
सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन हुआ खारिज, निर्दलीय उम्मीदवारों ने वापस लिया फाॅर्म
सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन पत्र कल खारिज कर दिया गया था। आपको बता दे कि आज नामांकन पत्र लेने का अंतिम दिन है। इस वजह से सभी निर्दलीय उम्मीदवारों ने फॉर्म वापस ले लिए है और भाजपा उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया गया है।
गनीबेन ठाकोर ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
बनासकांठा के संसद और कांग्रेस उम्मीदवार गनीबेन ठाकोर ने बीजेपी पर हमला बोला।
साबरकांठा में एक बैठक में रमनभाई वोरा को क्षत्रिय द्वारा सड़क पर किया पीछा
साबरकांठा में एक बैठक में रमनभाई वोरा को क्षत्रिय द्वारा सड़क पर पीछा किया गया, जिस वजह से रमनभाई वोरा को वहां से जाना पड़ा।
सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुम्भानी के फॉर्म को लेकर विवाद
सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुम्भानी के फॉर्म को लेकर विवाद हो गया। वहीं मामले में हस्ताक्षर को लेकर घोटाले की आशंका जताई गई है।
बनासकांठा में 2700 किलो मिलावटी घी हुई जब्त
पालनपुर के बनासकांठा में खाद्य और औषधि विभाग की टीम ने एक फैक्ट्री पर छापा मारा है जहां संदिग्ध घी मिलावट की आशंका थी। टीम ने मौके पर 2700 किलो संदिग्ध घी ढूंढी और सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। सामने आया है कि पालनपुर की यह फर्म घी की पैकिंग कर दूसरे राज्यों में बेच रही है। अतीत में भी इसी पीढ़ी से यह बात सामने आई है कि उस समय मिलावटी घी जब्त कर दंडात्मक कार्रवाई की गई थी।
गांधीनगर के बेकरी में देर रात हुई चोरी
गांधीनगर में स्थित कुड़ासन के बेकरी में रात के 3 बजे दुकान के बाहर रखे हुए फ्रिज से एनर्जी ड्रिंक के 6800 डिब्बे चुरा लिए गए है। पुरी घटना बेकरी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर हुई 3 राउंड फायरिंग
बांद्रा में रविवार की सुबह 5 बजे सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई। सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने दो बाइक सवारों ने 3 राउंड फायरिंग की। इसके बाद घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच भी जांच के लिए पहुंच गई है। जिस वक्त फायरिंग हुई उस वक्त सलमान अपने घर पर ही थे। बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली थी।
पालनपुर में इको और ट्रेलर की टक्कर में एक व्यक्ति की गई जान
पालनपुर के देवपुरा ब्रिज पर इको और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। इको और ट्रेलर के बीच टक्कर होने पर पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की जांच कर रही है।
Banaskantha News: मानसून के कारण बनासकांठा जिले में बारिश हुई
मौसम विभाग ने 11 और 12 अप्रैल को बारिश होने की संभावना जताई है। जिसके चलते गुरुवार शाम को बनासकांठा जिले के दांता तालुका के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई, जिससे वातावरण में ठंडा हो गया।
Palanpur News: वडगाम में रूपाला हटाओ पंथक में उठी बीजेपी बचाओ की गूंज
पुरुषोत्तम रूपाला के विवादित बयान के खिलाफ लोगों का गुस्सा अभी भी बरकरार है। जहां वडगाम में क्षत्रिय समाज के लोग इकट्ठा हुए तथा रूपाला की टिकट वापस लेने की मांग को लेकर लोगों ने उनके खिलाफ विशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
Gujarat News: धनेरा तालुका के रामसन गांव में परसोत्तम रूपाला के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार परसोत्तम रूपाला का क्षत्रिय समाज के विरोध में भाषण देने के बाद से लगातार आंदोलन हर जगह हो रहा है, इसी क्रम में बनासकांठा जिले के धनेरा तालुका के रामसन गांव में बीजेपी के प्रचार वाहन का विरोध किया गया।
Gujarat News: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह को लिया गया हिरासत में
राजकोट विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार परसोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय विरोध भाषण के संबंध में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह के गुजरात पहुंचे उनकी सभा से गिरफ्तार कर लिया गया।
Gujrat News: रूपाला के विवादित बयान पर तेज हुई राजनैतिक सियासत
गुजरात के द्वारका शहर में सांसद C.R Patil द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मंत्री पुरषोत्तम रूपाला के खिलाफ अत्यधिक आक्रोश जताया। जहां क्षेत्रीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए काला झंडा फहराया।
Gujrat News: बीजेपी की प्रचार वैन को गांव जाते समय रोका
बीजेपी की प्रचार वैन गुजरात के बनासकांठा से होते हुए रानीवाड़ा गांव जा रही थी तब उसे रास्ते में रोक लिया गया।
Gujarat News: दिल्ली से लौटकर रूपाला ने क्या कहा?
