Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kurukshetra136118

कृषि विभाग कुरुक्षेत्र में सीएम फ्लाइंग की दबिश, रिकॉर्ड की जांच जारी

Jul 19, 2024 10:55:18
Panchkula, Haryana

कुरुक्षेत्र में सीएम फ्लाइंग की टीम ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में अचानक दबिश दी। टीम ने हाजिरी रजिस्टर से लेकर किसानों को मिलने वाली योजनाओं के रिकॉर्ड की छानबीन की। सैक्टर सात स्थित कृषि उपनिदेशक कार्यालय में टीम ने किसानों को दी जाने वाली योजनाओं के रिकॉर्ड की गहन जांच की। इस रेड से कार्यालय में हड़कंप मच गया। टीम अभी भी रिकॉर्ड की जांच कर रही है और संभावित गड़बड़ी को लेकर कागजात की गहराई से पड़ताल कर रही है। डीडीए के पास ड्यूल चार्ज है और उनके आने की प्रतीक्षा की जा रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 22, 2025 11:52:39
Puranpur, Uttar Pradesh:पीलीभीत हॉकी अध्यक्ष प्रदीप खींची, जिला हॉकी सचिव जयवीर सिंह बघेल, जिला हॉकी संयोजक प्रदीप सरकार, बाबू भारती ने पूरनपुर पहुंचकर पूरनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता से मुलाकात की और दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने सभी पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया प्रदीप खींची ने बताया कि पीलीभीत में 14 क्लबों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 8 और 9 नवंबर को किया जाएगा जिन टीमों का रजिस्ट्रेशन होगा उन टीमों को ही प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा और हमें आप के सहयोग की एवं डायमंड हॉकी क्लब से सहयोग की पूरा आशा करते हैं इस अवसर पर शैलेंद्र गुप्ता ने बाहर से आए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आश्वासन दिया
0
comment0
Report
Oct 22, 2025 11:52:28
Bikapur, Uttar Pradesh:बीकापुर।कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर रामनगर के पास बुधवार को दोपहर में एक सड़क दुर्घटना में बोलेरो में सवार तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। बोलेरो और एक कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई।जानकारी के अनुसार खजुराहट से चौरे बाजार की ओर जा रही बोलेरो में पांच लोग सवार थे। इसी दौरान सुल्तानपुर से अयोध्या की तरफ आ रही एक कार से उसकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अतुल कुमार मिश्रा ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण, उन्हें गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 22, 2025 11:50:36
Jaipur, Rajasthan:5 दिवसीय दीपोत्सव के चलते धनतेरस की रात्रि पर सांगानेर के अचरावाला गांव से रवाना होकर दिवाली पर केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के दर्शन लाभ किए श्रद्धालुओं ने बताया कि दिवाली की रात भगवान भोलेनाथ और भगवान विष्णु के दर्शन करना शुभ माना जाता है इस अवसर पर उन्होंने धाम में विशेष पूजा-अर्चना की और देश व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की धाम में दीपों की रोशनी, भजन-कीर्तन और भक्तों की भीड़ से वातावरण भक्ति रस से सराबोर रहा समाजसेवियों ने कहा कि ये यात्रा उनके जीवन का अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव रही बाबा केदारनाथ के शाम को पूजा की समाजसेवी राजू बगड़ा, मोहन बगड़ा, सी.एस. राजेंद्र शर्मा और सी.ए. महेश बागडा ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में भगवान के दर्शन कर देश—प्रदेश में सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 22, 2025 11:50:25
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ महानगर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए चलाया सात दिवसीय अभियान; वायु प्रदूषण के गुबार को मिटाने में जुटा नगर निगम; महानगर की सड़कों, पेड़ पौधों, डिवाइडर और धूल जमा वाले स्थान पर नगर निगम ने वाटर स्प्रिंकलिंग, एंटी स्मोक गन, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीन, जेटिंग मशीन, पानी के टैंकर और रोड स्वीपिंग मशीनों को लगाया. दीपावली के बाद से शहर की हवा में एक बार फिर से धूल का गुबार उठने पर नगरआयुक्त ने कदम उठाए; विजिबिलिटी कम होने को देखते हुए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने नगरीय क्षेत्र में युद्ध स्तर पर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सात दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया.
