Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shimla171001
हिमाचल की अधिकारों की लड़ाई में भाजपा पांच गुट में बंटी, CM का बड़ा दावा
SSSandeep Singh
Nov 08, 2025 09:01:24
Shimla, Himachal Pradesh
पांच गुटों में बंटी है भाजपा, अपने आप को कलयुग के पांडव साबित करने में जुटे हैं भाजपा। मुख्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने गुटबाजी के आरोपों पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था और पांच पांडवों के कांग्रेस पर भारी पड़ने के बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है और भाजपा पर झूठ बोल कर षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांडवों ने अपने अधिकार की लड़ाई लड़ी थी लेकिन भाजपा पांच गुटों में बंटी है और वो यह बताए आपने हिमाचल के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। प्रधानमंत्री ने हिमाचल आ कर 15 सौ करोड़ की घोषणा की थी उसे दिलाने के लिए प्रधानमंत्री के पास क्या भाजपा के नेता गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से आपदा आई है एक बार भी हिमाचल भाजपा नेता केंद्र के पास नहीं गए। 2023 जब आपदा आई, उस समय विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया और भाजपा उसके विरोध में खड़ी हुई। अब ये अपनी नाकामी छुपाने के लिए ये अपने आप को कलयुग के पांडव साबित कर रहे हैं। पांडव सत्य की लड़ाई लड़े थे अधिकारों की लड़ाई लड़ते थे लेकिन भाजपा झूठ की लड़ाई लड़ रहे हैं। अपने आप को प्रभावी साबित करने के लिए षड्यंत्र रचने का काम कर रहे हैं। भाजपा षड्यंत्र रचने के बजाय पांचों गुट एक साथ पीएम मोदी के पास जाए और मंत्रिमंडल भी आपदा पीड़ितों के लिए उनके साथ जाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल ध्यान भटकाने का काम कर रही है। जयराम ठाकुर ने बीते दिनों यह कहा कि जो जितना बड़ा नेता है वो सीटें भी जीत के दिखाए। मंडी में अनुराग के नारें लगे कि भविष्य का नेता कैसा हो। इससे साफ जाहिर है कि भाजपा गुटों में बंटी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश हित की बात करनी चाहिए। भाजपा की पूर्व सरकार ने जो हिमाचल की संपदा को बेचा है उसके तथ्य के साथ जल्द सरकार खुलासा करेगी।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Nov 09, 2025 10:08:27
Noida, Uttar Pradesh:फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर उत्तराखंड के 25 साल पूरा होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष चिदानंद मुनि ने जी मीडिया से खास बातचीत की , चिदानंद मुनि ने कहा प्रधानमंत्री का दौरा उत्तराखंड के लिए हमेशा संभावनाओं से भरा हुआ रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के विकास को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। 25 साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को बधाई दिए और यह भरोसा दिया है कि वह उत्तराखंड के साथ हमेशा खड़ेहैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समान नागरिक संहिता और धर्मांतरण कानून को लेकर जो बातें कहीं वह बिल्कुल सटीक है उत्तराखंड सरकार ने काफी बेहतर कार्य इस क्षेत्र में किया है देवभूमि के छवि बनाए रखने के लिए यह बेहद जरूरी है टिक टेक चिदानंद मुनि पीठाधीश्वर परमार्थ निकेतन आश्रम
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Nov 09, 2025 10:08:14
