Back
हरियाणा में NHM कर्मचारियों की हड़ताल 13वें दिन भी जारी, आर-पार की लड़ाई की चेतावनी
Kurukshetra, Haryana
हरियाणा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों की हड़ताल 13वें दिन भी जारी है। कर्मचारियों ने भूख हड़ताल पर बैठकर प्रदर्शन किया और कहा कि अब उनकी सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई शुरू हो चुकी है। वे अपनी मांगों को मानकर ही लौटेंगे।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSwadesh Kapil
FollowJul 08, 2025 07:34:00Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के खारबास मोहल्ले में दिनदहाड़े एक बाइक चोरी की वारदात सामने आई है. खारबास कच्ची बस्ती निवासी नरेंद्र राणावत की बाइक उनके राणावत भवन के बाहर खड़ी थी. तभी एक चोर वहां पहुंचा और मास्टर चाबी की मदद से बाइक का लॉक तोड़कर उसे बिना स्टार्ट किए काफी दूर तक ले गया. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
सीसीटीवी फुटेज में बाइक चुराने वाले चोर के साथ उसका एक दूसरा साथी भी बाद में फरार होते हुए नजर आ रहा है. घटना के बाद पीड़ित नरेंद्र राणावत ने शिवाजी पार्क थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल है.
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 08, 2025 07:33:51Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-सागवाडा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-सागवाडा
हेडलाइन- पानी की मोटर व केबल चोरी का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की चितरी थाना पुलिस ने खेडासा गाँव में एक खेत से बोरवेल में लगी पानी की मोटर व केबल चोरी का खुलासा कर दिया है | पुलिस ने मामले में पांच आरोपियो गिरफ्तार किया है | पुलिस ने चोरी की मोटर व केबल को भी बरामद कर लिया है | पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के चितरी थाने के एएसआई बलभद्र सिंह ने बताया कि 13 जून को खेडासा निवासी कमानी बुनकर ने रिपोर्ट दी थी | रिपोर्ट में बताया था कि उसकी राजवेडा घाटी के पास उसकी जमीन है जहा पर बोरवेल के जरिये खेती करते है | 13 जून को कमानी व उसका पति खेती के लिए खेत पर गए थे और जैसे ही मोटर चालु की तो पानी नहीं आया | चोरी की आशंका होने पर दोनों ने पाइप को बाहर खीचा तो उसमे से पानी की मोटर गायब थी वही केबल भी नहीं थी | चोरों ने केबल और पाइप को काटकर मोटर निकाल ली थी। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की | पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खेड़ासा फला डूंगरिया के बापूलाल को पकड़ा। पूछताछ में बापूलाल अपने तीन साथियों सुभाषचंद्र कटारा, कमलेश कटारा और प्रकाश कटारा के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही इसके साथ चोरी की मोटर खरीदने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपियों से चोरी की मोटर बरामद कर ली है। वही पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है |
बाईट- बलभद्र सिंह एएसआई चितरी थाना
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 08, 2025 07:33:40Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ के सदर थाना क्षेत्र के सारंगखेड़ा गांव में देर रात्रि को 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर डोमेस्टिक लाइन पर गिर गया। जिसके चलते गांव के सभी घरों में करंट फैल गया। इस दौरान एक परिवार भी करंट की चपेट में आ गया। जिसके कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई वहीं, उसकी पत्नी और दो पोते भी करंट से झुलस गए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। उधर घटना के बाद विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखाई दिया और गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया। ग्रामीणों द्वारा परिजनों को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की जा रही है।
VO 1_ जिला अस्पताल में प्रदर्शन पर बैठे भील समाज के प्रतिनिधि अरविंद भील ने बताया कि देर रात्रि को सारंगखेड़ा गांव में हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर डोमेस्टिक लाइन पर गिर गया। जिसके चलते गांव के सभी घरों में करंट फैल गया। इस दौरान घरों में फैले करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग नाथूलाल भील की मौत हो गई, वहीं उनकी पत्नी नानू बाई, पौता रामेश्वर और पौती निर्मला भी करंट से झुलस कर गंभीर घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।
घटना में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही दिखाई दे रही है। ऐसे में ग्रामीणों की मांग है, कि मृतक के परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए तथा मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो।
उधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अभिषेक चारण, तहसीलदार नरेंद्र मीणा तथा डीएसपी हर्षराज सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा और झालरापाटन थाना प्रभारी हरलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे परिजनों और ग्रामीणों की समझाइश की।
हालांकि मांगो को लेकर परिजनों और प्रशासन के बीच दोपहर 12:00 बजे तक भी सहमति नहीं बन पाई है। ऐसे में परिजन मोर्चरी के बाहर ही धरने पर बैठे हैं।