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Oct 22, 2025 11:50:10
Simdega, Jharkhand:सिमडेगा - एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 441 किलो गांजा जब्त किया है। बरामद गांजे की कुल कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य मार्ग स्थित साहू पेट्रोल पंप के पास की गई, जहां एनसीबी की टीम ने संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली। जांच में ट्रक के केबिन और डाला के नीचे बनाए गए गुप्त बॉक्स से 84 पैकेट गांजा बरामद हुआ। जब्त ट्रक का नंबर – HR 73B 4929 टीम ने मौके से ट्रक चालक मो नसीम हरियाणा नूह निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक उड़ीसा से रांची की ओर जा रहा था, तभी एनसीबी ने उसे पीछा कर पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले में कार्यवाई की। प्रारम्भिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि इस गांजा तस्करी के तार एक अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं। बाइट-1-एसपी - एम अर्शी बाइट-2- अभिषेक आनंद, जोनल डायरेक्टर, एनसीबी
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 22, 2025 11:49:54
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा--प्रेमानंद के भक्तों की भावुक बाइट जिसमें वह बोले की महराज जी के दर्शन करने आये थे इतनी देर इंतजार किया। अब दर्शन नहीं हो रहे है , भगवन उनको स्वस्थ रखे स्वास्थ्य कारणों से प्रेमानंद महाराज ने नहीं की पदयात्रा, भक्त हुए निराश मथुरा: भक्तों को केवल आश्रम के बाहर से मिली एक झलक मथुरा (): वृंदावन के सुप्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज की आज सुबह की नियमित पदयात्रा स्थगित रहने से उनके हजारों भक्तों को निराशा हाथ लगी। महाराज जी के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालु आज उनकी पदयात्रा मार्ग पर सुबह से ही कतार में खड़े थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने पदयात्रा नहीं की। महाराज जी कल अपना सिटी स्कैन कराने गए जिसके बाद जब भक्तों को यह जानकारी हुई तो सेंटर पर लोगो की भीड़ एकत्रित हुई। बाइट-भक्त
2
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Oct 22, 2025 11:49:11
Noida, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के हसनपुर में दिनदहाड़े नकली पनीर फैक्ट्री का खुलासा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल – खाद्य विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल! अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गुलामपुर मार्ग स्थित तीसरे मिल के पास नकली पनीर बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिनदहाड़े चल रहे इस अवैध कारोबार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक को सफेद पाउडर और केमिकल मिलाकर पनीर तैयार करते हुए देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह काम खुलेआम मुख्य मार्ग के किनारे लंबे समय से चल रहा था, लेकिन खाद्य विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। लोगों ने विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं और अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 22, 2025 11:48:43
