Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sonipat131001

वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान: कांग्रेस का रोष मार्च, निष्पक्ष जांच की मांग

JRJAIDEEP RATHEE
Oct 13, 2025 15:32:04
Sonipat, Haryana
Voted ch**o**r gaddī chhod" abhiyān ke tahat kāñgreś karmacārīyõ kā roś maṟc, niṣpakṣa jān̄ch aur janasamasyāõ par uṭhāī āvāz soṇīpaṯ nūz soṇīpaṯ meṁ āja kaṁgreś pakṣa dvārā "vote chor gaḍḍī chhod" abhiyān ke tahat ek viśāl paḍal roṣ mārc kā āyōjana kiyā gayā. yah mārc kaṁgreś ke prādesh adhyakṣ rāva narēnd siṅha kī aguvāī meṁ gāndhī caukk se subhāś caukk tak nikālā gayā, jismẽ bhārī sankhyā meṁ kaṁgreś karmacārīyõ aur ām nāgarikõ ne bhāg līlā. mārcha ke daurān prādesh adhyakṣ rāva narēnd siṅha ne mḵiḍiyā sā midiyā se bātacīt meṁ pradesh sarakār par tīkha hām̐lā lagā. unhoṁne haal hī meṁ ēḍījīpī pūran siṅh kī ātmāhatyā kī ghatnā ko sharmnāk aur prādesh kī kāṇun vyavasthā par savāl uṭhāne vālā batāyā. unhoṁne is maamalē meṁ niṣpakṣa aur ucchastariyāṁ jān̄ch kī māṅg karate hue ḍhōṣiyõ par sakht kāvānī kā āvāh kie. rāva narēnd siṅha ne batāyā ki yaha pradarśan keval soṇīpaṯ meṁ nahīṁ, balki pure desh meṁ kaṁgreś pakṣa dvārā calāe ja rahe vyāp̄t hatasāḵa abhiyān kā hissa hai. unhoṁne kahā ki bhārṭiya janata party ne "vote chori" ke jariye sattā par kabzā kiyā hai aur ab ām janata ko uske duṣparinām jhelne paḍ rahe hain. pradesh adhyakṣ ne pradhānamantrī ke soṇīpaṯ daura par bhī pratikriyā dete huye kahā ki bhājapa sarakār kā ek varṣa pūrā hone par jashn mānane yā kṛtī koī kārya nahīṁ huā hai. kisānõ ki fasaleṁ mandaion meṁ pṛiḍ rahi haiṁ, MSP par kharīd nahīṁ ho rahi hai, aur pradesha ka javan, kisān, karmī sabhī varg sarakār kī nītioṁ se trast hain. unhoṁne kahā ki bhājapa sarakār ne chunāvõ meṁ jo vādĕ kiye the, unmeṁ se ek bhī vada pūrā nahīṁ kiyā gayā hai. yuvaõ ko rojgār nahīṁ milā, maṅghaī aur bhr̥ṣṭācār lagātar baḍh rahe hain, aur pradesha kī janta ab in muḍḍōn ko bhali-bhānti samajh chukī hai. kaṁgreś karmacārīyõ ne is avasara par jan-samasyāõ ko lekar sarakār ko chetāvani dī ki yadi samay rehte samasyāõ kā samādhān nahīṁ kiyā gayā, to kaṁgreś sadkoṁ par utar kar andolana tēj karegī. is roṣ maṛc ke mādhyam se kaṁgreś pakṣa ne yah sandesh diyā ki loktantra meṁ satta kī kursī par baiṭhne kā adhikār janata ke vote se āta hai, na ki chal, kapat aur satta ke durupayog se. bāyṭ - rāva narēnd kāṅgreś adhyakṣ
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASARWAR ALI
Oct 13, 2025 17:49:09
Muju, Jeonbuk State:मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में 3536.52 लाख रुपए की लागत से 220 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल और 195.60 लाख रुपए की लागत से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह पहल मनेंद्रगढ़ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाली साबित होगी।आपको बता दें कि राज्य सरकार की इस बड़ी सौगात से एमसीबी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ एवं व्यवस्थित हो सकेगी। लंबे समय से जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के नागरिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग कर रहे थे, जो आज पूरी होती दिखाई दी। