Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhiwani127111

Bhiwani - ऑपरेशन सिंदूर: बापोड़ा की बहू ने दुश्मनों को घर में घुसकर मारा

PPINEWZ
May 09, 2025 16:36:49
Bapora, Haryana

भारतीय सेना के "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता से भिवानी जिला के गांव बापोड़ा में खुशी लहर दौड़ गई. जब भिवानी जिला के गांव बापोड़ा की बहू भारतीय सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारा,ग्रामीणों ने कहा की यह देश के लिए गर्व का क्षण है. विंग कमांडर व्योमिका के मुंह से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कहानी सुनकर गांव बापोड़ा के ग्रामीणों का सीना चौड़ा हो गया। पूर्व जरनल वीके सिंह का भी भिवानी पैतृक गांव है. भारतीय सेना के "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता से पूरा देश गदगद है। इसमें भिवानी के वीर सैनिकों के गांव बापोड़ा की खुशी कुछ खास है, क्योंकि अभियान की सफलता का किस्सा देश-दुनिया को जिस विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने सुनाया, वह बापोड़ा की बहू हैं,व्योमिका के पति ग्रुप कैप्टन दिनेश सभ्रवाल भी भारतीय वायुसेना में सेवारत हैं। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 23, 2025 04:23:23
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 23, 2025 04:18:42
Siwan, Bihar:एंकर सीवान में बसंतपुर थाना की पुलिस टीम शराब माफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड में है।पुलिस टीम ने एक कार से शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है।कार से करीब 12 लाख रुपए का शराब जब्त किया है।वहीं कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।गुप्त सूचना के आधार पर बसंतपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कन्हौली बाजार में कार्रवाई की है।बताया जा रहा है कि बसंतपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि एक कार में शराब की बड़ी खेप बाजार में पहुंचने वाली है।इसके बाद पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर एक कार को घेर लिया और कार से शराब की बड़ी खेप को जब्त कर लिया।वहीं कार चालक अंधेरे का फायदा उठा कर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।पुलिस फरार शराब तस्कर की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
14
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 23, 2025 04:17:45
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावातील जिल्हा परिषदेत नाविन्यपूर्ण उपक्रम बक्षीस वितरण समारंभ मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या हस्ते उत्कृष्ट कामगिरी करणाऱ्या शिक्षक व अधिकाऱ्यांचाही तसेच अंगणवाडी सेविका व मदतनीस यांचा गौरव करण्यात आला. १०० टक्के उद्दिष्ट पूर्ण करणाऱ्या ३५ ग्रामपंचायती तसेच ISO मानांकन प्राप्त ग्रामपंचायतींचाही मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या हस्ते सत्कार.. यावेळी निपुण भारत उपक्रमाची माहितीपट प्रदर्शित करण्यात आली तसेच राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत पाककलेचे भव्य प्रदर्शन भरविण्यात आले. तब्बल १९ स्टॉल्सना पालकमंत्री गुलाबराव पाटील, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनल करनवाल व मान्यवरांनी भेट देऊन माहिती घेतली. महिला व बालकल्याण विभागामार्फत ‘खानदेश का मेवा’ या पुस्तिकेचे प्रकाशनही करण्यात आले.
44
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 23, 2025 04:16:47
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा में ऑपरेशन ट्रैकडाउन की बड़ी कार्रवाई: अब तक 4566 अपराधी गिरफ्तार, 47 कुख्यात एक ही दिन में दबोचे\nचंडीगढ़, 23 नवंबर। हरियाणा पुलिस द्वारा 5 नवंबर से पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन ने अपराधियों पर गहरा प्रहार किया है। अपराध नियंत्रण के लिए शुरू किए गए इस विशेष अभियान ने 21 नवंबर तक प्रभावशाली परिणाम दिए हैं जिसके चलते इसे एक सप्ताह बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। पुलिस ने अब तक 1,439 कुख्यात, वांछित और संगीन मामलों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3127 अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं। इस प्रकार कुल 4566 अपराधी अब तक पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं—जो अभियान की धमाकेदार सफलता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।