Saharanpur, Uttar Pradesh:हलाल सर्टिफिकेट का पैसा क्या आतंकवाद में इस्तेमाल होता है ? जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इश्हाक गोरा का कहना है कि हवाला सर्टिफिकेट का जो पैसा है वो बहुत बड़ा बयान है इस बारे में तो कोई जांच एजेंसी है वही बता सकती हैं यह मुद्दा पहले दो या डेढ़ साल पहले भी उठाया गया था इस बारे में जो हलाला का सर्टिफिकेट देते हैं उन लोगों ने भी इस बात की मजाहत की थी मुझे लगता है हमें सबसे पहले यह समझने की जरूरत है कि हलाल और हराम क्या होता है हमारे दिमाग में मिजाज में जो धारणा है वह यह है कि मीत केवल हलाल या हराम होता है ऐसा नहीं होता इस बारे में हमें पहले समझना चाहिए पढ़ना चाहिए उसके बारे में इसके बारे में कुछ कहें और जो यह हलाल सर्टिफिकेट का पैसा आतंकवाद में इस्तेमाल होता है यह बहुत बड़ा बयान है बहुत ही बड़ा बयान है और किसी ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति का ही बयान है और इस बारे में जांच एजेंसी ही बता सकती हैं या बताया होगा मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता वही मौलाना चांद मियां का कहना है कि यह सवाल आप किस से पूछ रहे हैं जो हलाला का सर्टिफिकेट है उसका पैसा हलाल है। जो जो कंपनियां बीफ का पैसा हलाल सर्टिफिकेट के लिए करती हैं वह पैसा है और यह काम मुसलमान करता है तो क्या मुसलमान आंतकवाद है यह खान की चीज है और वह इसलिए है कि मुसलमान जब उसे खरीदेगा तो उसका सर्टिफिकेट देखकर खरीदेगा की यह हलाल है या नहीं। उसे सर्टिफिकेट का पैसा भलाई के लिए काम आता है बेवाऔरतों के लिए काम आता है ऐसा कुछ भी नहीं है यह बेकार की बातें करते हैं। बाइट....कारी इश्हाक गोरा संरक्षक जमीयत दावतुल मुस्लिमीन और देवबंदी उलेमा
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 22, 2025 11:48:06
Jaipur, Rajasthan:जयपुर गंधक और पोटाश का घातक मेल — कई आंखों की रोशनी छीन ले गया त्योहार। दीवाली की दो रात घरो में दर्द का धमाका — गंधक-पोटास के विस्फोट सहित पटाखों से 161 घायल। एसएमएस अस्पताल में पटाखा हादसों के 161 मरीज पहुंचे, 29 भर्ती भरतपुर के 15 वर्षीय रोहित की आंखें बचाने में डॉक्टरों ने दिखाई हिम्मत। जुगाड़ पटाखा बना जानलेवा — झुंझुनू के रवि की आंखों में उड़ी चिंगारी। डिग के 7 वर्षीय अर्थात की आंख फुलझड़ी से झुलसी, जयपुर रेफर। डॉक्टरों ने दीवाली रातभर ऑपरेशन थिएटर में की 29 मरीजों की सर्जरी। अस्पताल में दो दिन में 161 झुलसे मरीज, सबसे ज्यादा आंखों की चोटें। डॉ. दीपक माहेश्वरी की अपील — “घर पर पटाखे बनाना मौत से खेलना है। दीवाली की रोशनी के बीच एसएमएस अस्पताल में पसरा दर्द का अंधेरा। एंकर दीवाली की जगमग रात कई परिवारों के लिए दर्द का अंधेरा बन गई। पटाखों और गंधक-पोटास के विस्फोट ने प्रदेश में कई घरों की खुशियां छीन लीं। जैपुर के एसएमएस अस्पताल में पिछले दो दिनों में 161 घायल पहुंचे, जिनमें से 29 को भर्ती कर इलाज जारी है। देखिए ये खास रिपोर्ट— VO दीवाली की रात जब पूरा शहर रोशनी में नहा रहा था, तब जयपुर के एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में दर्द का मंजर था। पटाखों और गंधक-पोटास के विस्फोट में झुलसे मरीज लगातार अस्पताल पहुंच रहे थे। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक दो दिनों में कुल 161 मरीज पहुंचे हैं। सोमवार को 99 और मंगलवार को 62 मरीज पटाखा हादसों के शिकार हुए। VO 2 अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा के अनुसार सोमवार को बर्न केस 46 और नेत्र रोग विभाग में 53 मरीज पहुंचे, जिनमें 19 को भर्ती करना पड़ा। मंगलवार को बर्न केस 41 और नेत्र विभाग में 21 मरीज आए, जिनमें 10 को भर्ती किया गया। दोनों दिनों में 29 मरीजों की हालत गंभीर है। डॉक्टरों की टीम ने रातभर ऑपरेशन थिएटर में जुटकर सर्जरी की। इस बार ज्यादातर मरीज ऐसे हैं जो घर पर गंधक और पोटास मिलाकर पटाखे बनाने की कोशिश में घायल हुए। हमने सभी विभागों में राउंड द क्लॉक डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है। सभी को प्राथमिकता से