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह उनके लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि उनके ही विधानसभा क्षेत्र मनेंद्रगढ़ में और वह भी नगर के मध्य में 220 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन हुआ है। साथ ही लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से सीएमएचओ कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि मनेंद्रगढ़ शहर में पहली बार इतनी बड़ी राशि के दो महत्वपूर्ण स्वास्थ्य निर्माण कार्यों का शुभारंभ सरकार की किसी योजना के तहत हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग वर्षों से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उम्मीद कर रहे थे और अब यह सपना साकार होने जा रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद नागरिकों को 220 बिस्तरों की आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल का लाभ मिलेगा।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 13, 2025 17:48:48
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 13, 2025 17:48:36
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ के हिरनपुर थाना क्षेत्र के जबरदाहा में 26 वर्षीय विवाहिता बिंजू देवी के संदेहास्पद मौत के मामले में मायके वालों ने ससुराल पक्ष के पति समेत 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. ससुराल पक्ष के अनुसार महिला ने आत्महत्या की है, लेकिन मौत हत्या में बदली है. पुलिस ने मृतका के पति आकाश कुमार साह सहित पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है. पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भेजा गया है; गले में चोट के निशान और पाउडर लगे मिले. मृतका के मायके पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया है. ससुराल वालों के अनुसार विवाहिता ने फंदे से लटककर अपनी जान दी, जिसे नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसने मृत्यु घोषित कर दी. पुलिस ने मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापा मारी जारी है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 13, 2025 17:48:21
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ के हिरनपुर थाना क्षेत्र के थानापाड़ा मोहल्ले में 26 वर्षीय विवाहिता बिंजू देवी की संदिग्ध मौत अब हत्या में बदल गई है। पुलिस ने मृतका के पति आकाश कुमार साह समेत पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार विवाहिता बिंजू देवी की मौत की खबर सामने आई थी और घटना स्थल पर शव के गले में चोट के निशान थे तथा पाउडर लगाई गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भेजा है। मृतका के पति आकाश साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला ने फंदे से लटककर आत्महत्या की है, जबकि मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 13, 2025 17:48:03
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के बेहद पाश इलाके के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की साया सोसाइटी में रविवार शाम हुई एक रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कल शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सोसाइटी की 31वीं मंजिल से नीचे गिर गया है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना इंदिरापुरम पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सत्यम त्रिपाठी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सत्यम अपने मित्र कार्तिक सिंह और एक स्थानीय ब्रोकर के साथ सोसाइटी में फ्लैट देखने आया था। पुलिस के मुताबिक, “फ्लैट देखने के समय किसी तरह यह हादसा हुआ।” शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है。 इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि “सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी。” वहीं, परिजनों ने इस घटना को हादसा मानने से इनकार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सत्यम घर का इकलौता बेटा था और एक निजी कंपनी में कार्यरत था। परिवार के अनुसार, न तो वह किसी मानसिक तनाव में था और न ही आत्महत्या जैसी किसी बात की संभावना थी。 परिजनों का दावा है कि सत्यम का मोबाइल फोन और चप्पल 24वीं मंजिल पर मिले, जबकि पुलिस का कहना है कि वह 31वीं मंजिल से गिरा। ऐसे में घटना का पूरा क्रम संदिग्ध नजर आता है। परिवार का कहना है कि यदि सोसाइटी के निवासियों और सुरक्षाकर्मियों से गहराई से पूछताछ की जाए, तो सच्चाई सामने आ सकती है। परिजनों ने दोस्त कार्तिक सिंह और ब्रोकर पर शक जताते हुए हत्या की आशंका जाहिर की है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि पूरे मामले की कड़ाई से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड्स और मौके के साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। यह घटना अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि 31वीं से 24वीं मंजिल के बीच हुई यह मौत कई रहस्यों को जन्म दे रही है。
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 13, 2025 17:47:38
Noida, Uttar Pradesh:जिन्दा कारतूस बरामद होने के संबंध मे लखनऊ एयरपोर्ट साइन नाथ सहायक उप निरीक्षक कृष्णकान्त सिंह सुरक्षा अधिकारी लखनऊ एयरपोर्ट पर CISF विभाग ने सूचना दिया कि आज सुबह को 6.00 बजे से 13.00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट डोमेस्टिक टर्मिनल मे तैनात था। लगभग समय 11.30 बजे SCREENING के दौरान मैने यात्री जिसका नाम रामशुक्ला पिता जा का नाम राधेश्याम शुक्ला निवासी 554K/154 अर्जुन नगर थाना आलमबाग लखनऊ व हाल पता मंजू विला 2nd Floor वाटर फील्ड रोड बांदा वेस्ट मुंबई जिला मुंबई सबअर्बन (महाराष्ट्र) का रहने वाला है उनके बैग के X-RAY छवि मे दो अदद जिन्दा कारतूस की छवि दिखाई दी। उक्त यात्री के BAG का जब भौतिक रूप से जांच आरक्षक / जी.डी. नरेश चौधरी के द्वारा की गई तो उसमे 02 जिंदा कारतूस जिसके पेंदे पर 32 HPM25M निशान के साथ अंकित था पाया गया। यात्री से जब इस कारतूस के बारे मे पूछताछ की गई तो संतोष जनक जवाब एवं उचित दस्तावेज को प्रस्तुत नहीं कर सका। तत्पश्चात तमाम उचित प्रक्रियाओ का अनुसरन करते हुए उक्त यात्री को सरोजनी नगर थाना पर लाया हूं
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Oct 13, 2025 17:47:11
Faridabad, Haryana:सरकारी अस्पताल की रेफर व्यवस्था के चलते नवजात शिशु की सड़क पर मौत जिला नागरिक अस्पताल की लापरवाही से सड़क पर ही हुई डिलीवरी प्राइवेट हॉस्पिटल से अल्ट्रासाउंड न कराने पर नाराज सरकारी डॉ ने प्रेगनेंट महिला को अस्पताल से निकाला: आरोप पीड़ित परिवार प्राइवेट क्लीनिक से अल्ट्रासाउंड करवाने जाते वक्त सरकारी अस्पताल के मुख्य दरवाजे की सड़क पर महिला की डिलिवरी, नवजात की मौत पीड़ित परिवार लगा रहा सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का बड़ा आरोप जिला उपायुक्त और smo पलवल ने निष्पक्ष जांच का दिलाया भरोसा पीड़ित परिवार को पलवल में एक सनसनीखेज और दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है जहां सरकारी अस्पतालों में रेफर व्यवस्था के चलते एक गर्भवती महिला की सरकारी अस्पताल के ही मुख्य दरवाजे की सड़क पर डिलीवरी हो जाती है और सड़क पर हुई इस दुर्भागपूर्ण डिलीवरी के बाद नवजात शिशु की मौके पर ही मौत हो गई। मामला पलवल के नागरिक अस्पताल का है जहां हॉस्पिटल में डॉक्टर की कथित लापरवाही से नवजात की मौत हो गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि प्राइवेट हॉस्पिटल से अल्ट्रासाउंड न कराने पर एक महिला डॉक्टर ने पीड़ित प्रेगनेंट महिला को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। पीड़ित महिला ने