Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mehsana384002
बहुचराजी मंदिर में 1.5 किलो सोने के थाल की विशाल परंपरा, भक्तों की भीड़
TDTEJAS DAVE
Oct 20, 2025 07:30:31
Mehsana, Gujarat
બહુચરાજી મંદિરે મા બહુચરની સોનાનો થાળ દોઢ કિલોથી વધુ વજનના સોનાના વાસણમાં थाळ ધારાવાયો સોનાની થાળી-વાટકામાં રાજભોગ ધરાવાયો ગાયકવાડ સમયથી ૪૫૦ વર્ષથી પરંપરા અકબંધ ભક્તોએ સોનાના થાળના દર્શનનો લીધો લાભ દિવાળી અને નૂતન વર્ષના પાવન પર્વ નિમિત્તે અહીં અદ્ભુત અને ભવ્ય પરંપરાનું પાલન કરવામાં આવ્યું. મા બાળા બહુચરને આજે દોઢ કિલોથી પણ વધુ વજનનો સોનાનો થાળ ધરાવવામાં આવ્યો હતો આ સોનાના વાસણમાં મા બહુચરને રાજભોગ ધરાવાયો હતો. વિઓ- મહેસાણા જિલ્લાનું પવિત્ર યાત્રાધામ એટલે બહુચરાજી જ્યાં મા બાળા બહુચરના દર્શન માત્રથી જ ભક્તો ધન્ય બની જાય છે દર વર્ષની જેમ આ વર્ષે પણ દિવાળી અને નૂતન વર્ષના શુભ અવસરે મા બહુચરને ભવ્ય શણગાર કરવામાં આવ્યો હતો અને દોઢ કિલોથી વધુ વજન ધરાવતો સોનાનો થાળ ધરાવવામાં આવ્યો હતો સોનાની થાળી, વાટકા અને ચમચીમાં મા બહુચરને રાજભોગ ધરાવવામાં આવ્યો હતો આ સોનાના વાસણોની સાથે માતાજીને કિંમતી સોનાના આભૂષણો પણ પહેરવામાં આવ્યા હતા આ પરંપરા કોઈ નવી નથી પરંતુ ગાયકવાડ સમયથી અંદાજે ૪૫૦ વર્ષોથી ચાલી આવી છે જે આજે પણ પુરા આદર સાથે નિભાવવામાં આવે છે આ અલૌકિક દર્શનનો લાભ લેવા માટે મોટી સંખ્યામાં ભાવિક ભક્તો ઉમટી padrલા હતા અને સૌએ મા બહુચરના સોનાના થાળના દર્શન કરી ધન્યતા અનુભવી હતી બાઇટ- તેજસ રાવલ પૂજારી- બહુચરાજી મંદિર, બેચરાજી તેજસ દवे ઝી 24 કલાક મહેસાણા
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
OSONKAR SINGH
Oct 20, 2025 10:06:15
Indore, Madhya Pradesh:धार्मिक नगरी चित्रकूट में सजा दीपावली का सबसे बड़ा मेला दीपदान के लिए उमड़ रहा है जनसैलाब टॉपलीड - प्रभु श्रीराम की तपस्थली के रूप में विश्व विख्यात धर्म नगरी चित्रकूट में महाकुंभ के बाद विश्व का यह सबसे बड़ा मेला है। मान्यताओं के अनुसार भगवान राम रावण का वध करने के बाद जब अपना वनवास खत्म कर अयोध्या वापस लौट रहे थे तब अयोध्या पहुंचने से पहले उन्होंने चित्रकूट में अपना पुष्पक विमान उतारा था और यहां दीपदान किया था, और ऋषि मुनियों ने भगवान राम लक्ष्मण और जानकी का स्वागत करने के लिए असंख्य दीपों से उनकी आरती उतारी थी और उन दीपों को दीप मालिकाओं के रूप में सजाया था तभी से दीपावली का पर्व का शुभारंभ हुआ था। भगवान राम की साधना स्थली चित्रकूट में दीपावली के दिन देश के कोने कोने से लाखों श्रद्धालु भगवान राम की कृपा पाने और अपने जीवन का अंधियारा दूर करने के लिए चित्रकूट दीपदान करते हैं।चित्रकूट के इस दीपावली मेले को विश्व का सबसे बड़ा मेला कहा जा रहा है अपने जीवन का अंधेरा दूर कर खुशहाली रूपी प्रकाश भरने के लिए चित्रकूट में श्रद्धालुओं ने पहले मंदाकिनी नदी में स्नान किया और दीपदान किया इसके बाद हजारों की भीड़ में श्रद्धालु चित्रकूट के अधिष्ठाता देव भगवान कामदगिरि पर्वत के पर्वत रूपी शरीर की परिक्रमा करने के लिए पहुंचे हैं। दीपावली के दिन सभी तीर्थ स्थलों पर लोग पहुंचते हैं और स्नान कर दीपदान करते हैं लेकिन चित्रकूट में दीपदान का विशेष महत्व है, जहां भक्ति का जनसैलाब उमड़ रहा है। संत मदनगोपाल दास जी महाराज के अनुसार दीपावली के दिन देश के विभिन्न भागों से लोग ईश्वर का प्रकाश पाने की अभिलाषा लेकर चित्रकूट आते हैं।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 20, 2025 10:05:48
