Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hisar125001

हिसार: रूस में लापता सोनू और अमन के परिवार दूतावास से मदद मांग रहे

SNShashi Nair
Oct 10, 2025 07:17:43
Hisar, Haryana
हिसार जिले के गांव मदनहेड़ी में दो युवकों के रूस में लापता होने को लेकर अभी तक असमंजस बना हुआ है। लापता होने वाले दोनों युवकों में से एक का नाम सोनू है और दूसरे का नाम अमन है। दोनों से ही परिजनों की कोई बात नहीं हो पा रही है । हालांकि परिजनों का कहना है कि दोनों के लापता होने की अभी तक उन्हें कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। लेकिन परिजनों का आरोप है कि दोनों को वहां आर्मी में भर्ती करा लिया और उन्हें यूक्रेन के साथ लड़ाई के लिए भेज दिया। दोनों के परिजनों ने भारत सरकार और रूस में भारतीय दूतावास से मदद की अपील की है। परिवार दोनों को भारत सुरक्षित लाने की गुहार लगा रहा है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Oct 10, 2025 12:47:10
Bhilwara, Rajasthan:राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के अंतर्गत मांडल ब्लॉक की शक्ति राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा एवं समीक्षा बैठक मांडल चौराहे स्थित भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्रभर की महिला स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों, लोन वितरण, पुनर्भुगतान और आजीविका कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य अतिथि मांडल विधायक उदयलाल भडाणा रहे। उन्होंने कहा कि राजीविका मिशन महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुआ है। आज ग्रामीण महिलाएं स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही हैं। भडाणा ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं अपने व्यवसाय का विस्तार करें और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम में राजीविका जिला कार्यालय से राजेंद्र बाबर, महिला निधि से दिनेश चरण, ब्लॉक इंचार्ज चंद्रशेखर ओझा, शक्ति क्लस्टर संगठन की अध्यक्ष पायल, सचिव नंदू और कोषाध्यक्ष सांवरी उपस्थित रहीं। मधु जीनगर ने कार्यक्रम का संचालन किया और आम सभा से संबंधित सभी बिंदुओं की जानकारी देते हुए कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। लेखापाल धीरज कंवर ने समिति की आय-व्यय विवरण रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि क्लस्टर प्रबंधक पिंकी ने क्लस्टर की गतिविधियों और उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया। आम सभा में बताया गया कि मांडल ब्लॉक में अब तक 3700 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए लोन प्रदान किया जा चुका है। महिलाएं ऑर्गेनिक आचार निर्माण, सिलाई कार्य, डेयरी, ब्यूटी पार्लर, किराना व्यापार और सब्जी उत्पादन जैसे कार्यों से जुड़कर आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर हैं। इसके साथ ही अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस वित्तीय वर्ष में सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कुल 1 करोड़ 20 लाख 90 हजार रुपए का ऋण वितरण किया जा चुका है, जिससे महिलाओं के अनेक समूहों ने अपने रोजगार का विस्तार किया है। बैठक में विभिन्न समूहों से जुड़ी 460 महिलाएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष परमेश्वर लोहार, कमलेश सिंह गुड्डा, किशन कीर, राजेंद्र सिंह, देबी लाल, अरुण जायसवाल, मिठु सिंह, चंद्रपाल सिंह, अरविंद जोशी, सतीश वैष्णव, शंकर वैष्णव, Hari Singh, भगवान गुर्जर, रूक्मणी देवी, और बैंक सखी नीतू कंवर गुड्डा सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। अंत में समिति के पदाधिकारियों ने महिला सदस्यों से समय पर लोन अदायगी, समूहों की पारदर्शी कार्यप्रणाली और आर्थिक sशक्तिकरण की दिशा में मिल-जुलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया。
