Back
Jamnagar News: मुंबई इंडियंस की टीम पहुंची जामनगर
Jamnagar, Gujarat
नीता अंबानी के क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस आज जामनगर पहुंची है।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VRVIJAY RANA
FollowJul 30, 2025 17:31:18DMC, Chandigarh:
पद्म पुरस्कार-2026 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2025 तक बढ़ाई
चंडीगढ़, 30 जुलाई - भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन/सिफारिशें जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 से बढ़ाकर 15 अगस्त, 2025 कर दी गई है। इन पुरस्कारों के लिए नामांकन/सिफारिशें केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) पर ऑनलाइन प्राप्त की जाएँगी। गणतंत्र दिवस, 2026 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार-2026 के लिए नामांकन प्रक्रिया 15 मार्च, 2025 से शुरू हुई थी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल हैं। वर्ष 1954 में स्थापित, इन पुरस्कारों की घोषणा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। इन पुरस्कारों के अंतर्गत ‘उत्कृष्ट कार्य’ के लिए सम्मानित किया जाता है। पद्म पुरस्कार कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरीग , लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लिंग के भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। चिकित्सकों और वैज्ञानिकों को छोड़कर अन्य सरकारी सेवक, जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी सेवक भी शामिल है, पद्म पुरस्कारों के पात्र नहीं हैं।
उन्होंने आगे बताया कि भारत सरकार पद्म पुरस्कारों को “पीपल्स पद्म” बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। अत: सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे नामांकन/सिफारिशें करें। नागरिक स्वयं को भी नामित कर सकते हैं। महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग व्यक्तियों और समाज के लिए निस्वार्थ सेवा कर रहे लोगों में से ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करने के ठोस प्रयास किए जा सकते हैं जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में पहचाने जाने योग्य हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन/सिफारिशों में पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में निर्दिष्ट सभी प्रासंगिक विवरण शामिल होने चाहिए, जिसमें वर्णनात्मक रूप में एक उद्धरण (citation) (अधिकतम 800 शब्द) शामिल होना चाहिए, जिसमें अनुशंसित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/अनुशासन में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया हो।
इस संबंध में विस्तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट (https://mha.gov.in) पर ‘पुरस्कार और पदक’ शीर्षक के अंतर्गत और पद्म पुरस्कार पोर्टल (https://padmaawards.gov.in) पर उपलब्ध हैं। इन पुरस्कारों से संबंधित संविधि (statutes) और नियम वेबसाइट पर https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.aspx लिंक पर उपलब्ध हैं।
4
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 30, 2025 17:30:55Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....30.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor... A फॉर अखिलेश यादव, B फॉर बाबा साहब आंबेडकर, C फॉर चौधरी चरण सिंह, D फॉर डिंपल यादव और M फॉर मुलायम सिंह यादव जी हां बच्चों को अब यही पढ़ाया जा रहा है और यह पढ़ाया जा रहा है पीडीए क्लास में।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश के बाद पीडीए पाठशाला अभियान शुरू कर दिया गया है। यह अभियान भाजपा सरकार की शिक्षा नीतियों को लेकर शुरू किया है, ताकि गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित न रह सके।
इसी कड़ी में तहसील सदर क्षेत्र के मल्हीपुर रोड़ ग्राम नया गांव (सिद्पुरा) में वरिष्ठ सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा की अगुवाई में जिले की पहली 'पीडीए पाठशाला' लगाई गई। जहां आसपास के गांवों के बच्चों को एकजुट होकर पढ़ाया गया। फ़रहाद आलम गाड़ा ने कहा बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर ने हमें शिक्षा का अधिकार संविधान में दिया है।
भाजपा सरकार सुन लें और आँख खोल के देख लें कि हम ‘शिक्षा का अधिकार’ किसी को भी छीनने नहीं देंगे, अगर अपने झूठे प्रचार पर खरबों रुपये खर्च करने वाली भाजपा सरकार के पास स्कूल चलाने के पैसे नहीं हैं तो कोई बात नहीं, जहाँ-जहाँ भाजपा स्कूल बंद करेगी, वहाँ-वहाँ पीडीए के लोग ‘पीडीए पाठशाला’ खोल देंगे। अब क्या ‘पीडीए पाठशाला’ पर भी शिक्षा विरोधी भाजपा सरकार बुलडोज़र चलवाएगी या शिक्षकों पर एफ़आईआर करवाएगी।