Lucknow, Uttar Pradesh:राजधानी लखनऊ में नगर निगम के प्रस्ताव के बाद हुसैनगंज चौराहे का नाम बदला गया है और महाराणा प्रताप चौराहाह कहा गया। उसके बाद नगर निगम का प्रस्ताव था कि यहाँ पर एक गेट भी बनाया जाए जो महाराणा प्रताप के नाम से हो। दोनों काम हो गए: महाराणा प्रताप के नाम से गेट बना दिया गया है। लेकिन अब लखनऊ में पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। सभासदों का कहना है कि इस गेट पर सांसद राजनाथ सिंह की तस्वीर नहीं छपी है, न लखनऊ के विधायक और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की तस्वीर, जबकि यह दोनों यहाँ से विधायक और सांसद हैं। परन्तु इस बार गेट पर तस्वीर समाजवादी पार्टी से हाल ही में निष्कासित हुए राकेश सिंह की लगाई गई है और भाजपा के एमएलसी मानवेंद्र सिंह की तस्वीर भी लगाई गई है। इन्हीं दोनों तस्वीरों पर आपत्ति है; कहा गया है कि बाहर के लोगों की तस्वीर छाप दी गई है, लेकिन यहाँ के नेताओं की तस्वीर नहीं छापी गई है।
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Nov 09, 2025 10:08:04
Kalyan, Maharashtra:डोंबिवल पक्षप्रवेश... उद्धव ठाकरे गटाचे माजी नगरसेवक शिंदे गटाचे माजी नगरसेवक तसेच राष्ट्रवादी गटाचे माजी नगरसेवक यांचा भाजपा मध्ये पक्षप्रवेश. भाजप प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण यांच्या उपस्थितीत उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाचे जिल्हाप्रमुख दीपेश म्हात्रे, माजी नगरसेवक जयेश म्हात्रे,,कॉग्रेस चे माजी नगरसेवक संतोष केणे,उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाचे अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ते तसेच शिवसेना शिंदे गटाच्या नगरसेविका पूजा म्हात्रे, योगेश म्हात्रे राष्ट्रवादी शरद पवार गटाचे माजी नगरसेवक संतोष तरे यांनी आज भाजपा मध्ये पक्ष प्रवेश केला. रवींद्र चव्हाण ( बाईट पॉइंटर) केंद्रात NDA सरकार आणि महाराष्ट्रात देवेंद्र फडणीस यांच्या नेतृत्वात महायुतीचा सरकार काम करताना दिसत आहे दोन्ही नेत्यांच्या कामावर प्रभावारीतून विविध पक्षातून अनेक नगरसेवक .. प्रमुख पदाधिकारी यांचा भारतीय जनता पार्टीमध्ये प्रवेश केला आहे एक विचाराचं प्रगतीकडे नेणार आणि पारदर्शकपणे स्थानिक स्वराज्य संस्थेला पुढे घेऊन जाणारे ... सरकार फक्त भाजपच देऊ शकते गेल्या वर्षानुवर्ष नेहमी माझ्या विरोधात असलेले आणि एक चांगलं युवा नेता म्हणून टाक शिवसेनेचे असलेले दीपेश म्हात्रे आणि त्यांचे भाऊ जयेश मात्रे हे भाजपमध्ये आले .. अनेक माजी नगरसेवक जे माझे कार्यकर्ता म्हणून माझ्यावर सोबत काम करणारे माझे सहकारी होते अनेक नगरसेवक पक्षप्रवेश करणार होते मात्र गर्दी म्हणून एक रविवार सोडून पुढचा रविवार बाकी ठेवा .. असे सांगितल्याने आजच्या रविवारी काही मोजक्या दहा ते बारा नगरसेवकांचा मी पक्षप्रवेश घेतला आहे ...आणखी नगरसेवक प्रवेश करणार आहेत, प्रत्येकाचा मूर्त असतो आणि ते सगळे पाहत आहे या महापालिकेला पारदर्शक महापौर देण्याचा महायुतीचा महापौर देण्याचा मुहूर्त ठरलाय महायुतीचा म्हणजे नक्की कुणाचा महापौर याचा उलगडा इतक्या लवकर करणे योग्य नाही मात्र देवेंद्र फडणवीस यांच्या नेतृत्वाखाली पारदर्शक महापौर देणार - भाजप प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण यांचे सूचक वक्तव्य On उद्धव ठाकरे ड्रोन कॅमेरा याबाबत मला कल्पना नाही चौकशी करून माहिती देतो
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 09, 2025 10:07:22
