Back
पानीपत में शहीद मेजर आशीष धौंचक के माता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Panipat, Haryana
पानीपत में शहीद मेजर आशीष धौंचक के परिवार में सरकारी नौकरी को लेकर विवाद चल रहा है। आपको बता दें कि आशीष के माता-पिता नौकरी अपनी बेटी को दिलाना चाहते हैं, जबकि सरकार ने यह नौकरी आशीष की पत्नी को देने की घोषणा की है। साथ ही दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप जारी है। वहीं आशीष की मां ने प्रेस वार्ता में मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और ससुराल पक्ष का आरोप है कि बहू सरकारी राशि लेकर मायके चली गई है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Mawai, Uttar Pradesh:
अमेठी ब्रेकिंग
एक दिन पहले धान के खेत मे खाद डालने गये अधेड व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों मे खेत मे पडा मिला शव।
अधेड का शव मिलने से परिजनो मे मचा कोहराम।
परिजनो ने हत्या कर शव फेके जाने की जताई आशंका।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, और जांच में जुटी।
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के जमुवारी गांव की घटना।
0
Report
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:
आज पूरे देश जहां शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शिक्षकों के सम्मान के लिए सम्मान समारोह सरस्वती शिशु मंदिर में स्कूल में समारोह आयोजन किया गया जहां शिक्षकों को वस्त्र पहनाकर उनका सम्मान किया गया है
3
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowSept 05, 2025 06:34:32Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले के धार्मिक नगरी ओरछा में डोल ग्यारस के पर्व पर रामराजा सरकार जल विहार करने के लिए बेतवा नदी के घाट पर पहुंचे, जहां जल विहार करने निकले रामराजा सरकार को मंदिर के बाहर सशस्त्र पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, इसके बाद पालकी आगे बढ़ी, इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु रामराजा सरकार के दर्शन करने सड़कों पर जमा हो गए, समूचे बुंदेलखंड में जल विहार का विशेष महात्व है माना जाता है, बारिश के बाद भगवान अपने क्षेत्र के जलाशयों की स्थिति देखने के लिए निकलते हैं, इसके लिए सुबह से ही पुजारियों ने तैयारियां शुरू कर दी थी, वहीं शाम को मंदिर के पट खुलने पर भगवान को आकर्षक पालकी में सवार कर बाहर निकाला गया, मंदिर के गेट पर पहले से ही पांच एक की गार्ड तैनात थी, पालकी बाहर आते ही पुलिस जवानों ने रामराजा सरकार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया, मंदिर से भगवान के जल विहार करने निकलने के साथ ही श्रद्धालु उन्हें कांधा देने के लिए लालायित होते दिखे, इसके बाद यह विमान बेतवा नदी के कंचना घाट पर पहुंचे, यहां पर भगवान को विधि-विधान से विहार कराया गया, आपको बता दें की यह देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है, यहां भगवान को राजा के रूप में पूजा जाता है, यहां भगवान को प्रतिदिन पांच बार सलामी दी जाती है।
0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowSept 05, 2025 06:34:22Sonipat, Haryana:
सोनीपत न्यूज
विधायक निखिल मदान ने वार्ड नंबर 2 में कोट मोहल्ला का किया दौरा।
भारी बारिश के चलते टीले पर गिरे मकानों का किया निरीक्षण।
विधायक निखिल मदान ने दी पीड़ित परिवारों को निजी कोष से ₹ 20 हज़ार की मदद।
प्रदेश सरकार से भी पीड़ित परिवारों को दिलवाई जाएगी आर्थिक मदद।
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निरीक्षण करके दिलवाएगी जाएगी मदद।
बरसात बंद होते ही टीले पर किया जाएगा दीवार को मजबूत।
अस्थाई तौर पर मलबा हटवाने का काम किया गया शुरु।
सोनीपत : विधायक निखिल मदान वीरवार को वार्ड नंबर 2 के कोट मोहल्ला क्षेत्र में टीले पर पहुंचे,
