Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandi175015

Jogindernagar - जम्मू-कश्मीर हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा, जोगिंद्रनगर में अनोखा विरोध

Apr 29, 2025 12:17:56
Joginder Nagar, Himachal Pradesh
जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दाेष 28 लोगों की मौत के बाद देश के लोगों में पाकिस्तान के विरुद्ध गुस्से का माहौल है। देश में पाकिस्तान के विरुद्ध अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं जोगिंद्रनगर में भी विभिन्न संगठनों द्वारा इस घटना की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किए गए हैं। लेकिन इस बीच आज मंगलवार को जोगिंद्रनगर पुलिस थाना के ठीक नीचे किसी ने नगर परिषद के शौचालय के अंदर यूरिनल पॉट में पाकिस्तान का स्टिकर लगा कर अपने गुस्से का इजहार किया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 09, 2025 09:00:23
Tonk, Rajasthan:टोंक–सवाई माधोपुर में उर्वरक वितरण में गंभीर अनियमितताएं उजागर, सांसद हरीश चन्द्र मीना ने केन्द्र से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की टोंक–सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र में रबी सीजन के दौरान उर्वरक वितरण में बढ़ रही अव्यवस्था, कमी और अनियमितताओं को लेकर सांसद श्री हरीश चन्द्र मीना ने गंभीर चिंता जताई है। इस मुद्दे पर संसद में प्रश्न उठाने के बाद सांसद मीना ने आज रसायन एवं उर्वरक मंत्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात कर विस्तृत ज्ञापन सौंपा और केन्द्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। सांसद मीना ने मंत्री महोदय को बताया कि— “राजस्थान सरकार की लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता के कारण किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध नहीं हो रहा। किसानों की लंबी कतारें हैं, ब्लैक मार्केटिंग लगातार बढ़ रही है और विभाग जिम्मेदारी लेने से बच रहा है।” संसद में उठे मुद्दे पर केन्द्र का साफ जवाब 5 दिसम्बर 2025 को सांसद मीना द्वारा लोकसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में केन्द्र सरकार ने स्पष्ट किया था— राजस्थान को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध करा दिया गया है, टोंक और सवाई माधोपुर सहित राजस्थान को अतिरिक्त रैक भी आवंटित किए गए हैं。 इसके बावजूद किसानों को खाद नहीं मिलने पर सांसद ने कहा कि यह राज्य सरकार की वितरण प्रणाली में भारी खामी और कुप्रबंधन का परिणाम है। ग्राउंड पर संकट गहराया: कालाबाजारी और अव्यवस्था सांसद ने बताया कि— खाद की कृत्रिम कमी बनाई गई है, ब्लैक मार्केटिंग चरम पर है, किसानों को लाठीचार्ज, लंबी लाइनों और दलालों के शोषण का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार न मॉनिटरिंग कर रही है और न ही वितरण तंत्र को नियंत्रित कर पा रही है। सांसद की 5 प्रमुख मांगें सांसद मीना ने केन्द्र से निम्न कदम उठाने की मांग की— 1. टोंक–सवाई माधोपुर में उर्वरक वितरण की उच्चस्तरीय जाँच कराई जाए। 2. राजस्थान सरकार से पूछा जाए कि पर्याप्त रैक मिलने के बाद भी किसान परेशान क्यों हैं। 3. राज्य स्तरीय उर्वरक मॉनिटरिंग कमेटी को तत्काल सक्रिय किया जाए। 4. किसानों के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शिकायत निवारण प्रणाली स्थापित हो। 5. ब्लैक मार्केटिंग में शामिल अधिकारियों व डीलरों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए。 किसानों के हित में त्वरित हस्तक्षेप आवश्यक सांसद मीना ने कहा कि— “क्षेत्र में उर्वरक संकट वास्तविक नहीं बल्कि कृत्रिम है, जो राज्य सरकार की उदासीनता और कुप्रबंधन से उत्पन्न हुआ है।” उन्होंने केन्द्र सरकार से इस मामले की गहन जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया。
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 08:59:32
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 08:54:25
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 09, 2025 08:52:01
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 09, 2025 08:51:37
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Dec 09, 2025 08:51:15
