Back
Sumit Kumar
Panipat132103blurImage

पानीपत में शहीद मेजर आशीष धौंचक के माता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Sumit KumarSumit KumarJul 16, 2024 12:19:03
Panipat, Haryana:

पानीपत में शहीद मेजर आशीष धौंचक के परिवार में सरकारी नौकरी को लेकर विवाद चल रहा है। आपको बता दें कि आशीष के माता-पिता नौकरी अपनी बेटी को दिलाना चाहते हैं, जबकि सरकार ने यह नौकरी आशीष की पत्नी को देने की घोषणा की है। साथ ही दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप जारी है। वहीं आशीष की मां ने प्रेस वार्ता में मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और ससुराल पक्ष का आरोप है कि बहू सरकारी राशि लेकर मायके चली गई है।

0
Report
Panipat132103blurImage

डॉक्टरों द्वारा की गई दो घंटे की हड़ताल, मरीज हुए परेशान

Sumit KumarSumit KumarJul 15, 2024 14:07:52
Panipat, Haryana:

प्रदेशभर में आज डॉक्टरों की 2 घंटे की सांकेतिक पेन डाउन स्ट्राइक रही। यह स्ट्राइक डॉक्टरों द्वारा अपनी निलंबित मांगों को लेकर की गई। वहीं हड़ताल के कारण सिविल हॉस्पिटल में इलाज करवाने आए मरीजों को काफी परेशानियों हुई लेकिन आपातकालीन सेवाएं कुछ मददगार साबित हुई। वहीं एक डॉक्टर ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा की गई हड़ताल में मुख्य मांगे थी कि SMO की सीधी भर्ती बंद करें, केंद्र की तर्ज पर फोर्थ ACP की मांग, विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए स्पेशल कैडर बनवाना, आदि मांगे शामिल हैं।

0
Report
Panipat132103blurImage

नवीन जयहिंद ने राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारी का किया ऐलान, राजनीतिक गलियारों में हलचल

Sumit KumarSumit KumarJul 13, 2024 14:33:15
Panipat, Haryana:

नवीन जयहिंद जो सेना सुप्रीमो हैं, ने शनिवार को राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर एक प्रेस वार्ता की। जयहिंद ने सवाल किया कि क्या पानीपत के लोग उन्हें राज्यसभा के काबिल नहीं मानते। उन्होंने चेतावनी दी कि गायक गुंडागर्दी के गाने नहीं गाने चाहिए और युवाओं को जवानी के जुनून को जान देकर या जेल जाकर अपनी जिंंदगी नहीं खत्म करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस और जेजेपी को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार नहीं मिले तब वह दंगल में आए हैं।

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत में मॉल के भूत बंगले में दो महिलाओं से हुई छेड़छाड़

Sumit KumarSumit KumarJul 13, 2024 03:06:11
Panipat, Haryana:

पानीपत के मॉल में स्थित भूत बंगले में दो महिलाओं (ननद-भाभी) ने आरोप लगाया कि दो युवकों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उनके साथ छेड़छाड़ की। सूचना के अनुसार आरोपियों ने महिलाओं के हाथ पकड़े और उनके अंगों को छूने का प्रयास किया। वहीं महिलाओं ने विरोध किया और शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी भाग गए। आपको बता दें कि घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। साथ ही पीड़ित महिलाओं ने चांदनीबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत में बाबरपुर रेलवे स्टेशन के पास मिला अज्ञात युवती का शव

Sumit KumarSumit KumarJul 11, 2024 07:15:32
Panipat, Haryana:

पानीपत के बाबरपुर रेलवे स्टेशन के निकट एक अज्ञात युवती का शव मिला था। सूचना के अनुसार जीआरपी थाना के जांच अधिकारी ऋषि कुमार मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया गया था। आपको बता दें कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Panipat132108blurImage

पेरिस ओलंपिक 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं, नीरज चोपड़ा से की विशेष बातचीत

Sumit KumarSumit KumarJul 07, 2024 02:58:46
Panipat, Haryana:

पेरिस ओलंपिक 2024 का समय नजदीक आ गया है और देश के खिलाड़ी मेडल जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी और कुछ खिलाड़ियों से ऑनलाइन बातचीत भी की जिसमें गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा भी शामिल थे। प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज चोपड़ा से उनकी मां के हाथों का चूरमा खाने की मांग की जिस पर नीरज ने वादा किया कि वे उन्हें अपनी मां के हाथ से बना खास चूरमा खिलाएंगे। 