Jaipur, Rajasthan:दीपो का पर्व दीपावली फेस्टिवल की शुरुआत जयपुराइट्स ने प्रथम पूज्य के दरबार मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की। सुबह से मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शनों के लिए भक्तों की आस्था देखने को मिली। परंपरा और आस्था के इस संगम में भगवान गणेशजी महाराज का विशेष लक्खी श्रृंगार किया। पहली बार दीपावली पर गणेशजी महाराज को 3 किलो 600 ग्राम चांदी से बनी नवीन फिरोज़ा रंग की पोशाक और स्वर्ण मुकुट धारण भी करवाया। दीपावली पर भगवान श्रीगणेशजी महाराज ने चांदी से तैयार फिरोजा रंग की पोशाक में भक्तों को दर्शन दिये। इस पोशाक की खासियत यह है कि इसके चारों ओर अंगूरी ग्रीन रंग की बॉर्डर उकेरी गई है। पोशाक की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपए है, जिसे पिछले सात महीनों से 20 कारीगर दिन-रात मिलकर तैयार किया हैं.....पोशाक में करीब 30 मीटर कपडे का इस्तेमाल किया गया हैं.....कुल वजन कपड़ों सहित 8 किलो तक पहुंच गया है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 20, 2025 10:05:39
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के ऐतिहासिक स्थल आमेर में स्थित स्पेनिश गुरुकुल संस्थान में एक हृदयस्पर्शी और अनोखा दीपावली समारोह आयोजन हुआ स्पेनिश गुरुकुल परिवार ने अपने विदेशी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया और सबने मिलकर इस पावन त्योहार को पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया भारतीय संस्कृति के इस सुंदर पर्व के बारे में जानकर विदेशी अतिथि बेहद उत्साहित और प्रसन्न दिखे, जिससे माहौल और भी जीवंत हो गया कार्यक्रम की शुरुआत रंग-बिरंगी रंगोली सजाने से हुई जहां विदेशी मेहमानों ने स्पेनिश गुरुकुल परिवार के मार्गदर्शन में खूबसूरत डिजाइन बनाए शाम को रंगीन पटाखों की धूम मची और सभी ने हंसते-खेलते आनंद लिया इसके बाद पारंपरिक भारतीय व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठाया एक विदेशी अतिथि ने मुस्कुराते हुए कहा ये स्वाद इतना समृद्ध और घरेलू है कि हम इसे कभी नहीं भूलेंगे निदेशक अविनाश सैनी ने सभी को हिंदू धर्म में दीपावली के गहन महत्व के बारे में विस्तार से बताया– बुराई पर अच्छाई की विजय, श्रीराम की अयोध्या वापसी और समृद्धि का प्रतीक है विदेशी मेहमानों ने ध्यानपूर्वक सुना और इसे जीवन के लिए प्रेरणादायक संदेश बताया जो वैश्विक मूल्यों से जुड़ता है समारोह के समापन पर विदेशी मेहमानों ने गुरुकुल परिवार को गले लगाकर हार्दिक धन्यवाद दिया उन्होंने भावुक स्वर में कहा यह यादगार अनुभव हमारे जीवन भर के लिए संजोकर रखने लायक है यह पल सबसे अलग सबसे अविस्मरणीय और हृदयस्पर्शी हैं यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक आदान-प्रदान का उत्कृष्ट उदाहरण बना बल्कि विदेशी मेहमानों को भारतीय परंपराओं से गहराई से जोड़ने में भी पूर्णतः सफल रहा स्पेनिश गुरुकुल संस्थान अपनी उदार भावना और समर्पण से ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम वैश्विक एकता, आपसी समझ और बंधुत्व को मजबूती से बढ़ावा दे रहा है
