PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamnagar361008

Jamnagar News: जामनगर में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Apr 03, 2024 11:49:14
Jamnagar, Gujarat

गुजरात के जामनगर में ग्रामीणों ने पोस्टर लगाकर विरोध जताया, बता दे कि रूपाला का टिकट कटने तक बीजेपी नेताओं को गांव में घुसने पर रोकने के लिए ग्रामीणों ने यह कदम उठाया है। 

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 01, 2025 10:39:27
Walipur, Bihar:
39 में स्थापना दिवस के अवसर पर जहानाबाद जिले के हलासन प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों का स्टाल लगाकर लोगों की समस्याओं को हल करने का कोशिश किया गया वीडियो स्वाति कुमारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग
4
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Aug 01, 2025 10:34:41
Kondagaon, Chhattisgarh:
एंकर -नेशनल हाइवे 30 में बाइक और कार की भिड़ंत । सड़क हादसे में शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष और बाइक चालक घायल। घायलो को धरसींवा के पूर्व विधायक ने पहुचाया अस्पताल। सभी घायलों का फरसगांव पीएससी में इलाज जारी है । घटना की खबर लगते है बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुचे है फिलहाल घायलों की हालत ठीक बताया जा रहा है
3
Report
SYSHRIPAL YADAV
Aug 01, 2025 10:34:34
Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग, कोतरा रोड थाना के भगवानपुर तालाब के पास तलवार लहरने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार , स्थानीय लोगों को डरा-धमकाकर कर रहा था गालगलौच जिसका वीडियो वायरल, कोतरारोड पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से किया गिरफ्तार, युवक की पहचान रितेश सारथी (22), अटल आवास निवासी के रूप में हुई, तलवार रखने संबंधी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 में केस दर्ज किया, बरामद तलवार जब्त, मामले की पुलिस जांच जारी।
2
Report
ASArvind Singh
Aug 01, 2025 10:34:25
Noida, Uttar Pradesh:
"सतेन्द्र जैन के घर से कैश और सोने की बरामदगी' को लेकर एक भ्रामक ट्वीट करने के चलते राऊज एवेन्यु कोर्ट ने ED की आलोचना की है। कोर्ट ने कहा कि ED जैसी जांच एजेंसी को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए। दरअसल 7 जून 2022 को ED ने ट्वीट किया था कि उसने 'सतेंद्र कुमार जैन और बाकी के परिसर' से कई दस्तावेज, 2.85 करोड़ का कैश और 1.80 किलो के सोने के सिक्के बरामद किए है, जबकि हकीकत यह है कि यह बरामदगी सतेंद्र जैन के घर से की ही नहीं गई थी।कोर्ट ने कहा कि इस ट्वीट में जिस तरह से 'सतेंद्र कुमार जैन और बाकी के परिसर' फ्रेज का इस्तेमाल हुआ है, उसे पढ़कर किसी को भी लग सकता है कि यह बरामदगी सतेंद्र जैन के घर से हुई, जबकि ऐसा नहीं हुआ था। कोर्ट ने कहा कि ED जैसी जांच एजेंसी को निष्पक्ष रहना चाहिए। सोशल मीडिया पर जांच एजेंसी की ओर से दी गई कोई भी जानकारी सही होनी चाहिए और किसी भी तरह की सनसनी से दूर होनी चाहिए। अगर एजेंसी सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक जानकारी देती है या फिर किसी राजनीतिक हस्ती को बदनाम करती है तो यह न केवल एजेंसी की गरिमा को कम करने वाला और अधिकारों का दुरुपयोग करने वाला यह है बल्कि यह आर्टिकल 21 के तहत जीवन के अधिकार का भी हनन है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ED को लेकर यह टिप्पणी बांसुरी स्वराज के खिलाफ सतेन्द्र जैन की ओर से दायर मानहानि की शिकायत को खारिज करते हुए की। सतेंद्र जैन ने उनकी ओर से दायर मानहानि की शिकायत पर संज्ञान लेने से इंकार करने के मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी सतेन्द्र जैन का आरोप था कि बीजेपी नेता ने उनके खिलाफ एक टीवी चैनल पर मानहानि करने वाला बयान दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि बांसुरी स्वराज ने हुबहू वही बयान दिया है जो ED ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल पर पोस्ट किया है। स्वराज ने अपनी ओर से न तो तथ्यो को बदला और ना ही कोई गुमराह करने वाला बयान दिया। इस मामले में जिस बयान को लेकर सवाल उठाया है, वो ED का आधिकारिक बयान है।
4
Report
KPKAILAS PURI
Aug 01, 2025 10:34:20
Pune, Maharashtra:
