Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jind126102

ASI संदीप लाठर आत्महत्या: परिवार न्याय के लिए SIT से तुरंत जांच की मांग

G1GULSHAN 1
Oct 24, 2025 09:19:35
Jind, Haryana
पुलिस की कार्रवाई से हम संतुष्ट. संतोष लाठर परिवार को सरकार जल्द दिलाए न्याय—दुष्यंत चौटाला दूध का दूध व पानी का पानी करे एसआईटी—दुष्यंत श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रोहतक में साइबर सेल के ASI संदीप लाठर की श्रद्धांजलि सभा जुलाना के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रखी गई थी। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, किसान नेता राकेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत, नवीन जयहिंद, समेत कई नेता और स्थानीय लोग पहुंचे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि परिवार को जल्द न्याय मिले। उन्होंने कहा कि दो केसों ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है, रोहतक और चंडीगढ़ पुलिस को इसमें तेज़ी से जांच करनी चाहिए, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। सरकार ने परिवार से जो वादे किए हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाए। मृतक ASI संदीप लाठर की पत्नी संतोष ने कहा कि हम पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हैं, सरकार पर विश्वास है। क्या था मामला—14 अक्टूबर को किया था सुसाइड बता दें कि ASI संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर की दोपहर करीब एक बजे गांव लाढ़ोत में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और 4 पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें IPS वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने 4 को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है। ASI की पत्नी संतोष पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुरेंद्र के परिवार के साथ सभी खड़े हैं, सरकार द्वारा कार्यवाही से विश्वास करके बैठे हैं कि न्याय मिलेगा। दो ऐसी घटनाएं हैं जिसने पूरा प्रदेश हिलाया है, दोनों एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। मैं उम्मीद करता हूँ Chandigarh व हरियाणा पुलिस SIT गठित करके दूध का दूध पानी का पानी करें। परिवार की मांग को हरियाणा सरकार ने मान लिया है मुझे विश्वास है उस पर उचित कार्यवाही होगी। डीजीपी द्वारा नाके चैक करने व कार्यालय में कुर्सी से तोलिये हटाये जाने पर कहा कि अच्छी बात है नई जिम्मेदारी मिली है पौने 2 महीने के लिए। जो पहले कमियां थी दूर होगी, पुलिस की जो जिम्मेदारी व दायित्व बनता है उसे उचित तरीके से निभा पाएंगे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPradeep Sharma
Oct 24, 2025 11:50:46
Bhind, Madhya Pradesh:भिंड पुलिस अवैध कट्टा बनाने की पकड़ी फैक्ट्री, 12 देसी कट्टे और कट्टे बनाने की सामग्री जप्त, पांच आरोपी हिरासत में। भिंड जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है, हथियार तस्कर और हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पुलिस अधीक्षक असित यादव ने कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि भिंड जिले में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त की जानकारी मिली थी, जिस पर टीम गठित कर जानकारी डेवलप की गई तो पता लगा कि मौ थाना अंतर्गत आने वाले रुपावई गांव में हथियार बनाने वाली फैक्ट्री संचालित है, और अबैध हथियार बनाकर इलाके में खपाये जा रहे है, सटीक जानकारी मिलने पर दीपाबली के दिन छापा मार करवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिन्होंने बताया कि फैक्ट्री चलाने के लिए रूपावई गांव के खेतों में ट्यूवेल की तिवरिया बीस हजार रुपये महीने किराये ली गई और हथियार निर्माण करने वाले सिकलिगर (कारीगर) उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और किसनी से पचास हजार रुपये महीने पर बुलाये गये थे, दीपावली से पहले 22 कट्टो का निर्माण किया गया था, मौके से पुलिस ने आरोपी के पास चार कट्टे बराबर किये थे, गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त पर तीन और हथियार तस्करो को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से सात कट्टे और बरामद किये है, पुलिस ने कुल 12 कट्टे और तीन जिंदा राउंड के साथ कट्टे बनाने की सामग्री के साथ कुल पांच आरोपियों को हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ जारी है,पुलिस बिक्री ही चुके कट्टे कहां-कहां बेचे गये है जिनको अपराधों मैं प्रयुक्त होने से पहले बरामद करने के प्रयास में लगी है जिससे आने बाले दिनों में इन अबैध हथियारों से बड़ी घटनाओं को रोका जा सके।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 24, 2025 11:50:29