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मध्यप्रदेश में वोट चोरी पर गरमाई सियासत भाजपा ने लगाए यूथ कांग्रेस में 8 करोड़ के वोट चोरी के आरोप भाजपा का आरोप बड़े नेता के बेटे यश घनघोरिया को बना दिया अध्यक्ष किसान के बेटे अभिषेक परमार को वोट चोरी कर हरा दिया गया मध्यप्रदेश सरकार के खेल और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग की प्रेस कांफ्रेंस यूथ कांग्रेस में चुनाव राहुल गांधी ने करवाए एमपी में 15 लाख युवाओं ने रजिस्टर कराया, 50 रुपए शुल्क रखा गया था यह साढ़े 7 करोड़ रुपए होता है, युवाओं से उनके माता पिता की गाढ़ी कमाई वसूली चुनाव लड़ने का भी शुल्क था इससे 1 करोड़ रुपए इक्ट्ठा किया यूथ कांग्रेस के चुनाव में साढ़े 8 लाख वोट होल्ड या रिजेक्ट हो गए यह वोट राहुल गांधी ने चोरी कर लिए , कांग्रेस के वोट चोरी किए 18 से 35 साल की उम्र तक के युवा पार्टिसिपेट कर सकते थे संतोष सिंह विदिशा जिले में रहते हैं, इनकी उम्र 44 साल है कांग्रेस ने इस तरह से वोट चोरी करने का काम किया इसी तरह अंजुम खान जिनकी मेंबरशिप हुई - वोटर कार्ड के हिसाब से इनकी उम्र 36 साल है यह वोट चोरी कांग्रेस के अंदर हुई है, क्या राहुल गांधी इसका जवाब देंगे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर झूठे आरोप लगाकर खबरें बनाने की मुहिम राहुल गांधी चला रहे हैं राहुल गांधी जबसे फेस बने हैं कांग्रेस चुनाव हार रही है राहुल गांधी फेस सेविंग के लिए बिना तथ्यों के आरोप लगा रहे हैं वोट चोरी की जुमलेबाजी कर रहे हैं , वोट चोरी की जो बातें कहीं साबित नहीं कर पाए कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत नहीं की, कोर्ट नहीं गए मीडिया के सामने आकर सिर्फ जनता को गुमराह करते हैं
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Nov 09, 2025 10:07:08
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर में उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं शासनादेशों के अनुपालन में जनपद बलरामपुर में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में रविवार 09 नवम्बर 2025 को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई एक साथ संचालित की गई। कई मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाया गया है. अभियान के तहत धर्मस्थलों, सार्वजनिक स्थलों एवं निजी प्रतिष्ठानों पर लगाए गए मानक सीमा से अधिक ध्वनि उत्पन्न करने वाले लाउडस्पीकरों की जांच की गई। पुलिस एवं प्रशासनिक टीमों ने मौके पर पहुंचकर कई स्थानों पर लाउडस्पीकरों की ध्वनि को मानक के अनुरूप कम कराया, जबकि अनावश्यक रूप से लगाए गए लाउडस्पीकरों को पूरी तरह से हटवा दिया गया。 पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान तीन दिनों तक जनपद में चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य सार्वजनिक शांति, सामाजिक सौहार्द तथा पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित करना है। अभियान के पहले दिन जिले के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक व उपनिरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय दिखे और लोगों को न्यायालय द्वारा निर्धारित ध्वनि स्तर एवं समय सीमा का पालन करने के लिए जागरूक किया। अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे किसी भी धार्मिक, सामाजिक या निजी कार्यक्रम में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करते समय निर्धारित मानक का पालन करें। अधिक ध्वनि न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि इससे समाज में असंतोष और पर्यावरणीय असंतुलन भी उत्पन्न होता है。 पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण संबंधी उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अभियान के दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जिले में शांति और सौहार्द का वातावरण कायम रहे।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 09, 2025 10:06:40