\nसिर्फ 21 नवंबर को: 47 कुख्यात गिरफ्तार, 293 अन्य आरोपी पकड़े, 17 हिस्ट्रीशीटें खोली गईं\nसिर्फ एक दिन में हुई कार्रवाई ऑपरेशन की रफ्तार और पुलिस की दबंग मौजूदगी को दर्शाती है। 21 नवंबर को पुलिस ने 47 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें कई मोस्ट-वांटेड और लंबे समय से फरार शामिल थे। इसके अलावा 293 अन्य आरोपियों को भी काबू किया गया, जिससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति और मजबूत हुई।इसी दिन पुलिस ने 17 नई हिस्ट्रीशीट खोलकर उन अपराधियों पर निगरानी और कठोर कर दी है, जिनकी गतिविधियाँ समाज के लिए लगातार खतरा बन रही थीं।\nअभियान का असर: अपराधियों पर सख्त कार्रवाई, जनता में बढ़ा सुरक्षा का भरोसा\nऑपरेशन ट्रैकडाउन हरियाणा पुलिस की जीरो-टॉलरेंस नीति का प्रभावी उदाहरण बन चुका है। इस अभियान का लक्ष्य है कि हर जिले में फरार, संगीन मामलों में शामिल, संगठित अपराध से जुड़े और कुख्यात अपराधियों को तुरंत गिरफ्त में लिया जाए। पुलिस के अनुसार, लगातार और तेज कार्रवाई से अपराधियों के बीच स्पष्ट संदेश गया है कि अब प्रदेश में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचा है।\nसोने की चेन छीनने वाले दो शातिर बदमाश दबोचे — हत्या-प्रयास से लेकर स्नैचिंग तक कई संगीन मामले उजागर\nगुरुग्राम में चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधी—सुमित और संजीव उर्फ संजू—को अपराध शाखा सेक्टर-10 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 21 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया।\n17 नवंबर 2025 की शाम सेक्टर-45 में एक व्यक्ति की गले से सोने की चेन छीनी गई थी, जिस पर थाना सेक्टर-40 में मामला दर्ज किया गया था।\nजांच में सामने आया कि दोनों आरोपी दिल्ली–गुरुग्राम क्षेत्र के कुख्यात स्नैचर और लुटेरे हैं, जिनके खिलाफ संजू पर 11 और_sुमित पर 10 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या-प्रयास, लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट उल्लंघन जैसे मामले प्रमुख हैं। पुलिस के अनुसार, इनकी गिरफ्तारी से गुरुग्राम में हो रही स्नैचिंग की घटनाओं पर ठोस अंकुश लगेगा।\nगोली चलाकर जानलेवा हमला करने वाला कुख्यात मनीष उर्फ गोगा गिरफ्तार — 20 मामले दर्ज\nगुरुग्राम के उद्योग विहार क्षेत्र का कुख्यात अपराधी मनीष उर्फ गोगा (28 वर्ष) भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।सेक्टर-21 स्थित ओल्ड दिल्ली रोड पर एक युवक के साथ मारपीट और गोली चलाकर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर थाना पालम विहार में मामला दर्ज किया गया था। अपराध शाखा सेक्टर-17 ने लगातार पीछा करते हुए 21 नवंबर को द्वारका एक्सप्रेसवे के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।\nगोगा के खिलाफ 20 गंभीर मामले दर्ज हैं — जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, अपहरण, गैंग गतिविधियाँ, लूट और आर्म्स एक्ट के उल्लंघन शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी से उद्योग विहार और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय अपराधी नेटवर्क पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।\nहरियाणा पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों की कमर टूटी\nऑपरेशन ट्रैकडाउन का अब तक का परिणाम दिखाता है कि हरियाणा पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभूतपूर्व आक्रामकता और रणनीति के साथ काम कर रही है। 5,251 गिरफ्तारियाँ इस बात का सबूत हैं कि अपराधियों के खिलाफ छेड़ी गई यह निर्णायक लड़ाई आने वाले दिनों में प्रदेश को और अधिक सुरक्षित बनाएगी। गुरुग्राम में दो बड़ी गिरफ्तारियाँ—स्नैचर गैंग और कुख्यात शूटर की गिरफ्तारी—ने यह भी दिखाया है कि स्थानीय स्तर पर भी पुलिस की पकड़ लगातार मजबूत हुई है।\nइस सफलता पर हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को बधाई दी है उन्होंने एक चिट्ठी लिखकर बधाई दी। जिसमें उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन से जुड़े सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर सरकार और पुलिस मुख्यालय को गर्व है।
74
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 23, 2025 04:16:32
