Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kurukshetra136119

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कुरुक्षेत्र लोकसभा की पोस्टल बैलट पेपर के बाद EVM की तैयारी पूरी

Jun 04, 2024 06:19:41
Thanesar, Haryana

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कुरुक्षेत्र लोकसभा की पोस्टल बैलट पेपर की गिनती का समापन हुआ है। स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीन बाहर निकालने की तैयारी, स्ट्रांग रूम की सील उच्च अधिकारियों की निगरानी में खोली गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSMrinal Sinha
Oct 31, 2025 07:18:03
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के डंडियाडीह में छठी कक्षा की एक नाबालिक छात्रा महজबी परवीन, पिता मोहम्मद इलियास, के घर के छठ के ऊपर रस्सी से फंदे पर झूलते हुए संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक छात्रा की पहचान महजबी के रूप में की गई। बताया गया कि मोहम्मद इलियास का अपना घर तीसरी के चांदोरी में है और कुछ वर्ष पूर्व ही उन्होंने पचंबा के डंडियाडीह में नया मकान बनाया है। महजबी के पिता दुबई में काम करते हैं और वह माँ व बहन के साथ डंडियाडीह स्थित मकान में रहती थी। गुरुवार को महजबी की माँ और बहन शादी के हल्दी रस्म में शामिल होने के लिए बगल के घर गई थीं। घर पर महजबी अकेली थी और खेलते हुए वह घर पहुंची, कुछ देर बाद माँ और बहन घर पर लौट आईं तो महजबी नहीं दिखी। खोजबीन के दौरान छत पर ताला बंद देखकर आस-पास के लोग दूसरे के छत से महजबी के छत पर पहुंचे तो वहां कपड़ा सुखाने वाले एक पतली रस्सी पर महजबी का शव झूलत हुआ पाया गया। परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया और भीड़ जुट गई। घटना के बाद परिजन शव लेकर अपने पैतृक गांव चंदौरी चले गए, पर संदेह होने पर शव को पचंबा थाना लाकर हत्या की आशंका जताते हुए लिखित आवेदन दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिला है और प्राथमिक जांच के आधार पर पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 31, 2025 07:17:47
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 31, 2025 07:17:33
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 31, 2025 07:17:18
Banda, Uttar Pradesh:बांदा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 151 वीं जन्म जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया और गोष्ठी का आयोजन कर सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन से जुड़े घटनाओं पर चर्चा की गई और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई है साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया है। रन फॉर यूनिटी आयोजन के दौरान प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रामकेश निषाद तथा सदर विधायक बांदा समय जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। भाजपा नेताओं ने कहा कि देश को एकता में जोड़ने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों के भारत को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह धरातल पर उतर रहे हैं और देश को एकता और अखंडता किराए पर एक बार फिर लाया जा रहा है。
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 31, 2025 07:17:02
Jamui, Bihar:जेडीयू से निष्कासित पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद की बढ़ी मुश्किलें,चकाी में संजय प्रसाद जबकि बिचकोड़वा थाने में उनके समर्थक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दो अलग-अलग मामले दर्ज जमुई: विधानसभा चुनाव 2025 के बीच निर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जहां एक ओर जेडीयू ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में छह वर्ष के लिए निष्कासित किया है, वहीं अब प्रशासन ने उनके समर्थन में बिना अनुमति रैली और भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के मामलों में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं。 