Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaithal136027

हरियाणा में डायल 112 पर महिलाओं के लिए ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा शुरू

Jul 25, 2024 18:49:43
Kaithal, Haryana

हरियाणा पुलिस ने डायल 112 पर महिलाओं के लिए मुफ्त ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा शुरू की है। यह सेवा अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगी। टैक्सी या निजी वाहन से यात्रा करते समय, महिलाएं 112 पर कॉल करके इस सेवा का लाभ उठा सकती हैं। कुछ आवश्यक जानकारी देने के बाद, हरियाणा पुलिस उनकी यात्रा की निगरानी करेगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Nov 03, 2025 08:51:31
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में नई नियुक्त उपखंड अधिकारी (एसडीएम) प्रिया बजाज का श्री अरोड़वंश संस्थान की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारिणी सदस्यों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में समाज के अनेक पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने नई एसडीएम के पदभार ग्रहण करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की आशा जताई। प्रिया बजाज ने भी सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और पारदर्शी प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी। इस दौरान संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज और प्रशासन के बीच तालमेल से ही विकास संभव है। स्वागत समारोह सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 03, 2025 08:51:18
Patna, Bihar:पटना — बीजेपी ने राहुल गांधी के द्वारा मछली पकड़े जाने पर तंज कसा तो VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी मल्लाह समुदाय के दर्द को कष्ट को समझने का प्रयास किया, जानने का प्रयास किया और इससे एनडीए के पेट में दर्द शुरू हो गया तो यह निषाद समाज का अपमान है. कोई व्यक्ति जाल बिछाना चाह रहा है मछली पकड़ते हुए देखना चाहता है और ऐसे में कोई कटाक्ष कर रहा है तो यह कहीं ना कहीं निषाद समाज का अपमान है. आज पूरे बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के निषाद गौरवान्वित है कि राहुल गांधी जो इतने बड़े नेता हैं प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं वह हम सबों के साथ जुड़ना चाह रहे हैं हम सबों के समस्या को सुनना चाह रहे हैं. राहुल गांधी उनके बीच में जा रहे हैं तो लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. किस तरह के तंज से स्पष्ट होता है कि वह नहीं चाहते हैं कि एक आई पिछड़ा मल्लाह का बेटा आगे बढ़े. स्वाभाविक है हजारों वर्षों तक इन लोगों ने हम लोगों को दबा के रखा था अपने पैर के तले दबाया था तो यह पीड़ा स्वाभाविक है.
0
comment0
Report
Nov 03, 2025 08:51:04
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 03, 2025 08:50:59
Dehradun, Uttarakhand:फीड से भेजी गई खबर: उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भाग लिया। इस दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर ज़ी मीडिया से खास बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि यह गर्व की बात है कि महामहिम राष्ट्रपति उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में संबोधन के लिए पहुंची हैं। उन्होंने उत्तराखंड के विकास यात्रा के लिए सभी की सराहना की और कहा कि हमें अगले 25 सालों के लिए आत्म मंथन करने की आवश्यकता है। उत्तराखंड ने 25 सालों में काफी प्रगति की है—स्वास्थ्य, शिक्षा, रोड कनेक्टिविटी आदि क्षेत्रों में निरंतर विकास हुआ है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 03, 2025 08:50:48
