
सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन हुआ खारिज, निर्दलीय उम्मीदवारों ने वापस लिया फाॅर्म
सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन पत्र कल खारिज कर दिया गया था। आपको बता दे कि आज नामांकन पत्र लेने का अंतिम दिन है। इस वजह से सभी निर्दलीय उम्मीदवारों ने फॉर्म वापस ले लिए है और भाजपा उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया गया है।
गनीबेन ठाकोर ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
बनासकांठा के संसद और कांग्रेस उम्मीदवार गनीबेन ठाकोर ने बीजेपी पर हमला बोला।
साबरकांठा में एक बैठक में रमनभाई वोरा को क्षत्रिय द्वारा सड़क पर किया पीछा
साबरकांठा में एक बैठक में रमनभाई वोरा को क्षत्रिय द्वारा सड़क पर पीछा किया गया, जिस वजह से रमनभाई वोरा को वहां से जाना पड़ा।
सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुम्भानी के फॉर्म को लेकर विवाद
सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुम्भानी के फॉर्म को लेकर विवाद हो गया। वहीं मामले में हस्ताक्षर को लेकर घोटाले की आशंका जताई गई है।
बनासकांठा में 2700 किलो मिलावटी घी हुई जब्त
पालनपुर के बनासकांठा में खाद्य और औषधि विभाग की टीम ने एक फैक्ट्री पर छापा मारा है जहां संदिग्ध घी मिलावट की आशंका थी। टीम ने मौके पर 2700 किलो संदिग्ध घी ढूंढी और सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। सामने आया है कि पालनपुर की यह फर्म घी की पैकिंग कर दूसरे राज्यों में बेच रही है। अतीत में भी इसी पीढ़ी से यह बात सामने आई है कि उस समय मिलावटी घी जब्त कर दंडात्मक कार्रवाई की गई थी।