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 10, 2025 12:46:49
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 10, 2025 12:46:37
Jamui, Bihar:जमुई: पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। मलयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पश्चिम बंगाल में हुई लूट और हत्या की वारदात से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों — पिता-पुत्र — को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से जमीन में दबाकर रखे गए लगभग 70 से 75 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जमुई टाउन थाना क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ला निवासी पियूष दास और उसके पिता रंजीत दास के रूप में की गई है। एसपी विश्वजीत दयाल ने शुक्रवार को मलयपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनके निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई, पुलिस उपाधीक्षक (एसटीएफ), जिला आसूचना इकाई जमुई और विशेष तटबल पटना की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने मलयपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित इलाके में छापेमारी कर पश्चिम बंगाल के बड़नगर थाना कांड संख्या 353/25 (दिनांक 05.10.2025) में नामजद फरार अभियुक्त पियूष दास को गिरफ्तार किया। यह मामला 15 किलो 500 ग्राम सोने की लूट और ज्वेलरी कारोबारी शंकर नेगन की हत्या से जुड़ा हुआ है। पियूष की निशानदेही पर उसके घर की तलाशी ली गई, जहां से उसके पिता रंजीत दास को भी गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान 550.49 ग्राम लूटा गया सोना जमीन में दबा हुआ मिला, जिसे पुलिस ने खोदकर बरामद किया। इसके अलावा दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को विधिसम्मत कार्रवाई पूरी करने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस को सुपुर्द किया जा रहा है। इस कार्रवाई में पटना की विशेष पुलिस टीम, पश्चिम बंगाल पुलिस, जिला आसूचना इकाई के विकास कुमार और आलोक कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे。
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 10, 2025 12:46:19
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर फीड- हैडर- राजस्व में अव्वल झुंझुनूं झुंझुनूं जिला राजस्व अर्जन को लेकर आगे अवैध शराब के व्यापार पर लगाई रोक DEO रियाजुद्दीन उस्मानी के प्रयास कारगर 89.52 फीसदी अर्जन के साथ सबसे आगे सभी 35 आबकारी जिलों में रही नंबर 1 रैंक एंकर आबकारी विभाग के राजस्व को प्राप्त करने के लिहाज से जारी रैंकिंग में झुंझुनूं जिले ने बाजी मारी है। जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने न केवल राजस्व अर्जन में टॉप किया है, बल्कि जिले में अवैध शराब की रोकथाम को लेकर भी कई बड़ी कार्यवाही की हैं। सितंबर 2025 की रिवेन्यू रैकिंग में झुंझुनूं प्रदेशभर के 35 आबकारी जिलों में पहले नंबर पर रहा है। झुंझुनूं ने सितंबर माह में 89.52 फीसदी राजस्व अर्जित किया है, जो कि सबसे ज्यादा है। दूसरे स्थान पर बीकानेर और तीसरे स्थान पर नागौर जिला रहा है। इस सूची में धौलपुर सबसे नीचे 35वें स्थान पर रहा है। दरअसल पूर्व में हरियाणा सीमा से सटे रहने से बड़ी मात्रा में हरियाणा में बिक्री योग्य शराब की बिक्री झुंझुनूं में होती थी, जिसे आबकारी विभाग की टीम ने सख्ती कर रोक दिया है। उस्मानी ने बताया कि आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर हरियाणा से शराब लाने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई हैं। आबकारी विभाग की टीम ने पिलानी, बगड़ क्षेत्र में कई दुकानों पर कार्रवाई की और पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया गया, जिससे अवैध शराब बिक्री में कमी आई है। बाइट- रियाजुद्दीन उस्मानी, जिला आबकारी अधिकारी, झुंझुनूं