Jaipur, Rajasthan:शाहजहांपुर (कोटपूतली) जयपुर–दिल्ली हाईवे नंबर 48 पर स्थित शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर देर शाम VIP लेन से निकलने की कोशिश कर रहे बोलेरो कार सवार युवकों और टोल कर्मियों के बीच कहासुनी शुरू हुई, फिर हाथापाई और हिंसा में बदल गया। टोल स्टाफ ने उन्हें रोकने और नियमों की जानकारी देने की कोशिश की, आरोपी मार्ग रोक कर उनसे सहमति नहीं बना सके और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। कुछ देर बाद बदमाशों ने अन्य साथियों को बुला लिया। बदमाश बोलेरो से टोल स्टाफ पर हमला कर दिए और टोल मैनेजर राजेश्वर भदौरिया पर बोलेरो चढ़ा दी। घायल भदौरिया को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट की पुष्टि हुई; हालत चिंताजनक होने पर जयपुर के अस्पताल रेफर किया गया। CCTV फुटेज में बदमाशों के मौके पर भागते हुए 모습을 देखा गया। टोल महाप्रबंधक बुद्धिप्रकाश पारीक और मैनेजर ने बताया कि VIP लेन के दुरुपयोग के विरुद्ध नियम लागू करवाए जा रहे थे और मारपीट के दौरान आरोपियों ने धमकियां दीं। टोल स्टाफ ने नामजद मामला दर्ज करवाया है और पुलिस CCTV फुटेज तथा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Nov 03, 2025 08:50:31
Deoghar, Jharkhand:चाईबासा में थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव रक्त को चढ़ाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है देवघर के सदर अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय के पास दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और झारखंड सरकार स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रमानी ने कहा कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ टेंडर के मैनेज करने में लगे हैं उन्हें झारखंड की जनता से कोई लेना-देना नहीं है स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से लचर है जिस तरह से चाईबासा में घटना घटी है वह बेहद ही निंदनीय है और अब तक इस पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है जिस तरह से मासूम बच्चों को एचआईवी का ब्लड बिना जांच किए चढ़ा दिया गया इससे साफ पता चलता है कि स्वास्थ्य व्यवस्था झारखंड में पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी है वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सोनाधारी झा ने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए उसके अलावे जितने भी जगह ब्लड बैंक बनाया गया है वहां समुचित उपकरण रहना चाहिए जिससे ब्लड जांच करके ही औरों को दी जाए ताकि ब्लड जीवन रक्षक बने
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 03, 2025 08:50:15
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 03, 2025 08:49:52
Jaipur, Rajasthan:आदर्श नगर ज़ोन में अवैध निर्माणों का साम्राज्य — निगम क्यों है चुप ऐसे कई मामले है आदर्श नगर जोन मैं । जयपुर। राजधानी जयपुर के आदर्श नगर ज़ोन में अवैध निर्माणों का खेल खुलेआम जारी है। जहाँ एक ओर सरकार और प्रशासन शहर को स्मार्ट बनाने के दावे कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हकीकत यह है कि नगर निगम के नक्शे, बिल्डिंग बायलॉज़ और रेरा (RERA) के नियमों की खुली धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग 292, 380, 243 आदर्श नगर, और “द प्रिस्टीन” (गلی नंबर 4 यह कम्पीट है लेकिन इसमें रेरा नंबर नहीं लिया गया है, आदर्श नगर जोन मैं ऐसे निर्माण कार्य जारी हैं जो न केवल सेटबैक उल्लंघन के दायरे में आते हैं बल्कि पूरी तरह निगम स्वीकृत नक्शे के विपरीत हैं। इन जगहों पर रेरा की अनुमति के बिना निर्माण जारी है, जिससे यह साफ होता है कि नियमों और कानूनों की अनदेखी कर बिल्डर मनमानी कर रहे हैं। गली नंबर 4 का उदाहरण लें — यहाँ जिस प्रकार रेरा पंजीकरण के बिना निर्माण किया गया है वो नियमों के विपरीत है वह न केवल रेरा अधिनियम का उल्लंघन है, आसपास के निवासियों के लिए भी गंभीर सुरक्षा खतरा बन चुका है क्योंकि ना फायर एनΟसी