Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bokaro827004

डुमरी विधायक जयराम महतो ने शूटर से करोड़ों की सुपारी मिलने का खुलासा किया

MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 06, 2025 03:47:39
Bokaro Steel City, Jharkhand
जब भरी सभा में डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि मुझे मारने के लिए शूटर को डेढ़ करोड़ की सुपारी दी गई थी। वे बोकारो जिले के बोकारो थर्मल में विस्थापित के जनसभा में विस्थापितों को संबोधित करते हुए उक्त बाते कही। कोयलांचल के इसी धरती पर उन्हें धमकी दी गई थी जहां शूटरों ने उन्हें मारने से इनकार कर दिया और इस बात की जानकारी दी। JLKM पार्टी के डुमरी विधायक जयराम महतो ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि शूटरों ने उन्हें इसलिए मारने से इनकार कर दिया और बताया कि विधायक में वो अपना बचपन देखते थे इसलिए सुपारी लेने से इनकार कर दिया और आगे से विधायक को सचेत रहने के लिए कहा गया। विधायक ने इस बात को लेकर भारी सभा में खुलासा करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि हम नाम भी मीडिया के सामने लाएंगे अगर वो शूटर इजाजत दे तो क्योंकि नाम अभी गोपनीय रखने के लिए कहा गया है और समय आने पर सारे चीजों का खुलासा होगा। उन्होंने भरी मंच पर कहा कि इससे पहले भी विस्थापित और स्थानीय रैयत और कोयला क्षेत्र में भ्रष्टाचार की बात जिस भी नेता ने उठाया है उसे रस्ते से हटा दिया गया है। मैं भी आज टारगेट में हूं क्योंकि मैं जल,जंगल और जमीन की बात करता हूं। मैं कोयलांचल में चल रहे भ्रष्टाचार की बात करता हूं और यहां के विस्थापितों के हक की बात करता हूं इसलिए मुझे भी रास्ते से हटाने की तैयारी हो रही है और ये वो लोग है जो कोयले और खनिज संपदा के अवैध कारोबार में लिप्त है। डुमरी विधायक जयराम महतो ने उक्त बाते बोकारो जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में विस्थापितों के एक जनसभा में कही। उन्होंने झारखंड सरकार की विस्थापित आयोग बनाए जाने की तारीफ करते हुए कहा कि हमने लगातार सदन में विस्थापितों के हक अधिकार को लेकर सवाल उठाया और झारखंड सरकार इसको लागू कर दिया जिसके लिए सरकार बधाई के पात्र है लेकिन इसे जल्द लागू करने की जरूरत है। उन्होंने विस्थापितों के वर्षों से चली आ रही लंबी लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि विस्थापितों को उसका हक अधिकारी मिलना चाहिए।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshwani Kumar
Oct 06, 2025 06:33:21
Bhagalpur, Bihar:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना के तहत बिहार के 21 लाख महिला लाभुकों को 2100 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये है। भागलपुर में आज 62 हजार महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर की गई है अब तक 3 लाख 56 हजार महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर किया गया है। रुपये खाते में आने से महिलाएं गदगद हैं खासकर जीविका दीदियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है महिलाओं ने कहा जीविका दीदी से ही जुड़ने के बाद से रोजगार के अवसर खुल गए इसके बाद अब जो 10 हजार रुपये मिले उससे रोजगार को बढ़ाने की इच्छा है साथ ही साथ 2 लाख रुपये तक मिलने के बाद अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि 20 दिनों में 56 हजार से अधिक महिलाएं जीविका दीदी से जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि भागलपुर में अब तक 3 लाख 56 हजार से ज्यादा महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ मिला है।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Oct 06, 2025 06:33:00