Raipur, Chhattisgarh:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे रायपुर. ओडिशा के नुआपाड़ा चुनाव अभियान के लिए हुए रवाना. रवानगी से पहले अखिलेश यादव ने विभिन्न मुद्दों पर की पत्रकारों से बातचीत. बिहार चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा- बिहार एक नौजवान मुख्यमंत्री बनाने जा रहा है. जनता का समर्थन तेजस्वी यादव के साथ है. महागठबंधन, इंडिया गठबंधन बिहार में जीतेगा गृहमंत्री अमित शाह के घुसपैठियों वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा- बहुत दिनों से बीजेपी सरकार चल रही है. घुसपैठियों की सूची तो बीजेपी बनाएगी. 11 साल में कितने घुसपैठिए आए हैं यह बीजेपी बताए. वैसे भी बीजेपी घुसपैठियों से ज्यादा घूस पर ध्यान देती है यूपी चुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- यूपी ने लोकसभा चुनाव में परिणाम दे दिया. पिछड़े, दलित, आदिवासियों के साथ बीजेपी ने भेद भाव किया. जहां से बीजेपी ने कम्युनल पॉलिटिक्स शुरू की वहीं हार गई राज्यों में सपा पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर अखिलेश यादव ने कहा- समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बने उस दिशा में काम हो रहा है. छत्तीसगढ़ में समाजवादी अपना काम करेंगे. नुआपाड़ा उपचुनाव से ओडिशा में सपा अपना बीज बो रही है. भविष्य में ओडिशा में सपा अपनी पार्टी खड़ी करेगी राज्यों में हो रहे SIR को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- SIR और वोटर लिस्ट को लेकर बीजेपी पर प्रश्न खड़े हो रहे है. नकली आधार नहीं बननी चाहिए. VVPAT की पर्चियां खुली पड़ी है. BJP के इशारे पर चुनाव आयोग काम ना करे. निष्पक्ष चुनाव हो जाए तो UP में जहां हम एक लाख से हारे वहां डेढ़ लाख वोटों से बीजेपी हारेगी वोट चोरी को लेकर सपा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- आधार कार्ड नकली कैसे बन रही है. फोटो ऐसी लगे कि कोई नकली कार्ड नहीं बना पाए. हर एक आधार कार्ड मेटल कार्ड हो. छत्तीसगढ़ से मेटल आधार कार्ड बनाना शुरू करें. आधार तो बीजेपी नकली बना देती है अपने बूथों के लिए
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 09, 2025 10:06:26
Jaipur, Rajasthan:जयपुर JDA ने Zone-1 क्षेत्र में एक अवैध रूप से संचालित रेस्टोरेंट पर बड़ी कार्रवाई की,,, रेस्टोरेंट बिना किसी अनुमति और नक्शा स्वीकृति के बनाया गया,,, प्रवर्तन शाखा की जांच में सामने आया कि रेस्टोरेंट का निर्माण आवासीय भूखंड पर किया गया था और वहां व्यावसायिक गतिविधियां चल रही थीं। इतना ही नहीं, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की भी पुष्टि हुई,,,DIG राहुल कोटोके के निर्देश पर जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने मौके पर पहुंचकर पूरी ध्वस्तीकरण कार्रवाई की। जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माण को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध की स्थिति उत्पन्न न हो।जेडीए DIG राहुल कोटोकी ने बताया कि संबंधित भूखंड पर बिना स्वीकृति निर्माण कर लंबे समय से रेस्टोरेंट चलाया जा रहा था। शिकायत मिलने पर जांच की गई, जिसके बाद आज यह सख्त कार्रवाई की गई।DIG राहुल कोटोके ने कहा कि शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर अब किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। ऐसे सभी मामलों में नियमित रूप से कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 09, 2025 10:06:17