पहला मामला बिचकोड़वा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। चुनाव आयोग के C-Vigil App पर प्राप्त शिकायत के अनुसार, रामचन्द्र चौधरी (पिता- कपिलदेव चौधरी), ग्राम- गरभुडीह, थाना- बिचकोड़वा द्वारा जानबूझकर एक भ्रामक वीडियो क्लिप बनाया गया और उसे अपने फेसबुक अकाउंट से वायरल किया गया। वीडियो में जेडीयू प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह को निर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद के चुनाव चिन्ह ‘सेब छाप’ के पक्ष में प्रचार करते हुए दिखाया गया था。 जांच में स्पष्ट हुआ कि वीडियो फर्जी था और इसका उद्देश्य आम मतदाताओं के बीच भ्रम और अफवाह फैलाना था। प्रशासन ने इसे आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन मानते हुए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है。 दूसरा मामला चकाई थाना क्षेत्र के सरौन पंचायत के गंगोटोल चरघरा गांव का है। दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे अंचल अधिकारी को सूचना मिली कि अम्बेडकर युवा क्लब, गंगोटोल में निर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद के समर्थन में चुनावी सभा एवं मोटरसाइकिल रैली की तैयारी चल रही है。 सूचना पर पहुँचे प्रखंड विकास पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर करीब 10 मोटरसाइकिल, 3 टेबल, 50-60 कुर्सियाँ और बोतलबंद पानी की व्यवस्था देखी। मौके पर मौजूद लोगों से अनुमति पत्र (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मांगे जाने पर वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ से संजय प्रसाद के समर्थन में रैली निकालने की योजना थी。 चूंकि यह पूरा कार्यक्रम बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के आयोजित किया जा रहा था, अतः इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए प्रशासन ने इस संबंध में भी मामला दर्ज कराया है。 गौरतलब है कि पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद पहले जदयू से जुड़े हुए थे। इस बार टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने का ऐलान किया है। दूसरी ओर, जदयू ने चकाई सीट से पूर्व मंत्री स्व. नरेंद्र सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है。 अब पार्टी से निष्कासन के साथ-साथ आचार संहिता उल्लंघन के दो-दो मामले दर्ज होने से संजय प्रसाद की राजनीतिक राह और कठिन होती दिख रही है。 (नोट: अंचल अधिकारी का आवेदन एवं एफआईआर की प्रतियां संलग्न हैं)
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 31, 2025 07:16:45
Patna, Bihar:एनडीए ने अपना घोषण पत्र जारी कर दिया है एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता ने मिलकर 'संकल्प पत्र 2025' के नाम से घोषणा पत्र जारी किया। सीएम नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और सांसद उपेंद्र कुशवाहा, बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की मौजूदगी में जारी किए गए घोषणा पत्र को विकसित बिहार का ब्लू प्रिंट बताया गया NDA के घोषणा पत्र जारी होने के बाद RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की घोषणा पत्र एक संकल्प पत्र है एनडीए ने एक साथ मिलकर संकल्प व्यक्त किया है और हम संकल्प ले रहे हैं कि बिहार आगे लेकर जाना है समाज के सभी वर्गों के लिए हम काम कर रहे हैं और करते रहेंगे गरीबों के लिए किसानों के लिए और नौजवानों के लिए सबके लिए सबका साथ सबका विकास हमारा पुराना संकल्प है उसी को आगे हम बढ़ाते रहेंगे तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता देख रही है उनकी तरह घर की तिजोरी भरने का काम इन लोगो ने नहीं किया है NDA को मौका मिला है जनता की सेवा करने को और सेवा करते रहेंगे NDA की घोषणा पत्र में सभी के लिए नौजवान किसान ,उद्योग धंधे और सबके लिए है 100% गारंटी है कि एनडीए की सरकार बनेगी मोकामा के घटना को लेकर उपेंद्र कुशवाहा बचते हुए दिखे