Madhubani, Bihar:मधुबनी के आदर्श नगर कॉलनी में महीनों से जलजमाव से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, आक्रोशित दर्जनों लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 15 और 7 के हजारों लोग कई माह से जलजमाव से परेशान हैं। समाहरणालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदर्श नगर मुहल्ला के लोग विकास से मरहूम आज भी 19 वीं शताब्दी में जीने को मजबूर हैं। नगर पालिका से नगर निगम बन गया बावजूद आदर्श नगर मुहल्ला में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। मुहल्ला में ना तो सड़क है और ना ही नाला है। नगर निगम द्वारा कुछ नाला और सड़क बनाया गया जो घटिया निर्माण के कारण बनने के साथ ही पूरी तरह से टूट गया और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। मुहल्ला में और मुख्य सड़क पर करीब आठ माह जलजमाव रहता है और इसी में लोग रहने को मजबूर हैं। जलजमाव से बुजुर्ग महिला बच्चों को आवागमन में खासा परेशानी होती है। दर्जनों वाहन चालक और बच्चे जल जमाव और गड्ढे में गिरकर जख्मी हो गए और अस्पताल जाना पड़ा। मुहल्ला वासियों की माने तो नगर निगम को सिर्फ टैक्स से मतलब है नगर निगम द्वारा कुछ भी सुविधा नही दिया गया है। नगर निगम लूट खसोट का अड्डा बनकर रह गया है। जो भी काम हुआ है कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। मुहल्ले और अपनी समस्या को लेकर नगर निगम में आवेदन दिया तो धमकियां मिलने लगी। मुहल्ला निवासी पंकज झा ,नंदकिशोर झा सदन मिश्रा प्रमोद झा प्रभात शेखर जीबछ ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने बताया अगर शीघ्र जलजमाव की समस्या का निदान नहीं होता है तो मुख्य सड़क को जाम किया जाएगा और विधान सभा चुनाव में वोट का वहिष्कार किया जाएगा। लोगों ने डीएम से गुहार लगाई है कि मुहल्ले वासियों को समस्या से निदान दिलाएं अन्यथा मुहल्ले में सड़ रहे पानी से महामारी फैल सकती है। बहरहाल सरकार विकास का दावा कर रही है और बड़े बड़े बैनर से प्रचार किया जा रहा है सूबे में काफी विकास हुआ है लेकिन मधुबनी शहर के दर्जनों मुहल्लों में भारी जलजमाव दावों की पोल खोलने के लिए काफी है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 06, 2025 06:32:45
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव एमपीडीए कायद्याचा बेजबाबदारपणे वापरल्याबद्दल जळगावचे जिल्हाधिकारी आयुष प्रसाद यांना मुंबई उच्च न्यायालयाच्या औरंगाबाद खंडपीठाने दोन लाख रुपये दंड ठोठावला आहे. दंडाची ही रक्कम जिल्हाधिकारी आयुष प्रसाद यांच्या पगारातून वसूल करून एमपीडीए अंतर्गत कारवाई झालेल्या तरुणाला देण्याचे न्यायालयाने शासनाला आदेशित केले आहेत. दीक्षांत ऊर्फ दादू देविदास सपकाळ हा जुलै २०२४ पासून एका गुन्ह्यात न्यायालयीन कोठडीमुळे जेलमध्ये होता. या दरम्यान जळगावच्या जिल्हाधिकाऱ्यांनी १८ जुलै २०२४ रोजी त्यांच्यावर एमपीडीए कायद्यांतर्गत स्थानबद्धतेचे आदेश काढले. मात्र, हे आदेश त्याला १० महिने (२३ मे २०२५) पर्यंत सादर करण्यात आले नाहीत. न्यायालयाकडून जामीन मिळून तो जेलमधून बाहेर पडत होता, तेव्हा त्याला हे आदेश दाखविण्यात आले. या याचिकेवर न्यायमूर्ती विभा कंकणवाडी आणि न्यायमूर्ती हितेन वेणेगावकर यांच्यासमोर सुनावणी झाली.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 06, 2025 06:32:30
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के टुंडी प्रखण्ड अंतर्गत मनियाडीह थाना क्षेत्र के गोयधा फूडबॉल मैदान में कुड़मी समाज के द्वारा ST की मांग को लेकर किये गए आंदोलन के विरोध में आदिवासी एकता मंच के बैनर तले जनआक्रोश रैली के साथ महाजनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी एकता को दिखाने दुर दुर से संथाल समाज के लोग पहुँच जोरदार प्रदर्शन कर शक्ति प्रदर्शन के साथ राज्य सरकार से आदिवासियों के हक अधिकार को बचाने की अपील किया। प्रदर्शन में शामिल आदिवासी समाज के महिला व पुरुषों ने कहा कि राजनीतिक एजेंडा है कूड़मी और आदिवासियों के बीच में मतभेद कर फूट डालना। संविधान में जो आदिवासियों का आरक्षण है उस पर सीधा प्रहार किया जा रहा। जिसको हम लोग होने नहीं देंगे। इसके लिए आज हम लोगो ने जनाक्रोश रैली के साथ साथ महाजनसभा किया है। राज्य सरकार से माँग है कि आदिवासी हित की रक्षा करे。
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Oct 06, 2025 06:32:03
