Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
सेना प्रमुख ने केंद्रीय सेक्टर के अग्रिम पोस्टों में तैयारी और सामुदायिक पहलें देखीं
OBOrin Basu
Oct 20, 2025 10:03:43
Noida, Uttar Pradesh
PRESS RELEASE CHIEF OF ARMY STAFF VISITS FORWARD AREAS IN CENTRAL SECTOR, REVIEWS OPERATIONAL READINESS AND COMMUNITY INITIATIVES New Delhi, 19th October 2025 Chief of the Army Staff, General Upendra Dwivedi visited forward posts in the central sector to assess operational posture, motivate troops and strengthen civil - military linkages in strategically vital terrain. During the visit, the COAS reviewed formations deployed in high-altitude areas of Pithoragarh and adjacent forward posts. He received briefings on ongoing capability enhancements, including advanced surveillance systems, specialist mobility platforms, integration of next-generation technologies, optimisation of reconnaissance assets and coordination with allied security agencies. He lauded the professionalism, discipline, tactical agility and innovative employment of new equipment in challenging terrain. Interacting with personnel stationed in remote reaches, General Dwivedi praised their resilience, courage and steadfast devotion to duty under extreme climatic conditions and rough terrain. He reaffirmed the Indian Army’s full preparedness to counter evolving security challenges, invoking the core ethos of “Service Before Self.”The Chief also interacted with veterans and local communities, acknowledging their sacrifices and extending warm Diwali greetings to all ranks and their families. Emphasising the strategic importance of the Kumaon region, especially as a gateway to border areas with Nepal and China, the COAS lauded local patriotism and resilience. He invoked the glorious legacy of the Kumaon Regiment and reviewed initiatives under Operation Sadbhavna and the Vibrant Village Programme, including tent-based homestays in Garbyang and Kalapani, road infrastructure, hybrid power systems, medical camps and agricultural support through polyhouses. He underscored that the Indian Army in Kumaon embodies “strength with compassion,” defending frontiers while empowering border communities. Concluding the tour, General Dwivedi reaffirmed the Indian Army’s unwavering resolve to maintain operational excellence, enhance civil-military harmony and uphold the highest traditions of duty, honour and service to the nation.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDShankar Dan
Oct 20, 2025 12:48:38
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने लाठी गांव में गोपीलाल दर्जी के परिवार को दी सांत्वना पीड़ित परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपए कि घोषणा लाठी, जैसलमेर जैसलमेर के पास कुछ दिन पूर्व दर्दनाक बस आगजनी घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर दिया है। इस हादसे में लाठी निवासी गोपीलाल दर्जी की असमय मृत्यु के बाद पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज लाठी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद है, और समाज व प्रशासन को मिलकर ऐसे हादसों से सबक लेना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो। उन्होंने ने कहां, गोपीलाल जैसे कर्मठ कार्यकर्ता एवं सज्जन व्यक्ति की कमी को भरा नहीं जा सकता, परंतु हम सब मिलकर उनके परिवार को इस कठिन समय में सहारा देंगे。 इस दौरान महंत प्रतापपुरी महाराज ने गोपीलाल दर्जी के परिवार को 5 लाख रुपए, 2018 में उपद्रव का शिकार हुए जुगताराम सुथार के परिवार को 5 लाख रुपए कि आर्थिक सहयोग कि घोषणा की।साथ ही जगदम्बा माता मंदिर के पुजारी जयप्रकाश देवड़ा कि मांग पर मंदिर परिसर में नलकूप बनाने कि घोषणा की। विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने मृतक के परिजनों के साथ बैठकर उनका दुख साझा किया और परिवार की महिलाओं को हिम्मत बनाए रखने की सलाह दी। ग्रामीणों ने बताया कि गोपीलाल दर्जी अपने मिलनसार और मददगार स्वभाव के कारण सभी के प्रिय थे। उनकी असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है。