गुजरात राजकोट संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पुरूषोत्तमभाई रूपाला ने दिल्ली से लौटने के बाद स्पष्टता से कहा कि इस बार चुनाव में हर समुदाय के लोग मेरे साथ हैं।
Ahmedabad News: हर्ष सांघवी और रूपाला के बीच हुई गुप्त मुलाकात
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी हर्ष सांघवी पहुंचे परषोत्तम रूपाला के आवास, दोनों के बीच गुप्त बैठक भी हुई है।
Palanpur News: बीजेपी नेता की मौजूदगी में नेता ने कहा, गनीबेन को वोट दें
गुजरात के बनासकांठा में एक समाज की आम बैठक में बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस के गनी बहन को वोट देने की अपील की गई।
Ahmedabad News: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने जाहिर किया यातायात से संबंधित निर्देश
अहमदाबाद में दोपहर की गर्मी के दौरान करीब 100 ट्रैफिक सिग्नलों को ब्लिंक करने का फैसला किया गया है। ये सिग्नल दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। 527 यातायात नियमों का पालन करके, सावधानी से गाड़ी चलाकर और ट्रैफिक जाम से बचकर एक जिम्मेदार नागरिक बनें। Credit- @Gujarat Police
Gujarat News: एकमात्र मांग रूपाला को स्थानांतरित करने की है
भारतीय जनता पार्टी के क्षत्रिय नेता और क्षत्रिय समाज के बीच कल बैठक हुई थी, लेकिन कोई फैसला निकलकर नहीं आया।
Palanpur News: कैफे में की पुलिस ने छापेमारी, 2 लड़कियों ने तीसरी मंजिल से कूद कर लगाई छलांग
पालनपुर पश्चिम पुलिस को सूचना मिली कि नए बस स्टैंड के कुछ कैफे में अवैध गतिविधियां हो रही हैं। पुलिस ने छापामारी की, जिस दौरान दो लड़कियों ने 'फर्स्ट डेट' नामक कैफे से कूद कर छलांग लगा दी। जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
Gujarat News: अहमदाबाद एयरपोर्ट की सफाई रोबोट करेंगे
अहमदाबाद एयरपोर्ट अब रोबोट से सफाई करता नजर आएगा। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार रोबोट स्थापित किए गए।
Gujarat News: हिम्मतनगर बीजेपी कार्यालय पर नारे लगे.
हिम्मतनगर बीजेपी कार्यालय में प्रफुल्ल पटेल द्वारा हाय हाय के नारे लगाय गए।
Rajkot News: परषोत्तम रूपाला के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
राजकोट में लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद परषोत्तम रूपाला की सुरक्षा तुरंत बढ़ा दी गई है। एसीपी, पीआई, 4 पीएसआई और 10 पुलिसकर्मियों को उनके घर पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया।
Jamnagar News: जामनगर में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
गुजरात के जामनगर में ग्रामीणों ने पोस्टर लगाकर विरोध जताया, बता दे कि रूपाला का टिकट कटने तक बीजेपी नेताओं को गांव में घुसने पर रोकने के लिए ग्रामीणों ने यह कदम उठाया है।