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला में होने वाले विधानसभा उप चुनाव की तपिश धीरे धीरे तेज होने लगी है. इसको लेकर झारखंड विकास मोर्चा (झामुमो) अपनी पारम्परिक सीट को निवर्तमान विधायक और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के राजनैतिक उत्तराधिकारी उनके बड़े बेटे शोमेश सोरेन को जीत दिलाकर घाटशिला सीट को बरकार रखना चाहती है, वहीं भारतीय जनता पार्टी भी इस अवसर को घाटशिला सीट पर अपनी वापसी का बेहतर मौका मान रही है. भाजपा की ओर से घाटशिला के एक मैरेज हॉल में विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों के पंचायत स्तरीय नेताओं की बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार पार्ट-2 के एक साल पूरे होने को है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है, बालू तस्करी जोरों पर है, सरकारी कार्यालय दलालों का अड्डा बन गया है, अवैध माइनिंग हो रही है और झारखंड की जनता त्राहिमाम कर रही है. ऐसे में यह चुनाव सरकार की विफलता का एक बड़ा उदाहरण बनेगा. पार्टी चुनाव में लग चुकी है और सभी कार्यकर्ता घाटशिला की जनता के बीच जाकर राज्य सरकार की नाकामी को उजागर करेंगे. घाटशिला सीट से भाजपा के प्रत्याशी के बारे में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है और उम्मीदवार केंद्रीय कमेटी तय करेगी. राज्य सभा सदस्य और हाल ही में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बने आदित्य साहू ने कहा कि घाटशिला सीट भाजपा हर हाल में जीतेगी. आदिवासी हित की बात करने वाली हेमंत सरकार में सबसे ज्यादा आदिवासियों का शोषण हुआ है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि हेमंत सरकार सभी मोर्चो पर विफल है. धालभूमगढ़ में एक सबर परिवार को एम्बुलेंस नहीं मिलने के मामले को उठाते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. कहा- आम जनता पूरी तरह भगवान भरोसे है.
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Oct 06, 2025 06:31:38
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तपिश अब धीरे धीरे तेज होने लगी है. जहां झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) अपनी पारंपरिक सीट को निवर्तमान विधायक सह शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के राजनैतिक उत्तराधिकारी शोमेश सोरेन को जीत दिलाकर घाटशिला सीट को बरकरार रखना चाहती है, वहीं भाजपा इसे अपने लिए घाटशिला सीट पर वापसी का बेहतर मौका मान रही है.\n\nइसी को लेकर भाजपा की ओर से घाटशिला के एक मैरेज हॉल में विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों के पंचायत स्तरीय नेताओं की बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार पार्ट-2 को सालभर होने जा रहा है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. बालू तस्करी जोरों पर है. सरकारी कार्यालय दलालों का अड्डा बन गया है. अवैध माइनिंग हो रही है. झारखंड की जनता त्राहिमाम कर रही है. ऐसे में यह चुनाव सरकार की विफलता का एक बड़ा उदाहरण बनेगा. हमारी पार्टी चुनाव में लग चुकी है, कार्यकर्ता चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं और सभी कार्यकर्ता घाटशिला की जनता के बीच जाकर राज्य सरकार की नाकामी को रखेंगे.\n\nघाटशिला सीट से भाजपा के प्रत्याशी की बात पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है और इसमें सबका काम बंटा हुआ है, उम्मीदवार केंद्रीय कमेटी तय करेगी. वहीं राज्य सभा सांसद और हाल ही में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बने आदित्य साहू ने कहा कि घाटशिला सीट भारतीय जनता पार्टी हर हाल में जीतेगी. आदिवासी हित की बात करने वाली हेमंत सरकार में सबसे ज्यादा आदिवासियों का शोषण हुआ है. जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा हेमंत सरकार सभी मोर्चे पर विफल है. धालभूमगढ़ में एक सबर परिवार को एम्बुलेंस नहीं मिलने के मामले को उठाते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. कहा- आम जनता पूरी तरह भगवान भरोसे है.