उधर पूरे मामले में उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण ने बताया कि देर रात्रि को सारंगखेड़ा में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से घरों में करंट फैल गया था। जिससे एक बुजुर्ग की करंट से झुलसने से मौत हुई है, वहीं परिवार के तीन अन्य भी घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है। परिजन मुआवजे सहित सरकारी नौकरी की मांग कर रहे है। विद्युत विभाग व सरकारी योजनाओं के अनुसार मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही घटना की जांच करवाई जाएगी, यदि कोई दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। प्रशासन अपने स्तर पर मृतक के आश्रितों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवा रहा है।
गौरतलब है कि जयपुर डिस्कॉम द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर घंटों कटौती की जाती है, लेकिन मेंटेनेंस कार्य सिर्फ कागजों में ही चलते हैं। झूलते तारों की वजह से पूर्व में भी कई बार हादसे हो चुके हैं। ऐसे में इस बार भी हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर जाना डिस्कॉम कर्मियों की बड़ी लापरवाही को उजागर कर रहा है। लेकिन क्या इस बार दोषी डिस्कॉम कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी या हर बार की तरह विभाग मुआवजा राशि देकर अपना पल्ला झाड़ लेगा, यह देखने वाली बात होगी।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 08, 2025 07:33:34Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0807ZRJ_PRTP_VIRODH_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : धरियावद में वनकर्मियों पर हमले का मामला गरमाया, गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
एंकर/इंट्रो : धरियावद क्षेत्र में बजरी माफियाओं द्वारा वनकर्मियों पर किए गए जानलेवा हमले के मामले ने तूल पकड़ लिया है। वन विभाग के कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया, तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
गौरतलब है कि राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ, प्रतापगढ़ जिला शाखा की ओर से जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया और उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में 4 जुलाई को वनकर्मियों पर हुए हमले में शामिल हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई। 4 जुलाई को वन नाका आरामपुरा एवं उड़नदस्ता टीम काबरा मंगरा क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक बजरी से भरा ट्रैक्टर नजर आया, जिसे रोकने की कोशिश की गई। लेकिन चालक ने वनकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया और मौके से भाग निकला। पीछा करने पर ट्रैक्टर सुखली नदी के पुल पर पलट गया। जब उसे जब्त कर रेंज परिसर लाया गया, तो करीब 8-10 हमलावरों ने वनपाल महेन्द्र सिंह चौहान और वनरक्षक गोविंद गवारिया पर लाठियों से हमला कर दिया, उनकी वर्दी फाड़ दी और जान से मारने की धमकी दी स्टाफ के अन्य सदस्यों के मौके पर पहुंचने से हमलावर भाग निकले वनकर्मियों ने यह भी बताया कि 30 जून को भी इसी गिरोह ने उपवन संरक्षक के निरीक्षण के दौरान वनकर्मियों को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया था। दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वन कर्मचारी संघ ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई, तो फील्ड में कार्यरत वनकर्मियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि राज्य स्तरीय संगठन के आह्वान पर जिले सहित पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
बाईट- वनकर्मी
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 08, 2025 07:33:25Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- झारखण्ड में लगातार हो रहे बारिश से आम जीवन अस्तव्यस्त हो गया है,लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।कई नदियाँ उफान मार रही है।धनबाद कोयलांचल में भी तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है।वही तेज बारिश होने से धनबाद नगर निगम कि व्यस्था कि पोल खुलती भी दिख रही है। बारिश होने के कारण कतरास का पंचगढ़ी बाजार पूरी तरह से जल मग्न हो जा रहा है।।पंचगढ़ी बाजार के दुकानदार इस हो रही बारिश के कारण बाजार में जमा पानी से काफ़ी परेशान है। सड़क तालाब में बदल जा रहा है।स्कूली जाने वाले बच्चे गंदे पानी से होकर जाना पड़ रहा है।बच्चो में बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।नालियों की सफाई नही होने के कारण सड़क पानी पानी हो गया है।सब्जी बाजार डूब गया है।दुकानदारों का कहना है कि जब भी बारिश होती है यहाँ जल जमाव कि समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिससे ग्राहकों को भी काफ़ी परेशानी होती है उनका आना भी बंद हो जाता है जिससे दुकानदारी पर काफ़ी असर पड़ता है। नगर निगम के द्वारा नालियों कि साफ सफाई तो होती है लेकिन उसका असर बारिश होने के बाद भी दिखाई नहीं देता है। नगर निगम को इसकी समुचित व्यवस्था करनी चाहिए जिससे हम दुकानदारों को इस समस्या से निजाद मिल सके। बरहाल अभी तो ये बारिश कि शुरुआत है अभी पूरी बारिश का महीना गुजरना बाकी है,अब देखना ये होगा कि नगर निगम इस समस्या से निपटने और बाजार के लोगों और राहगीरों को जल जमाव कि समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए ओर क्या कदम उठाती है?
