Back
Bhiwani127111blurImage

Bhiwani - ऑपरेशन सिंदूर: बापोड़ा की बहू ने दुश्मनों को घर में घुसकर मारा

PINEWZ
May 09, 2025 16:36:49
Bapora, Haryana

भारतीय सेना के "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता से भिवानी जिला के गांव बापोड़ा में खुशी लहर दौड़ गई. जब भिवानी जिला के गांव बापोड़ा की बहू भारतीय सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारा,ग्रामीणों ने कहा की यह देश के लिए गर्व का क्षण है. विंग कमांडर व्योमिका के मुंह से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कहानी सुनकर गांव बापोड़ा के ग्रामीणों का सीना चौड़ा हो गया। पूर्व जरनल वीके सिंह का भी भिवानी पैतृक गांव है. भारतीय सेना के "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता से पूरा देश गदगद है। इसमें भिवानी के वीर सैनिकों के गांव बापोड़ा की खुशी कुछ खास है, क्योंकि अभियान की सफलता का किस्सा देश-दुनिया को जिस विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने सुनाया, वह बापोड़ा की बहू हैं,व्योमिका के पति ग्रुप कैप्टन दिनेश सभ्रवाल भी भारतीय वायुसेना में सेवारत हैं। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|