Damoh, Madhya Pradesh:जिले में अपराधियों और बदमाशों के हौसले बुलंद, बीच बाजार चले डंडे बेल्ट.. दमोह जिले में इन दिनों अपराधियों और बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि न तो उन्हें पुलिस का डर है और न ही कानून का शायद तभी जिले के अलग अलग इलाकों से सड़कों पर उपद्रव और मारपीट के मामले सामने आ रहे है। एक बार फिर जिले के हटा से कुछ वीडियो सामने आए है जहां बीच बाजार बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई की । मामला हटा के सब्जी बाजार का है जहां एक युवक के साथ आधा दर्जन लोग सरेआम डंडों और बैल्ट से पीटते रिकॉर्ड हुए है, बदमाशों ने गैंग बनाकर एक युवक को पहले रोका उसके साथ गाली गलौच की और फिर सबने मिलकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। ये सब बाजार में काफी देर चलता रहा लेकिन न तो यहां पुलिस पहुंची और न ही किसी आम आदमी ने ये सब रोकने की कोशिश की। ये सब इलाके में चिंता का विषय बना हुआ है और लोग इसे लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रहे है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया है, वीडियो के आधार पर पीड़ित युवक को थाने में बुलाया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है.
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Oct 24, 2025 11:50:13
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर- नरसिंहपुर के गोटगाँव तहसील अंतर्गत ग्राम बगासपुर में प्रशासन ने जिन 250 परिवारों को पहले बसाया उन्हें पीएम आवास इंदिरा आवास शौचालय तथा प्रधानमंत्री नल जल योजना से लाभान्वित किया अब विकास के नाम पर उन्हें आवासों को तोड़ने की तैयारी नरसिंहपुर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है और बेबस ग्रामीण शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने पर मजबूर हो रहे हैं दरसल प्रशासन ने बिना वस्तुस्थिति जाने आवासीय जमीन को उद्योग विभाग को उद्योग स्थापित करने आवंटित कर दी और उन्हें खाली करने का अल्टीमेटम जारी कर दिया कम पढ़े लिखे आदिवासी और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले इन ग्रामीण के समर्थन में युवक कांग्रेस द्वारा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्ट्रेट में आज विरोध प्रदर्शन किया गया और मांग की गई की शासन इस पर पुनः विचार करें और जिस जमीन को आवंटित किया गया है उसके पास में ही शासकीय खाली भूमि पड़ी है उसे पर उद्योग स्थापित किए जाएं ताकि किसी को बेघर ना होना पड़े गांव की बुजुर्ग महिलाएं बताती हैं कि किसी जमीन बने कच्चे मकान में वह विवाह करके आई थी और शासन ने ही उसे पक्का कराया पीएम आवास योजना का लाभ दिया नल जल योजना दी और अब उन्हें ही बेघर किया जा रहा है उनका कहना है कि वह इसी जमीन पर पले-बड़े हैं और इसी में दफन हो जाएंगे लेकिन जमीन खाली नहीं करेंगे
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Oct 24, 2025 11:49:54
Vijayapura, Karnataka:नंबी धारा में विकास की नई राह , सड़क निर्माण और सामुदायिक भवन को मिली मंजूरी जिला बीजापुर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल नंबी धारा क्षेत्र में गुरुवार को विकास कार्यों की नई शुरुआत हुई। उपमुख्यमंत्री ने नंबी धारा चौक से नंबी जलप्रपात तक 2.69 किमी लंबी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस सड़क के बन जाने से पर्यटकों को नंबी जलप्रपात तक पहुँचने में सुगमता होगी और क्षेत्र के पर्यटन को और गति मिलेगी। इसके साथ ही नंबी गांव में 20 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इससे ग्रामीणों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए स्थायी भवन की सुविधा मिल सकेगी। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन कैंप नंबी धारा पहुँचकर जवानों से भेंट की और उनके मनोबल की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया। उपमुख्यमंत्री ने नंबी धारा पर्यटन समिति के कार्यों की भी सराहना की। समिति अध्यक्ष गजेन्द्र ने जानकारी दी कि समिति का गठन जुलाई 2025 में किया गया था, जिसमें 24 स्थानीय युवा पर्यटकों के लिए टूरिस्ट गाइड के रूप में कार्य कर रहे हैं। पिछले चार महीनों में 20 हजार से अधिक पर्यटक नंबी धारा पहुंचे हैं, जिनमें जर्मनी सहित हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और अन्य राज्यों के पर्यटक भी शामिल हैं। अब तक समिति को चार लाख रुपये की आय प्राप्त हो चुकी है, जिससे स्थानीय युवाओं को आजीविका का नया साधन मिला है। उपमुख्यमंत्री ने कहा, “नंबी धारा सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि यह बस्तर की प्राकृतिक धरोहर और स्थानीय युवाओं की आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन रहा है।”
1
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 24, 2025 11:48:36
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। योगा की गोल्ड मेडलिस्ट युवती सुदेश खड़रिया ने सीकर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी। हादसा बुहाना फाटक के पास रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर आगे हुआ। मृतका की पहचान बेरला निवासी सुदेश पुत्री शेर सिंह खारड़िया के रूप में हुई है। सुदेश ने योगा में सैकड़ों पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। वर्तमान में वह आयुर्वेदिक मेडिकल का संचालन कर रही थी। अचानक हुए इस दर्दनाक कदम से हर कोई स्तब्ध है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 24, 2025 11:48:14
Jalore, Rajasthan:जालोर में सोशल मीडिया पर माली समाज के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग से समाज में आक्रोश फैल गया। बजरी माफियाओं और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर समाज के लोगों ने रैली निकालकर एसपी को ज्ञापन सौंपा। सुबह शहर के हेड पोस्ट ऑफिस स्थित माली समाज धर्मशाला में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। इसके बाद दो-दो की लाइनों में हरिदेव जोशी सर्कल और वन-वे रोड से होते हुए समाज के लोग जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए एसपी शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जवाई नदी किनारे माली समाज के खेतों में अवैध बजरी खनन जारी है। विरोध करने पर बजरी माफिया हथियार दिखाकर धमकाते हैं। शिकायत करने पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं। समाज ने आरोप लगाया कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही और असली आरोपियों को बचा रही है। समाज ने कहा कि भमसा नामक व्यक्ति ने फेसबुक और वॉट्सऐप ग्रुप्स में माली समाज के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुईं। पोस्ट से समाज में तनाव और आपसी वैमनस्य फैलाने की कोशिश की गई। समाज ने बताया कि 16 अक्टूबर को हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने जानबूझकर गलत समय दर्ज किया और निर्दोष युवाओं को गिरफ्तार किया, जबकि असली आरोपियों के खिलाफ अब तक सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। समाज की मांगें दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को गिरफ्तार किया जाए, अवैध बजरी खनन पर रोक लगाई जाए, और निर्दोष युवाओं के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं।
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 24, 2025 11:47:56