विधायक निखिल मदान ने बताया कि सोनीपत के बस स्टैंड के नजदीक कोट मोहल्ला के टीले पर आबादी काफी वर्षों से बसी हुई है। यहां ऊपर काफी पुराने मकान बने हुए हैं। सोनीपत में पिछले कई दिनों से चल रही भारी बरसात के कारण टीले पर बने मकानों के आसपास की मिट्टी सरकने से कई मकान गिर गए हैं।हालांकि उन मकानों को एहतियाती तौर पर पहले ही खाली करवा लिया गया था,इसलिए जान माल की कोई हानि नहीं हुई है। लेकिन कई मकानों का मलबा रिहायशी घरों पर गिरने से उन्हें भारी नुकसान पहुंचा है। आज इस स्थिति को उन्होंने मौके पर जाकर देखा है और सभी पीड़ित परिवारों को निजी कोष से 20-20 हजार रुपए की मदद की है। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का दौरा किया जाएगा और सभी पीड़ित मकान मालिकों को सरकार की तरफ से भी मुआवजा दिलवाया जाएगा। वहां पर अस्थाई तौर पर मलबा हटाने का काम शुरू किया गया है।साथ ही बरसात बंद होते ही टीले की दीवार की मजबूती का काम शुरू किया जाएगा
बाइट - विधायक - निखिल मदान
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowSept 05, 2025 06:34:15Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- अन्तरजनपदीय चोरी नकबजनी गैंग का पर्दाफाश
- 14 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद
- बरामद सामान में 3 अल्टिनेटर, 14 एल्यूमिनियम भगौना, नकदी और चोरी के उपकरण शामिल
- मिनी ट्रक सहित 2 शातिर चोर गिरफ्तार
- गिरफ्तार चोरों पर दर्ज हैं दर्जनों आपराधिक मुकदमे
- कसया पुलिस की बड़ी सफलता
- हाईवे किनारे दुकानों को बनाते थे निशाना
बाइट:- संतोष मिश्रा,एसपी,कुशीनगर
0
Report
MVManish Vani
FollowSept 05, 2025 06:34:08Alirajpur, Madhya Pradesh:
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के आदिवासी हिंदू वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान जमकर भड़के, उमंग सिंगार को कहा आदिवासी हिंदू नहीं है तो क्या ईसाई है, राहुल गांधी की जाती पर उठाए सवाल
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार द्वारा बालाघाट में दिए गए बयान पर आदिवासी नेता मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान जमकर भड़के, कहा आदिवासी हिंदू नहीं तो क्या ईसाई है, राहुल गांधी की जाती पर भी उठाएं सवाल, कहां आदिवासी सनातनी हिंदू है, आदिवासी धरती मां की पूजा करता है भोलेनाथ की पूजा करता है, आप किन के इशारे पर बोल रहे हो, वोट की राजनीति बंद करो,
बाइट कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 05, 2025 06:33:42Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: MAULANA MAHMOOD MADANI (PRESIDENT OF JAMIAT ULAMA-I-HIND) ON OPERATION SINDOOR/ RSS OUTREACH/ RSS CHIEF MOHAN BHAGWAT’S STATEMENT/ PAKISTAN/ BJP GOVERNMENT SECURITY POLICY/ COUNTERING FALSE NARRATIVE ABROAD / FOREIGN POWERS BEHIND DESTABILIZING INDIA/ INDIA’S POSITION ON US TARIFF/ EVICTION DRIVE BY ASSAM GOVERNMENT/ STANDARD OF POLITICAL LANGUAGE
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 05, 2025 06:33:35Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन - मुस्लिम समाज ने मनाया पैगम्बर साहब का जन्मोत्सव ईद मिलादुन्नबी पर्व, शहर में निकला जुलूस, पैगंबर साहब के गूंजे नारे
एंकर इन्ट्रों-डूंगरपुर जिले में मुस्लिम समुदाय की ओर से पैगम्बर साहब हजरत मुहम्मद के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी पर्व परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय की ओर से शहर में बैंड-बाजों के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। शहर काजी की सदारत में निकाले गए गए जुलूस में बड़ी संख्या में शामिल हुए। वही शहर पैगंबर साहब के नाम के नारों से गूंज उठा।
बॉडी - ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर मुस्लिम समाज में आज शुक्रवार को सुबह से उत्साह का माहौल रहा। मुस्लिम बहुल इलाकों को आकर्षक सजाया गया है। वही सुबह होते ही मुस्लिम समाज की ओर से ईद का जुलूस निकाला गया। शहर काजी की सदारत में जुलूस सीरत कमेटी से रवाना हुआ। जुलूस के आगे बैंड पर कोमी धुने बज रही थी। वही बच्चे और युवा झंडे लहरा रहे थे। जुलूस सीरत कमेटी से घाटी, हाजीपुरा, फोज का बडला, माणक चौक, सौनिया चौक, पुराना अस्पताल होते हुए पुन: घाटी स्थित मदीना मस्जिद पहुंचा। जहा पर सभी ने पैगंबर साहब के जन्मदिन की एक दूसरे को बधाई दी। इधर जुलूस को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पुलिस सुरक्षा के खासा इंतजाम किया गया था।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowSept 05, 2025 06:33:16Sri Ganganagar, Rajasthan:
विजुअल we ट्रांसफर से लिंक
https://we.tl/t-NkfeWGTnhF
*हेडलाइन:-*
69वीं जिला स्तरीय योगासन खेलकूद प्रतियोगिता,गजसिंहपुर में इस प्रतियोगिता की शुरुआत,मुख्य अतिथि रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचन्द मेघवाल,आज से 07 सितम्बर तक होगी प्रतियोगिता,
* *एंकर स्क्रिप्ट:-*
गजसिंहपुर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 69वीं जिला स्तरीय योगासन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज किया गया,उस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचन्द मेघवाल कार्यक्रम में मौजूद रहे,आज से 69वीं जिला स्तरीय योगासन खेलकूद प्रतियोगिता की शूरूआत की गई है जो 07 सितम्बर तक प्रतियोगिता आयोजित रहेगी, 17 व 19 वर्ष के छात्र- छात्राओ ने आज 13 टिमों ने भाग लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने कौशल का प्रदर्शन किया,इस दौरान जिले भर के खिलाड़ी और टीम प्रतिनिधि, अभिभावक, विद्यार्थियों ने भाग लिया,कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रपति अवॉर्डी प्रधानाचार्य डॉ.बलजिन्द्र सिंह बराड़ द्वारा स्कूल स्टाफ के सहयोग से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सहयोग का नवाचार विशेष आकर्षण का केंद्र रहा,कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य डॉ.बलजिन्द्र सिंह बराड़ ने कहा खेल एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ही एसी प्रतियोगिता करवाई जाती है,आकर्षण ट्रॉफिया और पारितोषिक काशीराम सूरजमल बोथरा परिवार की ओर से भेट की गई,इससे पूर्व छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दे कर योगासन खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की
0
Report
RSRajkumar Singh
FollowSept 05, 2025 06:33:13Hajipur, Bihar:
श्रीनगर में 2021 में मुठभेड़ के दौरान वैशाली के लाल हुए थे घायल. लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार 34 वर्षीय सावन कुमार पुणे के मिलिट्री हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस. सावन कुमार की अंतिम संस्कार में उमड़ी लोगों की भीड़ भारत माता की जय के साथ दी गई अंतिम विदाई नम रही आंखें
खबर वैशाली के राघोपुर से है जहाँ फतेहपुर निवासी सेना के जवान सावन कुमार सिंह का पुणे मिलिट्री हॉस्पिटल में निधन हो गया। सावन कुमार 2021 में श्रीनगर में आतंकी से मुठभेड़ के के दौरान घायल हुए थे। बुधवार को लंबी ईलाज के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। 34 वर्षीय सावन कुमार सेवानिवृत्त सैनिक ललन प्रसाद सिंह के पुत्र थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के शिशु विद्या मंदिर में हुई। वर्ष 2010 में पटना के दानापुर में आर्मी भर्ती में उनका चयन हुआ। 2015 में उनकी शादी वैशाली जिले के शंभूपुर कुंवारी गांव की निधि कुमारी से हुई।सावन कुमार के परिवार में सैन्य सेवा की लंबी परंपरा रही है। उनके दो चचेरे भाई सीआरपीएफ और इंडियन नेवी में सेवारत हैं। एक भाई यूपी पुलिस में तैनात है। उनके चाचा चंदेश्वर प्रसाद सिंह 96 बटालियन सीआरपीएफ में हैं। श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान आतंकी से मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए थे.इसके बाद लगातार इलाज करा रहे थे। दानापुर लखनऊ और भेलौर के मिलिट्री हॉस्पिटल में उनका इलाज चला। पुणे पोस्टिंग के बाद वहां भर्ती कराया गया। वे आखिरी बार 2021 में घर आए थे। शहीद जवान सावन जब तिरंगे में लिपटे कर जब अपने गांव वापस लौटे तब हर कोई के आंख में आंसू और गम था लोग एक झलक सावन को देखने के लिए बेताब थे. परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. अपने पिता की कहाँ पर सावन देश की सेवा करने की ठानी थी
0
Report
RKRampravesh Kumar
FollowSept 05, 2025 06:33:00Noida, Uttar Pradesh:
बीडी से बिहार कु तुलना करना और दोनो को पास बताना ये कांग्रेस की सोच से बिहार मर्माहत है....कांग्रेस बताए क्या राहुल गांधी की मोहबब्त की दुकान में बिहारियों के लिए क्या नफरत का ही सामान है..
