Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoghar814112

देवघर बैंक डकैती गैंग का खुलासा: बिहार के 11 अपराधी गिरफ्तार

VRVikash Raut
Oct 27, 2025 08:26:30
Deoghar, Jharkhand
देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के राजवाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में 22 सितंबर 2025 को लगभग 12:45 बजे हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में देवघर, सारठ, मधुपुर और पुलिस मुख्यालय के संयुक्त निर्देश पर चार छापामारी टीमों का गठन किया गया था। लगातार तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीमों ने झारखंड एवं बिहार में छापेमारी अभियान चलाकर आरोपितों को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बिहार के वैशाली और हाजीपुर के निवासियों के रूप में की गई है। इनमें सभी की उम्र 19 से 30 वर्ष के बीच बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹5 लाख 50 हजार नगद, एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो एचडीएफसी एटीएम कार्ड, एक स्कोडा कार और 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। साथ ही घटना में उपयोग किए जाने वाले नकाब भी पुलिस ने जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह विभिन्न राज्यों में ऐसे कई मामलों में शामिल रहा है। अन्य फरार सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून के दायरे में रहकर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Oct 27, 2025 11:32:18
Noida, Uttar Pradesh:दिन में बिजली सप्लाई की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन, विभाग के खिलाफ जताया आक्रोश मालाखेड़ा (अलवर)। इंदरगढ़ बिजली जीएसएस पर सोमवार को आसपास के करीब दस गांवों के किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि विभाग अब खेतों के लिए थ्री फेज बिजली सप्लाई रात के समय दे रहा है, जबकि पहले यह दिन में दी जाती थी। किसानों ने मांग की कि सिंचाई और अन्य कृषि कार्यों के लिए बिजली दिन में ही उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे सुरक्षित माहौल में काम कर सकें। किसानों ने बताया कि सर्दी के मौसम में रात में खेतों में काम करना जोखिम भरा होता है, क्योंकि जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। वहीं, रात की सप्लाई में बार-बार फॉल्ट आने से फसल को नुकसान होने की संभावना भी बढ़ जाती है। बाइट: किसान— प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे किसानों में नाराजगी फैल गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दिन की बिजली सप्लाई बहाल नहीं की गई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है。
0
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Oct 27, 2025 11:31:46
Chikri Ban, :पंछ जिले की तहसील मंडी के साथरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब इलाके में तीन काले भालू दिखाई दिए। भालुओं के दिखाई देने से स्थानीय लोगों में डर और दहशत का माहौल बन गया। पिछले कई महीने से पुंछ जिले के पहाड़ी इलाकों में लगातार जंगली भालू के हमले से कई लोग घायल हो गए हैं, इन दिनों जंगली भालू अब नीचे गांव में आना शुरू हो गए हैं। तहसील मंडी के साथरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब इलाके में तीन काले भालू, एक मादा भालू और उसके दो बच्चे, दिखाई दिए। भालुओं के दिखाई देने से स्थानीय लोगों में डर और दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही वन्यजीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक भालू के बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। फिलहाल बाकी दो भालुओं की तलाश और पकड़ने की कार्रवाई जारी है। वाइल्डलाइफ़ अधिकारी अधरीस खान ने बताया कि हमने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है; एक भालू को हमने पकड़ा है और जल्द ही बाकी भालुओं को भी सुरक्षित पकड़ लिया जाएगा। लोगों से अपील है कि वे भालुओं के नजदीक न जाएं और किसी भी तरह की गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें। वहीं वन्यजीव विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि विभाग की टीमें लगातार इलाके में गश्त कर रही हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 27, 2025 11:31:29
