज्य है. यह न केवल लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें देता है बल्कि राष्ट्रीय राजनीति की दिशा भी यहीं से तय होती है. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सीटों में आई गिरावट के बाद संघ और भाजपा दोनों को एहसास हुआ है कि बिना जमीनी सक्रियता और जातिगत संतुलन के चुनावी सफलता पाना कठिन होगा. पंचाय select चुनाव, शिक्षक चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक संघ की भूमिका निर्णायक होगी और ऐसे में देखना होगा कि भाजपा को संघ का यह समर्थन क्या वरदान साबित हो सकता है.
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 23, 2025 07:12:46
Begusarai, Bihar:एंकर 24 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा आ रहे हैं। इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है। वही देश के प्रधानमंत्री का आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सहित लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रहा है। वही मोदी जी के आगमन को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है। इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एनडीए के पक्ष में चुनावी प्रचार एवं जनसभा को संबोधित भी करेंगे। गौरतलब है कि बेगूसराय के सात विधानसभा सीटों में इस बार तीन सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। वही दो-दो सीटों पर जदयू एवं लोजपा के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एक तरफ जहां एनडीए कार्यकर्ता में काफी खुशी की लहर है तो वहीं एनडीए के कार्यकर्ता एवं नेता सातों सीट पर विजय का दावा भी कर रहे हैं। उलाव हवाई अड्डा कार्यक्रम स्थल से जायजा लिया हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार ने।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 23, 2025 07:11:53
Kishanganj, Bihar:किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के कजलामनी मोहल्ले में एक बंद घर में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये के नगद और जेवरात पर हाथ साफ करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना उस वक्त की है जब गृहस्वामी अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के असुरा गांव गए हुये थे, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पड़ोसियों की सूचना पर घर लौटे गृहस्वामी ने देखा कि मुख्य दरवाजे का फाटक तोड़कर चोरों ने घर में प्रवेश किया और घर के अंदर लॉकर तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और नगदी लाखों रुपये गायब कर लिया है. उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है. गृहस्वामी ने बताया कि हमलोग पूरा परिवार दीपावली के लिए अपना गांव गए हुये थे. आस पास के लोगों का सूचना मिलने के बाद घर लौटने पर देखा कि फाटक टूटा हुआ है. चोरों ने लॉकर तोड़कर सोने के जेवरात और नगदी चुरा ली. गृहस्वामी के मुताबिक लगभग 15 लाख रुपये का नगद और जेवर चोरी हुई है.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top