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में ठंड के प्रकोप के चलते शेरों और लेपर्ड को ठंड से बचाने के लिए सफारी प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। करीब 2 दर्जन हीटर व ब्लोअर लगाए गए हैं और बाड़े को चारों तरफ से कवर किया गया है। तापमान चेक करने के लिए थर्मामीटर भी लगाए गए हैं ताकि समय-समय पर तापमान का आकलन किया जा सके और इसी के अनुसार इंतजाम किए जाएं। दोपहर में धूप निकलने पर शेरों को खुले में रखा जाता है और लेपर्ड को कांच के बॉक्स में रखा गया है; आवश्यकतानुसार भीतर-बाहर लकड़ी के तख्त भी रखे गए हैं ताकि जमीन ठंडी होने पर शेर तख्त पर बैठ सकें। इटावा सफारी पार्क में इस समय 19 शेर शेरनी हैं, 24 लेपर्ड, 6 भालू, 160 काला हिरण, 80 से अधिक चीतल, 16 सांभर, 7 बारहसिंघा और 2 नीलगाय मौजूद हैं। इटावा सफारी पार्क के निदेशक डॉक्टर अनिल पटेल ने कहा कि इटावा में ठंड अधिक पड़ती है और सफारी में शेर गुजरात से लाए गए हैं, जहां ठंड इतनी नहीं पड़ती, इसलिए ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 09, 2025 08:50:53
Mathura, Uttar Pradesh:चलती ट्रेन में टीटी की सीने में दर्द से मौत, कोसीकलां स्टेशन पर रोकी गई राजधानी एक्सप्रेस मथुरा--थाना कोसीकला क्षेत्र में मंगलवार की सुबह 9:00 बजे एक दर्दनाक घटना सामने आई, मुंबई से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात धीरज सरजू पुत्र श्री सूरजपाल 36 बटा एक आई पार्क मैगरावारी अब्रारामा रोड वलसाड गुजरात उम्र 54 वर्ष टीटी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। यात्रा के दौरान उसके सीने में तेज दर्द उठने पर साथी कर्मचारियों ने इसकी सूचना लोको पायलट को दी। स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रेन को तुरंत कोसीकलां स्टेशन पर रोका गया। टीटी को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। रेलवे कर्मचारियों के अनुसार, घटना इतनी अचानक हुई कि उपचार का मौका भी नहीं मिल सका। फिलहाल पुलिस और रेलवे प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। टीटी की मौत से रेलवे कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई है। इस संबंध में मथुरा रेलवे पुलिस के द्वारा सबको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आगे की वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई गई के संबंध में दोपहर 1:00 बजे साथी टीटी ने यहबताया बाइट
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 09, 2025 08:50:36
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर में हुए बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सामान्य प्रशासन विभाग ने एक और कार्रवाई की है। अब बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी पीरपैंती के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रशेखर के 100% पेंशन कटौती के आदेश दिए है। चंद्रशेखर ने पीरपैंती में बीडीओ रहते हुए सरकार के चार करोड़ 52 लाख 88, 246 रुपए कार्यालय के विभिन्न मदों से अवैध तरीके से सृजन के खाते में स्थानांतरित किया था। पत्नी बबीता झा के नाम से गाजियाबाद स्थित वसुंधरा में फ्लैट भी खरीद रखा था। फ्लैट की राशि के भुगतान का भी साक्ष्य मिला है। सीबीआई ने भी इस मामले में रिपोर्ट सौंपी है। इस मामले में वर्तमान डीएम ने 12 जुलाई 2025 को उनके खिलाफ आरोप पत्र गठित कर सामान्य विभाग को मुहैया कर दिया था। जिस पर सामान्य प्रशासन विभाग ने चंद्रशेखर झा की पूर्ण पेंशन राशि की कटौती करने का निर्णय लिया है। पीरपैंती के तत्कालीन बीडीओ पर 2017 में केस दर्ज कराया गया था। अभियोजन की स्वीकृति नहीं मिल पाने की स्थिति में काफी दिनों तक सीबीआई की जांच अटकी पड़ी थी।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 09, 2025 08:49:37
88
comment0
Report
VRVikash Raut
Dec 09, 2025 08:48:16
Deoghar, Jharkhand:देवघर देवघर पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर काफी ज्यादा सजग हो रही है शहर में अपराध नियंत्रण को लेकर 15 अलग-अलग टीम बनाई गई है जिसमें चार बाइक पेट्रोलिंग जिसे राउडी पेट्रोलिंग कहा जाता है 6 विभिन्न जगहों पर पीओपी जिसमें हर पीओपी में दो पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रहेगी और पांच शक्ति स्वाइड शहर में घूमेगी इन दसों टीम पर विशेष निगरानी रखने के लिए आज देवघर एसपी के द्वारा ebeat पेट्रोलिंग ऐप का शुभारंभ किया गया मौका पर एसपी सौरव ने बताया कि बढ़ते अपराध को नियंत्रण में करने के लिए यह कदम उठाया गया है विभिन्न टीमों के द्वारा शहर में विभिन्न जगहों पर पेट्रोलिंग की जाएगी और इन पर निगरानी रखने के लिए यह ई बीट पेट्रोलिंग ऐप का आज शुरूआत किया गया है जिससे पेट्रोलिंग टीम का लोकेशन और पेट्रोलिंग टीम पर विशेष निगरानी रखी जाएगी
24
comment0
Report
Advertisement
Back to top