Back
सिरसा में डेंगू के मरीज 275, अस्पतालों में बेड और फॉगिंग की तैयारी
VKVIJAY KUMAR
Oct 31, 2025 10:06:54
Sirsa, Haryana
एंकर रीड जिला सिरसा में डेंगू का डंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक बात की जाए तो सरकारी आकड़ों के अनुसार 275 मरीज मिल चुके है लेकिन गनीमत है कि अब तक 235 मरीज स्वस्थ हो चुके है। 40 मरीजों का अभी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दावा किया गया है कि डेंगू से बचाव के लिए सिरसा जिला के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में व्यापक प्रबंध करने का दावा किया है। सिरसा के नागरिक अस्पताल और जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के बढ़ते मरीजों की संभावना को देखते हुए बेड की भी व्यवस्था की गई है। 
वोल 1 सिरसा जिले में डेंगू के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। अब तक 275 मरीज डेंगू के मिल चुके है जिनमें से 235 मरीज ठीक भी हो चुके है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार दिवाली के त्यौहार बीतने के बाद नवंबर महीने में डेंगू के मरीज बढ़ने की संभावना जताई जा रही है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग सिरसा जिला में लोगों को अपने आस पास के एरिया में साफ़ सफाई रखने की हिदायत जारी कर रहे है। डेंगू का लक्षण मिलने के बाद तुरंत अपने नजदीकी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाएं। इसके साथ ही कही भी मच्छरों के पनपने की आशंका हो तो फॉगिंग जरूर करवाएं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार ग्रामीण इलाकों में ज्यादा डेंगू के मरीज बढ़ रहे है। इसके साथ ही पड़ोसी राज्य राजस्थान से भी सिरसा जिला में डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे है। 
वोल 2 स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार संदिग्धों के सैंपल एकत्रित करने व लारवे की तलाश के लिए सर्वे किया जा रहा है। विभाग ने जिले में अब तक काफी लोगों को लारवा मिलने पर नोटिस जारी किए गए हैं। नागरिक अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 30 बेड लगाए हैं, लेकिन अस्पताल में नाम मात्र मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। विभाग ने अब तक करीब सैंकड़ों संदिग्ध लोगों के सैंपल एकत्र किए हैं।
वोल 3 कई दिन पहले हुए बारिश होने के बाद अभी भी शहर में अलग-अलग स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है इसके कारण डेंगू व मलेरिया के मच्छरों के पनपने का खतरा बढ़ गया है। इससे डेंगू व मलेरिया के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने की आशंका भी जताई जा रही है। 
वोल 4 सिरसा नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ गौरव अरोड़ा ने बताया कि सिरसा जिला में डेंगू के 275 मरीज मिले है जिनमें से 235 मरीज स्वस्थ हो चुके है। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर में फॉगिंग भी करवाई जा रही है। लोगों को कूलर, फ्रिज के पिछले हिस्से, टायरों में पानी जमा नहीं होने देने की अपील की जा रही है। साथ से डेंगू के बचाव के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनने व मच्छरों से बचाव के उपाय करने की भी अपील की जा रही है। गांव व शहरी हिस्सों में नालियों की सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है जिससे डेंगू का लार्वा बढ़े नहीं। घरों में पानी जमा होने की स्थानों को चिह्न्ति कर सफाई की जा रही है और लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन क्षेत्रों में लगातार सर्वे कर रही हैं और लार्वा को नष्ट करने के लिए दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है। कई खाली प्लाटों में जलभराव के कारण हालात चिंताजनक हैं। उन्होंने नगर परिषद को पत्र लिखकर इन प्लाटों में मिट्टी भरवाने या काला तेल छिड़कवाने की सिफारिश की है ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि खाली प्लॉटों के मालिक इन जगहों की साफ-सफाई को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे हालात और गंभीर होते जा रहे हैं। विभाग ने नगरपरिषद से आग्रह किया है कि प्लाट मालिकों को नोटिस जारी किए जाएं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित खाली प्लॉट इन दिनों डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए खतरे का कारण बनते जा रहे हैं। इन प्लाटों में बारिश का पानी भरने से मच्छरों के लार्वा तेजी से पनप रहे हैं, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों को डेंगू से बचाने के लिए शिक्षा विभाग को भी पत्र लिखा गया है जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को फूल ड्रेस डालने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही रोडवेज विभाग को भी लारवा मिलने की सूरत में नोटिस जारी किया गया है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSHIV KUMAR
FollowOct 31, 2025 17:02:190
Report
0
Report
RBRajneesh Bansal
FollowOct 31, 2025 17:02:050
Report
RBRajneesh Bansal
FollowOct 31, 2025 17:01:520
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowOct 31, 2025 17:01:260
Report
SASAYED AMIR
FollowOct 31, 2025 17:00:510
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowOct 31, 2025 17:00:400
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowOct 31, 2025 17:00:290
Report
RRRakesh Ranjan
FollowOct 31, 2025 17:00:150
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowOct 31, 2025 16:50:400
Report
PCPranay Chakraborty
FollowOct 31, 2025 16:50:280
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowOct 31, 2025 16:49:100
Report
CRCHANDAN RAI
FollowOct 31, 2025 16:48:470
Report
NMNitesh Mishra
FollowOct 31, 2025 16:48:260
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowOct 31, 2025 16:47:580
Report