Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhiwani127021

बाजरे की सरकारी खरीद शुरू नहीं: किसान सभा का विरोध तेज

NSNAVEEN SHARMA
Sept 29, 2025 14:15:56
Bhiwani, Haryana
बाईट : कामरेड ओमप्रकाश, व भुरू प्रधान भिवानी नई अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन व किसान सभा ने बाजरे की सरकारी खरीद शुरू ना करने पर की सरकार की निंदा नई अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने मंडी में बाजरा नहीं डलवाने का लिया निर्णय लिया : प्रधान भुरू बंसल किसानों के प्रति उपेक्षापूर्ण नीति के खिलाफ किसान सभा का प्रदर्शन आज : कामरेड ओमप्रकाश भिवानी। स्थानीय नई अनाज मंडी जनसेवा सदन में मंडी के आढतियों व किसान प्रतिनिधियों की शाम को एक संयुक्त सोमवार को आयोजित हुई। नई अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान नरेश बंसल उर्फ भुरू ने कहा कि राज्य सरकार की सरकारी एजेंसियों द्वारा 23 सितंबर से घोषणा की थी। आज तक बाजरा नहीं खरीदने व सरकार की टरकाऊ नीति की निंदा की गई है । तथा जिला प्रशासन व सरकार से मांग की गई है कि तुरंत सरकारी एजेंसियों द्वारा घोषणा अनुरूप बाजरा खरीद शुरू की जाए। क्योंकि नई अनाज मंडी में इस समय एक लाख 75 हजार कट्टे बाजरा पड़ा हुआ है तथा शुक्रवार को 80-90 किंवटल बाजरे की खरीद की गई थी, उसका उठान भी नहीं हुआ है। इसलिए अब मंडी में किसानों द्वारा बाजरा डालने की जगह ही नहीं बची है। इसलिए आढ़ती एसोसिएशन ने किसानों से आगे बाजरा नहीं डलवाने का निर्णय लिया है। उधर किसान सभा ने घोषणा की है कि सरकार की बाजरा नहीं खरीदने व खरीदे हुए बाजरे का उठान नहीं करने की नीति के विरोध में 30 सितंबर मंगलवार को नई अनाज मंडी में किसानों का भारी प्रदर्शन होगा। किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि एक तरफ जिला के तीन दर्जन से अधिक गांव में जलभराव व बाढ़ से खरीफ फसल नष्ट हो गई है। सरकार व प्रशासन ने विभिन्न गांव में जलभराव की निकासी भी नहीं की है और रबी फसल की बुराई भी संभव नहीं लगती। वहीं डीएपी यूरिया खाद भी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही। मौसम की मार से बचाकर किसान मंडी में बाजरा लेकर आते है तथा प्रशासन व सरकार उसे क्वालिटी व नियमों का हवाला देकर उसकी खरीद नहीं कर रही है, यह किसान के लिए जले पर नमक छिडक़ने वाली कार्यवाही है। उन्होंने कहा कि अब किसान सरकार व प्रशासन की भंयकर उपेक्षा का शिकार हो रहा है, उसी को लेकर किसान सरकार के प्रति आक्रोशित है तथा 30 सितंबर से सरकारी खरीद शुरू नहीं की तो किसान सरकार के विरुद्ध संघर्ष करने पर मजबूर होगा। बैठक के बाद व्यापारी किसानों ने राज्य सरकार व प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HKHARI KISHOR SAH
Sept 29, 2025 17:16:47
Delhi, Delhi:माहा सप्तमी पर दुर्गा पूजा पंडाल का खुला पट देशभर में दुर्गा पूजा को लेकर उत्सव देखा जा रहा है इसी करी में कालकाजी इलाके के गोविंदपुरी में बंगाली समुदाय के द्वारा विशेष दुर्गा पूजा का आयोजन होता है जिसमें भव्य पंडाल बनाए गए हैं और कोलकाता के थीम पर पूजा मां दुर्गा की की जाती है आज से दुर्गा पूजा को लेकर सभी दुर्गा पूजा पंडालो के पट खुल गए है और आज से सभी पूजा पंडालो में मां दुर्गा की विशेष पूजा की जा रही है. आज माहा सप्तमी के अवसर पर माता दुर्गा का पूजा अनुष्ठान पूजा पंडाल के अंदर किया जा रहा वहीं महिलाओं ने बताया कि हम लोग पिछले दो महीने से दुर्गा माता के आने की तैयारी कर रहे हैं हम लोगों को बहुत खुशी होता है की माता हम लोगों के घर आती है और हम लोग पूरे विधि विधान से पूजा करते हैं दशमी के दिन हम लोग सिंदूर खेला के साथ मां को विदाई करते हैं. वही पूजा पंडाल के अध्यक्ष ने बताया कि सप्तमी अष्टमी और नवमी के दिन पूजा के बाद माता के भोग का वितरण तीन दिन लगातार किया जाता है जो प्रसाद के रूप में वितरण किया जाता है. One to one