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 10, 2025 12:46:05
Delhi, Delhi:कुमारी शैलजा, कांग्रेस सांसद TT IPS अधिकारी के सुसाइड नोट में सब है, हरियाणा में बीजेपी सरकार क्या कर रही है पूरा देश देख रहा है, क्यो इनका सिस्टम फेल हो गया की एक अफसर सुसाइड करे। हरियाणा सरकार देखे की क्या दिखावा करना है या एक्शन लिया जाएगा। सीएम गए थे उनके घर पर जब गए है तो दिखाए, आगे कैसे न्याय देगे । दो तीन केस ऐसे है जो सामने आ गए है, बहुत से केस ऐसे है जो दलित वर्ग आम नागरिक के साथ होते है जो रिपोर्ट नहीं होते । 11 साल हरियाणा सरकार बने हुए, तो जब सीनियर अफसर अपनी जान लेता है तो यह पूरे सिस्टम का फेलियर हुआ है इसके लिय सरकार जिमेदार हैं हरियाणा में क्राइम बढ़ता चला जा रहा है, उसका बड़ा उधारण आप के सामने है। इनकी सरकार में सीनियर अफसर को न्याय नहीं मिला आम नागरिक क्या यह न्याय देगें।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Oct 10, 2025 12:45:56
Kaithal, Haryana:कैथल पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल विज कठोर तेवरों में दिखे मंत्री विज – कहा, सिस्टम सुधारना ही मेरी प्राथमिकता है 9 महीने बाद कैथल में फिर दिखे ‘गब्बर’ तेवर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज आज कैथल पहुंचे और आर.के.एस.डी. कॉलेज हॉल में लगभग 9 महीने बाद कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की।बैठक में बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे और अपनी शिकायतें सीधे मंत्री के सामने रखीं। विज ने कुल 19 जन शिकायतों की सुनवाई की और मौके पर ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।बैठक के दौरान अनिल विज एक बार फिर अपने तीखे अंदाज़ में दिखे। उन्होंने कहा, "मेरे कोर्ट में तारीख पर तारीख नहीं चलती, तुरंत कार्रवाई होती है।" कई मामलों में उन्होंने FIR दर्ज करने और संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए。 सख्त आदेश और तात्कालिक कार्रवाई.. स्टडी वीज़ा मामले में युवाओं को विदेश भेजने में धोखाधड़ी पर विज ने त्वरित FIR दर्ज करने और कार्रवाई के आदेश दिए। ...मनरेगा मजदूरी कटौती के केस में, जहां बैंक ने लोन के नाम पर पैसा काटा जबकि पीड़ित ने कोई लोन नहीं लिया था, विज ने तुरंत FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए। ...बिजली कनेक्शन केस में लापरवाही पर SDO को सस्पेंड कर FIR दर्ज करने का आदेश, साथ ही ADC की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर समाधान देने को कहा। ...परिवहन विभाग शिकायत में प्राइवेट बस चालकों की मनमानी से परेशान छात्राओं के लिए एक अतिरिक्त बस लगाने के निर्देश और जाँच रिपोर्ट तलब。 पत्रकारों से बातचीत में विज का बयानअनिल विज ने साफ कहा, "जो अधिकारी-कर्मचारी काम नहीं करेंगे और जनता को परेशान करेंगे, उनके खिलाफ मैं जरूर कार्रवाई करूंगा." IPS Y पूरन सिंह मामले पर उन्होंने कहा कि FIR चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज कर ली है, और वही जांच करेंगे, इस पर वे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते。 विज का ‘गब्बर’ अंदाज़पुन: कष्ट निवारण समिति बैठक पर विज ने कहा, "या तो कोई गब्बर नहीं हो सकता… और अगर गब्बर है तो उसकी बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। सिस्टम को ठीक करना ही इस मीटिंग का उद्देश्य है, और अनिल विज किसी को बख्शता नहीं।" बाइट – अनिल विज, ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री)
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 10, 2025 12:37:55