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा मंडी में मक्का का उचित दाम नहीं मिलने पर किसानों ने चक्का जाम कर दिया. किसानों का कहना है कि सुबह जब मंडी खुली थी तब लगभग 1800 से 2000 रुपए प्रति क्विंटल तक के भाव मिले लेकिन एक घंटे बाद व्यापारियों ने एक हजार से 1200 रु प्रति क्विंटल के भाव से मक्का खरीदना शुरू कर दिया. किसानों ने कहा कि माना कि मौसम खराब होने की वजह से मक्का में नमी है लेकिन 12% नमी होने के बावजूद मक्का के भाव 1500 रुपए प्रति क्विंटल होना चाहिए. इसके बाद ऑडियो ने कहा कि किसानों ने कहा कि एक घंटे के अंदर ऐसा क्या हो गया कि भाव एकदम से गिरा दिए गए. आक्रोशित किसानों ने इसी बात को लेकर इंदौर रोड पर चक्का जाम कर दिया. वी ओ, दीपावली की छुट्टियों के बाद आज मंडी खुली तो बड़ी संख्या में किसान मक्का की फसल बेचने मंडी पहुंचे. सुबह के समय मक्का 1800 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिकी लेकिन उसके बाद व्यापारियों ने 1000 से 1300 रु प्रति क्विंटल तक के भाव से बोली लगना शुरू कर दिया. व्यापारियों ने मक्का में नमी होने की बात कही. इसी बात को लेकर किसान आक्रोशित हो गए और खंडवा इंदौर रोड पर चक्का जाम कर दिया. किसानों का कहना है कि माना की मौसम खराब होने की वजह से फसल में नमी है लेकिन इतनी नमी भी नहीं है कि भाव एकदम से गिरा दिए जाएं. कुछ किसानों ने कहा कि सोयाबीन खराब होने के बाद मक्का की फसल से उम्मीद थी लेकिन इतने कम भाव में खरीदी होने से उनकी परेशानियों का अंत होने वाला नहीं है.
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 11:20:14
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी दीपोत्सव के पावन अवसर पर सनशाइन क्लब झाँसी के तत्वावधान में एवं झाँसी कल्चरल सोसायटी के सहयोग से श्री अग्रसेन भवन, सदर बाजार में भव्य बाबा श्याम भजन संध्या एवं दीपावली मिलनोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद अग्रवाल यूको ने की, जबकि संस्थापक अशोक अग्रवाल काका एवं संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती मंजू – डॉ. कृष्ण मोहन अग्रवाल, अर्चना – अनूप बिन्दल, रविकांत दुबे, सुनीता – प्रमोद अग्रवाल, ममता – अनिल नायक व शिखा – संजय कुमार शुक्ला जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा श्याम की आरती से हुआ, जिसके पश्चात वातावरण भक्तिमय हो उठा।
3
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Oct 27, 2025 11:18:44
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में महिला तीमारदार के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. यहां सफाई कर्मचारी पर आरोप है कि उसने महिला तीमारदार को शौचालय में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज की है. बताया जा रहा है कि यहां एक महिला अपने परिवार के बीमार सदस्य की देखभाल के लिए यहां आई थी. मरीज की हालत बिगड़ने पर महिला ने अपने गांव के रहने वाले सफाई कर्मचारी से डॉक्टर से मिलवाने की बात कही थी. जिसके बाद सफाई कर्मचारी महिला को मेडिकल स्टाफ के रूम के शौचालय में ले गया. जहां उसने महिला तीमारदार के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आज सुबह महिला ने मेडिकल कॉलेज में बनी चौकी में जाकर सफाई कर्मचारी जय सिंह के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने जयशंकर नाम के सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और इस मामले में विधि कार्रवाई की जा रही है.