PIMPRI GRAMSABHA kailas puri Pune 1-8-35 feed by 2c ANCHOR - आयटीनगरी हिंजवडीच्या विकास कामांवरून हिंजवडी ग्रामस्थ आक्रमक झालेत, उपमुख्यमंत्री अजित पवारांनी मवाळकीची भूमिका घेऊन रस्त्यांविषयी योग्य मार्ग काढावा, अन्यथा आम्हाला न्यायालयात जावं लागेल असा इशारा हिंजवडी ग्रामस्थांनी दिलाय. हिंजवडीची दुरावस्था झाल्याने अजित पवारा स्वतः लक्ष घालून विकासकामे करून घेत आहेत, सतत वाहतूक कोंडी आणि अरुंद रस्ता असलेल्या छत्रपती शिवाजी महाराज चौक ते वाकड आणि डांगे चौक च्या दिशेने नव्याने होणाऱ्या रस्त्यावरून ग्रामस्थ आक्रमक झालेत, अंतर्गत रस्ते ३६ मीटर ऐवजी २४ मीटर करावेत अशी मागणी ग्रामस्थानी केलीय...! याच संदर्भात हिंजवडीत ग्रामसभा घेण्यात आली त्यामध्ये ग्रामस्थांनी आक्रमक भूमिका घेतलीय, त्यांनी अनेक पर्यायी रस्ते सुद्धा असल्याचं म्हटलय या संदर्भात सोमवारी पी एम आर डी ए कार्यालयात गावकरी एक बैठक घेत आपली भूमिका स्पष्ट करणार आहेत, आता यावर उपमुख्यमंत्री अजित पवार किंवा पीएमआरडीए काय भुमीका घेणार ते पाहावं लागणार आहे. Byte: ग्रामस्थ Byte: ग्रामस्थ Byte: ग्रामस्थ
0
Report
SMSandeep Mishra
Aug 01, 2025 10:34:06
Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी में मंझियाखार गांव के ग्रामीण पानी को लेकर परेशान
0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 01, 2025 10:33:58
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। निकटवर्ती ग्राम रायताखेडा में एक 27 वर्षीय विवाहिता अज्ञात कारणों के चलते फांसी के फंदे पर झूल गई। जानकारी पर समय रहते परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर उसे उपचार हेतु राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया जहां पर उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार भंवरिया पाटन निवासी खुशबू पत्नी दशरथसिंह रावत अपने पीहर रायताखेडा आई हुई थी। गुरुवार रात को खुशबू फांसी के फंदे पर झूल गई। खुशबू के फांसी के फंदे पर झूलने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारकर उपचार हेतु एकेएच लाकर भर्ती करवाया। जहां पर उसका उपचार जारी है।
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Aug 01, 2025 10:33:36
Delhi, Delhi:
अमरीका की ट्रंप सरकार के द्वारा भारत पर 25 % टैरिफ लगाए जाने की घोषणा को लेकर व्यापारियों का कहना है कि अगर ट्रंप सरकार 25 % टैरिफ लगती है इसका असर भारत की इंडस्ट्री ओर व्यापारियों पर पड़ेगा कश्मीरी गेट स्थित ऑटो पार्ट्स के व्यापारियों का कहना है कि ऑटो पार्ट्स की अमरीका में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है ऐसे में इसका असर जरूर व्यापार और अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा व्यापारियों का साफ कहना है कि हम भारत सरकार के हर फैसले के साथ खड़े है इस मुद्दे पर भारत सरकार जो भी फैसला लेगी हम व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लेगी ट्रंप के द्वारा टैरिफ की की घोषणा 1 अगस्त से लागू होनी थी लेकिन अभी फिलहाल राहत ये है कि इसे कुछ हफ्तों के लिए टाल दिया है ऐसे में व्यापारियों का कहना है कि ट्रंप भारत पर दवाब बनाना चाहते है लेकिन मोदी जी उनके दवाब में आने वाले नहीं है हालांकि अगर टैरिफ लागू होता है तो इससे अरबों डॉलर का नुकसान होगा Vox pop ट्रेडर्स
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 01, 2025 10:33:32
Greater Noida, Uttar Pradesh:
शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने किसानों के साथ हो रहे अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई। प्रदर्शनकारियों ने भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने आरोप लगाया कि तहसील के कर्मचारी किसानों को परेशान करते हैं। उन्होंने बताया कि मुआवजे की फाइल, वारिसान दाखिल खारिज और कूरे बंदी जमीन की पैमाइश जैसे कामों में अड़चन डाली जाती है। लेखपाल और तहसील के वरिष्ठ अधिकारी काम न करने पर रिश्वत की मांग करते हैं। बाईट -- चौधरी प्रवीण भारतीय भारतीय ने कहा कि इस प्रकार के मामले पहले भी सदर तहसील में सामने आ चुके हैं। लोगों ने इसकी शिकायत भी की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन बड़ा आंदोलन करेगा।
0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 01, 2025 10:33:23
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र में एक महिला पर उसके पति ने शराब के नशे में जानलेवा हमला कर दिया. पीड़िता सविता, जो झिरका फिरोजपुर की रहने वाली है. ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले सचिन नामक युवक से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे थे. सविता के अनुसार, बीती रात बच्चों को लेकर उसकी जेठानी से कहासुनी हो गई थी. इसी विवाद के बाद उसके पति सचिन ने शराब के नशे में धुत होकर उसके साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की. सविता की हालत गंभीर होने पर उसे सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया है. उसका कहना है कि उसका ससुर झमन और सास भी उसके साथ मारपीट करते हैं. जब उसकी बहन दीपा उसे बचाने आती है. तो उसके साथ भी मारपीट की जाती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. बाइट__सविता पीड़िता
