Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sonipat131001

सोनीपत के बिंदरौली में छोटे भाई के विवाह से नाराज युवक ने परिवार के सदस्यों की ली जान

Jun 08, 2024 07:44:40
Sonipat, Haryana

सोनीपत के गांव बिंदरौली में 23 मई को हुए मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि अंतरजातीय विवाह से नाराज होकर छोटे भाई, उसकी पत्नी और तीन माह के भतीजे की धारदार हथियार से जान लेने वाला आरोपी पकड़ा गया है। वारदात के बाद आरोपी वैष्णो देवी भाग गया और वहां भीख मांगकर गुजारा करता रहा। सोनीपत शहर में पैसों का इंतजाम करने आए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है और पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 15, 2025 02:31:28
Korba, Chhattisgarh:एंकर– हमारे देश की जनसंख्या के हिसाब से सभी को सरकारी नौकरी मिलना आसान नहीं है बावजूद कैरियर बनाने की चाह में ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी की तरफ भागते हैं. इन्ही युवाओं की तरह कोरबा का बी.एस.सी पास युवक कबासिम अली(?) की भी सरकारी नौकरी की हसरत थी. वे शिक्षक बनकर अपना भविष्य गढ़ना चाहते थे. मगर किस्मत को शायद ये मंजूर नहीं था. जब किस्मत ने उनकी चाहतों को पूरा करने का अवसर नहीं दिया तो उन्होंने स्वरोजगार अपनाकर अपना भविष्य गढ़ लिया. आज वे स्वरोजगार अपनाकर अच्छी आमदनी कमा रहे हैं. मोपेड पर रंगबिरंगे कॉटन कैंडी जिसे बुड्ढी का बाल भी कहते हैं को लेकर बेचने निकला ये युवक कोरबा के कुआं भट्ठा में रहने वाला कासिम अली हैं. कासिम अली पिछले तीन साल से कॉटन कैंडी बेचने का व्यवसाय कर रहे हैं. अच्छी खासी आमदनी भी कमा रहे है. मगर ये व्यवसाय कासिम का लक्ष्य नहीं था. इन्हें भी सरकारी नौकरी पाने की हसरत थी. कोरबा के K.N. कॉलेज में बी.एस.सी पास करने के बाद इन्होंने कंप्यूटर का कोर्स भी किया. जिसके दम पर इन्होंने सरकारी नौकरी के लिए प्रयास भी किया. कई प्रयासों के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तब कासिम ने स्वरोजगार को अपनाने का मन बनाया. मगर फील्ड में जाना है ये तय नहीं हो पा रहा था. उसी दौरान कासिम अली नागपुर गए थे. वहां कॉटन कैंडी बिकते दिखा और उससे कमाई जाने वाली आमदनी भी दिखी. तब उन्होंने मन बनाया की कॉटन कैंडी का बिजनेस अपना कर वह अपना आजीविका चला सकते हैं. कुछ दिनों बाद हुए कॉटन कैंडी बनाने का मशीन लेकर कोरबा आए. फिर इन्होंने यूट्यूब से कॉटन कैंडी बनाने की पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण लिया और कॉटन कैंडी के सफल बिजनेसमैन बन गए. क़ासिम एक दिन में करीब 40 से 50 किलोमीटर घूमकर कैंडी बेचते हैं. जब यह गांव पहुंचते हैं तो कॉटन कैंडी लेने के लिए बच्चे उनके पास भागे दौड़े आते हैं. कासिम का कहना है कि सरकारी नौकरी ही आमदनी का अच्छा साधन नहीं है, बल्कि स्वरोजगार के जरिए लोग अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. कासिम का काम देखकर उनके साथी भी इस व्यवसाय से जुड़ने लगे हैं. कासिम ने अपनी मेहनत और हुनर की बदौलत पर कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिससे वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं. उन्होंने सरकारी नौकरी की चाह में बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को दिखा दिया है कि सरकारी नौकरी के अलावा स्वरोजगार भी एक बहुत अच्छा और सफल करियर विकल्प हो सकता है. स्वरोजगार में आपको अपनी रुचि और कौशल के अनुसार काम करने, अपने समय को नियंत्रित करने और अपने लाभ के लिए जिम्मेदार होने का अवसर मिलता है. आप अपनी योग्यता के आधार पर रिटेल, ई-कॉमर्स, मैन्यूफैक्चरिंग या सेवा-प्रदान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Nov 15, 2025 02:30:51