2
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Oct 27, 2025 11:18:13
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- बिलासपुर जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रूपए से स्थापित होगी हिमाचल की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में निर्णायक बदलाव के लिए काम कर रही है प्रदेश सरकार तो घुमारवीं के भदरोग में जल्द बसेंगे उद्योग, 12 करोड़ रूपए से होगा बुनियादी ढांचे का निर्माण, प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने घुमारवीं दौरे के दौरान कही बात. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बिलासपुर जिला के घमारवीं विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्राम पंचायत सियूं के अंतर्गत गांव भदरोग, कुठाखर और चेरी पहुंचे जहाँ उन्होंने क्षेत्र में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण किया है. वहीं स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि सियूं पंचायत के अंतर्गत कसारू में 300 करोड़ रूपए की लागत से हिमाचल प्रदेश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी। वहीं इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रगति पर है और शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। वहीं राजेश धर्माणी ने कहा कि डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना से क्षेत्र के युवाओं को विश्वस्तरीय सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच प्राप्त होगी। यह पहल राज्य में शिक्षा के लोकतंत्रीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पारंपरिक विषयों के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, डेटा साइंस, सेमीकंडक्टर, मशीन लर्निंग और उभरती प्रौद्योगिकियों पर आधारित उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ठोस कदम उठा रही है, जिसके मद्देनजर भदरोग में चयनित औद्योगिक क्षेत्र का शीघ्र विकास किया जाएगा, जिसके बुनियादी ढांचे के निर्माण पर लगभग 12 करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे। वहीं मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा इस परियोजना के लिए तैयार किए गए प्राकलन को शीघ्र ही सरकार से स्वीकृति प्राप्त होगी। इस औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, अपशिष्ट जल प्रबंधन, और लॉजिस्टिक सेवाओं जैसी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर विकसित की जाएगी, ताकि औद्योगिक इकाइयों को सुचारू संचालन के लिए उपयुक्त वातावरण उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि घुमारवीं क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही कम वोल्टेज की समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है, जिसके चलते करयालग में 64 करोड़ रूपए की लागत से 132 केवी का सब स्टेशन स्थापित किया जा रहा है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस सब स्टेशन के निर्माण से आगामी 20 से 25 वर्षों तक लो वोल्टेज की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। इसके अतिरिक्त बम्म-हटवार के मध्य एक नया सब स्टेशन और एक अन्य बगैड़ में स्थापित किया जाएगा, जिससे बिजली आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। साथ ही मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि इसी पंचायत के अंतर्गत आईटीआई भवन निर्माण कार्य को भी शीघ्र आरंभ किया जाएगा, जिस पर 15 करोड़ 50 लाख रूपए व्यय किए जाएंगे। इस परियोजना की 5 करोड़ 50 लाख रूपए की पहली किस्त जारी कर दी गई है, जिसके अंतर्गत चारदिवारी निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है। वहीं उन्होंने कहा कि आईटीआई भवन, औद्योगिक क्षेत्र और प्रस्तावित डिजिटल यूनिवर्सिटी के निर्माण से यह पूरा क्षेत्र तेजी से विकसित होता शहरी क्षेत्र बनकर उभरेगा। बाइट- राजेश धर्माणी, नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास व तकनीकी शिक्षा मंत्री, हिमाचल प्रदेश.
