
पानीपत में शहीद मेजर आशीष धौंचक के माता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पानीपत में शहीद मेजर आशीष धौंचक के परिवार में सरकारी नौकरी को लेकर विवाद चल रहा है। आपको बता दें कि आशीष के माता-पिता नौकरी अपनी बेटी को दिलाना चाहते हैं, जबकि सरकार ने यह नौकरी आशीष की पत्नी को देने की घोषणा की है। साथ ही दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप जारी है। वहीं आशीष की मां ने प्रेस वार्ता में मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और ससुराल पक्ष का आरोप है कि बहू सरकारी राशि लेकर मायके चली गई है।
डॉक्टरों द्वारा की गई दो घंटे की हड़ताल, मरीज हुए परेशान
प्रदेशभर में आज डॉक्टरों की 2 घंटे की सांकेतिक पेन डाउन स्ट्राइक रही। यह स्ट्राइक डॉक्टरों द्वारा अपनी निलंबित मांगों को लेकर की गई। वहीं हड़ताल के कारण सिविल हॉस्पिटल में इलाज करवाने आए मरीजों को काफी परेशानियों हुई लेकिन आपातकालीन सेवाएं कुछ मददगार साबित हुई। वहीं एक डॉक्टर ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा की गई हड़ताल में मुख्य मांगे थी कि SMO की सीधी भर्ती बंद करें, केंद्र की तर्ज पर फोर्थ ACP की मांग, विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए स्पेशल कैडर बनवाना, आदि मांगे शामिल हैं।
नवीन जयहिंद ने राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारी का किया ऐलान, राजनीतिक गलियारों में हलचल
नवीन जयहिंद जो सेना सुप्रीमो हैं, ने शनिवार को राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर एक प्रेस वार्ता की। जयहिंद ने सवाल किया कि क्या पानीपत के लोग उन्हें राज्यसभा के काबिल नहीं मानते। उन्होंने चेतावनी दी कि गायक गुंडागर्दी के गाने नहीं गाने चाहिए और युवाओं को जवानी के जुनून को जान देकर या जेल जाकर अपनी जिंंदगी नहीं खत्म करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस और जेजेपी को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार नहीं मिले तब वह दंगल में आए हैं।
पानीपत में मॉल के भूत बंगले में दो महिलाओं से हुई छेड़छाड़
पानीपत के मॉल में स्थित भूत बंगले में दो महिलाओं (ननद-भाभी) ने आरोप लगाया कि दो युवकों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उनके साथ छेड़छाड़ की। सूचना के अनुसार आरोपियों ने महिलाओं के हाथ पकड़े और उनके अंगों को छूने का प्रयास किया। वहीं महिलाओं ने विरोध किया और शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी भाग गए। आपको बता दें कि घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। साथ ही पीड़ित महिलाओं ने चांदनीबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पानीपत में बाबरपुर रेलवे स्टेशन के पास मिला अज्ञात युवती का शव
पानीपत के बाबरपुर रेलवे स्टेशन के निकट एक अज्ञात युवती का शव मिला था। सूचना के अनुसार जीआरपी थाना के जांच अधिकारी ऋषि कुमार मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया गया था। आपको बता दें कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।