Back
हमीरपुर में साइबर ब्लैकमेलिंग केस: 60 वर्षीय बुजुर्ग से लाखों ठगने वाला गिरोह गिरफ्तार
ASARVINDER SINGH
Jan 06, 2026 05:34:50
Hamirpur, Himachal Pradesh
सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की आड़ में पनप रहे साइबर अपराधों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए हमीरपुर सदर पुलिस ने वर्ष 2022 के एक संवेदनशील साइबर ब्लैकमेलिंग मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को लंबे समय तक मानसिक रूप से प्रताड़ित कर लाखों रुपये की उगाही करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद इरफान (24) पुत्र मोहम्मद हसीब, निवासी बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए हमीरपुर लाया गया। पुलिस के अनुसार यह मामला हमीरपुर जिला से संबंधित है। जांच में सामने आया है कि साइबर अपराधियों ने एक मोबाइल ऐप के माध्यम से पीड़ित बुजुर्ग से संपर्क स्थापित किया। शुरुआत में सामान्य बातचीत के बाद पीड़ित को वीडियो कॉल के लिए उकसाया गया। वीडियो कॉल के दौरान सामने मौजूद युवती ने खुद को आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया और उसी समय पूरी कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली गई। इसके बाद इसी रिकॉर्डिंग को हथियार बनाकर पीड़ित को बदनाम करने की धमकी दी गई और पैसों की मांग शुरू कर दी गई। ब्लैकमेलिंग के इस जाल में फंसे बुजुर्ग को सामाजिक बदनामी और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का भय दिखाकर लगातार दबाव में रखा गया। आरोपियों ने अलग-अलग बैंक खातों की जानकारी देकर पीड़ित से कई बार रकम ट्रांसफर करवाई। बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण में लगभग 16 लाख रुपये की ठगी की गई। इसके बावजूद आरोपियों की मांगें लगातार बढ़ती रहीं और ब्लैकमेलिंग का सिलसिला बंद नहीं हुआ। लगातार मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक नुकसान से परेशान होकर अंततः पीड़ित ने हमीरपुर सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी साक्ष्यों, बैंक ट्रांजेक्शन, कॉल डिटेल्स और डिजिटल ट्रेल के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान एक संगठित गिरोह के संकेत मिले, जो सुनियोजित तरीके से लोगों को निशाना बनाता था। पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर ऐसे लोगों को चिन्हित करते थे, जिनकी प्रोफाइल फोटो या डीपी में युवती की तस्वीर लगी होती थी। बातचीत बढ़ने के बाद शिकार को वीडियो कॉल के लिए फंसा जाता और फिर रिकॉर्डिंग के जरिए ब्लैकमेल किया जाता था। मामले की पुष्टि करते हुए हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2022 के साइबर ब्लैकमेलिंग मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच तेजी से जारी है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि सोशल मीडिया पर अनजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल, मैसेज या फ्रेंड रिक्वेस्ट से सतर्क रहें। एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी या ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस थाना से संपर्क करें या राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं। पुलिस का मानना है कि जागरूकता ही ऐसे साइबर अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। बाइट बलबीर सिंह ठाकुर पुलिस अधीक्षक आपको बता दें कि इस मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है, जबकि चौथी आरोपी को भी शनिवार को गिरफ्तार कर हमीरपुर लाया गया है। ताजा गिरफ्तारी के बाद आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गिरोह के अन्य सदस्यों, इस्तेमाल किए गए बैंक खातों, मोबाइल ऐप्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी अहम जानकारियां जुटा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJan 07, 2026 15:54:310
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJan 07, 2026 15:54:170
Report
RVRaunak Vyas
FollowJan 07, 2026 15:53:490
Report
RVRaunak Vyas
FollowJan 07, 2026 15:53:390
Report
0
Report
KJKunal Jamdade
FollowJan 07, 2026 15:53:280
Report
KRKAPIL RAUT
FollowJan 07, 2026 15:52:510
Report
0
Report
JMJAVED MULANI
FollowJan 07, 2026 15:52:340
Report
PCPrabir Chakraborty
FollowJan 07, 2026 15:52:130
Report
SPSatya Prakash
FollowJan 07, 2026 15:52:000
Report
ASArvind Singh
FollowJan 07, 2026 15:51:440
Report
BSBhanu Sharma
FollowJan 07, 2026 15:51:320
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJan 07, 2026 15:50:460
Report