Noida, Uttar Pradesh:पैसे को लेकर हुए विवाद की वजह से आतंकी हमले में हुई देरी... मुज़म्मिल, उमर समेत बाकी आतंकियों ने विस्फोटक और उसकी सामग्री जुटा ली थी लेकिन पैसे के विवाद के चलते हमला करने में देरी हुई... IED और हथियारों के लिए पैसा जुटाने का नेटवर्क: 2023–24 में IED और अन्य सामान का ज्यादातर इंतजाम फरार आरोपी डॉ. उमर नबी करता था। लेकिन पैसे कई लोगों ने मिलकर जुटाए डॉ. आदिल रदर ने ₹8 लाख रुपए दिए मुजम्मिल ने ₹5 लाख डॉ. मुजफ्फर रदर ने ₹6 लाख डॉ. उमर ने ₹2 लाख डॉ. शाहीन शाहिद ने ₹5 लाख कुल ₹26 लाख नकद इकट्ठा करके उमर को दे दिए गए। इंट्रोगेशन रिपोर्ट के मुताबिक मुज़म्मिल और बाकी आतंकियों ने आतंकी हमलों की तैयारी काफी हद तक कर ली थी। इसी बीच... मुजम्मिल और उमर के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हो गया। मुजम्मिल चाहता था कि या तो उसे पैसे वापस मिले या फिर गारंटी के तौर पर सारा “सामान” (IED का पूरा स्टॉक) उसकी ही कस्टडी में हो। बाकी ग्रुप के लोगों ने दूसरा विकल्प चुना और पूरा incriminating material मुजम्मिल के पास आ गया, जो बाद में उसकी गिरफ्तारी पर बरामद हुआ। विवाद सुलझाने के लिए Signal ग्रुप उमर ने करीब 3 महीने पहले एक Signal ग्रुप बनाया था (नाम कुछ खास चिन्हों में था इसलिए मुजम्मिल याद नहीं कर पा रहा)। इसमें मुजम्मिल, आदिल, मुजफ्फर और इरफान को जोड़ा गया लेकिन झगड़ा फिर भी नहीं सुलझा।
31
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Nov 23, 2025 04:06:31
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ वन मंडल के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है, जिससे किसानों और गांव वालों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार रात को हर्राडीही गांव में हाथियों ने कई किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद शनिवार रात हाथियों का 34 सदस्यीय दल जंगल से निकलकर जमडबरी गांव की ओर बढ़ गया। हाथियों की गतिविधि की सूचना मिलते ही वन ने गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद करा दी गई। वन विभाग की टीम और हाथी मित्र दल मौके पर पहुंचकर रातभर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में जुटे रहे, लेकिन पकी हुई फसलों की खुशबू के कारण हाथी खेतों से हटने को तैयार नहीं थे। स्थिति इतनी विकट थी कि ग्रामीण पूरी रात खेतों की रखवाली करते रहे, ताकि उनकी मेहनत की फसल बच सके। इसके बावजूद हाथियों के झुंड ने कई किसानों की फसल को रौंद दिया। गांवों में डर का माहौल इतना ज्यादा है कि लोग रातें जागकर गुजारने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से लगातार निगरानी, उचित मुआवजा और सुरक्षित उपायों की मांग की है, ताकि आगे और नुकसान न हो सके।
114
comment0
Report
ATArun Tripathi
Nov 23, 2025 04:06:06
Umaria, Madhya Pradesh:वियो - 01 उमरिया जिले में रविवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है नेशनल हाईवे-43 पर चंदिया थाना क्षेत्र के बरम बाबा ढाबा के पास रविवार सुबह आज लगभग 5:30 बजे तूफान फोर व्हीलर और ट्रक की तेज़ भिड़ंत में 10 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फोर व्हीलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई,सूचना मिलते ही 108 सेवा के जिला प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा के निर्देश पर तीन एंबुलेंस मौके पर पहुँचीं और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय उमरिया के लिए रवाना किय गया चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार घायलों में से एक व्यक्ति की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, जिसे डॉक्टरों की टीम विशेष निगरानी में ले रही है। बाकी घायलों का उपचार जारी है,घटना स्थल जिला मुख्यालय उमरिया से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए NH-43 पर यातायात प्रभावित भी हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर यातायात को सामान्य कराया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
107
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 23, 2025 04:05:51
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर मे हिन्दू नाबालिग युवती मुस्लिम नाबालिग युवती के साथ हुई फरार। कई दिन बीत जाने के बाद भी दोनों युवती नहीं मिली। गायब दोनों युवतियों की तलाश मे पुलिस की 10 टीमें लगाई गयी। पुलिस टीम हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, चंडीगढ़ सहित कई शहरों मे लड़कियो की कर रही तलाश। थाना शहर कोतवाली का मामला। धरना समाप्त कराने के लिए गए पुलिस अफसरों से हुई भाकियू कार्यकर्ताओ की नोकझोंक। धरने मे शामिल एक युवक कर रहा था पुलिस से गोली चलाने की बात। पुलिस ने उस व्यक्ति की कुंडली खंगाली तो वह व्यक्ति निकला अपराधी। गुंडा एक्ट सहित कई मुकदमो मे जा चुका जेल। एसपी देहात ने धरना दें रहे लोगो को युवक की बताई सच्चाई तो धरना देने वाले भाकियू कार्यकर्ता सहम गए। धरना हुआ समाप्त। थाना शहर कोतवाली का मामला।
