Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kurukshetra136118

गीता जयंती महोत्सव में जेल कैदियों के बनाए उत्पाद आकर्षण का केंद्र

DKDARSHAN KAIT
Nov 19, 2025 08:49:33
Kurukshetra, Haryana
अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों के बनाए सामान की विशेष स्टाल लगाई गई है। स्टॉल पर लकड़ी और कपड़ों से बने उत्पाद उपलब्ध हैं, जिनमें पेन स्टैंड, चरखा, लकड़ी की कुर्सी, सोफा सेट और अन्य उपयोगी वस्तुएं शामिल हैं। इन सभी उत्पादों को कैदियों ने अपने हाथों से तैयार किया है, जिससे उन्हें नया हुनर सीखने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिल रही है। कुरुक्षेत्र जेल विभाग के स्टाफ मेंबर सुरेश ने बताया कि हरियाणा के सभी जिलों की जेलों में कैदियों को अलग-अलग कार्यों में लगाया जाता है ताकि वे कुछ नया सीख सकें और समाज में लौटने पर सम्मानजनक जीवन जी सकें। गीता जयंती महोत्सव में हर साल इन उत्पादों का स्टॉल लगाया जाता है। कृष्ण का मानना है कि इन उत्पादों को बेचने का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश देना है. वह चाहते हैं कि लोग इन वस्तुओं को देखकर अपराध की दुनिया से बाहर निकलने की प्रेरणा लें. जो भी व्यक्ति इन वस्तुओं को एक बार खरीदता है, वह इसे खास मानता है क्योंकि ये जेल में सुधार कार्यक्रम के तहत तैयार किए गए होते हैं. उनके अनुसार, इन वस्तुओं को शीशम और नीम की लकड़ी से बनाया जाता है, जिससे उनकी गुणवत्ता बेहतरीन होती है. यह कार्य पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से जारी है। उन्होंने कहा कि यह सामान बाजार से भी बहुत कम दाम पर यहां बेचा जा रहा है। बाईट:- कुरुक्षेत्र जेल विभाग से कृष्ण कुमार
85
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SCSUBIR CHATTERJEE
Nov 19, 2025 10:03:05
Dumka, Jharkhand:दुमका जिला मे धान की फसल मे कीड़ा लगने के कारण कई किसानो के खेत का धान बर्बाद हो रहा है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा किसानों को नुकसान ना हो इसके लिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वैसे किस जो अपना रजिस्ट्रेशन कराए हैं उसको बर्बाद हुए धान का मुआवजा देने का काम जिला प्रशासन के द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही जो किसान रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है वैसे किसानों के लिए जिला प्रशासन उन खेतों की सर्वे कराकर उसकी भरपाई करेगी जिसके लिए दुमका उपायुक्त के द्वारा कृषि विभाग के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिया है। दुमका उपायुक्त ने कहा कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से जो भी इंश्योरेंस किए हैं वह अपने नुकसान का फायदा उठा सकते हैं उसके लिए सभी जगह कैंप लगाए जा रहे हैं जो किसान खुद से भी करना चाहते हैं वह 14447 टोल फ्री नंबर पर डायल कल स्कीम का फायदा उठा सकते हैं इसके अलावा आपदा से जो मदद किया जाएगा उसका भी वर्कआउट किया जा रहा है इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्य किया जाएगा।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 19, 2025 10:02:51