4
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 20, 2025 12:47:17
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर। रीगल स्थित डीआईजी कार्यालय पर आरक्षक मानपुर थाना क्षेत्र में पदस्थ थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरक्षक को अस्पताल भेजा गया। इंदौर के रीगल तिराहा स्थित डीआईजी कार्यालय पर मानपुर थाने में पदस्थ आरक्षक गजराज सिंह सिकरवार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आरक्षक की बेटी ईशा की हाल ही में बाणगंगा क्षेत्र में रेल दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, इस दुखद घटना से मानसिक रूप से व्यथित आरक्षक ने यह कदम उठाया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और स्टाफ मौके पर पहुंचे। अस्पताल में भर्ती आरक्षक की स्थिति चिकित्सक निगरानी में है। विभागीय अधिकारियों को पूर्व में आवेदन दिया गया था जिसमें व्यक्तिगत समस्याओं और मानसिक तनाव का जिक्र था। अधिकारियों ने कहा कि आवेदन की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी कार्यालय परिसर में इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट तलब की है और मानपुर थाने के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। यह घटना पुलिसकर्मियों पर बढ़ते मानसिक दबाव को लेकर विभाग के संवेदनशील कदम उठाने के संकेत है。
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 20, 2025 12:46:16
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर के सुपर कॉरिडोर स्थित स्टेट टीसीएस चौराहे पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकायल को जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे — पति, पत्नी और उनकी छोटी बच्ची। हादसे में 48 वर्षीय महिला कोकिला बाई और उनकी 6 वर्षीय पोती मन्नू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल चालक महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तत्काल अरविंदो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल पर जाम लगा दिया और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सुरक्षा संबंधी मांगें रखीं, जैसे चौराहों पर प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और स्पीड कंट्रोल ताकि ऐसे हादसे रोके जा सकें। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिवार को सहायता देने का आश्वासन दिया है।
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Oct 20, 2025 12:46:02
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:कार्तिक अमावस्या की विशेष तिथि पर रामगढ़ के रजरप्पा छिन्नमस्तिके सिद्ध पीठ में तंत्र सिद्धि और साधना के लिए पूरे देश भर से श्रद्धालु जुटे हैं। गुरु बृहस्पति के शनि के साथ गोचर होने पर 676 वर्षों के बाद बना है अद्भुत संयोग। रामगढ़ के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके सिद्ध पीठ में आज कार्तिक अमावस्या की विशेष तिथि को श्रद्धालु मां के भक्त एवं तांत्रिकों की जमावड़ा लगा हुआ है। वैसे तो प्रत्येक माह के अमावस्या को मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाती है लेकिन कार्तिक अमावस्या ही पूरे वर्ष भर में एक ऐसा दिन है जब माँ के दरबार 24 घंटे खुला रहता है और पूजा अर्चना चलती रहती है। इस विशेष तिथि पर पूरे मंदिर को भव्य तरीके से फूलों की सजावट के साथ आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है। इस मौके पर धनबाद के कतरास से पूजा करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि इस वर्ष गुरु बृहस्पति शनि के गोचर से 676 वर्षों के बाद अद्भुत संयोग बन रहा है।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 20, 2025 12:45:48
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 20, 2025 12:45:36