95
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Nov 23, 2025 04:05:23
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कांग्रेस पर नक्सलवाद का समर्थन करने आरोप लगाते हुए निशाना साधा है, दरअसल माओवादी लीडर माड़वी हिड़मा की मौत के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट के जरिए मुठभेड़ को फर्जी बताया था वहीं युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सहसचिव प्रीति मांझी माओवादी लीडर माड़वी हिड़मा के समर्थन में विवादित पोस्ट डाला था, बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा देश में अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ लोग नक्सलवाद अलगाववाद और आतंकवाद का समर्थन करते है, बस्तर सांसद ने कहा नक्सलवाद का समर्थन करने वाले लोग अब एक्सपोज हो चुके हैं , बस्तर सांसद महेश कश्यप ने इसके साथ ही बिना नाम लिए सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा माओवादियों द्वारा जब निर्दोषों की हत्या की जाती है और माओवादी हमले में जवान शहीद होते हैं तब नक्सलवाद का समर्थन करने वाले लोग नजर नहीं आते। अब नक्सलवाद का समर्थन करने वाले लोग बस्तर का हितैषी बनने का दिखावा कर रहे है। बाइट महेश कश्यप सांसद बस्तर
92
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 23, 2025 04:04:46
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन के खल बुजुर्ग स्थित नर्मदा में लगभग 7 फीट का मगरमच्छ देखा गया। गोताखोर, नाविकों व श्रद्धालुओं में डर का माहौल है। शनिवार को सुबह स्नान करने पहुंचे तो वह पानी की सतह पर देखाई दिया। उसके बाद हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अनुसार, यह मगरमच्छ लंबे समय तक पानी की सतह पर तैरता रहा। पुल पर मौजूद लोगों ने मगरमच्छ का वीडियो बनाया। श्रीराम मंदिर घाट क्षेत्र में संत जन ने श्रद्धालुओं से नर्मदा स्नान में सतर्कता बरतने का आग्रह किया है। आगरा मुंबई नेशनल हाईवे स्थित संजय सेतु के नर्मदा क्षेत्र में दिनभर मगरमच्छ को तैरते गतिविधि देख रहे हैं। मुकेश चौहान, विजय सिंह चौहान ने प्रशासन व वन विभाग से निगरानी बढ़ाने, नर्मदा क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है। माना जा रहा है सरदार सरोवर परियोजना के बैकवॉटर से मगरमच्छ यहां पहुंचा है। ठंड की वजह से नदी की गहराई से वह बाहर आकर धूप सेकने का प्रयास कर रहा होगा। मछुआरों, नाविकों व गोताखोरों ने पुष्टि की। नाविकों ने बताया कि उन्होंने इस क्षेत्र आज तक इतना बड़ा मगरमच्छ नहीं देखा। यह लगभग 7 फीट का है। इतना बड़ा मगरमच्छ अभी तक नहीं देखा। श्रीराम मंदिर के संत बालकदासजी महाराज ने बताया कि हम लोगों ने तीन बार मगरमच्छ नर्मदा नदी में देखा है। घाट पर स्नान में श्रद्धालुओं को सतर्क किया है। वही नर्मदा नदी में आशीष अवसारी जो कि लोगों द्वारा नर्मदा नदी में चढ़ाए जाने वाले रुपए पैसे ढूंढकर जीवन यापन करता है इसने करीब से मगर को नर्मदा नदी में देखा।
111
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Nov 23, 2025 04:03:31
157
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 23, 2025 04:03:05
Ranchi, Jharkhand:झारखंड विधानसभा के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर्स ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में हास्य कवि दिनेश बावरा और कॉमेडियन रबीन्द्र जॉनी ने अपनी शानदार हास्य प्रस्तुति से लोगों को खूब गुदगुदाया और कई बार दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। इस पूरे सांस्कृतिक समारोह का आनंद झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो के साथ सत्तापक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने भी उठाया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर रूप कुमार राठौड़ और सुनाली राठौड़, जिन्होंने अपनी बेहतरीन जुगलबंदी और गायकी से श्रोताओं का मन मोह लिया। इसके अलावा डॉ. मृणालिनी अखौरी ने अपनी ग़ज़लों से समां बाँध दिया, जबकि कलाकार श्रेया ने अपनी मधुर आवाज़ से दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं।
137
comment0
Report
Advertisement
Back to top