Bihar:तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर को कुचला,इलाज के दौरान मौत।घर में अकेला कमानेवाला था मजदूर। गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग में सड़क जाम की समस्तीपुर में बुधवार को रामनगर महावीर चौक के पास एक ट्रक की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 28 पर हुआ। मृतक की पहचान उजियारপুর रामनगर चांद चौर, वार्ड–11 निवासी सीताराम पासवान के बेटे अविनाश कुमार पासवान (35) के रूप में की गई है । वही घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने कुछ समय के लिए एनएच–28 पर जामकर मुआवजे की मांग करने लगे । सूचना मिलते ही उजियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ,लोगों को समझा बुझाकर शांत कर और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक के साले मिथिलेश पासवान ने बताया कि अविनाश ट्रकों से सामान लोडिंग–अनलोडिंग का काम करते थे। सुबह वह दलसिहसराय से गिट्टी अनलोड कर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी रामनगर चांदचौर के पास यह हादसा हो गया।इसी दौरान महावीर चौक के पास सामने से आ रही एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। काफी देर बाद जब परिवार वालों को दुर्घटना की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और घायल को सड़क से उठाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 19, 2025 10:02:26
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया की प्रेसवार्ता प्रेसवार्ता में बोले डॉ. विक्रांत भूरिया एमपी में सिविल जज परीक्षा के परिणाम आ गए परीक्षा में एक भी आदिवासी युवा का चयन नहीं हुआ क्या इस परीक्षा में एक भी योग्य आदिवासी नहीं मिला जब सिस्टम में नहीं आ पाएगा तो अपने समुदाय के लिए कैसे लड़ेगा मध्यप्रदेश की जेलों में 60 प्रतिशत आदिवासी बंद है 121 पदों की लड़ाई नहीं 2 करोड़ आदिवासियों की लड़ाई है कोल माइन के चक्कर में सिंगरौली में पेड़ काटे जा रहे ह नर्मदा में 6 किलोमीटर का क्षेत्र खाली करवाने का आदेश सरकार ने निकाला SIR की प्रक्रिया में सबसे ज्यादा नुकसान आदिवासियों का होगा आदिवासियों की इस सरकार में बहुत दुर्गति हो गई है आदिवासियों के पैसे से मेट्रो ट्रेन बनाई जा रही है बीजेपी आदिवासी को वनवासी के नाम से बोलती है सिंगरौली में जेल में आदिवासियों से भरी हुई है。
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 19, 2025 10:01:31
Washim, Maharashtra:अँकर: वाशिम जिल्ह्यातील कृषी उत्पन्न बाजार समितीत मागील पंधरवड्यापासून सोयाबीनची मोठ्या प्रमाणात आवक होत आहे.आजही तब्बल 18ते 20 हजार क्विंटल सोयाबीन बाजारात दाखल झाले.सतत वाढत असलेल्या आवकेचा परिणाम थेट बाजारभावांवर होत असून सोयाबीनच्या दरात मोठी घसरण नोंदवली जात आहे.काही दिवसांपूर्वी प्रतिक्विंटल बिजवाई 6500 रुपयेपर्यंत पोहोचलेले दर आता 5000 रुपयांपर्यंत खाली आले आहेत. उत्पादन हातात असताना दर कोसळल्याने शेतकऱ्यांची चिंता वाढली असून अनेक शेतकरी अस्वस्थ व निराश दिसत आहेत. बाजारात व्यवहारांची मोठी वर्दळ दिसत असली तरी अपेक्षित दर न मिळाल्याने शेतकरी विक्रीबाबत संभ्रमात आहेत.दरातील होत असलेल्या चढ-उतारामुळे पुढील काही दिवसांत बाजारस्थिती कशी राहणार याकडे शेतकरी व व्यापार्‍यांचे लक्ष लागले आहे.
