Back
करनाल धान घोटाले में 6 मामले, पांच गिरफ्तारी से हड़कंप
KSKAMARJEET SINGH
Nov 19, 2025 08:36:02
Bassi Akbarpur, Haryana
करनाल धान खरीद घोटाले में 6 मामले दर्ज पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया डीएसपी राजीव कुमार।
करनाल में सरकारी अनाज की हेराफेरी और मंडियों में फर्जीवाड़े के मामलों ने प्रशासन और जांच एजेंसियों को गंभीर सवालों के घेरे में ला दिया है। जिले में धान घोटाले की जांच जितनी आगे बढ़ रही है, उतने ही नए खुलासे सामने आ रहे हैं।
करनाल धान घोटाले में अब तक छह मामले दर्ज हुए हैं अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किए गए हैं धान घोटाले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है । करनाल थाना शहर थाना सदर,थाना असंध,थाना बुटाना और थाना इंद्री में मामले दर्ज किए गए हैं पुलिस की कई टीमें जांच कर रहे हैं और इसमें जो भी अन्य दोषी होंगे उनको भी जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा ।
डीएसपी राजीव कुमार ने बताया धान 6 मामलों में करनाल अनाज मंडी के बर्खास्त मंडी सुपरवाइजर पंकज तुली को गिरफ्तार किया गया है करनाल के असंध से भी 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक राइस मिलर है और 1 अन्य व्यक्ति है।
करनाल में सरकारी अनाज की हेराफेरी और मंडियों में फर्जीवाड़े के दो बड़े मामलों ने प्रशासन और जांच एजেন্টियों को गंभीर सवालों के घेरे में ला दिया है। जिले में धान घोटाले की जांच जितनी आगे बढ़ रही है, उतने ही नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में इंद्री के यूनाइटेड फूड्स राइस मिल में हुई भौतिक जांच में करीब 10 हजार क्विंटल धान कम पाया गया।
यह मामले ने विभागीय निगरानी पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस विभागीय इंस्पेक्टर के जिम्मे धान के आगमन, भंडारण और निकासी की ट्रैकिंग थी, उसकी भूमिका अब संदेह के घेरे में है। सवाल यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में धान बिना किसी विभागीय रिकॉर्ड में दर्ज हुए कैसे गायब हो सकता है।
फिजिकल जांच के बाद विभागीय अधिकारी भी मान रहे हैं कि इस प्रकार की अनियमितता बिना मिलीभगत के संभव नहीं है। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि मिल मालिकों के अलावा अन्य कौन-कौन इस हेराफेरी में शामिल था।
यह पहला मामला नहीं है जब जिले में धान के स्टॉक में इतनी बड़ी गड़बड़ी सामने आई हो। इससे पहले असंध की दो मिलों में करीब 9.25 करोड़ रुपए का धान कम मिलने पर मामला दर्ज किया गया था। सग्गा और पखाना की मिलों में भी इसी तरह की अनियमितता सामने आ चुकी है। इन मामलों में पुलिस ने एक आरोपी सुनील गोयल को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच अधिकारी मान रहे हैं कि यह कोई एक-दो मिलों तक सीमित घोटाला नहीं, बल्कि एक बड़ा नेटवर्क भी हो सकता है।
करनाल अनाज मंडी में हुए फर्जी गेटपास घोटाले में नई कार्रवाई की गई है। इस मामले में ऑक्शन रिकॉर्डर यशपाल को मुख्यालय ने निलंबित कर दिया है। भले ही उसका नाम प्रारंभिक एफआईआर में नहीं था, लेकिन पुलिस जांच में यह साफ हुआ कि निलंबित मंडी सुपरवाइजर पंकज तुली, सचिव आशा रानी और यशपाल ने मिलकर फर्जी गेटपास बनवाए थे।
धान घोटाले और गेटपास फर्जीवाड़े के दो बड़े मामलों ने करनाल के प्रशासनिक ढांचे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर मिलों में सरकारी धान का स्टॉक कम मिलना विभागीय निगरानी की खामियों को उजागर कर रहा है, तो दूसरी ओर गेटपास मामले ने मंडी सिस्टम में मौजूद कमियों को सामने ला दिया है। दोनों मामलों में कई कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका है, इसलिए जांच एजेंसियां अब दोनों नेटवर्क के बीच संभावित कनेक्शन भी तलाश रही हैं।
हरियाणा के कृषि मंत्री ने धान घोटाले व फर्जी गेटपास के मामले पर कहा कि सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए कुछ नियम बनाए थे, लेकिन उनका दुरूपयोग किया गया। धान घोटाले या फिर फर्जी गेटपास मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सबके खिलाफ कार्रवाई की
183
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DPDhaval Parekh
FollowNov 19, 2025 09:51:010
Report
URUday Ranjan
FollowNov 19, 2025 09:50:410
Report
0
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowNov 19, 2025 09:50:190
Report
ADArvind Dubey
FollowNov 19, 2025 09:49:4520
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowNov 19, 2025 09:49:2563
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowNov 19, 2025 09:49:06106
Report
JSJitendra Soni
FollowNov 19, 2025 09:48:5359
Report
ASAVNISH SINGH
FollowNov 19, 2025 09:48:3784
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowNov 19, 2025 09:48:2440
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowNov 19, 2025 09:48:1251
Report
Lalitpur, Uttar Pradesh:सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत थाना पाली के पास NH44 पर आज सुबह गोभी से भरा ट्रक कंटेनर की टक्कर से पलट गया ,हालांकि किसी की जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
48
Report
SPSanjay Prakash
FollowNov 19, 2025 09:47:51106
Report
SKSantosh Kumar
FollowNov 19, 2025 09:47:1976
Report
SKSunny Kumar
FollowNov 19, 2025 09:47:01109
Report