बच्चे को सड़क पर जन्म दिया, जिससे नवजात की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पलवल की सल्लागढ़ कॉलोनी निवासी रेखा (उम्र 27 वर्ष) पत्नी कृष्ण कुमार को रविवार दोपहर करीब 12 बजे परिजन नागरिक अस्पताल पलवल लेकर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि सरकारी नागरिक अस्पताल के डॉक्टर नीरज को महिला की डिलीवरी pain के बारे में बताया गया, जिस पर डॉक्टर ने कहा कि बच्चे की धड़कन कम आ रही है और कंसेंट फॉर्म भरवाया गया। महिला डॉक्टर नीरज के मुताबिक रविवार होने के कारण अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद थी, जिसके चलते पीड़ित गर्भवती महिला रेखा को बाहर प्राइवेट क्लीनिक पर अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए भेज दिया गया। लेकिन जैसे ही पीड़ित रेखा अस्पताल के मुख्य दरवाजे तक पहुंची, उसे अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और वह सड़क किनारे ही बैठ गई। देखते ही देखते बच्चे का सिर बच्चेदानी से बाहर आ गया और बच्चा फंस गया। आसपास मौजूद महिलाओं ने तुरंत मदद की और सड़क पर ही रेखा की डिलीवरी करवाई। डिलीवरी के बाद बच्चे की धड़कनें नहीं चल रहीं थीं। आनन-फानन में बच्चे को पास के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया और परिजनों को शव सौंप दिया। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि कंसेंट फॉर्म भरने के बाद भी सरकारी नागरिक अस्पताल के डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बाहर प्राइवेट क्लीनिक के लिए भेजा, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा किया और डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों की मांग है कि डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की जाए। तो वही मामला संज्ञान में आने के बाद पलवल उपयुक्त और जिला नागरिक अस्पताल एसएमओ सुरेश कुमार ने कहा है कि इस मामले की जांच के लिए दो डॉक्टरों की टीम गठित की है। जांच रिपोर्ट के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी। और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने का पीड़ित परिवार को भी भरोसा दिलाया गया है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 13, 2025 17:46:49
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट खंडपीठ ने बीएससी नर्सिंग और जीएनएम कोर्स 2025-26 की काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण आदेश देते हुए कहा कि केवल राज्य सरकार द्वारा वैध एनओसी प्राप्त संस्थानों को ही काउंसलिंग में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। जस्टिस डॉ. पुष्पेंद्र सिंह भाटी और जस्टिस अनुरूप सिंघी की खंडपीठ में एकल पीठ द्वारा दिए गए अंतरिम आदेश को राजस्थान यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ एंड साइंसेज की ओर से चुनौती दी गई। ऋद्धि सिद्धि एजुकेशन एंड रिसर्च सोसायटी को हाईकोर्ट की एकल पीठ ने अंतरिम आदेश में काउंसलिंग में भाग लेने की अनुमति दी गई थी। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने 19 सितंबर 2025 को ऐसे ही 23 मामलों में एक साथ फैसला सुनाया था। एकलपीठ ने अलग-अलग तारीखों में कई नर्सिंग संस्थानों को बीएससी नर्सिंग और जीएनएम कोर्स 2025-26 की काउंसलिंग में भाग लेने की अनुमति दे दी थी। उन अंतरिम आदेशों के खिलाफ आरयूएचएस ने अपील दायर कर चुनौती दी थी। ​ खंडपीठ ने एकल पीठ के अंतरिम आदेश को संशोधन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए है। आरयूएचएस केवल उन संस्थानों को काउंसलिंग में भाग लेने की अनुमति देगा जिन्हें राज्य सरकार द्वारा वैध एनओसी प्रदान की गई है। काउंसलिंग में छात्रों के आवंटन के बाद आरयूएचएस उन्हें अस्थायी रूप से नामांकित करेगा बशर्ते कि सभी वैधानिक आवश्यकताएं पूरी हों। जिन मामलों में राज्य सरकार द्वारा एनओसी अस्वीकार कर दी गई है संबंधित संस्थान कानून के अनुसार ऐसे अस्वीकरण को चुनौती देने के लिए स्वतंत्र होंगे। एनओसी पर उचित निर्णय लिए जाने के बाद संशोधित स्थिति के अनुसार काउंसलिंग आगे बढ़ेगी। खंडपीठ ने अपने फैसले में स्पष्ट किया कि यह मामला पहले से तय हो चुके फैसले के दायरे में आता है।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 13, 2025 17:46:30