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 27, 2025 11:17:53
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में जल जीवन मिशन को जंग लगी-2 साल से अधूरे स्ट्रक्चर,400 करोड के प्रोजेक्ट सालों से बंद ,सरकारी खजाना बर्बाद जयपुर-राजस्थान के जल जीवन मिशन को जंग लग गई है.पानी की टंकी के स्ट्रक्चर पर जंग लगी है जल जीवन मिशन का काम पूरी तरह से ठप है.इस मिशन के जरिए गांवों तक पानी की पाइप लाइन तो बिछा दी गई,लेकिन पानी की टंकी सालों में भी नहीं बन पाई.जी मीडिया की पड़ताल जल जीवन मिशन की पोल खुल गई. नटाटा गांव में लड्डू बंटे,लेकिन नहीं पहुंचा पानी- जयपुर के नजदीक नटाटा गांव में 2 साल पहले पहली बार सरकारी पानी की योजना आई तो लड्डू बंटे.उन्हें लगा अब तो बरसों की आस के बाद हर घर तक नल से पीने का का पानी पहुंचेगा.लेकिन 2 से खडे टंकी के आधे अधूरे स्ट्रक्चर ने गांव की आस टूटने लगी है.अब तो हालात ये है चले है कि लाखों की टंकी का ढांचा जंग खा गया है.टंकी के स्ट्रक्चर दो साल दो साल से जंग खा रहा है.अब तक ना तो डोम लगा और ना ही पीढियां बनी.अब लोहे के सरियों पर जंग लग गई,जिसके बाद से अब डोम और सीढियों का निर्माण मुश्किल से होगा.जानकारों का कहना है.अब तो पूरा स्ट्रक्चर तोड़ना ही पडेगा.जिससे करोडो का सरकारी खजाना बर्बाद होगा. गांव की मिठास कम हुई- गांव वालों का कहना है कि अब योजना गांव में आई तो लड्डू बंटे थे,लेकिन उन लड्डूओं ने इस गांव की मिठास ही कम कर दी.क्योंकि दो साल से टंकी जस की तस है.हालांकि जल जीवन मिशन में घोटालों के कारण काम बंद हुआ.लेकिन जनता का सवाल है कि इसका हर्जाना हम क्यों भुगते? जलदाय विभाग जल्द से जल्द इस योजना का शुरू करें,ताकि पीने का पानी हर घर तक पहुंच पाए. यहां 2024 तक पीने का पानी पहुंचना था नारदपुरा की भी यही कहानी- यही कहानी नारदपुरा गांव की है.जहां 300 घरों तक पीने के पानी के लिए जल जीवन मिशन का काम किया गया था,लेकिन यहां भी पानी की टंकीयों का स्ट्रक्चर दो साल से ऐसा ही है.नारदपुरा सरपंच राजेंद्र बुनकर कहते है कि लोग तो अधूरी टंकी तो गांव की ट्राफी कहते है.जो 2 साल से सिर्फ खडी है.कांग्रेस राज मे हुए घोटालों का हर्जाना हमे भुगतना पड रहा है.जी मीडिया की पड़ताल आगे बढी और नारदपुरा गांवों में लोगों तक घर पहुंची तो वहां हमे पाइप लाइन घरों तक बिछी तो मिली,लेकिन पानी का कनेक्शन कही नहीं दिखा.गांव वालों का कहना है कि पिछले 2 साल से पानी की इतंजार कर रहे है.महिलाओं का दूर दराज से पीने का पानी लाना पड़ता है.यदि घर तक पीने का पानी पहुंचता तो दिक्कत नहीं होती. 5 जिलों में जंग लगी- नारदपुरा और नटाटा गांव की तरह जयपुर के 251 गांवों में जल जीवन मिशन मिशन को जंग लग गई है.दौसा,अलवर,सीकर,कोटपूतली-बहरोड के गांवों का भी कुछ इस तरह का हाल है.जहां जल जीवन मिशन को बुरी तरह जंग लग गई है.जानकारी के मुताबिक करीब 400 करोड के प्रोजेक्ट्स अटके पडे है. कोर्ट का स्टे,फर्म ब्लैक लिस्टेड- जल जीवन मिशन में फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए टैंडर हासिल करने वाली फर्म श्री श्याम और गणपति ट्यूबवेल फर्म के अधिकतर काम अधूरे अटके हुए है.विभाग की मिली जानकारी के मुताबिक निचली अदालत से फर्मों ने कार्यों के लिए स्टे ले रखा है,जबकि दूसरी तरफ फर्जी प्रमाण पत्रों के कारण जलदाय विभाग ने दोनो फर्मों पर काम पर रोक लगा रखी है.कोर्ट के स्टे कारण अधूरे कार्यों का टैंडर भी नहीं कर सकते.ऐसे में पीएचईडी में पैंच बुरी तरह से फंसा हुआ है.लेकिन इन सबके बीच जनता को हर घर नल योजना के जरिए पीने का पानी का इंतजार है.कोर्ट के स्टे बाद जलदाय विभाग उपरी अदालत में गई है.