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Oct 20, 2025 10:04:46
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के एक गांव में पानी के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो लोगों के बीच विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले और उसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी ।इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया । दरसअल जारचा थाना क्षेत्र के सेथली गाँव मे प्रिंस और दीपांशु पक्ष में नाली को लेकर दो दिन पहले विवाद हो गया ।लेकिन आज सुबह प्रिंस पक्ष के लोगो के साथ कुछ बाहर के लोग आए और हथियारों से उन्होंने दीपांशु पक्ष पर फायरिंग शुरू कर दी।इस फायरिंग में अजय (55) व दीपनशू (22) की गोली लगने से मौत हो गई है तो वही एक युवक गोली लगने से घायल हो गया । इस घटना के बाद आरोपी लोग मौके से फरार हो गए ।गुस्साए लोगों ने इकट्ठा होकर रोड पर जाम लगा दिया और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने जैसे तैसे उन लोगों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया और पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष जारचा पुलिस की तरफ से जानकारी देते हुए बताया की नाली को लेकर के विवाद हुआ था। इस विवाद में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग की गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और एक घायल हो गया जो अस्पताल में भर्ती है, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Oct 20, 2025 10:04:29
Keonjhar, Odisha:स्लॉग - कलाकार ने दीपावली पर 15 टन रेत से बनाई पाँच फुट ऊँची रेत की मूर्ति, महिला सुरक्षा का दिया संदेश ODISHA अंकारा - पवित्र दीपावली के अवसर पर कलाकार द्वारा बनाई गई पाँच फुट ऊँची रेत की मूर्ति बेहद आकर्षक और ज्ञानवर्धक है। बालासोर जिले के जलाश्वर प्रखंड के खुदियामाझी साही निवासी राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त रेत मूर्तिकार अजय कुमार घोष ने 15 टन रेत से यह रेत मूर्ति बनाकर देशवासियों को महिला सुरक्षा का संदेश दिया है। पेशे से शिक्षक होने के साथ-साथ, विभिन्न माध्यमों से कला सृजन के उनके जुनून ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध बना दिया है। रंग-बिरंगे रंगों में आकर्षक कलाकृतियाँ बनाकर उन्होंने इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है और एक रेत मूर्तिकार के रूप में तथा वृक्ष संरक्षण हेतु वृक्षों के तनों पर महापुरुषों के चित्र बनाकर काफ़ी लोकप्रियता हासिल की है! आज, दीपावली और पवित्र काली पूजा के अवसर पर, उन्होंने अपने गाँव में रेत से पाँच फुट ऊँची काली की मूर्ति बनाई, जो असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। उन्होंने यह संदेश दिया है कि आज की महिलाओं को लापरवाह और कमज़ोर नहीं होना चाहिए, बल्कि समय-समय पर न्याय की स्थापना के लिए काली का रूप धारण करना चाहिए! महिलाओं की सुरक्षा का उनका संदेश दूसरों के लिए प्रेरणा बन गया है! प्रार्थना - अजय कुमार घोष, रेत शिल्पी
0
comment0
Report
PNPratap Naik1
Oct 20, 2025 10:03:58
