Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम अपराधियों के लिए बोले देश प्रदेश और पलवल में उनके लिए कोई स्थान नहीं,उनका स्थान सिर्फ जेल में है

Jun 29, 2025 17:33:42
Palwal, Haryana
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि अपराधियों के लिए देश प्रदेश और पलवल में कोई स्थान नहीं है जो व्यक्ति जिस भाषा में हमारी जनता के साथ पेश आयेगा उसको उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा कोई भी अपराधी बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पलवल में अगर कोई भी अधिकारी किसी भी तरह का भ्रष्टाचार करता है या फिर जनता के काम में कोताही करता है तो जनता के लिए उस अफसर पर नकेल कसी जाएगी।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 20, 2025 03:00:55
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत की बिनोली पुलिस और सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से घायल बदमाश का अस्पताल में उपचार चल रहा है । एसपी बागपत सूरज कुमार राय की माने तो बदमाश गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन मुकदमों में वांछित चल रहा था ।जिसे बीती रात पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया ।बदमाश की निशान देही पर पुलिस ने एक तमंचा और बाइक भी बरामद की है ।मुठभेड़ बिनौली थाना क्षेत्र के जंगल में चेकिंग के दौरान हुई। पकड़ा गया बदमाश विशाल उर्फ पटवारी बिनौली थाना के जीवाना गुलियान गांव का रहने वाला है ।आरोप है कि बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। और गैंगस्टर एक्ट में भी वह वांछित चल रहा था। बीते कल पुलिस जब चेकिंग कर रही थी तो वह अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर आया।पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो बदमाश भागकर गन्ने के खेत में घुस गया जिसके बाद मुठभेड़ हुई। जिसमें विशाल उर्फ पटवारी को गोली लगी है।जबकि दूसरे साथी बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। बाईट :--- सूरज कुमार राय (एसपी बागपत)
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 20, 2025 03:00:46
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह फर्रुखाबाद के डवरी में नवजात बच्ची की चीखें भी डूबी बाढ़ में फर्रुखाबाद जिले के बाढ़ प्रभावित देवरी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहे इस गांव में झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु—एक मासूम बच्ची—को फेंक दिया गया। प्रकृति की मार के बीच मानवता भी शर्मसार हो गई। गांव के कुछ लोग जब राहत सामग्री लेने जा रहे थे, उन्हें झाड़ियों से किसी के रोने की धीमी आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो बाढ़ के पानी से घिरी झाड़ियों में एक नवजात बच्ची पड़ी थी, जिसका चेहरा चीटियों ने काटना शुरू कर दिया था। बच्ची की हालत देखकर हर किसी की आंखें भर आईं। स्थानीय लोगों ने फौरन बच्ची को वहां से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची का चेहरा व शरीर जगह-जगह चीटियों के काटने से जख्मी था, लेकिन समय रहते बचा लिया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष कामता प्रसाद बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे इलाके के निवासियों के अनुसार, बाढ़ के कारण लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। इसी अफरा-तफरी में किसी ने इस मासूम जान को झाड़ियों में फेंक दिया। इस घटना ने न सिर्फ प्रशासन, बल्कि पूरे समाज को झकझोर दिया है। प्रशासन ने बच्ची की देखरेख का जिम्मा लिया है और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाढ़ की विभीषिका के बीच इंसानियत की ऐसी कहानियां दिल को झकझोर देती हैं, लेकिन कुछ जागरुक लोगों की वजह से उस बच्ची की जान बचा ली गई। "चीखती रही मासूम, प्रकृति भी रही मौन, मगर इंसानियत के पहरेदारों ने आख़िरकार उसे सीने से लगा लिया। अब बच्ची सुरक्षित है, मगर सवाल यह है कि क्या बाढ़ के बीच हमारी संवेदनाएं भी बह गई हैं?" बाइट--डा प्रमीत राजपूत सीएचसी प्रभारी राजेपुर बाइट--वीरपाल ग्रामीण