Hajipur, Bihar:बड़ी खबर वैशाली से आ रही है जहाँ आपसी रंजिश में मुर्गा दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई जिसके बाद लोगो का आक्रोश भड़क गया और आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर मुजफ्फरपुर हाजीपुर एनएच 22 को जाम कर दिया है।जिससे एनएच पर आवागमन बाधित हो गया है।घटना ग़ोरौल थाना क्षेत्र के भटौलिया चौक के पास की है।बताया जा रहा है कि ग़ोरौल बेलसर पथ के भटौलिया चौक पर मोहम्मद इस्लाम का मुर्गा दुकान है जिसके स्टाफ मोहम्मद इम्तियाज को चार युवकों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।आनन फानन में उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।चाकू मारने का आरोप जिन चार युवको पर लगा है उसमें से एक कि पहचान प्रिंस कुमार नामक युवक के रूप में हुई है।इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक़ के परिजन मौके पर पहुंचे जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और शव को एनएच पर ले जा कर रख दिया और आगजनी कर एनएच जाम कर दिया।फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 10, 2025 12:37:16
Delhi, Delhi:कुमारी शैलजा, कांग्रेस सांसद TT IPS अधिकारी के सुसाइड नोट में सब है, हरियाणा में बीजेपी सरकार क्या कर रही है पूरा देश देख रहा है, क्यो इनका सिस्टम फ़ेल हो गया की एक अफसर सुसाइड करे。 हरियाणा सरकार देखे की क्या दिखावा करना है या एक्शन लिया जाएगा । सीएम गए थे उनके घर पर जब गए है तो दिखाए, आगे कैसे न्याय देगे । दो तीन केस ऐसे है जो सामने आ गए है, बहुत से केस ऐसे है जो दलित वर्ग आम नागरिक के साथ होते है जो रिपोर्ट नहीं होते । 11 साल हरियाणा सरकार बने हुए, तो जब सीनियर अफसर अपनी जान लेता है तो यह पूरे सिस्टम का फेलियर हुआ है इसके लिय सरकार जिमेदार हैं हरियाणा में क्राइम बढ़ता चला जा रहा है, उसका बड़ा उधारण आप के सामने है। इनकी सरकार में सीनियर अफसर को न्याय नहीं मिला आम नागरिक क्या यह न्याय देगें ।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Oct 10, 2025 12:37:07
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 10, 2025 12:36:52
Jaipur, Rajasthan:एवज पांचाल जयपुर शुद्ध आहार – मिलावट पर वार अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉ मनीष मित्तल ने क्षेत्र में 400 किलो मिलावटी पनीर नष्ट जगतपुरा जेएनयू के पीछे हरियाणा डेयरी पनीर गोदाम पर छापा खाद्य सुरक्षा टीम ने लिया पनीर का सैंपल, लैब रिपोर्ट के नतीजे के बाद सख्त कार्रवाई होगी फर्म मालिक की सहमति से नष्ट किया गया मिलावटी पनीर कार्रवाई में शामिल – खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद यादव, अवधेश गुप्ता और नन्द किशोर कुमावत。 आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉक्टर टी. शुभमंगला के निर्देश पर प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत CMHO जयपुर द्वितीय की फूड सेफ्टी टीम ने जगतपुरा में जेएनयू के पीछे स्थित फर्म हरियाणा डेयरी पनीर के गोदाम पर छापा मारकर लगभग 400 किलोग्राम मिलावटी पनीर नष्ट करवाया है। CMHO जयपुर द्वितीय डॉक्टर मनीष मित्तल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा पकडे गए गोदाम में रखे बक्सों में कुल मिलाकर लगभग 400 किलोग्राम पनीर मिला जो मात्र 240 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से जयपुर में विभिन्न दुकानों, होटलों, ढाबों आदि पर विक्रय हेतु रखा हुआ था। इस पर टीम द्वारा इस पनीर का नमूना लेकर खाद्य परीक्षण लैब में भेजा गया और शेष पनीर को मिलावटी होने के संदेह के कारण फर्म मालिक की सहमति से उचित स्थान पर ले जाकर नष्ट किया गया। पनीर की लैब रिपोर्ट प्राप्त होने पर तदनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 के अनुसार सख्त अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद यादव, अवधेश गुप्ता एवं नन्द किशोर कुमावत शामिल रहे।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Oct 10, 2025 12:36:29