0
Report
ATAlok Tripathi
Aug 01, 2025 10:33:16
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के सौना के मठिया गांव में गुरुवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक शराबी और मनबढ़ किस्म के पति ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस हत्याकांड की पुष्टि शुक्रवार दोपहर 2 बजे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने की। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 01, 2025 10:33:15
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर यूथ संगठन ब्यावर ने बलाड रोड साधो का बाडिया स्थित तेजाब फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव त्रासदी के पीडि़तों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। अपनी उक्त मांग को लेकर ब्यावर यूथ संगठन पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम के नाम जिला कलेक्टर कमल राम मीना को ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में मंच पदाधिकारियों ने प्रकरण के मृतकों के परिजनों सहित अब तक उपचाररत लोगों को उचित मुआवजा देने तथा जिन पशुपालकों के पशुओं की मौत हुई है उन्हें भी उचित सहायता देने की मांग की है। ज्ञापन में पीडि़त परिवारों के बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा मुफ्फत प्रदान करने तथा पीडि़त परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौैकरी देने की मांग की है। साथ ही मृतक आश्रितों को राहत कोष से सहायता देने, केन्द्र सरकार की बैंकिंग बीमा योजना से प्रभावित परिवारों को जल्दी से जल्दी क्लेम दिलाने, गैस त्रासदी में गम्ंभीर घायलों को भी सहायता राशि देने के मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि इससे पहले भी जिला प्रशासन को सरकार के नाम ज्ञापन दिए गए लेकिन अब तक पीडि़तों को किसी भी प्रकार की कोई मुआवजा राशि नहीं दी गई है जिसके कारण पीडि़तों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में शहर के आवासीय क्षेत्रों में संचालित ऐसे कारखानों को बंद करने की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष ब्रिजेश साहू, किशनगोपाल सेन, नंदेश्वर, लीला देवी, चेतना, गीता देवी, ज्योति, गंगा देवी, कविता, यशोदा, शंकरलाल, विनिता तथा ज्योति आदि शामिल रहे। BITE_ब्रिजेश साहू  अध्यक्ष ब्यावर यूथ संगठन
0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 01, 2025 10:33:06
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की एमसीएच विंग में चल रहे मदर मिल्क बैंक में शुक्रवार से विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया गया। बैंक में सप्ताह शुभारंभ कार्यक्रम में अस्पताल पीएमओ डा. एसएस चौहान, मदर मिल्क बैंक प्रभारी डा. एमएस चांदावत व नितेशा भाटी ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का मदर मिल्क बैंक स्टाफ की और से स्वागत किया गया। सप्ताह शुभारंभ के मौके पर अपना उदबोधन देते हुए पीएमओ डा. एसएस चौहान ने कहा कि स्तनपान शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार और माताओं को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। डा. चौहान ने बताया कि विगत आठ वर्षो में अब तक 5 हजार 45 नवजात को दूध उपलब्ध कराया गया। अब तक 8 हजार 183 माताओं ने दुग्धदान किया। मदर मिल्क बैंक में अब तक 14 लाख 73 हजार 340 एमएल दूध संग्रहित किया गया। इसमें से 44 हजार 67 यूनिट जारी की गई। जबकि तीन हजार यूनिट अजमेर अस्पताल में स्थानान्तरित की गई। मदर मिल्क बैंक में हाल में 1 हजार 147 यूनिट दूध का स्टॉक है। इसमें 21 हजार 764 माताएं पंजीकृत हैं। 85 हजार 101 माताओं की काउंसलिंग की गई। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएस चांदावत ने बताया कि मदर मिल्क बैंक की स्थापना 14 फरवरी 2017 को हुई। उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा और ब्यावर में मदर मिल्क बैंक की स्थापना शुरूआत में हुई थी। मदर मिल्क बैंक स्थापना के बाद बीमार नवजात की रिकवरी में करीब 40 प्रतिशत तेजी आई है। इसके अलावा शिशु मृत्यु दर में भी खासी कमी दर्ज की गई। कम वजन के बच्चों के लिए मदर मिल्क बैंक का दूध वरदान साबित हुआ है। केन्द्र प्रभारी ने बताया कि सप्ताह के दौरान शनिवार को पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। तीन अगस्त को रक्षाबंधन आयोजन होगा। चार अगस्त को कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें आशाएं व चिकित्सा स्टाफ को विविध प्रकार की जानकारियां दी जाएंगी। पांच अगस्त को क्विज, भाषण, निबंध प्रतियोगिता होगी। सात अगस्त को समापन कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में मिल्क बैंक मैनेजर नीतिशा भाटी, डेजी सिस्टर, ललिता, संजय चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।   BITE_ पीएमओ डा. एस एस चौहान