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Oct 27, 2025 11:17:20
Lucknow, Uttar Pradesh:मदरसों में पिस्टल लहराकर निरीक्षण, महिलाओं से अभद्रता और वीडियो वायरल मामला : शासन ने अनीस मंसूरी से मांगा हलफनामा, डीएमओ को निलम्बित कर हो जांच लखनऊ। पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने बाराबंकी के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा के खिलाफ शासन को हलफनामा और पुख्ता साक्ष्य सौंपे हैं। श्री मंसूरी ने अपने बयान में कहा है कि “संजय मिश्रा पर लगे आरोप मामूली नहीं, बल्कि कानून, मर्यादा और मानवाधिकार — तीनों की सीमाओं को लांघते हैं।” श्री मंसूरी ने बताया कि यह हलफनामा 9 सितंबर 2025 को दर्ज उनकी शिकायत के क्रम में भेजा गया है, जिस पर शासन ने 16 अक्टूबर 2025 को उनसे साक्ष्य और शपथपत्र मांगा था। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि संजय मिश्रा ने मदरसों में खुलेआम पिस्टल लगाकर निरीक्षण किए, जिससे भय और दहशत का माहौल बना। इतना ही नहीं, मिश्रा पर नाबालिग छात्र-छात्राओं और महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने और उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के भी गंभीर आरोप हैं। श्री मंसूरी ने कहा कि ये कृत्य विशाखा बनाम राजस्थान सरकार के फैसले, शस्त्र अधिनियम, और सोशल मीडिया नीति का खुला उल्लंघन हैं। उन्होंने इसे निजता के अधिकार और महिला सम्मान पर सीधा हमला बताया। अनीस मंसूरी के मुताबिक, “ऐसे अधिकारी न केवल पद की गरिमा को कलंकित करते हैं, बल्कि पूरे विभाग की साख पर भी प्रश्नचिह्न लगाते हैं。” अपने हलफनामे के साथ अनीस मंसूरी ने शासन को ऐसे दस्तावेज़ और फोटो साक्ष्य भेजे हैं, जो कथित अनियमितताओं और अनुचित आचरण की पुष्टि करते हैं। उन्होंने मांग की है कि शासन इस मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कराए तथा संजय मिश्रा के खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई और निलंबन सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि "जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। श्री मिश्रा पद पर रहते जांच को प्रभावित कर सकते हैं। उनके पद पर रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।" अनीस मंसूरी ने तीखे लहजे में कहा — “जब एक अधिकारी मदरसों में बंदूक लेकर जाता है और बच्चों व महिला शिक्षिकाओं को डराता है, तो यह सिर्फ अनुशासनहीनता नहीं, बल्कि सत्ता के नाम पर आतंक फैलाने की कोशिश है। सरकार को तय करना होगा कि वह सच्चाई के साथ है या ऐसे अफसरों के साथ।”
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 27, 2025 11:17:04
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में हर घर नल योजना के जरिए सैकड़ों गांवों में पानी का इंतजार है. गांवों में जल जीवन मिशन के जरिए पाइप लाइन तो बिछ गई, लेकिन पीने का पानी सालों से पहुंचा ही नहीं. हालात ये हो चले हैं कि टंकी के स्ट्रक्चर पर जंग लग गई है. आखिरकार सैकड़ों गांव कैसे पानी के लिए परेशान हैं...