Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में 14 जून को अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

Jun 14, 2024 06:39:33
Palwal, Haryana

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने बताया कि 14 जून को एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। यह सम्मेलन तकनीकी और कौशल शिक्षा की परिवर्तनकारी गतिशीलता विषय पर आधारित है और इसमें देश-विदेश से शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। सभी शोध पत्र हिन्दी में होंगे। सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कई बड़े संस्थानों के विशेषज्ञों ने अपने शोध पत्र भेजे हैं। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKULWANT SINGH
Jan 23, 2026 09:52:47
Yamuna Nagar, Haryana:गांव शेरपुर, जिला यमुनानगर निवासी वीर सपूत सुधीर नरवाल का जम्मू-कश्मीर के डोडा में ड्यूटी के दौरान सेना की गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से वीरगति को प्राप्त होना अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक है। यह दुःखद समाचार न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव शेरपुर और आसपास के क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। जैसे ही यह खबर पता चली तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और हर आंख नम हो गई। देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूत सुधीर नरवाल ने मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका साहस, समर्पण और देशभक्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। ऐसे जांबाज़ सपूतों के कारण ही हमारा देश सुरक्षित है और हम चैन की सांस ले पाते हैं। Procuro प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 10 जवान शहीद हो गए, जबकि 11 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ, जब सेना की गाड़ी भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में हरियाणा के यमुनानगर जिले के छछरौली ब्लॉक के गांव शेरपुर के 26 वर्षीय आर्मी जवान सुधीर नरवाल भी शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर कल सम्मानपूर्वक उनके पैतृक गांव शेरपुर लाया जाएगा। गांव में अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांववासी, जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उपस्थित रहेंगे। वीर सपूत सुधीर नरवाल का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में इतिहास में अंकित रहेगा और देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। जय हिंद।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Jan 23, 2026 09:52:32
Sirsa, Haryana:नगर परिषद की लापरवाही। महिला सड़क पर गिरी। महिला के सड़क पर गिरने की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल। जनता भवन रोड की मई 2025 से एक साइड बंद होने से रोजाना हो रहे हैं हादसे: लखविंदर सिंह औलख। सिरसा। बरसाती पानी की निकासी के लिए उखाड़ी गई जनता भवन रोड दुकानदारों व राहगिरों के लिए मुसीबत बन गई है। जनता भवन रोड के दुकानदारों ने इकट्ठे होकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द से सड़क की समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा मजबूरन उन्हें प्रदर्शन करना पड़ेगा। लखविंदर सिंह औलख ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता भवन रोड पर बरसाती पानी की निकासी के लिए मई 2025 में रोड की एक साइड की खुदाई करके पाईप लाईन डाली गई थी। पाईपलाईन का कार्य पूरा होने के बावजूद भी 10 महीनों से सड़क की एक साइड बंद है। जगदेव सिंह चौक से लेकर अनाज मंडी तक जनता भवन रोड की एक साइड बंद होने की वजह से रोजाना हादसे हो रहे हैं। सड़क की खस्ता हालत के चलते कल एक बुजुर्ग महिला गिरकर बेहोश हो गई थी, जिसको आस पड़ोस के दुकानदारों ने उठाकर उसकी जान बचाई। ऐसे हादसे रोजाना हो रहे हैं। औलख ने कहा कि प्रशासन को कई बार सड़क को समतल करने के लिए अवगत करवाया गया है, लेकिन प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Jan 23, 2026 09:52:00