Jaipur, Rajasthan:शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण) करवा चौथ पर अमर शहीद की वीरांगना ने निभाई परंपरा. पति को शहीद हुए 13 साल, फिर भी आज भी रखती हैं व्रत. कोबरा बटालियन के शहीद मुकेश बुनकर की पत्नी बीना देवी ने सोलह श्रृंगार किया. पति की तस्वीर के सामने सुनी व्रत कथा, मांगी बॉर्डर पर तैनात जवानों की सलामती की दुआ. करवा चौथ व्रत का सुहागिन महिलाओं में खास महत्व होता है. यह दिन हर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए समर्पण और प्रेम का प्रतीक माना जाता है. शाहपुरा के ग्राम रामपुरा निवासी और कोबरा बटालियन के शौर्य पदक प्राप्त शहीद मुकेश कुमार बुनकर की वीरांगना बीना देवी ने भी इस बार करवा चौथ का व्रत रखा. बीना देवी ने पारंपरिक सोलह श्रृंगार कर पति की तस्वीर के सामने व्रत कथा सुनी. उन्होंने कहा, “मेरे पति ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान दी, लेकिन वे आज भी मेरे दिल में जिंदा हैं। उनके बलिदान को मैं हर साल इस व्रत से याद करती हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि करवा चौथ के दिन वे अपने शहीद पति के साथ-साथ देश की सीमाओं पर तैनात सभी सैनिकों की सलामती की भी प्रार्थना करती हैं। गौरतलब है कि कोबरा बटालियन के वीर जवान मुकेश कुमार बुनकर 24 सितंबर 2012 को झारखंड में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। उनके बलिदान को आज भी लोग गर्व से याद करते हैं, और उनकी पत्नी बीना देवी उनके अमर प्रेम और समर्पण की मिसाल बनी हुई हैं।
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Oct 10, 2025 12:36:04
Dantewada, Chhattisgarh:दंतेवाड़ा के बारसूर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्र-छात्राएं एक बार फिर सड़क पर उतर आए हैं। छात्रों का कहना है कि महिला शिक्षिका माधुरी उइके द्वारा की जा रही प्रताड़ना से वे तंग आ चुके हैं। शिक्षिका को हटाने की मांग को लेकर आज उन्होंने स्कूल के बाहर ही धरना दे दिया। दरअसल, छात्रों का आरोप है कि शिक्षिका माधुरी उइके पिछले तीन सालों से उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं। छात्राओं का कहना है कि शिक्षिका स्कूल में उनके साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करती हैं और अभिभावकों के लिए भी आपत्तिजनक शब्द कहती हैं। छात्रों के मुताबिक, जब वे शिकायत की बात करते हैं तो शिक्षिका انہیں धमकाती हैं और कहती हैं कि कलेक्टर, विधायक जैसे बड़े अधिकारियों से उनके सीधे संबंध हैं — इसलिए उनका कुछ नहीं बिगड़ सकता। बीते दिन छात्राओं ने सामूहिक रूप से कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा था और शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। आज सुबह वे अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे, लेकिन कक्षा में न जाकर स्कूल के बाहर ही धरने पर बैठ गए। छात्रों का कहना है कि आज जांच के नाम से बीओ मैडम आई थी और सभी कक्षाओं में जाकर बयान बदलने को कहा गया जिसके बाद बच्चे नाराज होकर स्कूल के बाहर निकल गए बच्चों का कहना है जब तक शिक्षिका को स्कूल से नहीं हटाया जाता, तब तक वे क्लास में नहीं बैठेंगे। उनका डर है कि अगर वे अंदर गए तो शिक्षिका उन्हें दोबारा प्रताड़ित करेंगी। धरने में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता भी छात्रों के समर्थन में पहुंचे। उनका कहना है कि शिक्षिका की वजह से न केवल बच्चे, बल्कि कई शिक्षक भी परेशान हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दो वर्षों में कई शिक्षक नौकरी छोड़ चुके हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि शिक्षिका माधुरी उइके को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए ताकि स्कूल का माहौल दोबारा सामान्य हो सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top