Back
पंचकूला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वर्क वीजा रैकेट पकड़ा
DRDivya Rani
Dec 04, 2025 14:09:28
Panchkula, Haryana
पंचकूला पुलिस की एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने विदेश भेजने के नाम पर चल रहे एक बड़े अंतर्राज्यीय फर्जी वर्क वीज़ा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता महिला पंचकूला के सैक्टर-14 स्थित वेस्टएड वीजा सोल्यूशंस की प्रतिनिधि है, ने डीसीपी पंचकूला कार्यालय में इस ठगी की शिकायत दी थी।
डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मिली शिकायत के आधार पर 22 जुलाई 2025 को थाना सेक्टर-14 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 61, 316(2), 318(4), 336(3), 338, 340 एवं इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। शिकायत में बताया गया था कि वह पिछले साल उनके जानकार वीज़ा एजेंटों ने अपने ग्राहकों को फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इटली का वर्क वीज़ा दिलाने के लिए आरोपी गुरचरण सिंह से संपर्क कराया था, जिसने स्वयं को वैध वर्क परमिट लाइसेंसधारक बताते हुए सफलता का झांसा दिया। प्रतिनिधि तरनप्रीत कौर ने 8 युवाओं के वीज़ा के नाम पर उसे 48,25,600 रुपये सौंपे और उनके पासपोर्ट व दस्तावेज़ भी दे दिए। आरोप है कि गुरचरण सिंह ने मार्च व अप्रैल में फर्जी उड़ान तारीखें दीं, लेकिन किसी की फ्लाइट सुनिश्चित नहीं हुई। इसके बाद अन्य एजेंट ने अपने क्लाइंट्स के साथ तरनप्रीत कौर के कार्यालय पहुंचीं और दबाव बनाकर दो ग्राहकों के 8,00,000 रुपये तरनप्रीत से ही वापस करवाए, जबकि यह राशि गुरचरण को दी गई थी। जब शिकायतकर्ता ने गुरचरण सिंह से पैसे वापस लेने की कोशिश की, तो वह फरार हो गया。
डीसीपी ने आगे बताया कि हमारी एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट इन्चार्ज योगविन्द्र सिंह व जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने टीम की साइबर सेल इन्चार्ज रामू स्वामी की टीम की मदद से कार्रवाई करते हुए 13 नवंबर को मुख्य आरोपी गुरचरण सिंह को पंजाब के नवाशहर से दबिश देकर गिरफ्तार किया और उसे पूछताछ से बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने 25 नवंबर 2025 को गिरोह के अन्य सदस्यों शहबाज उर्फ प्रजापति उर्फ गौरंग पुत्र मोहम्मद हुसैन वासी महाराष्ट्र, अनिकेत उर्फ ऋषि उर्फ कार्तिक पुत्र शंभू कार वासी जिला मुंगेर हाल जयपुर राजस्थान तथा अंशु कुमार पुत्र राजू शाह वासी जिला मुंगेर, बिहार को दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया। जांच में मिली जानकारी के आधार पर 30 नवंबर को पुलिस ने पांचवे आरोपी अजय सेठी वासी गन्नौर, जिला सोनीपत, जो कि पंकज शर्मा के फर्जी नाम का इस्तेमाल कर रहा था, समालखा पानीपत से पकड़ा। आरोपी शहबाज राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सिंग खिलाड़ी भी रहा है। ये चारो आरोपी 5 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर हैं। जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह के सदस्यों ने विदेश भेजने के नाम पर कई युवाओं को मुंबई के एक होटल में करीब एक माह तक रोके रखा। आरोपियो ने मिलकर जयपुर में एक नया ऑफिस भी खोला था ताकि राजस्थान में अपना नेटवर्क फैला सके।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि अब तक आरोपियों से 8 मोबाइल, 1 लैपटॉप, पंजाब–हरियाणा–चंडीगढ़ के 40 पासपोर्ट, फिनलैंड के 4 टीआरसी कार्ड, 6 चेकबुक, कई मुहरें, लगभग 10 एटीएम कार्ड और 6.75 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद के साथ-साथ आरोपी गुरचरण के खाते में 4 लाख रुपये फ्रीज भी करवाए है। आरोपियो से लगातार पूछताछ जारी है।
पुलिस जांच से यह भी पता चला है कि गिरोह के सदस्य लगातार फर्जी नामों का उपयोग करते थे और उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। मुख्य आरोपी गुरचरण सिंह के खिलाफ पंजाब में 6 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अजय सेठी के खिलाफ दिल्ली और सोनीपत में 4 आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं। इसी तरह शहबाज और अनिकेत के खिलाफ सिरसा जिले में भी मामला दर्ज है। सभी मामले विदेश भेजने के नाम पर ठगी के है। अन्य आरोपियो की तलाश जारी है और उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
"विदेश अवसरों के नाम पर युवाओं को ठगने वाले नेटवर्क के खिलाफ पंचकूला पुलिस की नीति बिल्कुल स्पष्ट है, ऐसे अपराधी किसी भी हाल में बच नहीं सकते। इस बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हमारी टीम द्वारा की गई शानदार कार्रवाई का परिणाम है। हमारी प्राथमिकता युवाओं की मेहनत की कमाई और उनके भविष्य की सुरक्षा है और इसी प्रतिबद्धता के साथ हम ऐसे गैंगों पर और भी सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे"__शिवास कविराज, एडीजीपी (पुलिस आयुक्त पंचकूला- एवं- अध्यक्ष अवैध प्रवास मामले, हरियाणा)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RNRajesh Nilshad
FollowDec 04, 2025 14:50:180
Report
JSJitendra Soni
FollowDec 04, 2025 14:49:2330
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowDec 04, 2025 14:49:0731
Report
HGHarish Gupta
FollowDec 04, 2025 14:48:5131
Report
SPSanjay Prakash
FollowDec 04, 2025 14:48:1632
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowDec 04, 2025 14:48:0031
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowDec 04, 2025 14:47:3120
Report
ACAshish Chauhan
FollowDec 04, 2025 14:46:5330
Report
ACAshish Chauhan
FollowDec 04, 2025 14:46:1830
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowDec 04, 2025 14:45:5535
Report
ASAJEET SINGH
FollowDec 04, 2025 14:45:311
Report
0
Report
VTVinit Tyagi
FollowDec 04, 2025 14:36:380
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowDec 04, 2025 14:36:090
Report
ASABDUL SATTAR
FollowDec 04, 2025 14:35:530
Report