Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Faridabad121004

पोरस डागर पर छोटे भाई के हमले से हड़कंप; पत्नी घायल, पुलिस जांच

ACAmit Chaudhary
Oct 13, 2025 05:01:03
Faridabad, Haryana
बल्लबगढ़ बल्लबगढ़ में इनेलो प्रदेश उपाध्यक्ष पोरस डागर पर उनके छोटे भाई ने किया हमला पत्नी भी घायल ऐंकर:फरीदाबाद की पृथला विधानसभा से एक बड़ा मामला सामने आया है। पृथला विधानसभा के झाड़सेतली गांव में इनेलो के प्रदेश उपाध्यक्ष पोरस डागर पर उनके छोटे भाई ने हमला कर दिया। जिसमें पोरस की पत्नी भावना भी घायल हो गईं। इनेलो के प्रदेश उपाध्यक्ष पोरस डागर की पत्नी ने देवर के खिलाफ शिकायत सेेक्टर-58 थाना पुलिस में शिकायत दी है। उपाध्यक्ष पोरस डागर की पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब नौ बजे उनके पति पूजा कर रहे थे। तभी उनके देवर अजीत डागर अपनी कार में कुछ लोगों के साथ घर पर पहुंचे और बाहर खड़े होकर तेज आवाज में चिल्लाने और गाली-गलौज करने लगे। आवाज सुनकर वह बाहर आईं। तभी उनके देवर अजीत ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। शोर-शराबा सुनकर उनके पति पोरस भी मौके पर आ गए। दोनों भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। उपाध्यक्ष पोरस का आरोप है कि उनके छोटे भाई अजीत ने अपनी कार से एक हथौड़ा लेकर उन पर वार कर दिया। हमले में सिर और पैरों में चोटें आईं। पति को बचाने आयी भावना भी घायल हो गई। पोरस ने बताया कि घटना के दौरान सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो कि पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज बाइट सरकारी अस्पताल डॉक्टर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Oct 13, 2025 07:33:15
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा PHED खंड बांसवाड़ा के अकाउंटेंट गौतम सोनी के पास कई विभाग का चार्ज गई,जिसमे PWD खंड बांसवाड़ा, NH खंड बांसवाड़ा, WRD खंड धरियावाद सहित अन्य खंड का भी चार्ज है। सूचना के अनुसार, कार्यालय परिसर में शराब के सेवन की खबर मिलने पर SE-charan ने छापा मारा। छापे के दौरान अकाउंटेंट गौतम कुमार सोनी और दो अन्य युवक शराब पीते पाए गए। एक बाबू को SE चारण ने पकड़ लिया। राजतालाब पुलिस ने मौके से शराब की बीयर की बोतल बरामद की और पकड़े गए युवक को हिरासत में लिया। SE चारण ने विभागीय अकाउंटेंट और अन्य तीन के खिलाफ थाने में लिखित रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के समय कार्यालय बंद होना चाहिए था, लेकिन कर्मचारी छुट्टी के दिन भी अंदर बैठकर शराब पी रहे थे। इस घटना से विभागीय अनुशासन पर सवाल उठ रहे हैं।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 13, 2025 07:32:38
Dungarpur, Rajasthan:हेडलाइन - पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में पुनाली के पास एक पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक बाइक लेकर पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। वही पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। बॉडी - दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार प्रहलाद सिंह पुत्र पदमसिंह शक्तावत निवासी करवा खास की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमें बताया की उसके जीजाजी मदनसिंह पुत्र फतेहसिंह चौहान निवासी टेकला बाइक लेकर गांव जाने के लिए रवाना हुए थे। पुनाली गांव से आगे जाते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे मदन सिंह चौहान के हाथ, पैर ओर सिर पर गंभीर चोटें आई। जिस पर उन्हें 108 एंबुलेंस से डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आए। इमरजेंसी में डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी लेकर शव को मोर्चरी में रखवाया। जहा पिकअप ड्राइवर के खिलाफ तेज रफ्तार चलाकर एक्सीडेंट का केस दर्ज करवाया गया है। वही पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। बाइट - सुशील दशोरा एएसआई अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 13, 2025 07:32:19