0
Report
Panipat132103blurImage

हरियाणा के ग्रामीण चौकीदारों ने कुरुक्षेत्र से दिल्ली तक किया पैदल मार्च

Sumit KumarSumit KumarJul 03, 2024 11:24:01
Panipat, Haryana:

हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा ने सरकार की अनदेखी के विरोध में कुरुक्षेत्र से दिल्ली तक पैदल यात्रा शुरू की है। सूचना के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष बुधराम ने बताया कि 30 जून से शुरू हुई यात्रा 5 जुलाई को दिल्ली पहुंचेगी, जहां वे मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही चौकीदारों की मुख्य मांगों में समय पर मानदेय और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। वहीं सरकारी घोषणाओं के बावजूद इन मांगों की अनदेखी से चौकीदारों में रोष जताया है।

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत में बस ड्राइवरों के साथ मारपीट, आरोपी फरार

Sumit KumarSumit KumarJul 03, 2024 10:23:42
Panipat, Haryana:

मंगलवार शाम पानीपत के नए बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज के दो चालकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। खिड़की पर सफर कर रहे युवकों को अंदर बैठने या नीचे उतरने के कहने पर युवकों ने बस ड्राइवर और उसके साथी को बीच सड़क पर पीट दिया। जिसके बाद आरोपी कार में फरार हो गए। ड्राइवरों ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ड्राइवरों को सिविल अस्पताल ले गई। इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी। मारपीट की लाइव वीडियो भी सामने आई है।

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत में तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को मारी टक्कर, चालक फरार

Sumit KumarSumit KumarJul 02, 2024 11:03:38
Panipat, Haryana:

पानीपत शहर में एक तेज रफ्तार दुर्घटना में एक अनियंत्रित कार ने देवी मंदिर के सामने एक मेडिकल स्टोर के बाहर दो लोगों को टक्कर मारी। कार ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि दोनों दुकान के शटर में घुस गए। इसके बाद कार भी शटर में टकराया और फिर चालक फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घायलों को सिविल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है।

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत में आवारा सांड ने बुजुर्गों को मारी टक्कर, CCTV में कैद हुई घटना

Sumit KumarSumit KumarJul 02, 2024 08:11:50
Panipat, Haryana:

पानीपत में लगातार आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला पानीपत के पॉश एरिया वृंदा एन्क्लेव से सामने आया है जहां आवारा सांड ने दो बुजुर्गों को टक्कर मार दी। घटना के दौरान मौके पर बुजुर्गों के परिजनों ने मिलकर सांड से मुकाबला किया और सांड को वहां से खदेड़ा। जब तक सांड को वहां से भगाया तब तक वह दो लोगों को चोट पहुंचा चुका था। घायलों को परिजन एक नजदीकी अस्पताल में ले गए जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में छोटे भाई को अपने बड़े भाई की जान जाने से लगा सदमा

Sumit KumarSumit KumarJul 02, 2024 07:01:53
Panipat, Haryana:

पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में छोटे भाई को अपने बड़े भाई की जान जाने का इतना सदमा लगा कि वह खुद की जान जाने का इंतजार करने लगा। वहीं दूसरा भाई मानसिक रूप से बीमार है और उसे दुनिया की कोई जानकारी नहीं है। वह भी सालों से एक ही चारपाई पर भूखा-प्यासा पड़ा है। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना जनसेवा दल संगठन को दी। चमन गुलाटी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों भाइयों को एंबुलेंस से सीधे संगठन 'अपना आशियाना' लाया गया।

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत में रोडवेज कर्मचारियों ने की सांकेतिक भूख हड़ताल

Sumit KumarSumit KumarJun 26, 2024 09:09:43
Panipat, Haryana:

पानीपत में रोडवेज कर्मचारियों की एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल हुई है। सूचना के अनुसार हड़ताल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चली। वहीं कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। इस घटना के चलते लंबे समय से चल रहे प्रोटेस्ट की कड़ी में यह कदम उठाया गया। कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार अपने वादे से मुकर रहे  है और पूर्व वार्ता में मानी गई मांगें अभी तक लागू नहीं हुई हैं। इस घटना के चलते कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आगे और कड़े कदम उठाए जाएंगे।

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत में बेटे ने ली अपनी मां की जान

Sumit KumarSumit KumarJun 25, 2024 16:53:48
Panipat, Haryana:

पानीपत के सेक्टर 11 में एक 61 वर्षीय महिला की उसके बेटे द्वारा जान ले लेने का मामला सामने आया है। सूचना के अनुसार आरोपी ने शराब पीने के विरोध को लेकर अपनी मां के सिर पर डंडे से वार किया। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान जान चली गई। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। डीएसपी सुरेश सैनी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी के पिता शिक्षा विभाग में कार्यरत भी थे।