0
comment0
Report
JPJai Pal
Aug 20, 2025 03:00:28
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में अद्भुत घटना. * बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह के स्वर्ण शिखर पर एक सफेद (श्वेत) उल्लू का नियमित दिखना। *सोमवार की रात, लगभग दस बजे, शयन आरती के बाद दिखाई दिया सफेद उल्लू। * काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विश्व भूषण मिश्र ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें। * उल्लू को देवी लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। * सफेद उल्लू का दिखना अत्यंत शुभ माना जाता है, जो लक्ष्मी माता के आशीर्वाद और समृद्धि का प्रतीक है। *भक्तों ने इसे एक शुभ संकेत के रूप में लिया है, जिससे उनकी आस्था और विश्वास और भी मजबूत हुआ है। *बताया जा रहा है कि यह सफेद उल्लू पिछले कई दिनों से शिखर पर बैठ रहा है। *इस घटना से काशी में बाबा के भक्तों चर्चा शुरू हो गई है कि जरूर यह कोई दैवीय शक्ति है
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Aug 20, 2025 03:00:22
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2008ZUP_AMR_LEOPARD_R एंकर अमरोहा जनपद में तेंदुए का आतंक! खेत की कोठरी पर बैठा दिखा तेंदुआ, मोबाइल कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर अमरोहा जनपद में तेंदुए की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। अ।रोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव कचिया में खेतों पर बनी कोठरियों पर तेंदुआ खुलेआम बैठा दिखाई दिया। अचानक कार सवार युवक की नजर तेंदुए पर पड़ी तो उसने तुरंत मोबाइल कैमरे में पूरा नजारा कैद कर लिया। गांव में तेंदुए की मौजूदगी की खबर फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ कई दिनों से आसपास के खेतों और जंगलों में घूम रहा है। वहीं प्रशासन और वन विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर आ गई हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए, वरना किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहेगी। रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 20, 2025 03:00:13
Noida, Uttar Pradesh:
*पोस्टर हटा दिया गया है जहां लगा था वहां से वाक थ्रू* लखनऊ में कांग्रेस नेता ने लगाई थी होर्डिंग युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शरद शुक्ला ने लगाई थी होर्डिंग होर्डिंग में श्रीकृष्ण रथ पर राहुल और अखिलेश की तस्वीरें होर्डिंग के स्लोगन में लिखा वोट चोरी के विरुद्ध युद्ध गीता श्लोक “यदा यदा हि धर्मस्य भी अंकित होर्डिंग से UP में इंडिया गठबंधन की मजबूती का संदेश कांग्रेस दफ्तर के सामने लगे पोस्टर को हटाया गया वाक थ्रू
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Aug 20, 2025 03:00:09
Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _हरदा में मजदूरों से भरा पिकअप वाहन नाले में पलटा सिराली के नानी मकड़ाई से नांदेड़ महाराष्ट्र मजदूरी करने जा रहे मजदूरों का पिकअप वाहन नाले के तेज बहाव असंतुलित होकर पलटा,वाहन में महिला पुरुष सहित करीब 24 लोग सवार थे। रेस्क्यू कर घायलो को निकाला बाहर, घायलों का सिराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा उपचार, तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे कोई जन हानि नहीं हुई, बाइट 01 स्थानीय,
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 20, 2025 02:47:52
Jamui, Bihar:
जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गनैया गांव में सोमवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। राजाराम साह के घर से चोर 6 लाख रुपए की संपत्ति लेकर फरार हो गए।बिजली नहीं होने के कारण परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया। उन्होंने दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। चोर बक्से में रखे सवा दो किलो चांदी और पौने तीन भर सोने के जेवरात ले गए।चोरी हुए सामान में अंगूठी, मंगलसूत्र, चेन और कानबाली शामिल हैं। इसके अलावा कांसे का एक पूरा बर्तन सेट और एक मोबाइल फोन भी चोरी हुआ है। पीड़ित ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी। उसके जेवरात भी घर में रखे थे, जिन्हें चोर ले गए। चकाई प्रखंड क्षेत्र में मीना से लगातार हो रही चोरी पुलिस किसी भी मामले में आज तक ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। चोरी की घटना की अगर जिक्र किया जाए तो बता दें कि चकाई मुख्य चौक के समीप आभूषण दुकान में 8 लाख की चोरी,चकाई वन विभाग कार्यालय के सामने एक घर में 25 लाख की चोरी,चकाई नीचे बाजार में एक घर से बंधक बनाकर आठ लाख की चोरी,सहाना कॉलोनी स्थित रिटायर्ड शिक्षक के घर बंधक बनाकर 20 लाख की चोरी,चकाई नीचे बाजार स्थित कस्तूरबा विद्यालय के बगल में बंद घर से 8 लाख की चोरी,खास चकाई में दर्जनों घरों से लाखों की चोरी ऐसे ही कई मामले हैं जिसमें पुलिस कोई उपलब्धि नहीं है। लोगों का पुलिस से भरोसा उठ रहा है।चंद्रमंडीह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है। चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बाइट....परिजन
4
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Aug 20, 2025 02:47:44
Pakur, Jharkhand:
सलग - पानी / 20 AUG एरिया - पाकुड़ रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ सदर प्रखंड के निचले इलाके में पानी कमने का नाम नही ले रहा है...गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसा हालत उत्पन्न हो गया है...जिससे नीचले इलाके में निवास कर लोग डरे सहमे है...पिछले दिनों तक लगातार बारिश हुई है, बारिश होने से लोग परेशान तो है ही, उसके साथ-साथ गंगा का जलस्तर भी बढ़ रहा है...बारिश के कारण पाकुड़ सदर प्रखंड के कई पंचायत के दर्जनों गांव ओर टोला में जल जमाव ओर गंगा का पानी घुस गया है...पाकुड़ सदर प्रखंड के गंधाईपुर, हरीगंज,डांगापाड़ा, चांदपुर सहित गांव के कई टोलों में बारिश ओर गंगा नदी का पानी घुस गया है, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं...बाढ़ के पानी के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है... सडके भी पानी में डूब गया है जिससे आवागामन में काफी परेशानी हो रही है...सदर प्रखंड के नीचले इलाकों में गंगा का जलस्तर घटने का नाम नहीं ले रहा है, जिस कारण लोग काफी परेशान है...क्षेत्र के पंचायत भवन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लटका हुआ है...लोगों का कहना है कि पिछले दो सप्ताह से गंगा का जलस्तर स्थिर है...पानी न तो घट रहा है और न ही बढ़ रहा है...नीचले इलाकों में निवास कर रहे लोग काफी परेशानी झेल रहे है... इधर गंधाईपुर पंचायत के निकट गुजरे नाली में गंगा का पानी पूरी तरह भर गया है...नाली के बगल में बसे डांगापाड़ा मुहल्ला जानेवाली मुख्य सड़क डूब गया है...इस सड़क से होकर आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है...सड़क के साथ-साथ घरों के आंगन तक पानी पहुंच गया है...लोगों का कहना है कि इस बार लगातार हो रही बारिश के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है...कई सालों बाद इस तरह का पानी गांव में घुसा है...गंधाईपुर पंचायत के ही हरिगंज गांव स्थित सड़क किनारे बने आंगनबाड़ी केंद्र में पानी घुस गया है...केंद्र में पानी घुसने से नौनिहालों को पोषाहार व शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है...स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा का पानी पूरे गांव के खेतों में भर गया है...सड़क के बराबरी में बने घरों में भी पानी घुस गया है... लोगों को दूसरे के घरों में मजबूरन शरण लेना पड़ रहा है... वहीं मसना नदी का जसस्तर भी बढ़ गया है...स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से यही स्थिति चनी हुई है... ग्रामीणों को पीने के पानी ओर खाद्य सामग्री की समस्या उत्पन्न हो गई है...इन टोला के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है...सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं...जिससे सैकड़ों ग्रामीण इन दिनों परेशान हैं... बाइट-1-,मोरसालीम शेख, पीड़ित ग्रामीण बाइट-2-आसिफ शेख,स्थानीय ग्रामीण बाइट-3-सुफियान,स्थानीय ग्रामीण बाइट-4-जोहरुल शेख, पीड़ित युवक