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Sept 29, 2025 17:16:12
Noida, Uttar Pradesh:न्यूज़ फ्लैश-- दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक-- यौन शोषण मामले में दिल्ली पुलिस की पाखंडी चैतन्यानंद सरस्वती से पूछताछ जारी है लेकिन पाखंडी बाबा इतना शातिर है कि वो पुलिस को हर सवाल का जवाब घुमा-फिराकर दे रहा है...यानि वो ठीक से जांच में सहयोग नहीं कर रहा है पाखंडी बाबा को जब पुलिस उसके इंस्टीट्यूट लेकर पहुंची...तब भी वो खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बता रहा था पाखंडी बाबा से कुछ इसी तरह के सवाल पूछे गए... कितने समय से दिल्ली इस मैनेजमैंट इंस्टिट्यूट को चला रहे हो ? इस इंस्टीट्यूट में आपके साथ कितने लोग जुड़े हैं ? आपके खिलाफ जो आरोप है..उस पर क्या कहना है..? आपके मैनेजमेंट की छात्राएं जो आरोप लगा रही है..उस पर क्या कहना है ? पीड़ित छात्राओं से आपका क्या संबंध है? आप और आपके संस्थान को फंडिंग कहां से मिलती है? क्या आपके पास फंड का हिसाब-किताब है? किन-किन बैंकों में खाते हैं और कौन संचालन करता है? आपके पास मौजूद मोबाइल, लैपटॉप, कैमरे में क्या-क्या रिकॉर्डिंग है? CCTV फुटेज में दिख रहे लोग कौन हैं ? क्या आप अपने फोन की चैट, कॉल डिटेल्स की पुष्टि करते हैं? क्या अपने किसी महिला को अपने प्राइवेट रूम में बुलाया था ? और क्यों बुलाया ? NEERAJ GAUR - REP
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 29, 2025 17:15:50
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र CIA 1 की टीम ने अवैध असला रखने के 2 आरोपी किए गिरफ्तार, 2 देसी कट्टे व 4 जिन्दा रौंद किए बरामद कुरुक्षेत्र:- CIA1 के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि टीम गुप्त के आधार पर साहा रोड पर पहुंची तो सत्संग घर के पास खड़े दो लड़के पुलिस टीम को देखकर तेज क़दमों से चलने लगे। पुलिस टीम ने शक के आधार पर दोनों नौजवान लड़कों को रोककर उनका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अतुल मोर व निहाल सिंह वासीयान गांव लंडी जिला कुरुक्षेत्र बताया। पुलिस टीम द्वारा उनकी गाड़ी की तलाशी लेने पर 2 देसी कटते व 4 जिन्दा रौंद बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बाईट:- कुरुक्षेत्र CIA1 के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 29, 2025 17:15:19
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C ____ Anchor::रामलीला मैदान, न्यू गेट में जारी रामलीला महोत्सव के तहत शबरी मिलन, हनुमान मिलन, बाली वध और लंका दहन की लीलाओं का मंचन किया गया। शबरी-राम संवाद और श्रीराम-हनुमान संवाद ने दर्शकों को भावुक कर दिया। पूरा वातावरण गंभीर और भावविभोर हो उठा, वहीं लंका दहन के मंचन ने बच्चों को रोमांचित कर आनंदित कर दिया। कलाकारों के सजीव अभिनय और भावपूर्ण संवादों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा। कई दर्शक भावविभोर होकर अश्रुपूरित हो गए। यह सहज प्रतिक्रिया इस बात का प्रमाण रही कि रामकथा आज भी जनमानस को उतना ही प्रभावित करती है जितना सदियों पूर्व करती रही है। आयोजन में कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा,जयपुर सांसद मंजू शर्मा, समिति मार्गदर्शक प्रवीण भैया और समिति अध्यक्ष नवनीत मित्तल सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। Bite::झाबर सिंह खर्रा, यूडीएच मंत्री
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Sept 29, 2025 17:00:28
