Back
Kullu175131blurImage

Kullu - भारत-पाकिस्तान तनाव से कुल्लू-मनाली पर्यटन पर भारी असर

PINEWZ
May 09, 2025 19:36:27
Manali, Himachal Pradesh

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी का असर कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबार पर देखने को मिल रहा है। देश में चल रहे युद्ध जैसे हालातों के बीच अब कुल्लू-मनाली में होटल कारोबार भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में यहां होटलों में ऑक्युपेंसी भी कम हुई है। जिससे यहां के पर्यटन कारोबार पर भी असर देखने को मिल रहा है। हालांकि होटल कारोबारी इस समय पर अपने देश के मजबूत डिफेंस की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे है। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि फिलहाल पर्यटक जोखिम नहीं उठाना चाहते है। लिहाजा, पर्यटकों ने अपने घूमने के कार्यक्रम टाल दिए गए है। होटल मैनेजर काविश ने बताया कि पर्यटन सीज़न के चलते पहले जहां उनके होटल में 70 से 80 प्रतिशत की ऑक्युपेंसी चल रही थी। वहीं अब इसपर भी असर साफ देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब आगामी दिनों के लिए भी होटलों के बुकिंग कैंसिल होना शुरु हो गयी है। ऐसे में देश की सरकार के द्वारा दिए गए आदेशों को देखते हुए लोग भी बेवजह घरों से बाहर निकलने से बच रहे है। उन्होंने बताया कि इन दिनों वही पर्यटक यहां मौजूद है जो या तो इस स्थिति से पहले यहां आ गए थे। ऐसे में इस हालत को देखते हुए होटल कारोबारी भी बुकिंग कैंसिल होने पर लोगों को रिफंड कर रहे है। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|