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 13, 2025 07:32:06
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर सेना की जिप्सी पलटी, मेजर की मौत, 1 लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 4 जवान घायल, जैसलमेर जैसलमेर जिले के तनोट थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह भारतीय सेना की जिप्सी पलट जाने से एक मेजर की मौत हो गई, जबकि एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित चार जवान घायल हो गए। हादसा रामगढ़ से लोंगेवाला के बीच गमनेवाला गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, सेना के पांच अधिकारी जिप्सी में सवार होकर लोंगेवाला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गमनेवाला के पास जिप्सी अचानक बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में मेजर टीएसटी भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत रामगढ़ सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घायल अधिकारियों में लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत राय, मेजर अमित,मेजर प्राची शुक्ला और ड्राइवर नसीरुद्दीन शामिल हैं। मेजर अमित की आंख के पास चोट आई है, मेजर प्राची शुक्ला के सिर में गंभीर चोट बताई जा रही है, जबकि ड्राइवर नसीरुद्दीन का बायां कान कट गया। सभी घायलों का उपचार सेना के अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही तनोट थाना व रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तनोट थाना के एएसआई अचलराम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क पर मोड़ था, लेकिन जिप्सी तेज रफ्तार होने के कारण मुड़ नहीं पाई और पलट गई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक मेजर टीएसटी भारद्वाज आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव को सेना के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया है।
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Oct 13, 2025 07:31:42
Mumbai, Maharashtra:पुलीस के सामने तथाकथीत गोरक्षको का नंगानाच अल्पसंख्याक समाज पर हमला करनेवाले बदमाशो के खिलाफ पुलीस ने 24 घंटे बाद किया मामला दर्ज अँकर-दो आयशर द्वारा साप्ताहीक बाजार मे बैलजोडी ले जाने की खबर गोरक्षको को मिलने पर उन्होने गाडीया को लोंढेवाडी मे रोखकर आयशर,चालक और सह्योगी पर जानलेवा हमला किया,दरमियान गोवंश द्वारा तस्करो पर किये गये जानलेवा हमले को लेकर तथाकथीत गोरक्षको के खिलाफ 24 घंटे बाद ज घटना सोमवार रात 8-10 बजे के बीच तालुका के लोंधेवाड़ी शिवरा में हुई, जहाँ तथाकथित गौरक्षकों ने पुलिस के सामने ही बैलों की जोड़ी ले जा रहे एक आयशर चालक पर पशु तस्करी के आरोप में लाठियों और लोहे की छड़ों से हमला कर दिया। इस बीच, बैलों की जोड़ी पर हमला करने वाले गौरक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज करने में आनाकानी करने वाली तालुका पुलिस ने चौबीस घंटे बाद दस से बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। सिल्लोड के पशु व्यापारी सोमवार को वडोद बाजार से 21 जोड़ी बैल लेकर आयशर क्रमांक MH20 EL 7887 और KA51 D 4363 में जालना, कुण पिंपलगांव होते हुए लातूर जिले के नालेगांव ले जा रहे थे। जालना के गौरक्षकों को सूचना मिली थी कि इन आयशोंर में मवेशियों की तस्करी की जा रही है। तदनुसार, गौरक्षकों ने अपने सैकड़ों सहयोगियों को बुलाया और बैलों की जोड़ी को ले जा रहे आयशर का पीछा किया। स्थानीय अपराध शाखा की मदद से इन गौरक्षकों ने लोंधेवाड़ी शिवरा में दोनों आयशरों को रोका और चालक पर लाठियों, लोहे की छड़ और पत्थरों से हमला किया। जब चालक पर पुलिस के सामने हमला किया जा रहा था, चालक दया की भीख मांग रहा था गौरक्षकों के हमले में