1
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Aug 20, 2025 02:46:48
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - एकलव्य आवासीय विद्यालय की छात्रा शिल्पा मरावी मौत मामला । शिल्पा सहित छात्रावास में 16 बच्चे हुए थे बीमार । इलाज में छात्रावास ओर स्कूल प्रबंघन ने की थी लापरवाही । 17 अगस्त को हुई थी 10वी की छात्रा शिल्पा की मौत । इलाज के दौरान नागपुर में हुई थी मौत । छात्रवास प्रबंधन पर लगे थे लापरवाही के आरोप, की गई थी दोषियों पर कार्यवाही की मांग । जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर । प्रशासन ने मामले पर बैठाई थी जांच । जांच के बाद दोषियों पर हुई कार्यवाही । छात्रवास अधीक्षिका पूनम देवी , अधीक्षक संजीव राठी निलंबित, नर्स अंजली की सेवा समाप्त । प्रिंसिपल मोनिका रोहिला के विरुद्ध निलंबन का प्रस्ताव । आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल की कार्यवाही । जनसम्पर्क विभाग ने जारी की कार्यवाही की जानकारी ।
3
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 20, 2025 02:46:26
Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग... तीन दिवसांपासून संततधार कोसळणाऱ्या पावसामुळे भातसा धरणाच्या पाणलोट क्षेत्रात वाढ.... धरणाचे स्वयंचलित दरवाजे १.५ मीटर पर्यंत उघडेल जाण्याची माहीती... धरणातून मोठ्या प्रमाणात पाण्याचा विसर्ग होण्याची शक्यता.... नदीकाठच्या गावातील नागरिकांनी सतर्क राहण्याचे आवाहन... काम नसेल तर नागरीकांनी बाहेर पडून नये प्रशासनाकडून करण्यात येत आहे आवाहन.... भातसा नदीच्या पाणी पातळीत वाढ...
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 20, 2025 02:46:17
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा में बड़ा हादसा, केमिकल से भरा टैंकर पलटा, लगी भीषण आग एक टैंक फटने से आग बुझाते समय दमकल के दो कर्मचारी झुलसे मथुरा में जयपुर-बरेली हाईवे पर सुबह तड़के एक टैंकर हादसे का शिकार हो गया। राया से नेशनल हाईवे की तरफ जा रहा केमिकल टैंकर गांव मनोहरपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर में आग लग गई। दमकल विभाग की पांच गाड़ियां और रिफाइनरी की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग इतनी तेज थी कि टैंकर का एक टैंक फट गया। आग पर काबू पाने की कोशिश में मांट एफएसओ किशन सिंह और फायरमैन शाकिर झुलस गए। दमकल अधिकारी के अनुसार, टैंकर में केमिकल भरा होने से आग लगातार भड़क रही है। टैंकर में कुल चार टैंक थे। एक टैंक फटने के बाद अन्य तीन टैंकों में भी विस्फोट का खतरा है। दमकल विभाग, पुलिस और रिफाइनरी की टीमें आग बुझाने में जुटी हैं। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। टैंकर के स्रोत और गंतव्य की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर यातायात रोक दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक टैंकर पलटने और विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। महावन थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे से हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है। पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 20, 2025 02:45:52
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर #Jalore#Sanchore-सरवाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही,वेडिया में महादेव मिष्ठान मण्डार पर पुलिस ने दी दबिश,59 ग्राम विनिर्मित अफीम को किया जब्त,आरोपी रावताराम रेबारी निवासी रेबारीयों की ढाणी शिवगढ़ को किया गिरफ्तार,थानाधिकारी सुरजभान सिंह के नेतृत्व में की कार्यवाही
0
comment0
Report
Aug 20, 2025 02:39:23
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर। प्लाईवुड फैक्ट्री में बरामद हुई 17 बोरी यूरिया। किसानों की यूरिया का इस्तेमाल कर रहा था फैक्ट्री मालिक। हिंदुस्तान टेबल टॉक के मालिक असलम पर हुआ केस दर्ज। पुलिस ने असलम को लिया हिरासत में पूछताछ जारी। एसडीम लहरपुर आकांक्षा गौतम ने छापा मार कर की कार्रवाई। तंबौर थाना क्षेत्र का मामला।