बाइट -- सुरेश कुमार(स्थानीय दुकानदार)
बाइट -- मनोज कुमार (स्थानीय दुकानदार)
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 08, 2025 07:33:16Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर--यौन उत्पीडन के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को एक बार से राजस्थान हाईकोर्ट से एक माह के लिए उपचार के लिए अंतरिम जमानत को मंजूर किया गया। हाईकोर्ट जस्टिस दिनेश मेहता व जस्टिस विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ में आसाराम की ओर से उपचार के लिए अंतरिम जमानत बढाने का आवेदन किया। गुजरात हाईकोर्ट से आसाराम को एक माह तक अंतरिम जमानत बढाने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में आवेदन किया गया था। आसाराम की ओर से अधिवक्ता निशांत बोडा व अधिवक्ता यशपाल सिंह राजपुरोहित ने आवेदन पर पैरवी की। सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक चौधरी ने पक्ष रखा। आसाराम की ओर से कहा गया कि गुजरात हाईकोर्ट ने आसाराम को एक माह तक अंतरिम जमानत को आगे बढाया गया है। ऐसे में राजस्थान हाईकोर्ट से भी अंतरिम जमानत को आगे बढाने की प्रार्थना की गई। हाईकोर्ट ने आसाराम को 12 अगस्त 2025 तक उपचार के लिए अंतरिम जमानत को मंजूर किया गया। गौरतलब है कि साल 2013 से आसाराम जोधपुर की सेंट्रल जेल में यौन उत्पीडन के आरोप में बंद थे उसके बाद साल 2018 में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा हो गई। इस दौरान आसाराम को गुजरात में भी यौन उत्पीडन के मामले में आजीवन कारावास की सजा का आदेश दिया गया। ऐसे में आसाराम जेल से बाहर आने के लिए कई प्रयास कर चुका है लेकिन राहत नही मिली थी। इसी साल 07 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को गुजरात केस में 03 माह की अंतरिम जमानत को मंजूर किया था जिसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट से भी उन्ही शर्तो पर 03 माह की अंतरिम जमानत दी गई। अंतरिम जमानत पूरी होने पर आसाराम ने सेंट्रल जेल में सरेंडर कर दिया। 07 अप्रेल 2025 को आसाराम की अंतरिम जमानत को 03 माह तक बढाया गया। 01 जुलाई को अंतरिम जमानत पूरी होने पर सरेंडर करना था लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट ने 09 जुलाई तक अंतरिम जमानत का आगे बढाया था। गुजरात हाईकोर्ट ने दो दिन पहले अंतरिम जमानत को एक माह तक आगे बढा दिया था। जिसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट में भी सोमवार को सुनवाई के बाद आसाराम को उपचार के लिए अंतरिम जमानत को एक माह तक यानि 12 अगस्त 2025 तक बढा दिया गया है।
बाइट यशपाल सिंह राजपुरोहित अधिवक्ता आसाराम
0
Share
Report
GSGajendra Sinha
FollowJul 08, 2025 07:33:09Koderma, Jharkhand:
कोडरमा के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के झुमरी तिलैया शाखा में पैसा निकालने आई एक महिला की मदद करने के बहाने ठग ने उस महिला से 50000 की ठगी कर ली। दरअसल तिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बांग्ला रोड निवासी गुड़िया देवी अपने पति के कैंसर के इलाज के लिए पैसे निकालने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इसी झुमरी तिलैया शाखा में पहुंची थी। चेक के माध्यम से गुड़िया देवी को 6 लाख की निकासी करनी थी और इलाज के लिए पैसे लेकर जाना था। गुड़िया देवी ने पैसे निकालने के लिए जो चेक भरा था उसमें गड़बड़ी हो गई, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया। बहरहाल गुड़िया देवी को परेशान देखकर ठग की शक्ल में खड़ा एक शख्स उसकी मदद के लिए आगे आया और उसने दूसरा चेक भर कर गुड़िया देवी के लिए 6 लाख रुपए यह कैश काउंटर से निकले। साढ़े 5 लाख रुपए उस शख्स ने गुड़िया देवी को देकर 50 हजार रुपये का खुदरा लाकर देने की बात कह कर वह अपने पास रख लिया और इधर-उधर होते हुए महिला के नजर से ओझल हो गया। कुछ देर बाद जब युवक वापस नहीं लौटा तो गुड़िया देवी को ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने बैंक के अधिकारियों से इसकी शिकायत की और पुलिस को भी सूचना दी। बहरहाल सीसीटीवी कैमरे के जरिए महिला से 50 हजार रुपये की ठगी करने वाले की पहचान की जा रही है। वही बैंक कर्मी ने बताया कि जो युवक महिला का 50 हजार लेकर फरार हो गया वह महिला की मदद करने के लिए आया था और बैंक कर्मियों को यह प्रतीत हुआ कि वह उसी के परिवार का है। बहरहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बाइट :- पीड़ित महिला