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 31, 2025 07:16:32
Patna, Bihar:एनडीए के घोषणापत्र का मतलब जुमलापत्र एनडीए के द्वारा घोषणा पत्र जारी करने के बाद RJD ने साधा निशाना बताया जुमला पत्र NDA के घोषणा पत्र पर RJD प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि इसे एनडीए का जुमला पत्र कहना ज्यादा सही होगा। क्यों कि चुनाव के समय एनडीए नेताओं द्वारा पूर्व में किए गए वादे तो अबतक जुमला हीं साबित हुआ है और इसे उनके नेता स्विकार भी कर चुके हैं बाइट----चित्तरंजन गगन प्रदेश प्रवक्ता RJD एनडीए की नकलची सरकार का तो अपना कोई विजन और मिशन है नहीं । तेजस्वी जी द्वारा किए गए घोषणाओं में हीं कुछ का पिछले दिनों नकल करने का प्रयास किया गया है। पिछले बीस वर्षों से बिहार में एनडीए की सरकार है पर अबतक बिहार विधानसभा के किसी भी चुनाव में एनडीए द्वारा चुनाव घोषणापत्र जारी नहीं किया गया था। 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जब जदयू राजद के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी तो उस समय गठबंधन सरकार के 'सात निश्चय' कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। इस बार के चुनाव में जब 'तेजस्वी प्रण' के रूप में इंडिया गठबंधन द्वारा संकल्प पत्र जारी किया गया है तो उसका नकल करते हुए एनडीए ने भी घोषणापत्र जारी किया है। और महागठबंधन का नकल करते हुए नामकरण का भी नकल कर एनडीए ने अपने घोषणापत्र को भी संकल्प पत्र का नाम दिया है।जबकि उसे अपने बीस वर्षों की सरकार का 'रिपोर्ट कार्ड' जारी करना चाहिए। बाइट----चित्तरंजन गगन प्रदेश प्रवक्ता RJD चितरंजन गगन ने कहा कि एनडीए को बताना चाहिए कि पिछले बीस वर्षों से सरकार चलाने के बावजूद आज 2005 से भी बिहार की स्थिति वदत्तर क्यों हो गयी ? नीति आयोग के पैमाने पर बिहार आज हर पैमाने पर फिसड्डी क्यों है ? रोजी-रोजगार की तलाश में बिहार से पलायन करने वाले की संख्या तीन करोड़ से ज्यादा क्यों हो गयी? लाखों-लाख रिक्तियों के बावजूद बिहार के नौजवानों को नौकरी के लिए क्यूं लाठियां खानी पड़ रही है? बेहतर शिक्षा और इलाज के लिए दूसरे राज्यों में क्यूं जाना पड़ रहा है ? कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बद्तर क्यूं हो गई ? पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार के हवाले कैसे चला गया ? बीस वर्षों में बिहार में एक पैसा का भी निवेश क्यों नहीं हुआ ? एक भी उधोग क्यों नहीं खुला ? किसानों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य क्यों नहीं मिला? छोटे और मझोले व्यवसायियों के व्यवसाय क्यों बंद हो गये ? महंगाई क्यों बढ़ती चली जा रही है ? अस्सी लाख से ज्यादा परिवार आज भी सरकारी अनाज पर क्यों निर्भर है ? चौरानवे लाख परिवार आज भी गरीबी रेखा से जीवन बसर करने को क्यों मजबूर हैं ? और मुख्यमंत्री जी की अस्वस्थता की स्थिति में सरकार कौन चला रहा है बाइट----चित्तरंजन गगन प्रदेश प्रवक्ता RJD
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Oct 31, 2025 07:15:56
Pandharpur, Maharashtra:कार्तिकी वारीसाठी तब्बल 3 हजार 57 पोलिस अधिकारी वारकऱ्यांच्या बंदोबस्त साठी तैनात असणार आहेत. 7 ठिकाणी तीर्थक्षेत्र पोलिस मदत केंद्राची उभारणी केली आहे. तसेच 12 वॉच टॉवर आणि 16 ठिकाणी 11 हजार वाहन पार्किंग व्यवस्था केली आहे. कार्तिकी वारी काळात वारकऱ्यांच्या सुरक्षेला प्राधान्य पोलिसांनी दिले आहे. पोलिस अधीक्षक , अपर पोलीस अधीक्षक, 12 उप अधीक्षक, 30 पोलिस निरीक्षक, 127 सहायक पोलिस निरीक्षक, 1 हजार 386 पोलिस, 2 एसआरपीएफ कंपनी, 4 बीडीएस पथक, अरसिपी पथक 2, क्यू आरटी पथक 2 , आपत्कालीन परिस्थिती हाताळण्यासाठी 10 पथके, तैनात असतील. गर्दीवर नियंत्रण ठेवण्यासाठी नदीपात्र, 65 एकर, महाद्वार, सर्व घाट, पत्रा शेड, याठिकाणी वॉच टॉवर केले आहेत. चोऱ्या रोखण्यासाठी माऊली स्कॉड तयार केले आहेत.