2
comment0
Report
Aug 20, 2025 02:34:57
Madhubani, Bihar:
PISTAL,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी के नेपाल बॉर्डर के पास से SSB जवानों ने पिस्तौल और 17 कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया।जयनगर थाना के कमला चौकी के जवानों ने की कार्रवाई। डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा को अपराधियों के सम्बंध में गुप्त सूचना मिली,सूचना मिलते ही जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कोरियाहा गाँव के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया।तलाशी में उसके पास से एक पिस्तौल(वेपन)और 17 राउंड कारतूस (8mm)बरामद हुआ।एसएसबी जवानों ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के महुआ एकडारा गांव निवासी रंजीत (30)के तौर पर हुई है।उसे जयनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।पुलिस हथियार तस्करी सहित अन्य आपराधिक मामलों में पूछताछ कर रही है।
2
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Aug 20, 2025 02:32:21
Darbhanga, Bihar:
स्लग- झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व महासचिव एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री नीलम चौधरी के साथ ठगी,3.5 लाख की आभूषण लेकर फरार हुए बदमाश,हनुमाननगर प्रखंड के बिशनपुर थाना क्षेत्र के पंचोभ गांव की घटना, एंकर-दरभंगा जिला अंतर्गत हनुमाननगर प्रखंड के बिशनपुर थाना क्षेत्र के पंचोभ गांव में ठगी की बड़ी घटना सामने आई है। झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व महासचिव एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री नीलम चौधरी के साथ अज्ञात ठगों ने करीब 3.5 लाख रुपये मूल्य का सोने का चेन धोखे से लेकर फरार हो गए। नीलम चौधरी ने बताया कि वह कई वर्षों तक झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव,कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर रही हैं और वर्तमान में अपने ससुराल पंचोभ गांव में रह रही हैं। उन्होंने कहा कि पूजा-पाठ के बाद जब वह घर पर थीं, तभी दो लोग पहुंचे और स्वयं को पंडित बताकर एक यज्ञ का निमंत्रण देने की बात कही। उनमें से एक ने उनके परिवार के सदस्यों की पूरी जानकारी बताई, जिससे वह विश्वास में आ गईं। इसके बाद ठग ने उन्हें तथाकथित “जनतर” पहनने को कहा और तंत्र-मंत्र के बहाने उनके गले का सोने का चेन उतरवा लिया। फिर धोखे से उसे तकिये के नीचे रखने की बात कहकर बाहर ले गया। कुछ ही सेकंड में उसने चेन गायब कर दिया और वहां से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार,बिशनपुर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस गांव के प्रवेश और निकास मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पीड़िता नीलम चौधरी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “मैंने 20 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी में सक्रिय राजनीति की है, कई पदों पर रहकर समाज के लिए काम किया है। आज मेरे साथ ही इस तरह की ठगी हो गई। प्रशासन से मेरी सिर्फ यही मांग है कि अपराधियों को पकड़कर कड़ी सजा दी जाए।” गांव के लोगों ने भी इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है। ग्रामीण मुकुंद चौधरी ने कहा कि यह बेहद चौंकाने वाली घटना है। इतनी समझदार और अनुभवी महिला के साथ इस तरह का अपराध होना पूरे क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने प्रशासन से अपराधियों को पकड़ने और गांव-गांव में लोगों को जागरूक करने की मांग की। byte_नीलम चौधरी,झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व महासचिव एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री byte_ मुकुंद चौधरी,परिजन बिशनपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर उनके घर मैं गया था। ठगी हुआ है उनके साथ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top