Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Charkhi Dadri127308

तेज बारिश से दादरी में सड़कों पर जलभराव, लोगों को हुई कठिनाई

Jul 19, 2024 09:55:40
Charkhi Dadri, Haryana

चरखी दादरी में तेज बारिश के बाद दादरी में सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गर्मी से राहत मिलने के बावजूद, बारिश के पानी में वाहन रेंगते नजर आए। बारिश के दौरान प्रशासन के इंतजाम की कमी सामने आई और शहर भर में जलभराव हो गया

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAAsrar Ahmad
Dec 10, 2025 02:17:47
Noida, Uttar Pradesh:बीती रात जिला परिषद चुनाव के दौरान थाना मकसूदां में हंगामा देखने को मिला। महिलाओं को बिना महिला पुलिस कर्मचारी के अवैध रूप से गिरफ्तार करने के आरोपों को लेकर पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। जालंधर में जिला परिषद की चुनावी तैयारियों को लेकर वरियाना ज़ोन में लोग अपने उम्मीदवार के समर्थन में गलियों में पोस्टर लगा रहे थे। इसी दौरान थाना मकसूदां की पुलिस ने चार महिलाओं समेत कुल सात लोगों को ज़बरदस्ती थाने ले जाकर हिरासत में ले लिया। गिरफ़्तार किए गए लोगों का आरोप है कि जब उन्हें पकड़ा गया, उस समय पुलिस टीम के साथ कोई महिला पुलिस मुलाज़िम मौजूद नहीं थी — जो कि नियमों के ख़िलाफ़ है। इसी मामले को लेकर वरियाना ज़ोन के कांग्रेस उम्मीदवार सीधे थाना मकसूदां पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब वे थाने पहुंचे तो पुलिस कर्मचारियों ने सफाई देते हुए कहा कि महिलाएं तो छोड़ दी जाएंगी, लेकिन तीन पुरुषों को वेरिफिकेशन के बाद ही छोड़ा जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों में भारी रोष देखा गया, और गुस्साए लोगों ने थाना मकसूदां का घेराव कर दिया।
0
comment0
Report
BSBarun Sengupta
Dec 10, 2025 02:17:01
Barrackpore, Kolkata, West Bengal:खड़दह के सूर्या नगरे BLO मानव चंद्र के घर पर दुস্কृतियों ने ईंट फेंकी और दरवाज़े पर लाठी मारकर भाग गए। स्थानीय सुर्य्‍य नगरे के लोग विरोध कर रहे हैं। खड़दह थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। प्रशासन सुरक्षा नहीं देगा तो BLO काम बंद करने की धमकी दे रहे हैं। अगर उनके नाम शामिल न करें तो वे क्या करेंगे—इनके ऊपर अन्य BLO पर भी अयोग्य आक्रमण क्यों हो रहा है? खड़दह थाने के साथ-साथ उन्होंने SDO बैरकपुर और जिलाधिकारी को भी सूचना दी है ताकि आतंकित BLO सुरक्षित रहें। हालांकि इस घटनाक्रम पर तृणमूल नेतृत्व ने प्रतिक्रिया नहीं दी है और सभी लोग मामले को शांतिपूर्वक निपटाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी के राज्य विस्तारक भक्त विश्वास ने कहा है कि वे प्रभावित BLO के साथ हैं और हर प्रकार की सहायता करेंगे, उनका कहना है कि यह आक्रमण तृणमूल के लोगों ने किया है। बाइट- मानव चंद्र (आक्रांत BLO) बाइट- स्थानीय निवासी बाइट- भक्त विश्वास (बीजेपी के राज्य विस्तारक) संकेत: 091225 BLO ATTACK AT KHARDA 2C TE
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 10, 2025 02:16:49
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Dec 10, 2025 02:15:52
Haldwani, Uttarakhand:हल्द्वानी रेलवे अतिक्रमण मामले में SSP नैनीताल के सख्त निर्देश पर पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान शुरू हो गया है, जनपद के सभी बैरियरों, मुख्य मार्गों व संवेदनशील क्षेत्रोंमें पुलिस द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में कड़ी निगरानी है, ये है सुरक्षा घेरा : * प्रत्येक सेक्टर में सीनियर अफ़सर स्वयं मौजूद * * दरोगा स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में टीमें मैदान में सक्रिय * वाहन—व्यक्ति—सामान का सत्यापन जारी हाई-इंटेंसिटी सुरक्षा व्यवस्था * पुलिसकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर व आधुनिक ऑटोमेटिक असलहों से लैस * * हर संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही * * अवैध गतिविधियों, अतिक्रमण एवं सत्यापन पर विशेष फोकस * बीडीएस व डॉग स्वाड टीम द्वारा चैकिंग की जा रही है। सभी एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स पर सघन चेकिंग * शहर के भीतरी हिस्सों में पैदल गश्त बढ़ाई गई * भीड़भाड़, चौराहों और एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स पर पुलिस की तैनाती मजबूत
0
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Dec 10, 2025 02:15:23