Kolhapur, Maharashtra:गोवा के लोग आज भी नरकासुर का वध करने की परंपरा को बड़े उत्साह से निभाते हैं। गोवा के गाँवों में नरकासुर का वध। गोवा नरकासुर नरक के साथ-साथ गोवा में भी यह परंपरा बहुत पुरानी और महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसलिए, दिवाली से एक दिन पहले, यानी नरक चतुर्दशी को नरकासुर का वध किया जाता है। आज भी गोवा के लोग नरकासुर का वध करने की परंपरा को बड़े उत्साह से निभाते हैं। गोवा के गाँवों में युवा लोग नरकासुर की मूर्ति को पटाखों से जलाकर जश्न मनाते हैं। नरकासुर की अत्यंत भव्य मूर्ति को जलाने के बाद, गोवा के लोग ढोल-नगाड़ों की ध्वनि के साथ खुशी मनाते हैं। इस परंपरा के माध्यम से आज भी असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया जाता है।
0
comment0
Report
OBOrin Basu
Oct 20, 2025 10:03:43
Noida, Uttar Pradesh:PRESS RELEASE CHIEF OF ARMY STAFF VISITS FORWARD AREAS IN CENTRAL SECTOR, REVIEWS OPERATIONAL READINESS AND COMMUNITY INITIATIVES New Delhi, 19th October 2025 Chief of the Army Staff, General Upendra Dwivedi visited forward posts in the central sector to assess operational posture, motivate troops and strengthen civil - military linkages in strategically vital terrain. During the visit, the COAS reviewed formations deployed in high-altitude areas of Pithoragarh and adjacent forward posts. He received briefings on ongoing capability enhancements, including advanced surveillance systems, specialist mobility platforms, integration of next-generation technologies, optimisation of reconnaissance assets and coordination with allied security agencies. He lauded the professionalism, discipline, tactical agility and innovative employment of new equipment in challenging terrain. Interacting with personnel stationed in remote reaches, General Dwivedi praised their resilience, courage and steadfast devotion to duty under extreme climatic conditions and rough terrain. He reaffirmed the Indian Army’s full preparedness to counter evolving security challenges, invoking the core ethos of “Service Before Self.”The Chief also interacted with veterans and local communities, acknowledging their sacrifices and extending warm Diwali greetings to all ranks and their families. Emphasising the strategic importance of the Kumaon region, especially as a gateway to border areas with Nepal and China, the COAS lauded local patriotism and resilience. He invoked the glorious legacy of the Kumaon Regiment and reviewed initiatives under Operation Sadbhavna and the Vibrant Village Programme, including tent-based homestays in Garbyang and Kalapani, road infrastructure, hybrid power systems, medical camps and agricultural support through polyhouses. He underscored that the Indian Army in Kumaon embodies “strength with compassion,” defending frontiers while empowering border communities. Concluding the tour, General Dwivedi reaffirmed the Indian Army’s unwavering resolve to maintain operational excellence, enhance civil-military harmony and uphold the highest traditions of duty, honour and service to the nation.