चार-पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद पुलिस ने जब्त किए गए पशुओं को एक गौशाला में ले जाकर छोड़ दिया, वहीं पशुओं को यहां लाने वाले चालक और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस बीच, जानलेवा हमले में ड्राइवर और अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद, तालुका पुलिस हमलावर गौरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। आखिरकार, घटना के चौबीस घंटे बाद, पुलिस इंस्पेक्टर संतोष साबले ने घायल ड्राइवर निसार पटेल की शिकायत पर दस-बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिन व्यापारियों की पिटाई की गई उनके नाम निसार पटेल, शेख आसिफ, शेख रियाज, शेख आसिफ, शेख जाविद, शेख साजिद और मुख्तार कुरैशी हैं।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 13, 2025 07:31:16
Patna, Bihar:पटना में एमएलसी संजय मयूर ने مانझी और उपेंद्र कुशवाहा के नाराजगी को लेकर कहा कि कोई नाराजगी नहीं है सब एकजुट है सब मिलकर के चुनाव लड़ेंगे. महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर पेज फंसा हुआ है, इसे लेकर संजय मयूर ने कहा महागठबंधन लठठबंधन है, इन्हें चुनाव में पता चल जाएगा. लालू परिवार पर आरोप तय हुआ है, इसको लेकर संजय मयूर ने कहा कोर्ट का निर्णय इस पर बोलना उचित नहीं है. बाइट: संजय मयूर, एमएलसी बीजेपी. पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने लालू परिवार पर आरोप तय हुए हैं, इसको लेकर कहा कि निश्चित तौर पर कोर्ट का जो डिसीजन है वह सर्वमान होता है. माहागठबंधन में सीटों को लेकर पेच फंसा हुआ है, इसको लेकर पूर्व मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि माहागठबंधन के नेता हम हैं नहीं, कार्यकर्ता हैं. महागठबंधन में ठगबंधन हो रहा है क्या हो रहा है वही लोग जान. बाइट: रामसूरत राय, पूर्व मंत्री. बीजेपी के उज्जैन से सांसद अनिल फिरोजिया ने बिहार दौरे को लेकर कहा कि बीजेपी ने गया जी में ड्यूटी लगाई है. मैं गया जी जाकर प्रत्याशी को जीतने के लिए पूरी प्रयास करेंगे. जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के नाराजगी को लेकर अनील फिरोजिया ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. मांझी जी ने ट्वीट करके कहा है कि अंतिम सांस तक माननीय नरेंद्र मोदी जी के साथ रहेंगे यह मीडिया के द्वारा कहा जा रहा है लेकिन मांझी जी कोई नाराजगी नहीं है. लालू परिवार पर आरोप तय हुआ है इसको लेकर सांसद ने कहा कि जो कर्म करेगा उसको तो भुगतना ही है. माहागठबंधन में पेच फंसा हुआ है इसको लेकर सांसद ने कहा कि महागठबंधन की बहुत ही दैनिय हालत है और बिहार की जनता बताने वाली है. बाइट: अनिल फिरोजिया, सांसद, उज्जैन बीजेपी
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Oct 13, 2025 07:31:02
Solapur, Maharashtra:सोलापूर ब्रेकिंग - सोलापूर शहरातील भाजपाचा अंतर्गत वाद चव्हाट्यावर, भाजपा शहराध्यक्षांची पाच वेळा आमदार असलेल्या विजयकुमार देशमुख यांच्या विरोधात वरिष्ठांकडे केली लेखी तक्रार सोलापूर शहर भाजपमधला अंतर्गत वाद चव्हाट्यावर भाजप शहराध्यक्ष आणि आमदारांमधले वाद संघटन मंत्र्यांच्या कोर्टात भाजप शहराध्यक्ष रोहिणी तडवळकर यांनी संघटन मंत्री राजेश पांडे यांना पत्र लिहीत भाजप आमदार विजयकुमार देशमुख यांच्या विरुद्ध केली तक्रार सोलापूर उत्तर विधानसभा मतदार संघाचे आमदार विजयकुमार देशमुख हे कोणत्याही पद्धतीचे सहकार्याने करत नसल्याचा करण्यात आला आहे आरोप पक्षाने दिलेले कोणतेही कार्यक्रम उत्तर विधानसभा मतदार संघातील नगरसेवक राबवत नाहीत पक्षाने परवानगी दिली तर आम्ही त्याठिकाणी सक्षमपणे यंत्रणा उभी करून आगामी निवडणुकीत भाजपाची सत्ता आणू शहर उत्तर मधील पदाधिकाऱ्यांचे राजीनामे मंजूर करुन दुसरे पदाधिकारी नेमवेत अशी मागणी भाजप सोलापूर शहराध्यक्ष रोहिणी तडवळकर यांनी संघटना मंत्री राजेश पांडे यांच्याकडे केली आहे.