देखे जी मीडिया संवाददाता की ग्राउंड रिपोर्ट. जल जीवन मिशन में पानी की पडताल- राजस्थान के जल जीवन मिशन को जंग लग गई है. पानी की टंकी पर स्ट्रक्चर लगा है, तस्वीर राजधानी जयपुर के गांवों की है, जहां 2 साल से जल जीवन मिशन का काम पूरी तरह से ठप है. इस मिशन के जरिए गांवों तक पानी की पाइप लाइन तो बिछा दी गई, लेकिन पानी की टंकीयां सालों में भी नहीं बन पाई. जी मीडिया की पड़ताल जल जीवन मिशन की पोल खुल गई. नटाटा गांव में लड्डू बंटे, लेकिन नहीं पहुंचा पानी- जयपुर के नजदीक नटाटा गांव में 2 साल पहले पहली बार सरकारी पानी की योजना आई तो लड्डू बांटे गए. उन्हें लगा अब बरसों की आस के बाद हर घर तक नल से पीने का पानी पहुंचेगा. लेकिन 2 साल के ढांचे के आधे अधूरे स्ट्रक्चर ने ग्राम की उम्मीद तोड़ी है. लोहे की सरियों पर जंग लग गई, अब डोम और पीढ़ियां बनना मुश्किल है. विशेषज्ञों के अनुसार पूरा स्ट्रक्चर तोड़ना पड़ेगा. वॉक्थू-नटाटा की जंग लगी टंकी का स्ट्रक्चर दिखाते हुए. गांव की मिठास कम हुई- गांव वालों का कहना है कि योजना आई तो लड्डू बंटे, लेकिन वे लड्डू पानी तक नहीं पहुंचाते. 2024 तक पानी पहुंचना था, घोटालों के कारण काम बंद रहा. नारदपुरा की भी यही कहानी- नारदपुरा गांव में 300 घरों तक पानी के लिए जल जीवन मिशन का काम हुआ, पर टंकी के स्ट्रक्चर दो साल से जस के तस हैं. सरपंच कहते हैं कि लोग अधूरी टंकी को गांव की ट्राफी कहते हैं. कांग्रेस राज में हुए घोटालों का हर्जाना हम भुगत रहे हैं. ग्रामवासियों से बात करने पर भी पाइप लाइन घरों तक पहुंची, पर पानी का कनेक्शन कहीं नहीं दिखा. महिलाएं दूर-दूर से पानी लाती हैं. पाँच जिलों में जंग लगी- नारदपुरा और नटाटा जैसे जयपुर के 251 गांवों में जल जीवन मिशन पर जंग लग गई है. दौसा, अलवर, सीकर, कोटपूतली-बहरोड के गांवों का भी यही हाल है. लगभग 400 करोड़ के प्रोजेक्ट अटके पड़े हैं. कोर्ट का स्टे, फर्म ब्लैकलिस्टेड- जल जीवन मिशन में फर्जी प्रमाण पत्र से टेंडर लेने वाली कंपनियों के अधिकतर काम अटके हैं. अदालत से स्टे के कारण कार्य रोक, फर्जी प्रमाण पत्रों के कारण कंपनियों पर काम रोक. कोर्ट के स्टे के कारण अधूरे कार्यों का टेंडर नहीं हो पा रहा. पीएचईडी में फंसना जारी, लेकिन जनता को हर घर नल योजना के जरिए पानी चाहिए. कोर्ट स्टे के बाद जलदाय विभाग उपरी अदालत में गया है. इस खबर की फीड O-FC से JPR_JJM_R स्लग से भेजी गई है.
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 27, 2025 11:16:22
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी स्लग - यू.एई. में छठ व्रत की तैयारी में जुटे खूँटी के लोग。 यूएई. में छठ के गीत खूँटी से लेकर UAE गूंज रहा है। जहाँ भारतीय प्रवासी इस बार पूरे उल्लास के साथ छठ व्रत करने के लिए ठेकुआ बना रहे हैं। खूंटी जिले के मुरहू क्षेत्र निवासी लोगों ने यूएई में भारतीय संस्कृति के पर्व छठ महापर्व को धूमधाम से मना रहे हैं। यूनाइटेड अरब अमीरात के अजनान शहर में छठ महापर्व किया जा रहा है। जहां भारतीय लोक आस्था के गीत भी गूंजायमान है। भारतीय प्रवासी सुमिति शेखर, कैप्टन शशांक एवं अन्य द्वारा उत्साह पूर्वक छठ मानने के क्रम प्रसाद बनाया जा रहा हैं। लोक आस्था के इस पर्व में भारतीय धर्म और सनातन परिकल्पना स्पष्ट रूप से नजर आ रही है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top