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत HSVP हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध अतिक्रमण पर विभाग ने चलाया पीला पंजा

Sumit KumarSumit KumarJun 25, 2024 13:24:40
Panipat, Haryana:

हरियाणा विकास प्राधिकरण ने पानीपत के सेक्टरों में सरकारी जमीन पर कब्जाए बैठे अतिक्रमणकारियों पर लगाम कस ली है। हुडा प्रशासन की ओर से तोड़फोड़ करने व सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। हुडा विभाग के जेई रामपाल आर्य की अगुवाई में आज विभाग अधिकारियों ने शहर भर में ग्रीन बेल्ट के अंदर किए गए कब्जे को खाली करवाया। वहीं जिन लोगों द्वारा विभाग जमीन पर अवैध कब्जे पर भी JCB चला। रामपाल आर्य ने बताया कि यह मुहिम लगातार 1 माह तक निरंतर चलेगी।

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत जिले में अवैध शराब के ठेकेदार के भाई की गई जान

Sumit KumarSumit KumarJun 21, 2024 05:28:44
Panipat, Haryana:

पानीपत के समालखा कस्बे में एक अवैध शराब ठेके पर हमला हुआ था। जिसके चलते चार बदमाशों ने ठेकेदार के भाई की जान ले ली थी। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना के अनुसार हमलावर कार से आए और वारदात के बाद फरार हो गए। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है और साथ ही ठेके का कर्मचारी बच निकला था। इस घटना की डीएसपी नरेंद्र कादियान ने पुष्टि की थी।

0
Report
Panipat132103blurImage

इनेलो नेता अभय सिंह का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हूडा पर जुबानी हमला

Sumit KumarSumit KumarJun 20, 2024 12:33:48
Panipat, Haryana:

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इनेलो नेता अभय चौटाला पानीपत के धर्मशाला पहुंचे थे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में 3 महीने शेष है, इन दिनों पसीना नहीं सुखना चाहिए। साथ ही पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हूडा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने हाईकमान पर दबाव बनाया इसीलिए इंडिया गठबंधन की 5 सीटें आई। प्रेसवार्ता के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि किरण चौधरी ही नहीं बल्कि बहुत से नेता बीजेपी में शामिल होंगे अभी लिस्ट बहुत लंबी है।

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत में आवारा सांड का आतंक, बुजर्ग को उठाकर पटका

Sumit KumarSumit KumarJun 20, 2024 09:14:13
Panipat, Haryana:

पानीपत के  अशोक नगर के वार्ड 4 में एक आवारा सांड ने बुजर्ग व्यक्ति को उठाकर पटका। इस घटना ने हालात को गंभीर बना दिया। सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई। बुजर्ग को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

Sumit KumarSumit KumarJun 20, 2024 07:50:08
Panipat, Haryana:

पानीपत के लाल बत्ती चौक स्थित पहली पातशाही गुरुद्वारा के पास दो मंजिला इमारत के दूसरे तल पर स्थित केयर हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड कंपनी के कार्यालय में अचानक आग लग गई। आग लगने के समय कार्यालय में करीब एक दर्जन कर्मचारी मौजूद थे जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया। आग में कार्यालय का सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया। आगजनी की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर तीन गाड़ियों की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई।

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत में शादी के अगले दिन दूल्हे की गई जान

Sumit KumarSumit KumarJun 19, 2024 09:05:35
Panipat, Haryana:

पानीपत के खोतपुरा गांव में शादी के अगले दिन एक 21 वर्षीय दूल्हे की जान चली गई। रात को एक कॉल आने के बाद वह घर से चला गया और वापस नहीं लौटा। सुबह उसकी दुल्हन ने ससुराल वालों को इसकी सूचना दी। खोजबीन के दौरान हरदीप का शव खेतों में मिला। पुलिस को सूचित किया गया जिसने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई पूरी की और शव को सिविल अस्पताल भेजकर पंचनामा भरवाया और शवगृह में रखवाया गया। मृतक की शादी 16 जून को हुई थी और 17 जून को उसकी जान चली गई।

0
Report
Panipat132103blurImage

पत्नी के लिए स्टेटस लगाकर युवक ने ली खुद की जान

Sumit KumarSumit KumarJun 19, 2024 07:12:43
Panipat, Haryana:

मेरी मौत के बाद, मेरे शव को मेरी पत्नी द्वारा हाथ मत लगाने देना। ये लाइन स्टेटस पर लिखकर युवक ने अपनी जान ले ली। मामला पानीपत की गोपाल कॉलोनी का है जहां रात 2 बजे एक युवक ने जान लेने से पहले अपने इंस्टाग्राम पर स्टेट्स लगाया, जिसे उसके परिजनों व दोस्तों ने रात में नहीं देखा। बात तब सामने आई जब सुबह युवक की मां उसे उठाने कमरे में गई तो कमरा बंद मिला। कई बार खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो किसी तरह दरवाजे खोला गया और युवक मृत पाया गया।

0
Report
Panipat132103blurImage

चुलकाना धाम जा रहे श्रद्धालुओ के ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की गई जान

Sumit KumarSumit KumarJun 19, 2024 06:57:33
Panipat, Haryana:

पानीपत के डाहर टोल प्लाजा के पास सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने चुलकाना धाम जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई और लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया और 20 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। बाकी घायलों का इलाज जारी है।

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत में 4 दिन बाद फिर दिखा तेंदुआ वन विभाग की टीम कर रही रेस्क्यू

Sumit KumarSumit KumarJun 17, 2024 11:55:28
Panipat, Haryana:

पानीपत में यमुना से सटे भैंसवाल गांव के पास रविवार दोपहर को तीसरे दिन फिर से तेंदुआ देखा गया। इस तेंदुए को वन विभाग, पुलिस की टीमें तीन दिन से तलाश कर रही हैं। जंगलों में ड्रोन की मदद से उसे लगातार ढूंढने की कोशिश की जा रही है लेकिन वह ड्रोन के कैमरों में कैद नहीं हुआ। इसी बीच 4 साल की बच्ची को खाने वाला तेंदुआ स्थानीय ग्रामीणों के कैमरों में कैद हो गया। करीब 20 मीटर दूरी से लोगों ने उसे अपने मोबाइल के कैमरों में कैद किया है। इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। 

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत के चुलकाना में पति ने पत्नी को मारी लाठी

Sumit KumarSumit KumarJun 15, 2024 12:14:48
Panipat, Haryana:

हरियाणा के पानीपत जिले के चुलकाना गांव में शुक्रवार रात को एक पति ने अपनी पत्नी को लाठी मारकर जान ले ली। यह हादसा किसी वार्ता के दौरान हुआ था जिसके बाद पति ने पत्नी पर हमला किया। इसके बाद आरोपी पति ने फरार हो जाने का प्रयास किया। परिवार के अन्य सदस्यों ने सुबह घर पहुंचकर मृत पत्नी को पाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पर कार्रवाई करते हुए सबूत जुटाए और मामले में जांच शुरू की है। मृत पत्नी का शव सिविल अस्पताल में भेजा गया है और मामले में विस्तार से जांच की जा रही है।

0
Report
Panipat132108blurImage

पानीपत में यमुना के पास देखा गया एक तेंदुआ

Sumit KumarSumit KumarJun 15, 2024 09:32:18
Panipat, Haryana:

पानीपत में यमुना के पास देखा गया एक तेंदुआ अब ड्रेन नंबर-2 में भैंसवाल गांव के नजदीक पहुंचा है। आपको बता दें कि तेंदुए द्वारा एक बच्ची पर हमले की सूचना भी मिली है। पुलिस और वन विभाग ने दिनभर तलाश की लेकिन वे असफल रहे। साथ ही आसपास के गांवों और कॉलोनियों को अलर्ट किया गया है और कैराना बाईपास पर रात में यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत की PNB बैंक में चार नकाबपोश बदमाशों ने की चोरी

Sumit KumarSumit KumarJun 15, 2024 06:39:32
Panipat, Haryana:

पानीपत में चार नकाबपोश बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक की मित्र शाखा में लूटपाट की थी। आपको बता दें कि बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर 4 लाख रुपये लूटे थे। साथ ही शाखा संचालक से संघर्ष में एक बदमाश पर हमला भी किया गया जिसके चलते बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भागे और आगे जाकर 2  बाइक लूटकर फरार हो गए। सूचना अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस मामले की जानकारी बैंक मालिक प्रदीप कुमार द्वारा दी गई है।

0
Report
Panipat132103blurImage

पानीपत में हुआ भीषण सड़क हादसा

Sumit KumarSumit KumarJun 15, 2024 06:27:36
Panipat, Haryana:

पानीपत पुलिस लाइन के सामने जीटी रोड पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में ट्रांसपोर्टर और उसके साथी संजय की मौत हो गई। सूचना के अनुसार दोनों दोस्त रोड के किनारे अपने वाहन का टायर बदल रहे थे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बुरी तरह मारे गए और मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि कैंटर चालक मौके पर से फरार है। वहीं पुलिस भी  मामले की जांच कर रही है

0
Report