Sultanpur, Uttar Pradesh:हलियापुर टोल प्लाज़ा पर बड़ा पर्दाफाश,सीसीटीवी कैमरों का गलत इस्तेमाल कर महिलाओं की वीडियो क्लिप बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के आरोप में मैनेजर आशुतोष विश्वास के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।हलियापुर थाना के उपनिरीक्षक रफ्फन खां की तहरीर पर दर्ज मामले में आरोप है कि मैनेजर आशुतोष विश्वास सर्विलांस सिस्टम की आड़ में जरई कला,हलियापुर और गौहनिया की महिलाओं की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। कैमरों से वीडियो क्लिप निकालकर उन्हें अपने मोबाइल में सेव करता था।शिकायत में यह भी सामने आया कि आरोपी ने 25 अक्टूबर की एक फुटेज वायरल करने की धमकी दी। एक कार की वीडियो रिकॉर्डिंग को भी अवैध रूप से कॉपी कर धमकाया गया।सूचना मिलने पर टोल प्रबंधन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में सर्विलांस रूम से कई संदिग्ध वीडियो क्लिप और रिकॉर्ड मिले। सबूतों के आधार पर मैनेजर के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई।पुलिस ने पूरे सीसीटीवी सिस्टम को सील कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है। अधिकारी मामले को संवेदनशील मानते हुए आगे की कार्रवाई में जुटे हैं
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Dec 10, 2025 02:04:25
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी में जहाँ सरकारी सिस्टम की लापरवाही के चलते चौदह साल से सस्पेंड चल रहा है, हैरत की बात यह है कि उसे इस अवधि में मिलने बाला जीवन निर्वाह भत्ता भी नहीं दिया गया। ऐसे में कभी बच्चों का भविष्य सँवारने बाला शिक्षक आज खुद दाने दाने को मोहताज है और परिवार पालने के लिए लकड़ी बेचने को मजबूर है। मामला करंजिया विकासखंड के कुतरी गांव की प्राथमिक शाला में पदस्थ रहे शिक्षक धनीराम मरावी 2011 की जनगणना में लापरवाही के आरोप लगे और तत्कालीन कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने उन्हें निलंबित कर दिया। नियमों के मुताबिक निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता मिलना अनिवार्य था... कुछ महीनों तक मिला भी… लेकिन फिर अचानक खत्म हो गया। धनीराम ने विभाग में आवेदन दिए… मदद की गुहार लगाई… लेकिन सिस्टम की बेरुख़ी ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया। बीमारी पत्नी का इलाज… बच्चों की शादी… घर की जिम्मेदारियाँ… सबने मिलकर इस मास्टर साहब को मजदूर बना दिया। आज हालत यह है कि धनीराम कांवर में लकड़ी बेचकर दिनभर में सिर्फ सौ डेढ़ सौ रुपए कमा पाते हैं… कभी–कभी मजदूरी कर लेते हैं… ताकि परिवार का गुजारा चल सके। क्या एक मामूली गलती की सजा इतनी भयावह हो सकती है कि 14 साल में सुनवाई नहीं हो सकी? धनीराम की पत्नी को इलाज की सख़्त जरूरत है लेकिन उनके पास इतने पैसे भी नहीं है कि ठीक से पत्नी का इलाज कर सकें। उनके साथी शिक्षक बताते हैं—धनीराम पहले मेरे साथ पदस्थ थे… लेकिन आज उनकी स्थिति बेहद दयनीय है… कई बार मिलकर मदद की… लेकिन सिस्टम की लापरवाही ने उन्हें इस हाल में पहुँचा दिया। जिला कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने माना कि निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता न मिलना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जाँच करवाकर जल्द बहाली की पूरी कोशिश की जाएगी। अब बड़ा सवाल यह है— क्या 14 साल से बनवास झेल रहे इस शिक्षक को कब तक बहाल किया जाएगा? क्या धनीराम फिर से स्कूल में पढ़ाते नज़र आएँगे? या फिर सिस्टम की उदासीनता उन्हें लकड़ी बेचने पर ही मजबूर रखेगी? संदीप मिश्रा zee मीडिया डिंडोरी
91
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 10, 2025 02:03:34
25
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 10, 2025 02:01:13
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल में अलखनाथ घाट के पास एक सबसे खतरनाक और जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया। गंगा के किनारे एक बॉयलर प्लांट में यह सांप कई दिनों से आस पास के क्षेत्र में देखा जा रहा था। लोग इसे अजगर समझकर अनदेखी कर रहे थे। लेकिन जब प्लांट के अंदर लोगों ने बोरे में एक बड़े सांप को देखा, तब लोगों ने इसे अजगर समझ इसका पूंछ पकड़कर एक कार्टून में डाल दिया। जब लोगों को इसके खतरनाक जहरीले सांप रसेल वाइपर होने की जानकारी मिली, तब लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत वनविभाग के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। वन विभाग के लोगों ने बताया कि यह दुनिया के सबसे खतरनाक सांप में से एक है। यह गंगा के किनारे के क्षेत्रों में अक्सर دیکھا जाता है। इसे अक्सर लोग अजगर समझने की भूल कर लेते हैं, लेकिन यह बहुत फुर्तीला और जहरीला होता है。
58
comment0
Report
Advertisement
Back to top