बाइट :- बैंक कर्मी
0
Share
Report
PKPankaj Kumar
FollowJul 08, 2025 07:32:35Motihari, Bihar:
*भोटेकोशी नदी में आए बाढ़ की चपेट में सैकड़ों नई गाड़ियां और दर्जनों कंटेनर बहा*
*अब तक 19 लोगों के लापता होने की खबर, सेना द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी*
बीती रात को चीन में आए बाढ़ के कारण नेपाल के सीमा क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है। नेपाल और चीन के बीच रहे एकमात्र व्यापारिक नाका रसुवागढ़ी और चीन को जोड़ने वाला पुल बाढ़ में बह गया है।
चीन से नेपाल के लिए निर्यात किए गए सैकड़ों इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ियां पानी में बह गई है। सामान से लड़े कंटेनर नदी में बहता हुआ दिख रहा है। सीमा पर खड़े दर्जनों ट्रक पानी के डूब गया है जिसके कारण उसमें रखा सामान के खराब होने की संभावना अधिक है।
इस बाढ़ के कारण नेपाल के तरफ करीब 16 लोगों के लापता होने की खबर है। रसुवागढ़ी के जिला प्रशासन के तरफ से काठमांडू के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को दी गई जानकारी के मुताबिक बीती रात को ड्यूटी पर रहे नेपाल पुलिस के 3 जवान, 3 कंटेनर ड्राइवर, 6 नेपाली कामदार और 4 चीनी कामदार लापता बताए जा रहे हैं।
आज सुबह से ही नेपाली सेना राहत और उद्धार के काम में जुटी हुई है। नेपाली सेना ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से कुछ लोगों उद्धार भी किया है। बाढ़ में फंसे 9 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है। रसुवागढ़ी जिला प्रशासन के मुताबिक मानवीय क्षति और अधिक हो सकती है।
0
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 08, 2025 07:32:26Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
बुलंदशहर: छात्र छात्राओं को प्राथमिक विद्यालय से मर्ज कर दूसरे विद्यालय ले जा रहे शिक्षकों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
ग्रामीणों ने यूपी सरकार के विद्यालय मर्ज वाले फैसले का किया विरोध
विकासखंड ऊंचागांव के शकरपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्रों को शिक्षकों द्वारा विद्यालय को मर्ज करने के बाद नजदीकी गांव चठेरा में ले जाया जा रहा था
छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने शिक्षकों का रास्ता रोककर बंधक बना लिया और पठन-पाठन की सामग्री को भी अपने कब्जे में ले लिया
बाइट - ग्रामीण
0
Share
Report
SNSURYA NARAYAN MOHANTY
FollowJul 08, 2025 07:31:27Bhubaneswar, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ବିଜେଡ଼ିରେ ଭିକେ ପଣ୍ଡିଆନ ହଜୁର, ଆଉ ସମସ୍ତେ ମଜଦୂର : ପୂର୍ବତନ ପିସିସି ସଭାପତ ତଥା ପୂର୍ବତନ ମନ୍ତ୍ରୀ ପ୍ରସାଦ ହରିଚନ୍ଦନ।
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 08, 2025 07:31:14Bihar:
दरवाजे पर खेल रहीं थीं दो बहने , झाड़ियों से निकले गीदड़ ने किया हमला ।जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती ।