इलाज दिया जा रहा है। BYTE –डॉ. प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक, SMS अस्पताल भरतपुर के डिग कस्बे के 15 वर्षीय रोहित की दोनों आंखें गंधक और पोटास के विस्फोट में बुरी तरह झुलस गईं। रोहित के मामा ने बताया कि वह घर पर गंधक और पोटास को मिलाकर पटाखा बनाने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक विस्फोट हो गया। चेहरे और आंखों पर गंभीर चोटें आईं, टी-शर्ट तक जल गई। पहले उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से जयपुर रेफर किया गया। डॉक्टरों ने आंख का ऑपरेशन कर उसकी दृष्टि बचाने में सफलता पाई है। बाइट- रोहित के मामा झुंझुनू के 22 वर्षीय रवि भी ऐसे ही हादसे का शिकार बने। रवि ने बताया कि उसके दोस्त पाइप में गंधक और पोटास का जुगाड़ पटाखा जला रहे थे, तभी चिंगारी उड़कर उसके चेहरे और आंख में जा लगी। रवि को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। बाइट- मरीज रवि VO 4 भरतपुर के सात वर्षीय अर्थात की आंख भी फुलझड़ी की चिंगारी से झुलस गई। घर में पूजा चल रही थी, तभी खेलते-खेलते चिंगारी उसकी आंख में जा लगी। बारूद की गर्मी से आंख सूज गई और दर्द बढ़ता गया, जिसके बाद परिजन जयपुर लेकर पहुंचे। बाइट- दादा और माँ हमने दीवाली के दौरान राउंड द क्लॉक मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई थी。 सभी मरीजों को तत्काल उपचार मिल रहा है。 हम लोगों से अपील करते हैं कि घर पर पटाखे बनाने या जुगाड़ से जलाने की कोशिश न करें। BYTE –डॉ. दीपक माहेश्वरी, प्रिंसिपल, SMS मेडिकल कॉलेज VO 5 दीवाली की वही रात जब शहर की गलियां जगमगा रही थीं, उसी वक्त एसएमएस अस्पताल के वार्डों में कई परिवार अपने “दीपों” को बचाने की जद्दोजहद में जुटे थे। हर साल चेतावनी के बावजूद घरों में बने पटाखे और बारूद की मिलावट से मासूमों की जान दांव पर लग रही है。 एंकर समाप्त दीवाली खुशियों का त्योहार है, लेकिन लापरवाही इसे दर्द का त्योहार बना रही है। गंधक और पोटास का ये “घातक मेल” न सिर्फ घरों की रोशनी बुझा रहा है बल्कि कई आंखों की रौशनी भी छीन रहा है। समय है सावधानी बरतने का — ताकि अगली दीवाली किसी के घर मातम की वजह न बने।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 22, 2025 11:47:44
Jaipur, Rajasthan:गोवर्धन पूजा और अन्नकूट पर्व के अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आराध्य गोविंददेवजी और मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचकर दर्शन किये। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में भगवान श्रीगणेश के दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की। मंदिर पहुंचने पर महंत कैलाश शर्मा ने पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न कराई। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने भगवान गणेश को अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाया और प्रदेशवासियों को पर्व की शुभकामनाएं दीं। दर्शन के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गोवर्धन पूजा और अन्नकूट जैसे पर्व हमारी संस्कृति की जड़ें हैं। ऐसे अवसरों पर मंदिरों में आकर भगवान का आशीर्वाद लेना हमारी परंपरा को जीवित रखता है। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे भारतीय संस्कारों और सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाएं और उन्हें आगे बढ़ाने में भागीदारी करें। दिया कुमारी ने कहा हम सभी का दायित्व है कि नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ें ताकि हमारी सांस्कृतिक विरासत सशक्त और जीवंत बनी रहे。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top