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 06, 2025 06:30:34
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली हिंसा के मामले में जिला और पुलिस प्रशासन के बाद अब बिजली विभाग ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते दिनों बानखाना के रजा चौक में पकड़ी गई बिजली चोरी के बाद मुख्य अभियंता ने पांच बड़े बकायेदारों के खिलाफ आरसी जारी की है। ये सभी मौलाना तौकीर रजा के समर्थक बताए जा रहे हैं। मौलाना के रिश्तेदार मोहसिन रजा, सपा पार्षद, पूर्व पार्षद समेत आठ लोगों के यहां बिजली चोरी व अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पकड़ा गया था। बिजली निगम की टीम ने 77 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ने के साथ ही 1.12 करोड़ रुपये राजस्व निर्धारण व शुल्क लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने इस मामले में अब वसीम खान पर 1539046 रुपये, मोनीश खान पर 2229709 रुपये, बरकान रजा खान 3732339 रुपये, अमन रजा खान 2692628 रुपये, गुलाम नवी पर 2657065 रुपये की आरसी जारी की है। मुख्य अभियंता ने डीएम को पत्र लिखते हुए विद्युत चोरी प्रकरण में किए गए राजस्व निर्धारण वसूली के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा है。
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 06, 2025 06:30:16
Rudraprayag, Uttarakhand:केदारनाथ की चोटियों पर एक बार फिर शीतकाल का हिमपात शुरू हो गया है। केदारनाथ धाम में मौसम ने करवट बदल ली है केदारनाथ के आस पास मेरू शुमेरू पर्वत श्रृंखलाओं पर बर्फबारी साफ दिखाई दे रही है। तो वहीं केदारनाथधाम में तापमान भी गिरता जा रहा है तो वहीं जनपद में मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है। आसमान में बादल छाये हुए हैं मौसम विभाग ने आज ओरेंज अर्ल्ड जारी किया हुआ है तो वहीं भगवान केदारनाथ की आरती से आप अुनमान लगा सकते हैं कि किस प्रकार से केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। कल आठ हजार से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर पुण्य प्राप्त किया। अब तक 16 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 06, 2025 06:20:45
Ambala, Haryana:अंबाला कैंट सर्राफा बाजार की एक दुकान में तीन महिलाओं ने बातों में उलझाकर दो सोने के कड़े चुरा लिए। महिलाएं चोरी को अंजाम देकर फरार हो गईं। शातिर महिलाओं ने आभूषण दिखा रही युवती को इस कद्र झांसे में लिया कि कानोंकान चोरी की भनक तक नहीं लगी। शाम को सोना कम मिला तो सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर इस चोरी का खुलासा हुआ। अंबाला कैंट थाना पुलिस ने सौरभ अग्रवाल की तहरीर पर तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित सौरभ ने बताया कि उनकी सर्राफा बाजार में विजय ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। उनकी दुकान पर तीन महिलाएं सोने का कड़ा देखने के लिए आई थीं। दुकान पर काम करने वाली लड़की सोनल उन्हें कड़ा दिखा रही थी। इतने में शातिर महिलाओं ने 58.270 ग्राम के दो सोने के कड़े चुरा लिए। इन महिलाओं में से एक ने बीमारी का बहाना बनाकर चुchnी से मुंह लपेटा हुआ था। महिलाएं दोबारा आने की बात बोलकर चली गईं। शाम के समय जांच करने पर दो सोने के कड़े कम मिले तो सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। फुटेज में तीन महिलाएं दिखाई दीं। चोरी हुए सोने की कीमत चार लाख रुपये है.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top