जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बारिश के बाद पलवल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी निकासी का निरीक्षण किया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन व अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी भी मौजूद रहे। डीसी ने शहर में जगह-जगह हो रहे जलभराव को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब किया और बरसाती पानी की निकासी की दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। जिला उपायुक्त ने शहर की सब्जी मंडी, भवनकुंड रोड, माल गोदामरोड, पुराना जीटीरोड और भाटिया कॉलोनी चौक सहित अन्य जगहों का निरीक्षण कर जायजा लिया
जिला उपायुक्त ने शहर में विभिन्न स्थानों पर जलभराव का किया निरीक्षण
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
डीएम और एसपी की मौजूदगी में मोबाइल में रील देखते हुए कैमरे में कैद हुए वन दरोगा,वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ थाआयोजन,जिसमें डीएम एसपी भी मौजूद रहे। मामला महाराजगंज जिले के निचलौल तहसील सभागार का है।
चकरनगर के तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। क्षेत्र से कुल 24 शिकायते आईं जिसमें से दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। एसडीएम ने बाकी शिकायतों के निरटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया। इस मौके पर तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्र भी मौजूद रहे।
इटियाथोक क्षेत्र के विशुनपुर माफी ग्राम पंचायत के मजरा गांव जानकीनगर में ग्राम समाज की भूमि पर तालाब स्थित है।ग्रामीण बताते हैं,कि भूमाफिया की नजरें इस तालाब पर काफी समय से टिकी थीं।अब इस तालाब पर उन्होंने कब्जा जमा लिया है। गांव के रामलगन तिवारी ने बताया इस तालाब में गांव का पानी निकासी होता है।तालाब का अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म होने से पानी निकासी भी अवरुद्ध है।जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।
मैनपुरी में हुआ बड़ा हादसा निर्माणाधीन मकान की गिरी दीवार,जिसमें मलबे में दबकर तीन गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पड़ोसियों का कहना है कि से अपने मन से करा रहा था मकान निर्माण,प्रशासन की बिना परमीशन के बेसमेंट का निर्माण करा रहा था। मैनपुरी शहर के राधारमन रोड पर दयाल ट्रेडर्स के बगल में करा रहा था निर्माण फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
आज आरजीआईपीटी जायस में पेट्रोलियम अभियांत्रिकी विभाग द्वारा हाइड्रोकार्बन निदेशालय के सहयोग से भारतीय परिप्रेक्ष्य में तेल और गैस के उत्खनन और उत्पादन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा इस संबंध में लाये गये विभिन्न नीतियों के बारे में शिक्षा और शोध कार्य में जुड़े लोगों के बीच जागरुकता फैलाने और उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करना था।
सिद्धार्थनगर इटवा में समाधान दिवस में जिलाधिकारी के आने की सूचना पर फरियादियों का तांता लग गया। शिकायतकर्ताओं ने अपनी-अपनी शिकायतों को DM डॉ राजा गणपति आर के सामने रखा।जिसमें से मात्र 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर हो सका।कुल 75 मामले समाधान दिवस में आये।इस दौरान जिलास्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।वही मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन मामलों का निस्तारण मौके पे नही हुआ उन मामलों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया हैं ।
उन्नावः खनन विभाग ने ओवरलोड और बिना रॉयल्टी के वाहनों पर की कार्रवाई,9 वाहनों से 4लाख जुर्माना वसूला
शुक्लागंज में खनन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ओवरलोड और बिना रॉयल्टी के 9 वाहनों पर कार्रवाई करके करीब 4 लाख का जुर्माना वसूला है। खनन विभाग की इस अचानक हुई कार्रवाई से मचा हड़कंप मच गया। कुछ ड्राइवर गाड़ी को मौके से लेकर भाग रहे थे, लेकिन खनन विभाग के अधिकारी ने पीछा करके उन पर कार्रवाई की।
मानमंदिर घाट पर स्नान करते समय अचानक पांव फिसलने के कारण एक महिला गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। महिला के डूबने पर उनके परिजनों ने शोर मचाया। यह सुनकर घाट पर तैनात 11 एनडीआरएफ के बचावकर्मी, मुख्य आरक्षी बहादुर नाथ, ने तुरंत स्थिति का संज्ञान लिया और बिना समय गंवाए गंगा नदी में छलांग लगाकर डूब रही महिला को बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ बचावकर्मी की इस त्वरित कार्रवाई और साहसिक प्रयास ने महिला का अमूल्य जीवन बचा लिया।
कोसी कला के कान्हा माखन पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने मेडिकल विजिट किया। इस दौरान सभी छात्र केडी मेडिकल कॉलेज में पहुंचे। बच्चों ने मेडिकल विजिट के दौरान क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की जानकारियां जैसे MRI, Ultrasound, CT, Scan, Pediatrics, Blood Bank, Pathology, Microbiology, etc .वहां के वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा प्राप्त की। सभी विद्यार्थियों ने विज्ञान में रुचि दिखाते हुए डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की।
अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर बने पार्क का लोकार्पण भाजपा विधायक चेतराम ने किया।इस पार्क की खासियत है 48 फीट ऊंचा तिरंगा, जो गांव की शान बढ़ा रहा है। विधायक ने प्रधान प्रतिनिधि फतेहचंद वर्मा की ईमानदारी और मेहनत की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक पहल बताया। ब्लॉक प्रमुख डॉ. ओमप्रकाश ने भी इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और कहा कि अन्य ग्राम प्रधानों को इससे सीख लेनी चाहिए,कार्यक्रम के दौरान प्रधान प्रतिनिधि ने अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।