Back
चतरा के DTO कार्यालय का जर्जर भवन, कर्मचारियों के जीवन पर खतरा
DPDharmendra Pathak
Nov 05, 2025 03:19:49
Chatra, Jharkhand
सरकार को करोड़ों का राजस्व देने वाला डीटीओ कार्यालय बदहाल, जान जोखिम में डाल काम कर रहे कर्मी..
चतरा : हर महीने सरकार को लाखों रुपये का राजस्व देनें वाला जिला परिवहन कार्यालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। 22 कोर्ट भवन के समीप संचालित डीटीओ कार्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। सामान्य दिनों में भी क्षतिग्रस्त भवन की दीवार और छत जगह-जगह से न सिर्फ टूट रहा है बल्कि किसी बड़ी घटना को भी आमंत्रित कर रहा है। हालात तो तब और भी भयावह और बूकाबू हो जाता है जब हवाओं के साथ आंधी-बारिश शुरू हो जाती है। आसमान में काले बादल छाते ही डीटीओ कार्यालय के कार्यरत कर्मियों की सांसे फूलने लगती है। पता नहीं कब ऊपर से जर्जर छत टूटकर उनके सर और सामान पर गिर जाए। ऐसे में खौफ के साए में परिवहन कर्मी भागवान के नाम का सहारा लेकर कार्यालय का काम निबटाते हैं। स्थिति यह है कि परिवहन कार्यालय के सभी कमरों और बरामदे का छत न सिर्फ पूरी तरह जर्जर हो चुका है, बल्कि टपक भी रहा है। क्षतिग्रस्त छतों से टपकता पानी और क्षतिग्रस्त भवन से टूटकर गिरते छज्जो के कारण यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कार्यालय के छत से बारिश की बूंदे दिनरात टपकते रहा। ऐसे में न सिर्फ कर्मचारी दहशत के बीच काम कर रहे थे। छत से टपकता पानी कार्यालय में लगे ऐसी व कंप्यूटर समेत अन्य उपयोगी उपकरणों के अलावे महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर गिर रहा था। ऐसी, कंप्यूटर व अन्य उपकरणों को सुरक्षित बचाने का जुगाड़ खोज रहे कर्मियों नें किसी तरह सामानो के ऊपर पन्नी टांग जुगाड़ टेक्नोलॉजी से उसे बचाने का प्रयास किया। ताकि, बारिश के पानी से कंप्यूटर व ऐसी समेत अन्य सामान खराब ना हो जाए। बावजूद जान पर खतरा बना हुआ था। हालांकि, पूरे कार्यालय के हॉल व कमरों में जगह-जगह से पानी का रिसाव होता रहा। कर्मियों ने बताया कि बारिश के वक्त यहाँ काम करने में डर लगा रहता है। ऊपर से पानी सीधे सर पर टपकने लगता है। इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ना केवल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के खराब होने का डर लगा रहता है, बल्कि शॉर्ट सर्किट का भी खतरा बना रहता है। साथ ही कागजातों के नष्ट होने की आशंका भी बनी रहती है। बता दें कि जिला परिवहन कार्यालय में रोजाना सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट व फिटनेस आदि कामों से भी लोग पहुंचते है। इस लिहाज से रोजाना जिला परिवहन कार्यालय को लाखों के राजस्व की आमदनी होती है। लेकिन सरकार के सबसे कमाऊ विभाग भी अब अपनी बदहाली का रोना रो रहा हैं। जर्जर भवन का जीर्णोद्धार व नए भवन के निर्माण के अनुमति की आस में कार्यालय कर्मी रोज जिंदगी की जद्दोजहद से जूझ रहे हैं। आपको बता दें कि महज आठ वर्ष पूर्व अर्थात 2017 में ही नए भवन में हुआ था शिफ्ट हुआ है डीटीओ कार्यालय।
लेकिन भवन निर्माण के गुणवत्ता में इस कदर लापरवाही बरती गई थी कि महज 8 वर्ष में ही यह भवन जर्जर हो गया। स्थिति यह है कि इसके छत का प्लास्टर रोजाना टूटकर जमींदोज हो रहे हैं। हालांकि डीटीओ ने बताया कि कार्यालय भवन के जर्जर होने की जानकारी पूर्व में पत्राचार कर विभाग को दी गई थी। साथ ही इसके जीर्णोद्धार को लेकर फंड आवंटन की मांग भी की गई थी। लेकिन अब तक आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है। जिससे जर्जर भवन की रिपेयरिंग नहीं कराई जा सकी है। उन्होंने बताया कि भवन के जर्जर होने और छत से पानी टपकने के कारण कार्यालय में लगे महंगे इलेक्ट्रिक उपकरणों के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज خراب हो रहे हैं। जिससे न सिर्फ कार्यालय संचालन में परेशानी हो रही है, बल्कि कर्मियों को भी कार्य निष्पादन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में अगर किसी दिन कोई कर्मी या पदाधिकारी इसके चपेट में आ गए तो निश्चित तौर पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AOAjay Ojha
FollowNov 05, 2025 05:17:590
Report
VRVikash Raut
FollowNov 05, 2025 05:17:260
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowNov 05, 2025 05:17:080
Report
WMWaqar Manzoor
FollowNov 05, 2025 05:16:570
Report
AVArun Vaishnav
FollowNov 05, 2025 05:16:380
Report
VKVijay1 Kumar
FollowNov 05, 2025 05:16:300
Report
VKVijay1 Kumar
FollowNov 05, 2025 05:16:170
Report
KSKamal Solanki
FollowNov 05, 2025 05:16:050
Report
ASAkshay Sharma
FollowNov 05, 2025 05:15:320
Report
0
Report
0
Report
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowNov 05, 2025 05:04:000
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowNov 05, 2025 05:03:460
Report
HBHeeralal Bhati
FollowNov 05, 2025 05:03:370
Report