Sirsa, Haryana:एंकर रीड सिरसा जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते 24 घंटों के दौरान जिले में औसतन 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। लंबे समय से सूखे और ठंडे मौसम के बीच हुई यह बारिश रबी फसलों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं मानी जा रही है। खासतौर पर गेहूं, सरसों और चने की फसलों को इस बारिश से सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है। जिला सिरसा में इस रबी सीजन के दौरान बड़े पैमाने पर बुवाई की गई है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में लगभग 2 लाख 98 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बिजाई की गई है, जबकि 65 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सरसों की फसल बोई गई है। इसके अलावा चने की खेती भी किसानों द्वारा अच्छी संख्या में की गई है। ऐसे में समय पर हुई यह बारिश मिट्टी में नमी बनाए रखने, फसलों की बढ़वार और उत्पादन क्षमता बढ़ाने में सहायक साबित होगी। हालांकि जहां एक ओर बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई, वहीं सिरसा जिले के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी सूचना मिली है। ओलावृष्टि से भी सिरसा में कोई नुकसान नहीं होने की रिपोर्ट कृषि विभाग को मिली है। इसी विषय पर जी मीडिया संवाददाता विजय कुमार ने कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. सुखदेव सिंह कंबोज से एक्सक्लूसिव बातचीत की। बातचीत के दौरान डॉ. कंबोज ने बताया कि यह बारिश रबी फसलों के लिए बेहद लाभकारी है। उन्होंने कहा कि “गेहूं की फसल इस समय टिलरिंग स्टेज पर है और इस दौरान मिली नमी से पौधों की जड़ें मजबूत होंगी, जिससे पैदावार बढ़ने की पूरी संभावना है। वहीं सरसों की फसल में फूल आने से पहले यह बारिश बेहद उपयोगी है।” डॉ. कंबोज ने यह भी बताया कि बारिश से खेतों में पहले से डाली गई खाद का बेहतर तरीके से घुलना होगा, जिससे फसलों को पोषक तत्व आसानी से मिल सकेंगे। साथ ही, इससे सिंचाई पर होने वाला खर्च भी कम होगा, जो किसानों के लिए बड़ी राहत है। ओलावृष्टि को लेकर पूछे गए सवाल पर उप निदेशक ने कहा कि जिन इलाकों में ओले गिरे हैं, वहां कृषि विभाग की टीमें मौके पर भेजी गई हैं। नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी तुरंत अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में दें। कुल मिलाकर, सिरसा जिले में हुई 5 मिलीमीटर बारिश ने रबी सीजन में किसानों की उम्मीदों को नई ताकत दी है। अगर आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह अनुकूल बना रहा, तो जिले में इस बार गेहूं और सरसों की अच्छी पैदावार की संभावना जताई जा रही है। किसानों को अब आसमान से और मेहरबानी की उम्मीद है, ताकि उनकी मेहनत का पूरा फल मिल सके।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jan 23, 2026 09:51:21
Kurukshetra, Haryana:मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीनबंधु सर छोटू राम पुण्य स्मृति समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत दीनबंधु चौधरी छोटू राम जी के प्रति अपने श्रद्धा सुमन करता हूं अर्पित- मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भी उनकी जन्म जयंती पर किया नमन किसान और मजदूर की तकदीर बदलने का काम चौधरी छोटू राम जी की नीतियों ने किया चौधरी छोटू राम जी अपने आप में एक संकल्प, एक उदाहरण और एक आंदोलन थे- मुख्यमंत्री हमारी सरकार ने भी किसान हित में उठाए हैं अनेक कदम- मुख्यमंत्री हमारी सरकार ने 12 लाख किसानों के खातों में फसल खरीद का 1 लाख 64 हजार करोड़ रूपया पहुंचाया किसानों को फसल खराबे का साढ़े 15 हजार करोड रुपए का मुआवजा भी पहुंचाया हमारी सरकार ने पट्टेदार किसानों को मालिकाना हक देने का भी किया काम पिंजौर में सबसे बड़ी सेब, फल और सब्जी मंडी का भी किया जा रहा है निर्माण किसानों को समृद्ध बनाने के लिए प्रदेश सरकार चला रही है अनेक योजनाएं- मुख्यमंत्री जाट समाज की यह एकजुटता और युवाओं की ऊर्जा हरियाणा को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा- मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Jan 23, 2026 09:50:39