माफी मांगे अन्यथा बिहार की जनता उचित समय में जनता जवाब देगी
जयराम विप्लव, बीजेपी प्रवक्ता
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 05, 2025 06:32:39Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
जोधपुर -- -राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस पहुंचे जहा उन्होने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के बाद मीडिया से बात की है। उन्होने कहा कि जब से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सक्रिय हुए है तब से कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा अदृश्य नजर आ रहे है। उन्होने कटाक्ष करते हुए कहा कि जहा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होते है वहा पर सचिन पायलट गायब हो जाते है जहा पायलट होते है वहा गहलोत गायब हो जाते है। विधानसभा में भी गहलोत,पायलट व डोटासरा गायब है इससे साफ है कि कही ना कही कांग्रेस में अंर्तकल्ह की स्थित है। उन्होने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ट्रेक्टर लेकर आ रहे है ऐसा करने से जनता को राहत नही मिलती बल्कि सदन चलाना चाहिए ताकि जो वर्तमान में अति वृष्टि नुकसान हो रहा है उस पर चर्चा कर जनता को राहत देने की बात कर सके। सरकार अतिवृष्टि को लेकर चिंतित है जहा भी अतिवृष्टि जलभराव से फसले खराब हुई या जनहानि या अन्य नुकसान हुआ उसका आंकलन किया जा रहा है। अगले दो दिन सभी विधायक अपने अपने विधानसभा में,जिले के प्रभारी मंत्री जिले में और जिले के प्रभारी सचिवों को जिले में भेजा गया ताकि दो दिन में रिपोर्ट बनाकर 08 सितम्बर को सरकार के समक्ष पेश करे। उस पर विचार करने के बाद अगले दो दिनों में मुआवजा राहत पर विचार किया जाएगा आवश्यकता होने पर विशेष पैकेज पर भी सोचा जाएगा।
बाइट जोगाराम पटेल केबिनेट मंत्री
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 05, 2025 06:32:35Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
जोधपुर-- -राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक सुबह 9 बजे लालसागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में शुरू हो गई है। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के नेतृत्व में संघ विचारधारा के सभी 32 संगठनों के 320 प्रमुख कार्यकर्ता इस बैठक में सत्रवार शामिल हो रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सभी छह सह सरकार्यवाह - डॉ. कृष्ण गोपाल, सी आर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार और अतुल लिमये भी इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित हैं। तीन दिवसीय बैठक में मुख्यतः ''पंच परिवर्तन'' के पांच प्रमुख विषयों पर गहन मंथन हो रहा है। इसमें सामाजिक समरसता की स्थापना, कुटुंब प्रबोधन के तहत आदर्श परिवारों का निर्माण, पर्यावरण संरक्षण को जीवनशैली में शामिल करना, स्व-आधारित विकास (स्वभाषा, स्वभूषा, स्वावलंबन) और नागरिक कर्तव्यों के पालन पर विस्तृत चर्चा शामिल है। बैठक के पहले दिन राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के नजरिए से पंजाब, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों की वर्तमान चुनौतियों पर केंद्रित चर्चा हो रही है। संघ सूत्रों के अनुसार, इन राज्यों में संघ विचारधारा के संगठनों की रणनीति और आगामी कार्ययोजना पर भी मंथन किया जा रहा है। बैठक स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जोधपुर पुलिस की पर्याप्त संख्या में तैनाती के साथ-साथ आरएसएस के स्वयंसेवकों की विशेष टीमें भी परिसर के भीतर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। स्वयंसेवक हर आने वाले व्यक्ति की पहचान सत्यापित करने के लिए परिचय पत्र की जांच कर रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें आमंत्रितों की सूची में नाम मिलान के बाद ही प्रवेश दे रहे हैं। डॉ भागवत व नड्डा सहित अन्य वीवीआईपी की यहां मौजूदगी को देखते हुए एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाओं की विशेष टीमें भी तैनात की गई है। आगामी विजयादशमी से शुरू होने वाले संघ के शताब्दी वर्ष समारोह की व्यापक तैयारियों पर भी आज चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है। 2 अक्टूबर को नागपुर से शुरू होने वाले इस ऐतिहासिक समारोह की रूपरेखा और देशभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की योजना पर संघ के सभी संगठन कैसे-क्या योगदान देंगे, उस पर भी मंथन किया जा सकता है।
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowSept 05, 2025 06:32:30Dehradun, Uttarakhand:
राजभवन, देहरादून में आयोजित 'शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार' कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 05, 2025 06:32:25Noida, Uttar Pradesh:
अयोध्या भूटान के प्रधानमंत्री दशो शेरिंग टोबगे का अयोध्या एयरपोर्ट पर स्वागत राज्यसरकार के मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
0
Report