Shravasti, Uttar Pradesh:यूपी के श्रावस्ती जिले में जहरीले पेड़ का बीज खाने से दो दर्जन से अधिक बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। बच्चों की तबीयत बिगड़ते ही गांव में हड़कंप मच गया। सभी बच्चों को आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दरअसल, मामला भिनगा कोतवाली क्षेत्र के केवलपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव के कई बच्चों ने खेल-खेल में किसी जहरीले पेड़ का बीज खा लिया। थोड़ी ही देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी व दस्त की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते बच्चों की हालत ऐसी हो गई कि परिजन घबरा गए और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल प्रशासन ने भी एक साथ इतने बच्चों के भर्ती होने पर तुरंत मेडिकल टीमों को सक्रिय किया और इलाज शुरू किया। जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि अब तक कुल 27 बच्चे भर्ती किए जा चुके हैं, उन सभी का उपचार जारी है। डॉक्टरों की टीम लगातार बच्चों की स्थिति पर नजर रखे हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया। डॉक्टरों का कहना है कि शुरुआती लक्षण जहरीले बीज खाने से उत्पन्न फूड पॉइजनिंग के हैं, हालांकि सभी बच्चों की हालत फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 15, 2025 02:20:12
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर पुलिस कस्टडी में आरोपी युवक की मौत का मामला पांच दिन बाद भी नही हो पाया आरोपी युवक के शव का अंतिम संस्कार युवक की डेथ बाड़ी को फ्रीजर में रखकर पुलिस दे रही है पहरा परिजन अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं शव का दुबारा पोस्टमार्टम और दोषी पुलिस कर्मियों पर FIR के साथ एक करोड़ मुआवजे की राशी का परिजन कर रहे है मांग पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ मृतक के परिजनों ने सरगुजा आईजी के सामने रखी थी अपनी मांग परिजनों का आरोप है कि उमेश की मौत पुलिस की मारने से हुई है वहीं पुलिस का दावा है कि उमेश की मौत सिकलसे बीमारी से हुई है मामले की चल रही है न्यायिक जांच जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा उमेश की मौत का खुलासा बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में चोरी का आरोपी था मृतक उमेश राजपुर में रखा गया है उमेश का शव
61
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 15, 2025 02:19:54
Baran, Rajasthan:अंता में मामूली कहासुनी के बाद बेटे ने धारदार हथियार कर दी पिता की हत्या बारां के अंता थाना क्षेत्र के धाकड़खेड़ी गांव में शुक्रवार शाम को आपसी कहासुनी के चलते एक बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मौके से फरार हो गया। डीएसपी सयोजीलाल मीणा ने बताया कि धाकड़ खेड़ी निवासी हंसराज पुत्र प्रभुलाल रैगर का बेटा इसी गांव में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। वह अभी अपनी नानी के गांव में रहता है। शुक्रवार को पढ़कर वापस जा रहा था। तभी पिता हंसराज के साथ में उसकी अनबन हो गई। इस अनबन के चलते बेटे ने पिता की धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद से आरोपी बेटा फरार है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एसएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। मृतक के शव को कब्जे में लिया है। आज मृतक केशव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। हंसराज रेगर का अपनी पत्नी सीमा व बेटे के साथ में दो तीन महीने पहले कहासुनी हो गई थी। तब से दोनों रुपहेड़ा गांव में पीहर में रहते हैं। बेटा गांव में 12 कक्षा में पढ़ता है। बेटा जब शुक्रवार को पढ़ने आया, तो उस दौरान उसकी पिता के साथ कहासुनी हो गई। स्कूल से वापस जाते हुए पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे पिता की मौके पर मौत हो गई।
108
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 15, 2025 02:19:43
172
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 15, 2025 02:19:29
163
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 15, 2025 02:19:13
186
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Nov 15, 2025 02:18:19