Sitapur, Uttar Pradesh:सीतापुर डैम डीएम डॉक्टर राजा गणपति आर का बाढ़ पीड़ित इलाके से वीडियो आया सामने वीडियो में फरियादी ने डीएम के सामने फरियादी ने कहा सर लोग वहां रहना नहीं चाह रहे हैं जबरदस्ती दिया जा रहा है लेखपाल आए थे डरा धमका कर साइन कराया गया है लेखपाल बोले जमीन नहीं लेना है तो जाओ यहां से सभी ग्रामीणों ने हां में हां मिलाई इसीलिए मैं गांव में रहता नहीं हूं बोलूंगा तो लोग दबाएंगे इसीलिए मैं लखनऊ में रहता हूं लेखपाल भी नहीं सुनते हैं खतौनी लेने जाओ तो वहां भी रुपया मांगा जाता है डीएम फरियादी की बात सुनकर चुपचाप खड़े रहे। अब देखना या होगा की इस पर डीएम साहब क्या कार्रवाई करते हैं महमूदाबाद एसडीएम डीएम साहब के बगल में खड़े होकर सुन रहे थे तहसील प्रशासन पर फरियादी ने गंभीर आरोप लगाए। बाल ग्रस्त इलाके में पहुंचे थे डीएम वीडियो आया सामने.
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 09, 2025 10:05:22
Muzaffarpur, Bihar:Slug-मुजफ्फरपुर कपड़ा मंडी में लगी आग लाखों का नुकसान Anchor मुजफ्फरपुर शहर के सूतापट्टी इलाके में शनिवार की देर रात कपड़े की थोक दुकान व गोदाम में आग लग गई.आग की लपटे काफी तेज होने के कारण आसपास के दुकानों में फैलने लगी.सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम व नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन संकीर्ण गली होने के कारण दमकल की गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी.इसके कारण आग बढ़ता चला गया.मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों से दूर से ही पानी बरसाया गया कर आग पर काबू पाया गया.हादसे में भारी क्षति होने की बात बताई जा रही है.बताया गया कि नितिन ढंढरिया एंड कंपनी के गोदाम में शनिवार की देर रात भीषण आग लगी.आग इतनी भयावह थी कि इसमें काफी सामान जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा है.दुकानदारों और स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में देर रात तक मशक्कत करनी पड़ी.इसका मुख्य कारण गोदाम तक पहुंचने वाली बेहद संकीर्ण गली थी.
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Nov 09, 2025 10:05:09
Madhubani, Bihar:मधुबनी का फुलपरास विधानसभा क्षेत्र दिग्गज समाजवादियों की कर्मभूमि रही है। फुलपरास से धनिक लाल मंडल कर्पूरी ठाकुर विधायक बने, देवेन्द्र प्रसाद यादव भी फुलपरास से विधायक रह चुके हैं। विगत तीन चुनाव से इस सीट पर जदयू का कब्जा रहा है। विगत वर्ष जदयू की शीला मंडल चुनाव जीती और बिहार के परिवहन मंत्री बनी। कांग्रेस 5 बार इस सीट को जीती है लेकिन राजद और भाजपा को जीत का मौका अब तक नहीं मिल सका। फुलपरास विधानसभा सीट से 2020 में NDA के जदयू से शीला कुमारी को 75,116 वोट मिला वहीं महागठबंधन के कांग्रेस से कृपानाथ पाठक को 64,150 वोट मिला। जदयू की शीला कुमारी 10,966 वोट से जीत हासिल की। 2015 में जदयू से गुलजार देवी ने BJP के रामसुंदर यादव को साढ़े तेरह हजार वोटों से हरायी। 2010 में जदयू की गुलजार देवी ने राजद के बीरेंद्र कुमार चौधरी को 12,344 वोटों से हरायी। फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में भी बाढ़ की समस्या है। भुतही बलान और कोसी नदी की त्रास्दी से इलाके के लाखों लोग प्रभावित होते हैं। फुलपरास में परिवहन मंत्री शीला कुमारी का घर है बावजूद बस स्टैंड नहीं है। एनएच किनारे बस लगाने से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उद्योग धंधा नहीं रहने से मजदूरों का पलायन जारी है। इलाके में एक भी डिग्री कॉलेज नही