एंकर : समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत रहटौली पंचायत के वार्ड एक में गीदड़ ने दो मासूम पर किया हमला ,दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती।को दर्दनाक घटना सामने आई। बताया जाता है कि दरवाजे पर दो मासूम सगी बहन खेल रही थीं, तभी अचानक एक सनकी गीदड़ ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए नीजि क्लीनिक रहटौली में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक बताई है।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि छह वर्षीय रिफत और पांच वर्षीय सिफत दरवाजे पर खेल रही थीं। इसी दौरान झाड़ियों से अचानक एक गीदड़ निकला और दोनों बच्चियों पर टूट पड़ा। गीदड़ ने रिफत के गाल, कनपटी, माथा, हाथ और जांघ में गहरे जख्म कर दिए हैं। वहीं सिफत के गाल और बाह पर भी काटने के निशान हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में जंगली जानवरों की निगरानी बढ़ाने एवं उचित कार्रवाई की मांग की है
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 08, 2025 07:30:59Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। हाईकोर्ट ने एक मामले में स्पष्ट किया है कि मंदिर की संपत्ति का पुजारी स्वामी नहीं माना जा सकता। पुजारी केवल देवता की ओर से पूजा करने के लिए नियुक्त एक प्रबंधक होता है। जस्टिस बिभु दत्ता गुरु की सिंगल बेंच ने इस संबन्ध में दायर एक याचिका पर यह फैसला सुनाया।
धमतरी स्थित श्री विंध्यवासिनी मां बिलाईमाता पुजारी परिषद समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर शर्मा ने 3 अक्टूबर 2015 को राजस्व मंडल, बिलासपुर द्वारा पारित आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। राजस्व मंडल ने शर्मा की पुनरीक्षण याचिका खारिज कर दी थी। विवाद की शुरुआत तहसीलदार के समक्ष किए गए एक आवेदन से हुई थी, जिसमें याचिकाकर्ता ने स्वयं का नाम ट्रस्ट रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग की थी। तहसीलदार ने पक्ष में आदेश दिया,लेकिन एसडीओ ने उसे रद्द कर दिया। इसके विरुद्ध की गई अपील अपर आयुक्त, रायपुर ने भी अस्वीकृत कर दी। पुजारी की ओर से राजस्व मंडल के समक्ष पुनरीक्षण याचिका दायर की गई, जिसे खारिज कर दिया गया। कोर्ट ने अपने निर्णय में स्पष्ट किया कि विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट समिति 23 जनवरी 1974 से विधिवत रूप रूप से पंजीकृत संस्था है, और वही मंदिर की संपत्ति का प्रबंधन करती है। उन्होंने 21 सितंबर 1989 को सिविल जज वर्ग-2, धमतरी द्वारा पारित एक निर्णय का उल्लेख
किया जो अंतिम रूप से प्रभावी हो चुका है। सिविल न्यायालय ने कहा था कि ट्रस्टी बहुमत से एक प्रबंधक नियुक्त कर सकते हैं। लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि मंदिर की संपत्ति किसी व्यक्ति विशेष की या पुजारियों के पूर्वजों की है।
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 08, 2025 07:30:37Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0807ZRJ_PRTP_SCHL_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : पीपलखूंट
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : झाटीयां पाड़ा स्कूल को मिली बड़ी राहत, भवन मरम्मत के लिए 3 लाख की स्वीकृति जारी
एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झाटीयां पाड़ा के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लंबे समय से जर्जर हालत में खड़े स्कूल भवन की मरम्मत के लिए प्रशासन ने 3 लाख रुपए की स्वीकृति जारी कर दी है। यह राशि राज्य वित्त आयोग मद से मंजूर की गई है, जिसके तहत छत, फर्श, प्लास्टर समेत अन्य आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाएंगे। विकास अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि मरम्मत कार्य तीन माह की समयावधि में पूरा करना होगा। वर्षों से खराब हालत में मौजूद यह भवन बरसात के मौसम में टपकता रहा, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती थी और दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। विद्यालय प्रशासन ने इस मुद्दे को कई बार विभागीय अधिकारियों के समक्ष उठाया था। विकास अधिकारी अशोक कुमार डिंडोर ने स्वयं विद्यालय का निरीक्षण किया और भवन की दयनीय स्थिति को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया था। अब राशि की स्वीकृति मिलने के बाद विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार जताया है।