है और निगम नियम से तो कोई लेना देना ही नहीं है। सूत्र कहते है स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर निगम को शिकायत दी लेकिन सबकुछ बेअसर हैं, और अधिकारियों ने अब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि “यहाँ अगर कोई आम आदमी दीवार पर प्लास्टर भी करे तो नोटिस आ जाता है, लेकिन बिल्डर पूरी बिल्डिंग खड़ी कर देता है और कोई कुछ नहीं बोलता।” शहर के जानकारों का कहना है कि इस तरह के अवैध निर्माण न केवल शहर की योजना व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं बल्कि आग, सुरक्षा और ट्रैफिक जैसे खतरों को भी बढ़ा रहे हैं। वहीं, रेरा की वेबसाइट पर भी कई ऐसे प्रोजेक्ट्स दर्ज नहीं हैं जो ज़मीन पर बनते हुए दिख रहे हैं — यह साफ संकेत है कि नियमों की परवाह किए बिना काम चल रहा है और शायद कुछ अंदरूनी संरक्षण के कारण यह सब संभव हो पा रहा है। अब सवाल यह है कि आखिर इन अवैध निर्माणों पर कब नकेल कसेगी नगर निगम और रेरा टीम? क्या सरकार इन बिल्डरों और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करेगी या फिर यह मामला भी दूसरे कई मामलों की तरह फाइलों में दब जाएगा? जयपुर जैसे ऐतिहासिक और योजनाबद्ध शहर में इस तरह के निर्माण न केवल शहर की खूबसूरती को नुकसान पहुँचा रहे हैं, बल्कि आने वाले समय में यह बड़ी शहरी अव्यवस्था और आपदा का कारण बन सकते हैं। आदर्श नगर ज़ोन में अवैध निर्माणों का साम्राज्य — निगम और रेरा दोनों मौन। 2. बिना रेरा नंबर और स्वीकृति के बिल्डिंगें बन रहीं — नियमों की खुली उड़ान। 3. सेटबैक और फायर सेफ्टी की अनदेखी — सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़। 4. निवासियों की शिकायतें दब गईं — कार्रवाई के नाम पर सिर्फ़ खामोशी। 5. रेरा पोर्टल पर प्रोजेक्ट ग़ायब — ज़मीन पर निर्माण जारी। 6. जयपुर की योजनाबद्ध छवि पर दाग — प्रशासन की चुप्पी बनी सवाल।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Nov 03, 2025 08:48:08
Chapra, Bihar:दाउदपुर थाना क्षेत्र के बड़वा गांव में दो पट्टीदारो के बीच ईट पत्थर चलाने को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के युवक को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया है। जख्मी युवक बड़वा गांव निवासी संजय सिंह के 30 वर्षीय पुत्र राज कुमार सिंह ने बताया कि पड़ोसी अशोक सिंह उर्फ़ बेचन के पुत्र सूरज प्रताप के द्वारा छत पर चढ़ कर ईट पत्थर चलाया जा रहा था। जिसको रोकने को लेकर हथियार से दो मारी गई हैं। जिसमें दोनों गोली मेरे शरीर में लग गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह एकमा अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। यहाँ के चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। इस मामले में दाउदपुर थाने की पुलिस द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा है。
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Nov 03, 2025 08:46:03
Barabanki, Uttar Pradesh:यूकेलिप्टस के पेड़ों को लेकर खूनी संघर्ष, दो पक्षों में जमकर मारपीट – आधा दर्जन लोग घायल, जिला अस्पताल रेफर बाराबंकी जिले में थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर खास में सोमवार सुबह पेड़ों की कटाई को लेकर دو पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। लाठी-डंडे, काता और बाके से हुए हमले में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी फतेहपुर से जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया है。 जानकारी के अनुसार ग्राम फतेहपुर खास निवासी केशवराम पुत्र बिंद्रा प्रसाद ने अपने हिस्से की भूमि पर लगे लगभग 40 यूकेलिप्टस के पेड़ों को ठेकेदार को बेचा था। सोमवार सुबह ठेकेदार मजदूरों के साथ पेड़ काटने पहुंचा था। तभी बगल के खेत में रहने वाले मुख्ली दत्तक पुत्र प्रसादी के परिजन मौके पर पहुंच गए और पेड़ों की कटाई का विरोध करने लगे। थोड़ी ही देर में कहासुनी बढ़ी और मामला मारपीट में बदल गया。 