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Oct 20, 2025 10:03:31
Jalna, Maharashtra:जालना : 30 एकर ऊसाला विजेच्या शॉर्ट सर्किटमुळे आग, निमखेडा येथील घटना अँकर जालन्यात ऊसाला शॉर्टसर्किटमुळे आग लागून अंदाजे 30 एकर ऊस जळून खाक झाला आहे.जाफ्राबाद तालुक्यातील निमखेडा इस ठिकाणी ही घटना घडली.उत्तम चव्हाण और पांडुरंग चव्हाण यांच्यासह ईतर काही शेतकऱ्यांचा ऊस जळून खाक झाला.विजेचे शॉर्ट सर्किट होऊन ऊस जळाल्याचा शेतकऱ्यांचा आरोप आहे.आज सकाळी ही घटना घडलीय.निमखेडा येथील गट नंबर 81,82,आणि 83 मधील ऊसाला अचानक आग लागल्याने शेतकऱ्यांनी धाव घेत आग विझवण्याचा प्रयत्न केला मात्र आग अधिकच भडकलेली असल्यानं अग्निशमन दलाच्या जवानांना पाचारण करण्यात आलं.दरम्यान या घटनेचा पंचनामा करून नुकसान भरपाई देण्यात यावी अशी मागणी नुकसानग्रस्त शेतकऱ्यांनी केली आहे.
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Oct 20, 2025 10:03:15
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Oct 20, 2025 10:02:17
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के एक गांव में पानी के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो लोगों के बीच विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले और उसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। दरअसल जारचा थाना क्षेत्र के सेथली गाँव में प्रिंस और दीपांशु पक्ष में नाली को लेकर दो दिन पहले विवाद हो गया लेकिन आज सुबह प्रिंस पक्ष के लोगों के साथ कुछ बाहर के लोग आए और हथियारों से उन्होंने दीपांशु पक्ष पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में अजय (55) व दीपांशु (22) की गोली लगने से मौत हो गई तो वहीं एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। इस घटना के बाद आरोपी लोग मौके से फरार हो गए। गुस्साए लोगों ने इकट्ठा होकर रोड पर जाम लगा दिया और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने जैसे तैसे उन लोगों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया और पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जारचा पुलिस की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि नाली को लेकर के विवाद हुआ था। इस विवाद में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग की गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और एक घायल हो गया जो अस्पताल में भर्ती है, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 20, 2025 10:02:00
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:जबलपुर में लगे दूध को मांसाहारी बताने वाले पोस्ट मामले में धर्मगुरुओं का बयान विदेशी ताकतों का हाथ लगता है डब्बे का दूध बेचने के चक्कर में इस तरीके का भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं मां का दूध पवित्र बताया गया है गाय का दूध भैंस का दूध पीकर लोग बलवान हो रहे हैं अंतर्राष्ट्रीय गिरोह इसमें सक्रिय है जो यह भ्रम फैला रहे जिन लोगों ने इस तरीके के पोस्टर जबलपुर में लगाए हैं कहीं भी लगाए हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए यह देश दूध दही घी का देश है और सब इसका सेवन करते हैं और बलवान बनते हैं इस तरीके की ओछी हरकतें करना ठीक नहीं है बाइट.. तौक़ीर निजामी, मुस्लिम स्कॉलर इनकी मति भ्रष्ट हो गई है जो लोग गाय माता के दूध के लिए उसको मांसाहारी बता रहे यह विदेशी ताकतों के द्वारा पोषित कुछ लोग जो है वह हिंदू सनातन धर्म और भारत देश को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे जब बच्चा बीमार हो जाता है तो डॉक्टर भी लिखता है कि गाय माता का दूध उसको पिलाओ मां के दूध के बाद अगर किसी दूध का महत्व है तो वह गाय माता के दूध का है गाय माता का दूध कभी मांसाहारी नहीं हो सकता यह लोग डब्बे के दूध को आगे बढ़ाने के चक्कर में ऐसा कहते है इनका व्यवसाय बढ़ जाए और गाय माता को पीछे करने के लिए कई यह लोग ऐसा बोल है यह सनातन विरोधी लोग हैं यह देश विरोधी लोग हैं मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करूंगा कि जो इस प्रकार से गाय माता के दूध पर आरोप लगा रहे हैं और उसको मांसाहारी बता रहे हैं इन पर सख़्त कार्रवाई की जाए बाइट... महामंडलेश्वर अनिलानंद, हिंदू धर्मगुरु
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top