Jaipur, Rajasthan:जयपुर सरकारी पं. दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में डॉक्टरों की बड़ी सफलता। 84 वर्षीय महिला के पेट से 25x20 सेमी का विशाल ट्यूमर निकाल बचाई जान। सर्जरी टीम ने 5 किलो वजनी रेट्रोपेरिटोनियल ट्यूमर को 4 घंटे की जटिल सर्जरी में किया सफलतापूर्वक अलग। डॉ. मुकेश शर्मा व उनकी टीम ने किया — ट्यूमर महाधमनी व मूत्रवाहिनियों से था चिपका, फिर भी हुआ सफल ऑपरेशन। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लीनेश्वर हर्षवर्धन ने बताया — मरीज की हालत अब पूरी तरह स्थिर, टीम को दी बधाई। ऑपरेशन में डॉ. संजय, डॉ. कमलेश, डॉ. विरेन्द्र, डॉ. शहादत अली, डॉ. लुकमान व नर्सिंग स्टाफ का रहा अहम योगदान। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर से जुड़े राजकीय पं. दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, गणगौरी बाजार के डॉक्टरों ने 84 वर्षीय महिला को नया जीवन दिया है। डॉक्टरों की टीम ने मरीज के पेट से 25x20 सेमी आकार और लगभग 5 किलो वजनी विशाल रेट्रोपेरिटोनियल ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकालने में सफलता हासिल की है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लीनेश्वर हर्षवर्धन ने बताया कि महिला को लंबे समय से पेट दर्द और खाने में तकलीफ की शिकायत थी। जांच में पेट के निचले हिस्से में विशाल ट्यूमर पाया गया। यह ट्यूमर गर्भाशय की पिछली दीवार, दोनों अंडाशयों, महाधमनी और दोनों मूत्रवाहिनियों से गहराई तक चिपका हुआ था। इसके बावजूद अस्पताल की सर्जरी इकाई के सीनियर लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. मुकेश शर्मा और उनकी टीम ने 4 घंटे की जटिल सर्जरी कर इसे सावधानीपूर्वक अलग कर निकाला। इस दुर्लभ सर्जरी में सर्जरी टीम के डॉ. संजय, डॉ. कमलेश, डॉ. विरेन्द्र, डॉ. शहादत अली, डॉ. लुकमान, एनस्थीसिया इकाई के डॉ. हर्ष, डॉ. वीना, डॉ. रवि तथा नर्सिंग स्टाफ राकेश, सुरेश और परवेन्द्र का अहम सहयोग रहा। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति पूरी तरह स्थिर है। अस्पताल प्रशासन ने सफल सर्जरी के लिए पूरी टीम को बधाई दी है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 24, 2025 11:46:44
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाज़ियाबाद के अंकुर विहार क्षेत्र में दीपावली की रात खुशी मातम में बदल गई, जब दोस्तों की पार्टी के दौरान चली एक गोली ने एक युवक की जान ले ली। अब पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों — गोलू और संदीप शर्मा — को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। दीपावली की रात अभियुक्त गोलू के खंडहर पड़े मकान में दोस्तों की पार्टी चल रही थी। शराब और मस्ती के बीच माहौल अचानक भयावह हो गया। पार्टी में मौजूद संदीप शर्मा अपने साथ एक पिस्टल लेकर आया था। उसी दौरान गोलू ने पिस्टल चलाने की जिद की — और इसी छीना-झपटी में ट्रिगर दब गया! गोली पास में खड़े उनके दोस्त इरशाद के सीने में जा लगी। गोली लगते ही पार्टी का माहौल अफरातफरी में बदल गया — सभी दोस्त मौके से फरार हो गए। घायल इरशाद को आनन-फानन में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई आदिल की तहरीर पर थाना अंकुर विहार पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और तकनीकी सर्विलांस व साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि गोली गलती से चली थी, उनका इरादा हत्या का नहीं था। लेकिन एक पल की लापरवाही ने एक दोस्त की जान ले ली और ज़िंदगियां तबाह कर दीं। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Oct 24, 2025 11:46:23
Mahendragarh, Haryana:12 साल बाद CLU सीडी कांड फिर सुर्खियों में: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह पर चार्जशीट दाखिल चेंज ऑफ लैंड यूज (CLU) कराने के बदले पैसे मांगने का मामला 12 साल बाद फिर सुर्खियों में है : अब इस मामले में हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के खिलाफ नारनौल कोर्ट में चालान पेश किया गया है : यह चालान प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट (पीसी एक्ट) में पेश किया गया है : जिस वक्त का यह मामला है, उस वक्त राव नरेंद्र तत्कालीन भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में हेल्थ मिनिस्टर थे : स्टिंग ऑपरेशन से खुला मामला : इंडियन नेशनल लोकदल ने स्टिंग ऑपरेशन करके पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग कॉम्पैक्ट डिस्क (CD) में जारी की थी : इसलिए इसे CLU सीडी कांड का नाम दिया गया था : उस वक्त हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (अब एंटी करप्शन ब्यूरो) ने केस दर्ज किया था : आरोपों का ब्योरा : चालान के मुताबिक कांग्रेस के