Jaipur, Rajasthan:जयपुर प्रदेश में दूसरी बार आयोजित हो रही राज्य स्तरीय समान परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार यह परीक्षा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 41 जिलों में एक साथ आयोजित की जाएगी। गत वर्ष यह परीक्षा सीमित जिलों में हुई थी, लेकिन इस बार इसे पूरे प्रदेश में विस्तार दिया गया है। विभाग का कहना है कि समान परीक्षा का उद्देश्य परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और समानता लाना है, ताकि शिक्षण गुणवत्ता का एक समान मानक स्थापित किया जा सके。 शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को निर्देश जारी करते हुए विद्यालयवार, कक्षावार एवं विषयवार विद्यार्थियों की संख्या का सत्यापन कराने के आदेश दिए हैं। यह रिपोर्ट आगामी प्रश्नपत्र निर्माण का आधार बनेगी, इसलिए आंकड़ों की Shुद्धता पर विशेष बल दिया गया है। जिलों की संख्या बढ़ने के कारण कई विद्यालयों की अवस्थिति, ब्लॉक, पीईईओ और यूसीईओ के परिक्षेत्रों में बदलाव हुआ है। ऐसे में संबंधित विद्यालयों को अपने क्षेत्रीय विवरण रूप में विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Oct 20, 2025 12:45:23
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:औरंगाबाद के गोह विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी रणविजय कुमार सिंह के समर्थन में आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया।पथरौर हाइस्कूल मैदान में आयोजित इस सभा को केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, रालोमो सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा समेत एनडीए के कई नेताओं ने संबोधित किया।सबों के निशाने पर आरजेडी तथा कांग्रेस रही जिससे सावधान रहने की सलाह एनडीए नेताओं ने दी।गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा से बीजेपी में शामिल हुए रणविजय शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है । बाइट 1- दिलीप जायसवाल,प्रदेश अध्यक्ष,बीजेपी बाइट 2 - नित्यानंद राय,केंद्रित गृह राज्य मंत्री,भारत सरकार।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 20, 2025 12:34:35
Jaipur, Rajasthan:दीपावली के अवसर पर छोटी काशी कहलाने वाले जयपुर में आज सुबह से ही धार्मिक आस्था और श्रद्धा का वातावरण बना हुआ है। शहर के प्राचीन लक्ष्मी मंदिरों में तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर जी की आराधना कर रहे हैं। शहर चांदी की टकसाल, आगरा रोड, नाहरगढ़ रोड सहित प्रमुख स्थानों पर स्थित प्राचीन लक्ष्मी मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर जारी है। भक्त अपने घरों में दीपावली की पूजा से पहले मंदिरों में जाकर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद ले रहे हैं। सुबह से ही मंदिरों में घंटियों की मधुर ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर मंदिरों को रंग-बिरंगी झालरों, पुष्पों और दीयों से सजाया गया है। जयपुर के कई परिवारों ने परंपरा अनुसार दीपावली की शुरुआत माँ लक्ष्मी के दर्शनो के साथ की। शहरवासियों का मानना है कि मां लक्ष्मी के मंदिर में पहले दर्शन कर घर में पूजा करने से समृद्धि और सौभाग्य का वास होता है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 20, 2025 12:34:26
Churu, Rajasthan:तारानगर में पटाखों का बारूद मिलाते समय हुआ धमाका, तीन झुलसे – एक की हालत गंभीर चुरू के तारानगर में शनिवार को पटाखों का बारूद मिलाते समय जोरदार धमाका हो गया, जिसमें दो बालक व एक किशोर कुल तीन बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद परिजन ने घायलों को तुरंत राजकीय मिंत्री अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल एक हायर सेंटर रेफर किया गया है। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी अनुसार अभिषेक सैनी (उम्र 18 वर्ष) हायाल (उम्र 10 वर्ष) आशिफ (उम्र 6 वर्ष) तीनों तारानगर के वार्ड संख्या 4 और 5 के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब वे अपने घर पर पटाखों के लिए बारूद तैयार कर रहे थे। अचानक हुए विस्फोट में तीनों झुलस गए। परिजनों व स्थानीय लोगों की तत्परता से उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया। आप को बता दे कि दीपावली से पहले क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बारूद और पटाखों की सामग्री की बिक्री हो रही है। प्रशासन की अनदेखी से आम नागरिकों की जान खतरे में पड़ रही है। लेकिन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा। जिसके चलते हादसे हो रहे हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि हादसा होने के बाद प्रशासन का रवैया बदलता है या नहीं।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top