Back
पलवल में विकसित भारत पदयात्राओं से युवाओं में देशभक्ति और एकता का संदेश
ACAmit Chaudhary
Oct 17, 2025 13:35:49
Palwal, Haryana
Palwal
Palwal में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रेस वार्ता के दौरान दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने पलवल जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए रिलीज की करोड़ों की धनराशि : केंद्रीय मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन से प्रेरित है विकसित भारत पदयात्राएं : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा विकसित भारत पदयात्राओं का होगा आयोजन
सरदार पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित राष्ट्रव्यापी पहल
युवाओं से जुड़ने की अपील, माई भारत पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन
ऐंकर: हरियाणा सरकार के 1 साल पूरे होने पर पलवल में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माई भारत के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।
इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, एकता की भावना तथा समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करना है।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विकसित भारत पदयात्राएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन से प्रेरित हैं।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जनभागीदारी के साथ आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। विशेष रूप से अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को रेखांकित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मंत्रालय ने 6 अक्टूबर 2025 को Sardar@150
Unity March की शुरुआत की, जो भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। यह राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना का संदेश फैलाने का माध्यम बनेगा, जिस तरह सरदार पटेल ने बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी और युवाओं को एक भारत, श्रेष्ठ भारत तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि इस अभियान के डिजिटल चरण के अंतर्गत सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और Sardar@150 Young Leaders Program जैसी गतिविधियां शामिल हैं। इस कार्यक्रम के तहत चुने गए युवा नेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने बताया कि अभियान के दो प्रमुख चरण निर्धारित किए गए हैं, पहला चरण 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक चलेगा, जिसके अंतर्गत देशभर के जिलों में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी।
इनसे पूर्व स्थानीय विद्यालयों और महाविद्यालयों में निबंध, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी, स्वदेशी मेला तथा अन्य जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित होंगी। साथ ही स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरा चरण 26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें 152 किलोमीटर की राष्ट्रीय पदयात्रा सरदार पटेल जी के जन्म स्थान करमसद से लेकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवडिय़ा तक निकाली जाएगी। यात्रा मार्ग में 150 पड़ावों पर सरदार पटेल जी के जीवन पर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक उत्सव और सरदार गाथा जैसे विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि इस ऐतिहासिक पहल के लिए सभी पंजीकरण माई भारत पोर्टल https://mybharat.gov.in/ पर किए जा रहे हैं। देशभर के युवाओं से आग्रह है कि वे इस अभियान में भाग लेकर एक भारत, एकता का भारत के संकल्प को सशक्त बनाएं और राष्ट्र निर्माण की इस प्रेरणादायी यात्रा का हिस्सा बनें।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने जिला पलवल के विकास के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने पलवल के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 63 करोड़ 62 लाख रुपए रिलीज किए हैं, इसी प्रकार शहरी क्षेत्र पलवल, होडल व हथीन के लिए 39 करोड़ 50 लाख रुपए मिले हैं और पलवल के 57 गांवों की फिरनियों के लगभग 22 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
बाइट वीडियो कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय राज्य मंत्री
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowOct 19, 2025 15:03:040
Report
VSVishnu Sharma
FollowOct 19, 2025 15:02:430
Report
SLSanjay Lohani
FollowOct 19, 2025 15:02:330
Report
AGAbhishek Gour
FollowOct 19, 2025 15:02:240
Report
CJCHAMPESH JOSHI
FollowOct 19, 2025 15:02:070
Report
HSHITESH SHARMA
FollowOct 19, 2025 15:01:230
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowOct 19, 2025 15:01:060
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowOct 19, 2025 15:00:310
Report
OSONKAR SINGH
FollowOct 19, 2025 15:00:180
Report
Orai, Uttar Pradesh:
उरई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चौधरी और पुत्र विजय चौधरी की ओर से उरई नगर पालिका के सभी गणमान्य नागरिको को दीपावली व भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं ।
0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowOct 19, 2025 14:48:173
Report
VSVishnu Sharma
FollowOct 19, 2025 14:48:032
Report
VSVishnu Sharma
FollowOct 19, 2025 14:47:303
Report
DKDeepesh Kumar
FollowOct 19, 2025 14:47:14Noida, Uttar Pradesh:बाइट - राज कुमार सिंह (ASP एटा)
0
Report