Back
ज्वाली के सरकारी स्कूलों के लिए 56 लाख का अतिरिक्त भवन शिलान्यास
BSBhushan Sharma
Jan 08, 2026 13:06:37
akhra, Himachal Pradesh
लोकेशन नूरपुर भूषण शर्मा
सरकारी स्कूलों को सशक्त बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: कृषि मंत्री
56 लाख से बनेगा बग्गा स्कूल का अतिरिक्त भवन, कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास
वीरवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय बग्गा में 56.33 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया गया. इस भवन में कुल पाँच क्लासरूम का निर्माण किया जाएगा, जिससे विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध हो सकेगा.
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य सरकारी विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर उन्हें निजी स्कूलों के समकक्ष बनाना है, ताकि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बेहतर भवन, खेल मैदान, मंच तथा अन्य सुविधाओं के निर्माण पर लाखों रुपये व्यय किए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षा के प्रसार के लिए सभी सरकारों ने समय-समय पर प्रयास किए हैं, लेकिन अब प्रदेश सरकार का विशेष ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता पर केंद्रित है. उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम की शुरुआत की गई है, ताकि बच्चे भविष्य की प्रतिस्पर्धी चुनौतियों के लिए स्वयं को सक्षम बना सकें. उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 850 शिक्षण संस्थानों को “उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान” के रूप में विकसित किया जा रहा है. ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के ठंगर में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य भी तीव्र गति से करवाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके.
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य के 100 सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा सूरियां तथा ज्वाली को भी चयनित किया गया है.
उन्होंने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए नगरोटा सूरियां में डिग्री कॉलेज का निर्माण पूर्व विधायक नीरज भारती के कार्यकाल में करवाया गया था, जो आज क्षेत्र के युवाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है. ज्वाली डिग्री कॉलेज के नए भवन का निर्माण कार्य भी शीघ्र आरम्भ किया जाएगा, जिससे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकेंगी.
कृषि मंत्री ने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दुराना–सिरमणी–सिहुणी सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इसके अतिरिक्त रजोल–अनूही–बग्गा सड़क व पुल निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. क्षेत्र में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भवन के निर्माण हेतु 43 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. वहीं हरियाँ–ताहलियाँ–कुठेड़ मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में रास्तों के निर्माण के लिए विधायक निधि से अब तक चार लाख रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि इन सभी विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों को बेहतर आवागमन सुविधाएं मिलेंगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी.
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिन्हें प्रात्साहित करते हुए कृषि मंत्री ने अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार देने की घोषणा की.
बाइट -चंद्र कुमार चौधरी (कृषि मंत्री)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DCDhruv Chaudhary
FollowJan 09, 2026 08:50:520
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowJan 09, 2026 08:50:360
Report
KAKapil Agarwal
FollowJan 09, 2026 08:50:220
Report
ASAman Singh Bhadouriya
FollowJan 09, 2026 08:49:590
Report
KKKRISNDEV KUMAR
FollowJan 09, 2026 08:49:390
Report
NLNitin Luthra
FollowJan 09, 2026 08:48:190
Report
NSNaresh Sethi
FollowJan 09, 2026 08:47:170
Report
0
Report
MMManoj Mallia
FollowJan 09, 2026 08:38:350
Report
KCKashiram Choudhary
FollowJan 09, 2026 08:38:220
Report
BSBHARAT SHARMA
FollowJan 09, 2026 08:38:010
Report
DPDharmendra Pathak
FollowJan 09, 2026 08:37:310
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJan 09, 2026 08:36:570
Report
PSPramod Sharma
FollowJan 09, 2026 08:36:140
Report
VCVikash Choudhary
FollowJan 09, 2026 08:35:500
Report