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 19, 2025 10:00:50
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर शहर के सबसे बड़े हाई स्कूल, वर्तमान महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल में बीती रात नशेड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। स्कूल की विज्ञान लैब के ताले तोड़कर अंदर घुसे असामाजिक तत्वों ने महंगे उपकरणों की तोड़फोड़ की, कई कीमती वस्तुओं को नुकसान पहुँचाया और बड़ी मात्रा में सामान चोरी कर ले गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी लैब के भीतर ही देर तक शराब पीते रहे, जिसकी खाली बोतलें और गिलास सुबह मौके से बरामद हुए। यह पहली बार नहीं है जब इस विद्यालय को निशाना बनाया गया हो। कुछ साल पहले इसी स्कूल में नशेड़ियों ने एक युवक की हत्या कर दी थी, लेकिन उसके बाद भी सुरक्षा व्यवस्था सुधरने के बजाय और कमजोर होती गई। स्कूल परिसर में रात के समय कोई पुलिस गश्त न होना, पहले से ही असामाजिक तत्वों को खुला निमंत्रण जैसा बन गया है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 19, 2025 10:00:19
Churu, Rajasthan:बीदासर में AGTF टीम और बीदासर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। दड़ीबा बस स्टैंड के पास जुआ खेलते हुए 10 जनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 7 लाख से अधिक जुआ राशि जप्त की। ऐंकर:- चूरू के बीदासर में AGTF टीम और बीदासर पुलिस ने एक स्थान पर दबिश देकर ताश पत्तो पर जुआ खेलते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि कस्बे के दड़ीबा बस स्टैंड के पास चूरू AGTF टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ताश पत्तो पर दांव लगाते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और सात लाख से अधिक जुआ राशि भी जब्त की गई। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बाइट:- दिलीप सिंह थानाधिकारी बीदासर
0
comment0
Report
URUday Ranjan
Nov 19, 2025 09:50:41
Ahmedabad, Gujarat:BYTE-डॉ. जयपाल सिंह, PCCF वाइल्ड लाइफ तथा चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन, गुजरात राज्य गुजरात के रतनमहाल वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में बाघ दिखने की खबर बाघ की पहचान और मूल: एक युवा नर रॉयल बंगाल टाइगर (उम्र करीब 3-5 साल) मध्य प्रदेश के रतापानी या काठीवाड़ा क्षेत्र से भटककर फरवरी 2025 में गुजरात बॉर्डर पर पहुंचा और मई 2025 से रतनमहल के कोर एरिया में बार-बार कैमरा ट्रैप में कैद हुआ। सबसे लंबा ठहराव: नवंबर 2025 तक इस बाघ ने रतनमहाल में 9 महीने से ज्यादा समय बिताया है – यह 1985 के बाद गुजरात में किसी बाघ का सबसे लंबा ठहराव है, और यहां उसने पहली बार शिकार (किल) किए जाने के सबूत भी मिले हैं। छह साल में दूसरी बार: पिछला बाघ 2019 में महिसागर जिले में देखा गया था (जो भूख से मर गया था), उससे पहले 30-40 साल तक गुजरात में बाघ की मौजूदगी नहीं थी। इस बार बाघ पूरी तरह स्वस्थ और सेटल्ड नजर आ रहा है। वन विभाग की कार्रवाई: गुजरात वन विभाग बाघ की हर गतिविधि पर लगातार निगरानी रख रहा है, चित्तल और सांबर हिरणों का ट्रांसलोकेशन करके शिकार आधार (प्री बेस) बढ़ाया है ताकि बाघ यहां लंबे समय तक रह सके। NTCA और TOTR प्रोजेक्ट: नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) की टीम ने रतनमहल का दौरा किया और क्षेत्र को “टाइगर्स आउटसाइड टाइगर रिजर्व” (TOTR) प्रोजेक्ट के तहत नया टाइगर सैंक्चुअरी बनाने की दिशा में विचार शुरू कर दिया है। बिग कैट ट्रिनिटी पूरी: इस बाघ की मौजूदगी से गुजरात में शेर, तेंदुआ और बाघ – तीनों बड़े बिल्ली प्राणियों का सह-अस्तित्व हो गया है, जो भारत के किसी एक राज्य में अब तक नहीं हुआ था। उम्मीद और चेतावनी: वन्यजीव विशेषज्ञों को उम्मीद है कि यह बाघ स्थायी रूप से बस जाए और आबादी बढ़े, लेकिन मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचने के लिए स्थानीय लोगों को जागरूकता और सुरक्षा के लिए सतर्क रहना होगा। अभी तक बाघ ने कोई हमला नहीं किया है