आरोप है कि विरोधी पक्ष के गंगाराम, देशराज, शिवम, मनमोहन, हरिओम, गोलू, अंजू और शिवानी सहित कई लोगों ने मिलकर केशवराम और उसके परिजनों पर हमला कर दिया। हमले में केशवराम के सिर पर बाके से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी पीटा गया। बताया जा रहा है कि हमलावरों में से कुछ के हाथों में देसी कट्टा और धारदार हथियार थे。 घटना के दौरान rural लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो चुके थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर लाया गया, जहाँ से गंभीर हालत में केशवराम, मायाराम, प्रदीप और उमा देवी को जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया। वहीं शिल्पी यादव और तारावती को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया है。 दूसरी ओर पहले पक्ष के गंगाराम (60 वर्ष) और देशराज (40 वर्ष) को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। जबकि शिवम (21), अनु (15) और मनमोहन (17) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया है। घटना में घायल केशवराम के भतीजे ने बताया कि हमारे बाबा के खेत में करीब 20 लाख रुपये के यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हैं। विपक्षी लोग जबरन पेड़ काटने लगे। जब हमने विरोध किया तो घर पर घेरकर हमला कर दिया। हमने कई बार 100 नंबर डायल किया लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद थाने को सूचना दी तब जाकर पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी संजीत सोनकर ने बताया कि दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं। जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी。 बाइट-घायल केशवराम का भतीजा।
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Nov 03, 2025 08:45:35
Hathras, Uttar Pradesh:हाड़रस के युवक की गोवा में हत्या थार गाड़ी लेने गोवा गया था कपिल पिता से आखिरी बार फोन पर की थी बात पिता के गोवा पहुंचने पर हुई हत्या की जानकारी 27 अक्टूबर को घर से निकला था कपिल गोवा पुलिस ने 3 लोगों को किया है गिरफ्तार हाथरस के मुरसान के गाँव कोरना निवासी 20 साल के कपिल चौधरी की गोवा में हत्या कर दी गई है.. वो थार गाड़ी खरीदने के लिए गोवा गया था... सोमवार सुबह युवक का शव गाँव पहुंचा, जिसके बाद परिजनों में शोक छा गया... शव का दाह संस्कार गाँव के पास किया गया... कपिल मथुरा से एलएलबी की पढ़ाई कर रहे थे....परिजनों की माने तो... कपिल 27 अक्टूबर की शाम को थार खरीदने के लिए गोवा जाने की बात कहकर घर से निकले थे... वो अपने साथ लगभग छह लाख रुपए भी ले गए थे और बस से गोवा पहुंचे थे... 30 अक्टूबर को कपिल ने अपने पिता श्रीनिवास को फोन कर बताया कि उसने गाड़ी खरीद ली है... और डीजल के लिए 15 हजार रुपए खाते में डालने को कहा... पिता ने शाम को पैसे ट्रांसफर कर दिए... उसी रात कपिल ने फिर फोन किया, लेकिन वह घबराया हुआ था और रोते हुए बचाने की गुहार लगा रहा था... फोन पर कुछ लोगों को उसे पीटते हुए सुना गया... एक व्यक्ति ने यह भी कहा, "ले आखिरी बार बात कर ले।" इसके बाद फोन बंद हो गया... रात को ही श्रीनिवास ने गोवा के लिए फ्लाइट बुक की और 31 अक्टूबर की सुबह मथुरा के रिश्तेदारों के साथ गोवा रवाना हो गए... वहां पहुंचने पर उन्हें कपिल की हत्या होने की जानकारी मिली.. गोवा के कोलवले पुलिस स्टेशन में कपिल का शव अज्ञात के रूप में दर्ज था... पिता ने पुलिस को पूरी घटना बताई, जिसके बाद जांच शुरू हुई... इस घटना को पांच लोगों ने अंजाम दिया है, जिनमें से तीन को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है....
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 03, 2025 08:42:43
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top