Raj Nandgaon, Chhattisgarh: 2909ZMP _RJN _DIPAKBAIJ _R एंकर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ प्रवास पर रहे , उन्होंने मां बमलेश्वरी देवी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उनके साथ डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मीडिया से बात करते हुए पी सी सी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा के नक्सलियों के हथियार छोड़ कर आने पर रेड कारपेट में स्वागत करने वाले बयान पर पलट वार करते हुए कहा कि सरकार सीज फायर करना चाहिए या नहीं इसे लेकर कन्फ्यूज है राज्य के गृह मंत्री का अलग बयान है और मुख्य मंत्री का अलग बयान है पहले दोनों चर्चा कर ले इसमें क्या करना है, रेड कारपेट किसके लिए बिछाया जाएगा क्या नक्सली खत्म करने के बाद ये गारंटी देंगे कि प्रदेश के खनिज संसाधनों को उद्योपतियों को नहीं बेचेंगे , अभी नक्सली समाप्त नहीं हुए हैं और उससे पहले दंतेवाड़ा और बैलाडीला के तीन आयरन ओर को बेच दिया गया है कांकेर के खदान को बेच दिया है , तो हमारा सवाल है कि रेड कारपेट किसके लिए वही कांग्रेस संगठन विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पीसीसी चीफ ने कहा कि संगठन सृजन का काम अभी चल रहा है जिसमें बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए 17 ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं जो अन्य राज्यों से आ रहे हैं वे दहशहरा के बाद दीपावली के पहले अपने क्षेत्रों में बैठक कर रिपोर्ट आला कमान को सौंपेंगे। बाइट 1: दीपक बैज, पीसीसी चीफ बाइट 2: दीपक बैज, पीसीसी चीफ किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 29, 2025 17:00:20
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C ____ Anchor::रामलीला मैदान, न्यू गेट में जारी रामलीला महोत्सव के तहत शबरी मिलन, हनुमान मिलन, बाली वध और लंका दहन की लीलाओं का मंचन किया गया। शबरी-राम संवाद और श्रीराम-हनुमान संवाद ने दर्शकों को भावुक कर दिया। पूरा वातावरण गंभीर और भावविभोर हो उठा, वहीं लंका दहन के मंचन ने बच्चों को रोमांचित कर आनंदित कर दिया। कलाकारों के सजीव अभिनय और भावपूर्ण संवादों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा। कई दर्शक भावविभोर होकर अश्रुपूरित हो गए। यह सहज प्रतिक्रिया इस बात का प्रमाण रही कि रामकथा आज भी जनमानस को उतना ही प्रभावित करती है जितना सदियों पूर्व करती रही है। आयोजन में कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा,जयपुर सांसद मंजू शर्मा, समिति मार्गदर्शक प्रवीण भैया और समिति अध्यक्ष नवनीत मित्तल सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। Bite::झाबर सिंह खर्रा, यूडीएच मंत्री
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Sept 29, 2025 16:46:39
Sidhi, Madhya Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़: सीधी जिले में खुले में मांस बिक्री का मामला गरमा गया है। जिला मुख्यालय के लालता चौराहा में धड़ल्ले से खुले में मांस बेचा जा रहा है, जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। शिवसेना विवेक पांडे ने अवैध मांस बिक्री के खिलाफ बड़ा बवाल किया है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है, लालता चौराहा में खुले में मांस बिक्री हो रही है, जिससे हिंदुओं में आक्रोश है शिवसेना ने प्रशासन से अवैध मांस बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। हिंदुओं ने इसका विरोध किया है और दुर्गा जी की मूर्ति के सामने मांस बिक्री को रोकने की मांग की है बेधर्मर्मियों के द्वारा हिंदुओं की आस्था पर पहुंचाई जा रही चोट पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लालता चौराहा का बताया जा रहा है,नागरिक प्रशासन की निष्क्रियता से हो रहा हिंदुओं में काफी आक्रोश
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top