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Nov 19, 2025 09:50:19
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर- सन्तकबीरनगर जिले में बारात से लौटते समय एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भाई गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के रोहरी गांव के निवासी थे। मंगलवार को वह सन्तकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के बंतवार गांव में एक बारात में शामिल होने आए थे। देर रात वह शादी में शामिल होकर बाइक से घर वापस जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में बंसवारी गांव के पास एक बोलेरो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घर मे कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाई में जुटी है。
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 19, 2025 09:49:45
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह आज बसौली गांव पहुंचे, जहां उन्होंने खुद खेत में उतरकर धान की फसल की क्रॉप कटिंग की। किसान जगदीश प्रसाद के खेत में डीएम ने उत्पादन का जायज़ा लिया और सर्वे की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। प्रशासन का दावा है कि सही सर्वे से किसानों को मिलने वाली सुविधाओं और मुआवजे में किसी तरह की गलती न हो, इसके लिए यह अभ्यास लगातार किया जा रहा है। सोनभद्र के बसौली गांव में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह आज अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे। किसान जगदीश प्रसाद के खेत में डीएम ने धान की फसल की क्रॉप कटिंग करवा कर वास्तविक उत्पादन का आकलन लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उत्पादकता निर्धारण और राजस्व सर्वे पूरी पारदर्शिता और सटीकता के साथ किया जाए, ताकि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा हक़ मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि फसल सर्वे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्थान पर मौजूद किसानों ने भी डीएम के इस निरीक्षण का स्वागत किया और फसल आकलन की पारदर्शी प्रक्रिया को सकारात्मक कदम बताया। बसौली गांव में क्रॉप कटिंग के दौरान डीएम बी.एन. सिंह किसानों से संवाद करते भी नज़र आए।
20
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Nov 19, 2025 09:49:25
Sirsa, Haryana:एंकर रीड सिरसा में एक प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले व्यक्ति ने जज लगवाने के नाम पर एक पिता पुत्र से लाखों रुपए की ठगी की है। पीड़ित पिता पुत्र ने इस ठगी की शिकायत सिविल पुलिस लाइन स्टेशन में दे दी है फ़िलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल राजस्थान में जज लगवाने के नाम पर सिरसा में हुडा सेक्टर 20 का निवासी सुमित कुमार प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। सुमित कुमार की खन्ना कॉलोनी निवासी ललित कुमार से पहचान थी। सुमित कुमार ने ललित कुमार को अपने राजस्थान हाई कोर्ट और दिल्ली में काफी पहुंच होने का भरोसा दिलाया था जिसके बाद ललित कुमार सुमित के झांसे में आ गया और ललित ने सुमित को पैसे देने का मन भी बना लिया। बताया जाता है कि सुमित ने ललित से उसके बेटे को राजस्थान में जज लगवाने 1 करोड़ 60 लाख की डील पक्की थी पहली क़िस्त में 60 लाख रुपए देने पर सहमति हुई थी और ललित ने सुमित को 60 लाख रुपए दे भी दिए और बाकि के 1 करोड़ की राशि जज लगने के बाद देने पर ,राजीनामा हुआ था। ललित कुमार के मुताबिक उसका बेटा श्रेश कुमार राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा दे रहा था सुमित को श्रेश के जज लगने की एवज में 60 लाख रुपए वो दे चुका था लेकिन रिजल्ट में श्रेश का नाम नहीं आने पर ललित ने सुमित से पैसे वापिस देने के लिए जिसके बाद सुमित ने ललित को 40 लाख रुपए वापिस दे दिए और बाकि 20 लाख रुपए देने से मुकर गया। ललित ने इसके बाद सिविल पुलिस लाइन स्टेशन में सुमित कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
63
comment0
Report
Advertisement
Back to top