0
comment0
Report
Oct 13, 2025 07:28:54
3
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 13, 2025 07:23:40
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं के महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश सेन की आत्महत्या के मामले में परिजनों और ग्रामीणों का धरना बीडीके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया। परिजन सातों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं और कह रहे हैं कि जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते, शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह चूरू बाइपास के बीरबल बाजार में सुरेश का शव मिला था। परिजनों ने सात सूदखोरों पर मानसिक प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया था। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सूदखोरों ने कर्ज चुकाने के बावजूद ब्याज पर ब्याज जोड़ा और दुकान की रजिस्ट्री रुकवाकर मानसिक प्रताड़ना दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू की है और सुसाइड नोट की जांच के लिए एफएसएल टीम को भेजा गया है。
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 13, 2025 07:23:21
Satna, Madhya Pradesh:भाजपा के तीन बार के पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी का निधन के बाद दिल्ली एम्स से आज सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके निजी निवास सुभाष पार्क पहुंचा, जहां पर उनके अंतिम दर्शन के लोगों की भीड़ उमड़ी, पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी के निवास पहुंचे मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, जिले के सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा सहित भाजपा के दिग्गज नेता श्रद्धांजलि अर्पित की। डिप्टी सीएम ने पूर्व विधायक के बेटे एवं परिवारजनों से मिलकर उनका ढाढस बंधाया और नम आंखों से श्रद्धांजलि भी दी। पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई, इसके बाद शहर के मुख्य मार्ग से निकलेगी पूर्व विधायक की अंतिम यात्रा।
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Oct 13, 2025 07:22:54
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार में हरकी पैड़ी से कुछ दूरी पर गंगा की मुख्यधारा में अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से फंसे पंजाब के सात यात्रियों को जल पुलिस से सकुशल रेस्क्यू कर लिया। सभी यात्री रह रह कर पुलिस का शुक्रिया अदा करते रहे।रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि दूधियाबंद क्षेत्र में कुछ लोग गंगा के बीचो-बीच बने एक टापू में अचानक जलस्तर बढ़ने के चलते फंस गए हैं। सूचना मिलने के बाद जल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई ।जल पुलिस ने बोट से टापू पर फंसे सभी यात्रियों को रेस्क्यू करते हुए सकुशल बाहर निकाल लिया। गोताखोर जानू पाल, अमित पुरोहित, विक्रांत और सनी कुमार ने अलग-अलग स्थानों पर तेज बहाव में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला। यात्रियों के नाम राहुल, अमित कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक, लकी, अरुण, शुभम चटर्जी और सौमिक मुखर्जी शामिल हैं। यह सभी पंजाब, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गए है।श्रद्धालुओं ने जल पुलिस के जवानों की तारीफ की और उनकी शान में नारे भी लगाए। बाइट: सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी,हरिद्वार
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 13, 2025 07:22:40
Rudraprayag, Uttarakhand:प्रभारी मंत्री ने रविवार को आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों एवं आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए आपदा के समय विभागीय स्तर पर किए गए कार्यों की सराहना की। साथ ही अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बीते मानसून सत्र की अवधि में जनपद में हुई क्षति का विभागवार जायजा लिया और जनपद में प्रभावित सड़कों सहित सिंचाई नहरों, पेयजल योजनाओं, स्वास्थ्य व अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही मानसून सत्र में आपदा के दौरान अधिकारियों की कार्यकुशलता व तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं, उन पर स्थानीय विधायकों से लगातार संपर्क कर योजना को स्वीकृत कराने का भरसक प्रयास किया जाए। कहा गया कि आपदा से प्रभावित अथवा पीड़ितों को मानकों के अनुरूप यथासंभव सहायता उपलब्ध करानी चाहिए और मानवता का परिचय देना आवश्यक है। सभी विभागों के आपसी समन्वय के साथ कार्य करके ही योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सकता है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग, रुद्रप्रयाग में पुल निर्माण और अन्य सड़क मार्गों के पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। केदारनाथ विधायक ने पेयजल लाइनों के पुनर्निर्माण और जल जीवन मिशन में तेजी लाने को कहा।
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 13, 2025 07:22:24
Rudraprayag, Uttarakhand:रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है। एनएच का पीला पंजा चल रहा हैं अतिक्रमण पर। तिलबाड़ा से सोनप्रयाग गौरीकुण्ड़ तक अतिक्रमण पर कार्यवाही चलेगा। कुछ को हटा दिया गया हैं कुछ को समय दिया गया है। विभाग द्धारा अतिक्रमण की कार्यवाही जारी है। विभाग द्धारा कई बार मुनादी कर दी गयी है और कुछ स्थानों पर मकानों व दुकानों का सामान हटाया गया है। बाकी लोगों को एक सप्ताह का समय देकर खाली करने को कहा गया है ताकि मार्ग चौड़ा किया जा सके। एनएच के अधिशासी अभियन्ता ने कहा कि कार्यवाही जारी रहेगी और अतिक्रमण पर कार्यवाही जल्द की जायेगी। पूर्व में भी मुनादी कर दी गयी थी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top