है जिससे छात्रों को उच्चतर शिक्षा के लिये बाहर जाना पड़ता है। जलजमाव की समस्या से हजारों लोग परेशान रहते हैं। निवर्तमान विधायक मंत्री जदयू की शीला मंडल ने जीत का दावा करते हुए राजद के जंगल राज के बारे में बतायीं वहीं अपनी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान कीं। कांग्रेस प्रत्याशी सुबोध मंडल प्रचार के अंतिम दिन सुबह 8 बजे क्षेत्र में संपर्क के लिए निकले। उन्होंने जदयू प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा इलाक़े का कुछ भी विकास नहीं हुआ है. कैबिनेट मंत्री थी फिर भी 5 साल में कुछ विकास नहीं कर सकी केवल बॉर्डर से बस से वसूली कर अपना विकास की. उन्होंने कहा मुझे मौका मिला तो फुलपरास में रहकर हर संभव कार्य करेंगे ताकि लोगों को किसी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े। वहीं क्षेत्र के लोगों की मिली जुली प्रतिक्रया मिली। लोग वैसे प्रत्याशी को चुनने की बात करते हैं जो क्षेत्र का विकास करे। बाइट शीला कुमारी जदयू प्रत्याशी बाइट सुबोध मंडल कांग्रेस प्रत्याशी बाइट विभा कुमार स्थानीय बाइट स्थानीय बाइट स्थानीय जनता।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 09, 2025 10:04:48
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने पुलिस के इकबाल को सीधे चुनौती दे दी है। बीती रात नकाबपोश चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दिया। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें चोर घर में दाखिल होते और कैमरे से छेड़खानी करते साफ नजर आ रहे हैं। चोरी की यह वारदात न सिर्फ इलाके में सनसनी फैला रही है, बल्कि पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर رہی है। दुद्धी कोतवाली से सटे शिवाजी तालाब धनोरा मार्ग पर स्थित यह मकान बीती रात चोरों के निशाने पर आ गया। रात करीब सवा एक बजे नकाबपोश चोरों ने घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया। घर के मुख्य दरवाजे से अंदर के कमरों तक हर जगह ताले टूटे और सामान बिखरे पड़े थे। घटना का खुलासा सुबह तब हुआ जब घर की नौकरानी रोज की तरह काम पर पहुंची। उसने देखा कि मुख्य गेट और अंदर के दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं, और पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा है। सूचना पर जब मकान मालिक के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे तो तुरंत पुलिस को खबर दी गई। दुद्धी कोतवाली के कस्बा इंचार्ज मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मकान मालिक और उनकी पत्नी इन दिनों अपने मायके गाजियाबाद गए हुए हैं, जबकि उनके सभी बेटे बाहर नौकरी करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले भी इसी घर में चोरी की घटना हुई थी, लेकिन इस बार चोरों ने पुलिस को सीधा चुनौती दे डाली। घटना का पूरा वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें नकाबपोश चोर घर में दाखिल होते दिख रहे हैं। कुछ ही देर बाद उन्होंने कैमरे से छेड़खानी कर रिकॉर्डिंग को बाधित कर दिया। फिलहाल चोरी गए सामान का सही अनुमान नहीं लगाया जा सका है, लेकिन घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस गश्त अगर नियमित होती, तो शायद चोरों के हौसले इतने बुलंद न होते। दुद्धी कोतवाली पुलिस फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है; लेकिन सवाल यह है कि आखिर चोरों का गिरोह इलाके में इतने निडर होकर कैसे घूम रहा है। क्या सोनभद्र पुलिस के इकबाल को वाकई चोरों ने चुनौती दे दी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top