Katihar, Bihar:कटिहार जिला — विधानसभाReport Card 2 विधानसभा का नाम — बलरामपुर (सुरक्षित) -- विधानसभा संख्या — 65 बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली महिला विधायक बनी संगीता देवी 389 वोट से AIMIM के नेता आदिल हसन को हराया चार बार के, माले के कद्दावर नेता व विधायक महबूब आलम को तीसरे स्थान पछाड़ा कहा - एनडीए सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिया है और बलरामपुर से महिला को टिकट देकर यहां के गरीब गुरुवा को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। हमारी जो सरकार है, वह विकास की सरकार है और विश्वास की सरकार है बलरामपुर विधानसभा से LJP-R प्रत्याशी संगीता देवी ने AIMIM के नेता आदिल हसन को हराया । चार बार के माले के कद्दावर नेता व विधायक महबूब आलम को तीसरे स्थान पछाड़ा । वहीं बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी संगीता देवी चुनाव जीत कर इतिहास रच दिया है। वह बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के पहली महिला विधायक बन गई है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिया है और बलरामपुर से महिला को टिकट देकर यहां के गरीब गुरुवा को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। बलरामपुर विधानसभा -- विजेता- संगीता देवी, लोजपा (LJP-R) प्राप्त मत -- 80459 मत -- उप विजेता -- मो. आदिल हसन (AIMIM) प्राप्त मत -- 80,070 वोट जीत का अंतर -- 389 वोट
92
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 15, 2025 02:16:44
Noida, Uttar Pradesh:पौड़ी जिले के विकासखंड पोखड़ा में एक बार फिर गुलदार का आतंक देखने को मिला है. गुरुवार को ग्राम बगड़ीगाड़ निवासी 65 वर्षीय रानी देवी पर गुलदार ने उस समय हमला कर दिया, जब वह अपने गांव के पास घास काटने गई थीं. अचानक झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने रानी देवी पर झपट्टा मारा और उन्हें कुछ दूर तक घसीट ले गया. इस हमले में रानी देवी की मौके पर ही मौत हो गई हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग की ओर से गुलदार की तलाश के लिए आसपास के जंगलों में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है.
44
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 15, 2025 02:16:27
Noida, Uttar Pradesh:‘‘जब भी चुनाव होते हैं तो विधायक मंत्रीपद और विभाग लेने के लिए दिल्ली जाते हैं, मैं आजतक कभी इस तरह दिल्ली नहीं गया’’- अनिल विज ‘‘जब मुख्यमंत्री का तय हो रहा होता है तब भी मैं अंबाला कैण्ट में था’’ - विज मैं 2014 में सीनियरमोस्ट था और अब भी सीनियरमोस्ट हूं लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा - विज ‘‘बिहार की जागरूक जनता ने जंगलराज को जड से उखाड कर फेंक दिया’’- विज ‘‘राहुल गांधी की हैसियत सबके सामने आ गई, क्योंकि उनके पास अच्छा कहने के लिए कुछ नही’’- विज सीबीआई की जांच के लिए हत्या का एक मामला सरकार को भेजा जाएगा- विज चण्डीगढ, 14 नवंबर- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘मैंने आजतक कोई इच्छा नहीं रखी और आजतक मैंने कुछ मांगा भी नही है। जब भी चुनाव होते हैं तो सारे विधायक दिल्ली जाते हैं, मैं आजतक कभी इस तरह दिल्ली नहीं गया। कोई मंत्रीपद लेने के लिए जाते है तो कोई विभाग लेने के लिए जाते है। परंतु मैं आजतक कभी नहीं गया। जब मुख्यमंत्री का तय हो रहा होता है तब भी मैं अंबाला कैण्ट में था’’। श्री विज ने यह बात आज कैथल में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कही। मैं जिस पार्टी का सदस्य हूं उस पार्टी में सिखाया जाता है कि ‘डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ - विज उन्होंने कहा कि ‘‘जब मीडिया के कुछ बंधूओं ने आकर पूछा कि सारे लोग दिल्ली गए हुए हैं क्योंकि मैं 2014 में सीनियरमोस्ट था और अब भी सीनियरमोस्ट हूं लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा। क्योंकि मैं जिस पार्टी का सदस्य हूं उस पार्टी ने यही सिखाया है कि ‘डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’। जब हम बच्चे थे ये उस पार्टी में सिखाया गया है, हमारे दिमाग में तब से छप गया था अब वो मिटाया नहीं जा सकता और हम उसी नीति पर चल रहे हैं’’। ‘‘बिहार की जागरूक जनता ने जंगलराज को जड से उखाड कर फेंक दिया’’- विज बिहार चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘बिहार की जागरूक जनता ने जंगलराज को जड से उखाड कर फेंक दिया है और कटटा राज का भी बिहार की जनता ने जवाब दे दिया है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास की जीत है। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, जो आज की राजनीति के चाणक्य है, उनकी नीति से यह नतीजा है। ये नीतिश कुमार की साफ छवि, उनके काम का नतीजा है। उन्होंने कहा कि येसब पूरे हिन्दुस्तान को अपने ध्यान में रखना चाहिए’’। ‘‘राहुल गांधी की हैसियत सबके सामने आ गई, क्योंकि उनके पास अच्छा कहने के लिए कुछ नही’’- विज विपक्ष के नेता राहुल गांधी की पार्टी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘राहुल गांधी की हैसियत सबके सामने आ गई है। वे केवल झूठ, फ्रॉड और गलत बातों के सहारे राजनीति करते है। उसको लोग पंसद नहीं करते और उनके पास अच्छा कहने के लिए कुछ भी नहीं है। श्री विज ने कहा कि राहुल गांधी वोट चोरी को लेकर शोर मचाते हैं इसलिए वे उनसे पूछना चाहते हैं कि कहीं पर किसी की दो या तीन बार वोट बन गई, जिसे वे दिखाते भी हैं, लेकिन सवाल यह है कि यह वोट किसको पड़ी है क्योंकि फायदा व नुकसान तभी पता चलेगा। उस संबंध में राहुल गांधी जी ने आजतक नहीं बताया, और न ही आजतक कोई शिकायत दी है, तथा न ही लिखकर दिया है। इसके अलावा, चुनाव आयोग ने हर पार्टी को अपना पोलिंग एजेंट बैठाने का अधिकार दिया है। अगर ब्राजील की एक महिला ने बहुत सी वोटें डाल दी, तो उस समय कांग्रेस के पोलिंग एजेंट ने एतराज क्यों नहीं किया और कांग्रेस ने अपने पोलिंग एजेंट के खिलाफ क्या कार्यवाही की। राहुल गांधी को राजनीति नहीं करनी चाहिए और मछलियां पकडने का काम करना चाहिए - विज इसी प्रकार, एक उदाहरण देते हुए श्री विज ने कहा कि अभी अंबाला जिला के मुलाना में भी एक महिला की 232 वोट बनी हुई मिली, जबकि मुलाना से विधायक और सांसद कांग्रेस का जीता हुआ है इसका मतलब ये सब फ्रॉड कांग्रेस कर रही हैं। इसका सारा लाभ कांग्रेस ले रही है और राहुल गांधी झूठ बोलते हैं। लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है लेकिन बिहार की जनता ने राहुल गांधी को जवाब दे दिया है और वोट चोरी की पदयात्रा का पूरा जवाब दिया गया है और कांग्रेस को बिल्कुल उखाड कर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राजनीति नहीं करनी चाहिए और तालाब में छलांग मारकर मछलियां पकडने का काम करना चाहिए। ‘‘मैंने हर मामले पर इंसाफ देने की कोशिश की’’- विज कैथल में आयोजित कष्ट निवारण समिति के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने हर मामले पर इंसाफ देने की कोशिश की है, क्योंकि सरकार ने कष्ट निवारण समितियां बनाई हुई है और इन समितियों की बैठक में मामले रखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक में एजेंडा के अनुसार शिकायतों को रखा जाता है। इसके अलावा, अन्य शिकायतों के प्रार्थना पत्र उनके द्वारा लिए जाते हैं और जिला प्रशासन को निर्देश दिए जाते हैं कि अमुक शिकायतकर्ताकी शिाकायत पर कार्यवाही संबंधित विभाग को भेजकर कर दी जाए और शिकायतकर्ता को सूचित किया जाए। सीबीआई की जांच के लिए हत्या का एक मामला सरकार को भेजा जाएगा- विज कष्ट निवारण समिति की बैठक में आई शिकायतों के बारे में उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव तक बात की गई है और बताया कि एक हत्या के मामले में पुलिस जांच नहीं कर पाई है यह मृत्यु कैसे हुई है। इस हत्या के पीछे परिवार वालों ने 5 से 6 लोगों के नाम भी दिए हैं कि ये लोग इस हत्या में शामिल हो सकते है, और इन लोगों से भी पुलिस सच नहीं निकलवा सकी है। जबकि एक व्यक्ति इनमें से विदेश भाग गया क्योंकि हो सकता है कि उसको सारी बात मालूम हो। पुलिस ने उसको भी लाने की कोशिश की है और उसके सम्मन जारी किए है परंतु पुलिस इसमें कुछ भी परिणामस्वरूप नहीं कर पा रही है, तो मैंने सोचा है कि इस मामले को अब सीबीआई को देना बनता है इसलिए सीबीआई को भेजने हेतू इस मामले को सरकार को भेजा जा रहा है।
72
comment0
Report
Advertisement
Back to top