0
Share
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 08, 2025 07:30:29Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-8-7-25
Slug-JDU
Anchor-बांका जदयू द्वारा नगर क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण मतदाता जागरूकता साइकिल रैली।
सभी वार्ड एवं गांवों में जदयू प्रदेश के निर्देशानुसार आयोजित किया गया टूटे नहीं संकल्प हमारा टूटे नहीं एक भी मतदाता छूटे नहीं के नारे के साथ 2025 फिर से नीतीश के संकल्प के साथ पार्टी कार्यालय से गांधी चौक तक आयोजित की गई।
Vo -कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह किया। हर पंचायत में प्रखंड अध्यक्ष क्रांति कुशवाह के द्वारा जागरूकता साइकिल यात्रा आयोजित की गई। गांव और शहरों से उठी आवाज़ चलो सत्यापन कराया आज कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी नजम इकबाल,युवा जदयू प्रदेश सचिव बासुकी सिंह, नौशाद आलम, राज्य परिषद सदस्य निरंजन सिंह, जफर आलम, छात्र जदयू के प्रियांशु कुमार,घनश्याम चौधरी, सुषमा सिंह, पिंकी कुमारी, राजकुमारी देवी, रितेश चौधरी, नीरज सिंह, अमरेंद्र कुमार, भिखारी राय, प्रिंस कुशवाहा, जितेंद्र वर्मा एवं बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Report -Birendra banka
0
Share
Report
IAImran Ajij
FollowJul 08, 2025 07:30:19Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE
FILE VIDEO
0807ZBJ_BAGA_ACCIDENT_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से आ रहीं है जहाँ सड़क हादसे में नव विवाहित युवक की दर्दनाक मौत हो गईं है जबकि बाइक पर पीछे सवार एक महिला को गंभीर हालत में GMCH बेतिया रेफर किया गया है।
घटना चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-727 मुख्य सड़क पर हुईं ज़ब कोर्ट में किसी मुकदमे की सुनवाई के बाद अपने चाची को लेकर संदीप पड़ित घर लौट रहा था।
दरअसल सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में हरदी नदवा गांव निवासी 24 वर्षीय संदीप पंडित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार उसकी चाची रेखा देवी (35) गंभीर रूप से घायल हो गईं है। यह हादसा चौतरवा के बहुअरवा कांटा के पास हुआ, जब बाइक और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों व परिजनों के मुताबिक ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा था और अचानक सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहें संदीप पंडित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी चाची रेखा देवी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर गईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद चौतरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में रेखा देवी की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्स्कों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMCH) रेफर कर दिया । बेतिया में भी महिला की स्थिति में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है।
परिजनों ने बताया कि संदीप की शादी करीब ढाई महीने पहले रामनगर के पकड़ी गांव में हुई थी। संदीप चार भाइयों में सबसे बड़ा था और पूरे परिवार का भरण-पोषण वहीं करता था। शादी के बाद संदीप की पत्नी के हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था लेकिन अब उसकी मांग हीं उजड़ गईं।
बताया जा रहा है कि संदीप अपने परिजनों के साथ किसी पुराने केस की सुनवाई के सिलसिले में कोर्ट गया हुआ था। कोर्ट से वापस लौटते समय बहुअरवा कांटा के पास ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
इस मामले में चौतरवा थानाध्यक्ष ज्योतिपुंज ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। जबकि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
बाइट - हिरा पड़ित, मृतक के चाचा
बाइट - मदन पड़ित, मृतक के परिजन
0
Share
Report