अध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने धर्मेंद्र कुहाड़ से पलवल में 30 एकड़ जमीन की CLU कराने के एवज में 30 से 50 करोड़ रुपए की डिमांड की थी : कुहाड़ ने इसका स्टिंग ऑपरेशन करके ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली थी, जिसकी सीडी बनाकर उन्होंने इनेलो के तत्कालीन विधायक रामपाल माजरा को दी : رامपाल माजरा ने साल 2014 में प्रदेश के लोकायुक्त के पास शिकायत नंबर 44 दर्ज कराई थी : लोकायुक्त से IPS अधिकारी तक जांच : लोकायुक्त ने IPS अधिकारी वी. कामराजा को जांच का जिम्मा सौंपा था : वी. कामराजा ने शिकायत की जांच करने के बाद 27 अप्रैल 2015 को अपनी अंतिम रिपोर्ट लोकायुक्त को भेजी थी : जांच रिपोर्ट पर लोकायुक्त की ओर से 16 दिसंबर 2015 को हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखी गई : पीसी एक्ट के तहत केस दर्ज : इसके बाद राव नरेंद्र सिंह के खिलाफ 29 जनवरी 2016 को धारा 7 पीसी एक्ट थाना राज्य चौकसी ब्यूरो गुरुग्राम में दर्ज किया गया था : इस केस की जांच नारनौल यूनिट के डीएसपी अशोक डागर कर रहे हैं : गुरुवार को एडिशनल सेशन जज हर्षाली चौधरी की कोर्ट में चालान पेश किया गया : अब यह केस कोर्ट में चलेगा : 6 बड़े नेताओं के नाम आए थे सीडी कांड में : उस वक्त इस सीडी कांड में तत्कालीन हेल्थ मिनिस्टर राव नरेंद्र सिंह के अलावा तत्कालीन संसदीय सचिव विनोद भयाना और रामकिशन फौजी और तत्कालीन विधायक जरनैल सिंह, नरेश सेलवाल और रामनिवास घोड़ेला के नाम आए थे : सभी पर आरोप था कि उन्होंने जमीन की CLU दिलवाने के नाम पर पैसे मांगे : चार्जशीट की टाइमिंग पर सवाल : लंबा समय तक यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा : अब लोकल कोर्ट में चार्जशीट के बाद हलचल बढ़ी है : पिछले दिनों जरनैल सिंह की भी कोर्ट में पेशी लगी : राव नरेंद्र सिंह को हाल ही में कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है : ऐसे में उनके खिलाफ चार्जशीट की टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं : CLU सीडी कांड में फंसे नेता : राव नरेंद्र सिंह : प्रदेशाध्यक्ष, हरियाणा कांग्रेस : नरेश सेलवाल : विधायक, कांग्रेस : रामनिवास घोड़ेला : पूर्व विधायक : विनोद भयाना : विधायक, बीजेपी : जरनैल सिंह : विधायक, कांग्रेस : जानिए कौन हैं राव नरेंद्र : उम्र : 61 : शिक्षा : 1984 में मेरठ यूनिवर्सिटी से एलएलबी : राजनीतिक करियर : 1996 और 2000 में अटेली से चुनाव जीते : 2009 में नारनौल से विधायक बने : 2009-2014 के दौरान हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे : पहले हरियाणा जनहित कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए : पिता स्व. राव बंसी सिंह 3 बार विधायक रहे, पंचायत मंत्री भी रहे : बांकीपुर (बिहार) : पूर्व प्रदेश महासचिव, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी : महासचिव, महेंद्रगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी : AICC के पर्यवेक्षक के तौर पर जिम्मेदारी : रुड़की (उत्तराखंड), फैजाबाद (उत्तर प्रदेश), संगरूर लोकसभा (पंजाब), करंज विधानसभा (गुजरात), रोहतक लोकसभा (हरियाणा) 2024
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 24, 2025 11:46:07
Jodhpur, Rajasthan:जितेंद्र परिहार जोधपुर जोधपुर खुशबू राजपुरोहित ससुराल में मौत का मामला एसीपी प्रतीक सिंह महामंदिर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह पहुंचे मोर्चरी पीहर पक्ष से पोस्टमार्टम करवाने की चल रही है समझाइए पीहर पक्ष के लोगों ने मोर्चरी के बाहर दिया धरना न्याय की लगा रहे हैं गुहार अपनी बेटी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए लगा रहे हैं गुहार ससुराल से परेशान खुशबू राजपुरोहित की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत पिछले दो दिन से खुशबू का मथुरादास माथुर अस्पताल में चल रहा था उपचार पीहर पक्ष का आरोप खुशबू को दिया गया था जहर कल रात को ही खुशबू के पीहर पक्ष ने महामंदिर थाने में दी थी लिखित शिकायत आज सुबह ससुराल बीजेएस कॉलोनी निवासी खुशबू राजपुरोहित ने ली अंतिम सांस बड़ी संख्या में राजपुरोहित समाज के लोग पहुंचे एमडीएम अस्पताल
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top