Dhamtari, Chhattisgarh:47 लाख के 9 नक्सलियों ने किया समर्पण नक्सल उन्मूलन के तहत चल रहे सघन अभियान में सुरक्षा बलों को धमतरी जिले में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है... उड़ीसा राज्य कमेटी के तहत सक्रिय 9 हार्डकोर इनामी माओवादी आज हिंसा का रास्ता छोड़कर शांति और विकास की राह पर लौट आए है... इन सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों पर कुल 47 लाख रुपये का इनाम घोषित था.... सरेंडर करने वाले ये माओवादी किसी एक गुट के नहीं बल्कि अलग–अलग कमेटियों के सदस्य रहे है.... जिनमें नगरी एरिया कमेटी, सीतानदी एरिया कमेटी, मैनपुर एलजीएस और गोबरा एलओएस प्रमुख हैं... आत्मसमर्पण के दौरान नक्सलियों ने अपने पास से ऑटोमेटिक INSAS और SLR राइफल, कार्बाइन, एक भरमार बंदूक, मैगजीन, जिंदा राउंड और वॉकी–टॉकी सेट जैसे उपकरण भी पुलिस के हवाले किए..... इन सभी ने पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.... यह आत्मसमर्पण न केवल नक्सली नेटवर्क को एक बड़ा झटका है, बल्कि इस बात का भी पैग़ाम है कि अब जंगलों में बंदूक नहीं, अमन और तरक़्क़ी की आवाज़ बुलंद हो रही है。
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Jan 23, 2026 09:49:40
Dhanbad, Jharkhand:विद्या के देवी मां सरस्वती पूजा पूरे धनबाद कोयलांचल में धूम धाम से की जा रही है। स्कूल, कॉलेज, अन्य शिक्षण संस्थान के अलावे मुहल्लो में भी पंडाल में मां शारदे विराजमान है। जहां पूजा अर्चना की जा रही है। छात्र छात्राओं में पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। धनबाद के झारखंड मैदान भव्य पंडाल बनाया गया, मेला का भी आयोजन किया गया है। बच्चे अपने स्कूल, कॉलेज पूजा किए और काफी इंजॉय किए। मां सरस्वती के दर्शन के लिए आए छात्रा ने बताया कि पहले अपने स्कूल और कॉलेज गए जहां सरस्वती की पूजा अर्चना किए फिर शहर के अलग अलग जगह पर घूम कर आनंद ले रहे है। साथ मां शारदे से विद्या की कामना भी किए। बाइट --- जयंती , श्रद्धालु बाइट --- मुस्कान , श्रद्धालु
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Jan 23, 2026 09:49:24
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर फर्जी शादी कर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, चार गिरफ्तार दो आरोपी फरार सरायख्वाजा थाना पुलिस ने फर्जी शादी कर पैसों की ठगी करने वाले संगठित गिरोह का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। गिरफ्तारारी उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर की गई。 आप को बता दे कि क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम मल्हनी तिराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर आदमपुर मोड़, मल्हनी के पास दबिश देकर गिरोह के चार सदस्यों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपी बृजेश कुमार गौतम ,आशु गौतम खम्हौरा,रुकसार ,काजल जबकि सचिन व नेहा मौके से भाग निकले। गिरोह का तरीका पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे ऐसे लोगों को निशाना बनाते हैं जिन्हें उम्र अधिक हो गई हो और शादी न हुई हो। संपर्क नंबर हासिल कर सहयोगी लड़कियों के फर्जी फोटो भेजकर शादी का झांसा देते। पीड़ित को खरीदारी के नाम पर रुपए जमा कराने को मजबूर किया जाता और शादी की झूठी रस्में करवाकर लड़की को मौके से गायब कर दिया जाता। इसी तरह इन्होंने विनोद कुमार (निवासी सम्भल) को झांसे में लिया। शादी का बहाना बनाकर जन सेवा केंद्र से उसके भाई से पैसे मंगवाए, खरीदारी कराई और बाद में नेहा को लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इससे पहले भी छतरपुर, अम्बेडकर नगर व अन्य स्थानों पर इसी तरह की ठगी की घटनाएं कर चुके हैं। बरामदगी: ₹32,500 नकद बाकी रकम फरार आरोपियों के पास होने की बात कबूल की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि फरार दोनों आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। घटना की जानकारी देते हुए सीओ का सदर देवेश सिंह ने बताया कि ये गिरोह लोगों को शादी का झांसा देकर लोगों से ठगी का काम करते थे साथ ही बताया कि जब शादी हो जाती तो किसी बहाने से पैसा लेकर मौके से फरार हो जाते थे इस तरह की कई शिकायतें मिली थी इसके बाद पुलिस तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में बताया कि जगह-जगह जाकर लड़कियों का फोटो अपने मोबाइल में रखकर लोगों को दिखाते थे और उनसे यह बताया जाता था कि आपकी शादी अच्छे परिवार में करा दिया जाएगा ऐसा काम करने वाली 4 को गिरफ्तार किया गया है और दो लोगों की तलाश जारी है गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से लड़कियों की फोटो बरामद किया गया है ये लोग अब तक आठ लोगों को अपना शिकार बन चुके हैं