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 31, 2025 07:15:14
Forest Block, :Anchor:In a spirited display of patriotism and national unity, Doda Police organised a large-scale ‘Run for Unity’ in Bhaderwah to mark the 150th birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, the Iron Man of India. The event saw overwhelming participation from students, police personnel, CRPF, and civil society members. VO 1:The ‘Run for Unity’ was held to pay tribute to Sardar Patel’s pivotal role in unifying the nation after Independence and to spread the message of unity, discipline, and social harmony. Hundreds of participants — including students, teachers, health officials, CRPF and police personnel — gathered at the SP Office Bhaderwah early this morning, brimming with enthusiasm and patriotic fervor. VO 2:The marathon began from SP Office Bhaderwah, proceeding to Vasuki Nag Temple Gatha, and returned to the starting point. The run was flagged off by SP Bhaderwah Vinod Sharma, along with SHO Suresh Gautam, CRPF Officer Siva Naga Arjun, and Educationist Arif Rana. Throughout the event, officers interacted with the participants, encouraging them to uphold the values of unity and dedication. VO 3:To acknowledge the efforts of participants, Doda Police distributed trophies, medals, and certificates, besides providing refreshments. The gesture received wide appreciation and further strengthened the bond between the police and the local community. VO 4:The event forms part of a series of outreach initiatives by Doda Police aimed at promoting civic responsibility, community trust, and awareness of national heroes. With vibrant participation and a strong message of togetherness, the ‘Run for Unity’ truly stood as a fitting tribute to Sardar Vallabhbhai Patel — reaffirming the ideals that continue to unite the nation. FEED. SHOTS BYTES. 1. SP Bhaderwah Vinod Sharma. 2. Student. 3. Student. 4. Participant. 5. Participant.
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 07:11:41
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 07:08:50
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 07:08:48
Prajapatipur, Uttar Pradesh:चील्ह मिर्जापुर के लुंबिनी दुद्धि मार्ग पर पुरजागीर चौराहे से होते हुए चील्ह चौराहा पक्का पुल से शीतला मंदिर तक लगा भयंकर जाम आम लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रहा है। यह जाम भोर से ही लगा हुआ है, और दोपहर 12 बजे तक भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। जाम के कारण लोग परेशान हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। *जाम के कारण* - *नटवा पुल पर पानी*: चील्ह थाने के उपनिरीक्षक बद्री प्रसाद सरोज ने बताया कि नटवा पुल पर पानी लग जाने से यह स्थिति बनी है। प्रशासन पानी निकालने का काम कर रहा है। - *बारिश*: वेमौसम बारिश के कारण जाम की स्थिति और भी खराब हो गई है। *लोगों की परेशानी* - *प्रिंस जायसवाल*: प्रिंस जायसवाल ने बताया कि वे लगभग 1 घंटे से जाम में फंसे हुए हैं।
2
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Oct 31, 2025 07:08:47
Dumka, Jharkhand:दुमका सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर दुमका में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने प्रमुख तौर पर भाग लिया। उनके साथ एसडीपीओ , डीएसपी , थाना प्रभारी के साथ दुमका के गणमान्य नागरिकों और स्कूल - कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी दौड़ लगाई । यूनिटी फॉर रन दुमका नगर थाना से शुरू होकर वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए वापस नगर थाना में संपन्न हुआ । इस अवसर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को एसपी ने मेडल और कप देकर सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर यह आयोजित किया गया । सरदार पटेल ने देश की अखंडता और एकता में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है । उन्हीं को याद करते हुए आज इस रन फॉर यूनिटी में सबों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 31, 2025 07:07:54
Jalore, Rajasthan:भीनमाल में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना पुलिस की संयुक्त पहल पर आयोजित this मैराथन दौड़ का शुभारंभ सदर थानाधिकारी के नेतृत्व में माघ चौक से हुआ, जो विवेकानंद सर्कल, गायत्री मंदिर, करड़ा चार रास्ता होते हुए शिवराज स्टेडियम पर संपन्न हुई। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, नगर के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ के समापन पर सदर थाना परिसर में सरदार पटेल की स्मृति में पौधारोपण किया गया, जहां पुलिस कर्मियों ने छायादार और फलदार पौधे लगाकर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। सिटी थाना परिसर में भी इसी तरह का पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। अधिकारियों ने कहा कि “जिस तरह सरदार पटेल ने देश की एकता को सशक्त किया, उसी प्रकार हमें पर्यावरण की एकता और संतुलन बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए।”
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top