Jaisalmer, Rajasthan:जैसलमेर जिले के लाठी थाना क्षेत्र के धोलिया गांव के पास एक खेत में सोमवार शाम को एक सफेद रंग की रिमोट कंट्रोल जैसी वस्तु गिरने की सूचना से किसान और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर लाठी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने संदिग्ध वस्तु को कब्जे में लिया और जांच-पड़ताल के दौरान पाया गया कि संदिग्ध वस्तु मौसम विभाग का एक यंत्र है जिसे रेडियोसॉन्डे नाम से जाना जाता है। इसका उपयोग तापमान, आर्द्रता और वायुदाब मापने के लिए होता है। यह उपकरण गुब्बारों की सहायता से ऊपरी वायुमंडल में प्रेषित किया जाता है और ऊपर की ओर गति करता है, जिससे मौसमी कारकों के मापन को भूमि पर स्थित केंद्रों तक प्रेषित किया जाता है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैल गया था, लेकिन जैसे ही पुलिस ने स्पष्ट किया, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 13, 2025 17:46:02
Churu, Rajasthan:19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म, वीडियो बनाकर ब्लेकमैल करने का मुकदमा दर्ज. रतनगढ़ तहसील के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ दुष्कर्म करने एवं उसका वीडियो बनाकर ब्लेकमैल करने का मुकदमा पुलिस में दर्ज हुआ है। पुलिस ने न्यायालय से प्राप्त इस्तगाशे पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि रतनगढ़ के एक गांव की 19 वर्षीय युवती ने न्यायालय द्वारा दायर इस्तगाशे में आरोप लगाया है कि चूरू तहसील के एक गांव का 24 वर्षीय युवक के मां का ननिहाल उसके गांव में था। इसलिए युवक का गांव में आना-जाना था, जिसके चलते उसकी जान-पहचान युवक से हो गई। 17 सितंबर 2024 को युवक ने उसे अपने पास बुलाया तथा बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ गांव ले गया और कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं और उसने सादे कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिए। घर ले जाकर उसने कमरे में बंद कर दिया तथा नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गई। तब उसने उसके साथ ज्यादती की और विडियो बना लिया और कहा कि किसी को बताया, तो यह विडियो वायरल कर दूंगा। विडियो वायरल करने की धमकी देते हुए वह उसके साथ लगातार ज्यादती करता रहा। मौका पाकर वह अपने गांव वापिस आ गई तथा आपबीती परिजनों को बताई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 13, 2025 17:45:44
Patna, Bihar:पटना पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए की सीट बंटवारे को लेकर नीतीश कुमार की नाराजगी पर कहा हमको इससे कोई मतलब नहीं है हम लोग बिहार जीतने जा रहे हैं महागठबंधन सरकार बनाने जा रही है बिहार की जो बेरोजगारी जैसी समस्याएं हैं वह 14 नवंबर के बाद से खत्म होने शुरू हो जाएगा महागठबंधन के सीट शेयरिंग के ऐलान को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग जल्द से जल्द ऐलान करने वाले हैं कल या फिर एक-दो दिन में हम लोग इसको पूरा कर देंगे हमको किसी पर टिप्पणी नहीं करना हमारा अपना ध्यान बिहार के लोगों को आगे कैसे बढ़ाए बिहार की तरक्की कैसे हो बिहार विकसित कैसे हो इस पर काम करना है कोई दिक्कत नहीं है सब कुछ ठीकहै
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top