0
Report
DPDharmendra Pathak
Aug 01, 2025 10:32:22
Chatra, Jharkhand:
कंधों पर टिकी झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था: सड़क के अभाव में बच्चे का शव लेकर पैदल चलने को मजबूर हुआ पिता तालाब में डूबने से हुई थी बच्चे की मौत। Anchor: झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली एक बार फिर सामने आई है। इस बार, सड़क के अभाव में एक पिता को अपने 8 साल के बेटे का शव कंधे पर उठाकर मीलों पैदल चलना पड़ा, ताकि वह एम्बुलेंस तक पहुँच सके। यह दिल दहला देने वाली घटना चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड की है, जहाँ कुब्बा गाँव के निवासी भोला गंझू ने अपने बेटे अजय कुमार को खो दिया। कुब्बा गाँव, जहाँ आदिम जनजाति जैसे बिरहोर, गंझू और भोक्ता समुदाय के लोग रहते हैं, योगीयारा के बाबा कुटी मंदिर से शुरू होने वाले घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ों के बीच स्थित है। इस गाँव तक पहुँचने के लिए कोई सड़क नहीं है, जिसके कारण आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस या कोई अन्य वाहन नहीं पहुँच पाता। यह घटना बीते गुरुवार की है, जब 8 वर्षीय अजय कुमार अपने दोस्तों के साथ स्कूल से लौटते समय नहाने के लिए एक तालाब में गया था। नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। जब तक गाँव के लोग उसे बचाने पहुँचते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दुर्भाग्यवश, गाँव तक सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस गाँव के अंदर नहीं पहुँच पाई। एम्बुलेंस को योगीयारा मुख्य मार्ग पर ही रुकना पड़ा। ऐसे में, भोला गंझू को अपने मृत बेटे का शव अपने कंधों पर उठाकर कई किलोमीटर पैदल चलकर एम्बुलेंस तक लाना पड़ा। यह दृश्य न केवल हृदय विदारक था, बल्कि इसने एक बार फिर झारखंड की ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी। पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएँ यह प्रतापपुर में हुई पहली घटना नहीं है। सड़क के अभाव में लोगों को जान गँवानी पड़ी है। हाल ही में, प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर भोगड़ा गाँव में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी, क्योंकि एम्बुलेंस उसके घर तक नहीं पहुँच पाई थी। इसी तरह की एक और घटना सिद्दीकी पंचायत के घोर नक्सल क्षेत्र हिंदीयखुर्द में हुई थी, जहाँ प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक आदिवासी महिला को खाट पर ले जाना पड़ा था। उस महिला ने खाट पर ही बच्चे को जन्म दिया था। सरकारी सहायता का इंतजार इस घटना के बाद, प्रशासन ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है और सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि भोला गंझू के परिवार को देने का आश्वासन दिया है। हालाँकि, यह सहायता राशि उस दुख को कम नहीं कर सकती जो एक पिता ने अपने बेटे के शव को कंधों पर ढोते हुए महसूस किया होगा। क्या प्रशासन की नींद खुलेगी..? इन घटनाओं से यह सवाल उठता है कि आखिर कब तक झारखंड के दूर-दराज के गाँवों में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहेंगे? सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण जान गंवाना क्या उनकी नियति बन गई है? कुब्बा जैसे गाँवों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठाना अब समय की मांग है। इस दुखद घटना ने एक बार फिर सरकार और प्रशासन को यह सोचने पर मजबूर किया है कि आखिर कब तक झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था एम्बुलेंस की बजाय लोगों के कंधों पर टिकी रहेगी। बाइट 1: जिला परिषद प्रतिनिधि, संतोष राणा। बाइट 2: मृतक का भाई, तुलसी कुमार।
0
Report
ATAlok Tripathi
Aug 01, 2025 10:31:20
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के सौना के मठिया गांव में गुरुवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक शराबी और मनबढ़ किस्म के पति ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।इस हत्याकांड की पुष्टि शुक्रवार दोपहर 2 बजे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने की। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
0
Report
Advertisement
Back to top