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Jan 23, 2026 09:48:41
Kondagaon, Chhattisgarh:एक और प्रयास दरसल जिले के हृदय स्थल पर बना बँधा तालाब का सफाई आज से नहीं बीते 10 वर्षों से जिला प्रशासन और पालिका करती आ रही है मगर जलकुम्भी से निजात दिलाने मे कोई भी सफल नहीं रहा 2026 मे एक बार फिर कलेक्टर विधायक नगर पालिका अध्यक्ष सफाई करने तालाब पर उत्तर चुकी है कब कब किसने शुरू की सफाई वर्ष 2015/16 तात्कालिक कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी नें श्रमदान से व पालिका की टीम और स्वयं महीनों तक सफाई अभियान चला चुकी है वर्ष 2016/17 तत्कालीन कलेक्टर समीर विश्नोइ भी प्रयास किया, लोगों ने भी खूब श्रमदान दिया था वर्ष 2019/20 मे तत्कालीन कलेक्टर नीलकंठ टेकाम नें तो पूरे तालाब का पानी खाली करवाकर गहरीकरण करवाया मगर 6 माह बाद फिर जलकुम्भी नें फिर अपना कब्जा जमा लिया वर्ष 2022/23 मे तत्कालीन कलेक्टर अभिषेख मीणा नें पालिका को निर्देशित कर तालाब सफाई करवाई थी वर्ष 2023/24 मे तत्कालीन कलेक्टर दीपक सोनी नें भी प्रयास किया था वर्ष 2024 /25 मे तत्कालीन कलेक्टर कुणाल दुदावत नें सफाई कराने की कोशिश की मगर सफलता नहीं मिली अब वर्ष 25/26 मे वर्तमान कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और स्थानीय विधायक लता उसेंडी पालिका की टीम के साथ एक बार फिर तालाब मे उतर चुकी है यानी अंदाजा लगाया जा सकता है की अब तक इस तालाब की सफाई मे जनता का कितना पैसा डूब चूका है और कितना और डुबना बाकि है सभी को पता है नगर का गंदा पानी से तालाब न केवल दूषित हो रहा है बल्कि जलकुम्भी जैसे पत्ते लताएं इसे अपने कब्जे मे रखे है जबकि अधिकारी जनप्रतिनिधि सभी कहते है पहले सिपरेज सिस्टम के लिए मशीनरी लगानी है मगर वर्षों से लग नहीं सका बस सफाई के नाम पर या तो श्रमदान या फिर पालिका को झोंक कर करोड़ों का डीजल जलाया जाता रहा है हर साल जनसहयोग से सफाई की जाती रही है यही नहीं कलेक्टर विधायक आई टी बी पी., सी. आर.पी. एफ.,,,सभी विभागों के कर्मचारी बच्चे सभी इस तालाब की सफाई मे श्रमदान दे चुके है मगर जलकुम्भी नहीं हटी है वाक थ्रू बाइट - नूपुर राशि पन्ना, कलेक्टर
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Jan 23, 2026 09:48:23
Amethi, Uttar Pradesh:सोने और चांदी की आसमान छूती कीमतों ने सराफा बाजार की कमर तोड़ दी है। लगन शुरू होने वाला है लेकिन सर्राफा बाजार से रौनक खत्म हो गई है। आलम यह है कि पिछले साल की तुलना में इस साल सराफा कारोबार में 70 से 80 प्रतिशत की गिरावट आ गई है। बाजारों के अधिकतर दुकानों पर ग्राहक गायब नजर आ रहे हैं। दरअसल सोने और चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। 24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख 59 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी तीन लाख रुपए किलो से अधिक पहुँच गई है। इन कीमतों के कारण आम ग्राहकों की पहुंच से आभूषण लगभग दूर हो गए हैं। दुकानदारों का कहना है कि बिक्री में भारी गिरावट के चलते कई ग्राहकों ने पहले से दिए गए ऑर्डर भी वापस कर दिए हैं। कई दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानदार ने बताया कि बाजार में मंदी तेज है और हालात इतने खराब हो चुके हैं कि कुछ व्यापारी वैकल्पिक कारोबार की तलाश में जुट गए हैं। अब शादी-विवाह की खरीदारी करने वाले ही आभूषण खरीद रहे हैं, लेकिन वे भी बजट में भारी कटौती कर रहे हैं। पहले ग्राहक 10-12 ग्राम के आभूषण लेते थे, अब औसतन 5-7 ग्राम पर संतोष कर रहे हैं। शादियों में आभूषणों का चलन तेजी से बदल रहा है; जहाँ पहले 2-3 ग्राम की अंगूठी और 10-12 ग्राम के आभूषण सामान्य माने जाते थे, वहीं अब एक ग्राम के आभूषण से काम चलाया जा रहा है। चांदी की कीमतों को देखते हुए 20 ग्राम की पायल भी बाजार में आ रही है। कई लोग कारीगरों को राशि अग्रिम के तौर पर दे देते हैं, लेकिन कीमतें बढ़ती रहने के चलते दुकानदार पेशगी वापस कर रहे हैं और ग्राहक भी नाराज हो रहे हैं। दुकानदारों का मानना है कि 70-80 प्रतिशत दुकानदारी खत्म हो चुकी है, ऐसे में उनका खर्च भी नहीं निकल रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top