फरहाद आलम गाड़ा ने कहा अगर शिक्षा का महत्व न समझने वाली भाजपा सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ जाकर अपनी बुलडोज़री मनमर्जी चलाई और स्कूलो का मर्जर किया तो हम हर उस गाँव में ‘पीडीए पाठशाला’ खोल देंगे जहाँ बच्चों से पढ़ाई का बुनियादी हक़ छीना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पीडीए समाज के ख़िलाफ़ एक बड़ी भाजपाई साज़िश है। पहले नोकरियों पर हमला बोला अब शिक्षा के अधिकार पर। भाजपा और उनके साथी हर जगह अपने कार्यालय तो खोल रहे हैं लेकिन स्कूल बंद कर रहे हैं।
बाइट- फरहाद आलम, गाड़ा सपा नेता
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 30, 2025 17:30:23DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़, 30 जुलाई - हरियाणा के गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने हथियार और गोला-बारूद के निर्माण में लगे सभी लाइसेंस प्राप्त और गैर-लाइसेंस प्राप्त कारखानों/इकाइयों के निरीक्षण और नियमितीकरण के लिए एक व्यापक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। यह एसओपी सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में तैयार की गई है।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि एसओपी का प्राथमिक उद्देश्य, शस्त्र अधिनियम, 1959 (शस्त्र संशोधन अधिनियम, 2019 द्वारा संशोधित) और शस्त्र नियम, 2016 (2022 में संशोधित) के प्रवर्तन को उसकी वास्तविक भावना में और जमीनी स्तर लागू करना है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि बिना लाइसेंस वाली बन्दूकों का अनियंत्रित प्रसार जन सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए एक गंभीर खतरा है और इसके लिए सख्त नियामक प्रक्रिया की आवश्यकता है। इस एसओपी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हथियारों का निर्माण केवल अधिकृत संस्थाओं द्वारा तथा कानून के दायरे में ही किया जाए।
इस पहल को क्रियान्वित करने के लिए, एसओपी में प्रत्येक जिले में एक जिला-स्तरीय शस्त्र नियंत्रण समिति के गठन का प्रावधान है। इस समिति की अध्यक्षता जिला मजिस्ट्रेट करेंगे और इसमें पुलिस अधीक्षक या पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), जिला अटॉर्नी और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नामित बैलिस्टिक क्षेत्र का एक विशेषज्ञ सदस्य शामिल होगा। डॉ. मिश्रा ने बताया कि ये समितियाँ अगले दो महीनों के भीतर अपने अधिकार क्षेत्र में सभी मौजूदा हथियार और गोला-बारूद निर्माण कारखानों/इकाइयों, चाहे वे लाइसेंस प्राप्त हों या गैर-लाइसेंस प्राप्त, का निरीक्षण करेंगी। इसके बाद, निरंतर अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित मासिक निरीक्षण किए जाएँगे।
एसओपी के अनुसार यह अनिवार्य किया गया है कि लाइसेंस प्राप्त इकाइयों के निरीक्षण में लाइसेंस का सत्यापन, परिसर, मशीनरी, कच्चे माल, उत्पादन रिकॉर्ड और तैयार माल की गहन जाँच करना शामिल है। लाइसेंस की शर्तों का कोई भी उल्लंघना होने पर , जिसमें बन्दूकों या उनके पुर्जों का अनधिकृत निर्माण शामिल है, को तत्काल ज़ब्त किया जाएगा और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समितियों से इन कारखानों/इकाइयों में सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने की भी अपेक्षा की जाती है।
बिना लाइसेंस वाली फैक्ट्रियों या इकाइयों के लिए, एसओपी में तत्काल कार्रवाई का प्रावधान है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि ऐसी सुविधाओं की स्थापना या संचालन में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समितियों को इन मामलों को ‘‘चिन्हित अपराध’’ के अंतर्गत वर्गीकृत करने की अनुशंसा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, बिना लाइसेंस वाले विनिर्माण केंद्रों की पहचान करके उन्हें नष्ट किया जाएगा और अवैध बन्दूकों के अनधिकृत निर्माण को रोकने के सरकारी प्रयासों में नागरिक समाज की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा।
डॉ मिश्रा ने बताया कि एसओपी के कार्यान्वयन में पुलिस प्राधिकारी केंद्रीय भूमिका निभाएंगे। प्रत्येक जिले के पुलिस अधीक्षक या डीसीपी शस्त्र अधिनियम के मामलों को संभालने के लिए विशेषज्ञ जांचकर्ताओं का एक समर्पित प्रकोष्ठ बनाने के लिए जिम्मेदार होंगे। तस्करी के नेटवर्क और मार्गों पर नज़र रखने के लिए खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय बढ़ाया जाएगा। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और राजमार्गों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी। जांच अधिकारियों को पूरी तरह से दस्तावेजीकरण समय पर एफआईआर दर्ज करना और जब्त हथियारों को निचली अदालतों में उचित तरीके से पेश करना सुनिश्चित करना होगा।
डॉ. सुमिता मिश्रा ने प्रभावी अभियोजन सुनिश्चित करने के लिए ज़िला अटॉर्नी को शस्त्र अधिनियम के तहत त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने और दोषसिद्धि व बरी होने पर मासिक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक ज़िले में वरिष्ठतम उप-ज़िला अटॉर्नी, शस्त्र अधिनियम, 1959 के तहत दर्ज मामलों में दायर आरोप-पत्रों की उचित जाँच सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेगा।
निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए ज़िला-स्तरीय शस्त्र नियंत्रण समितियों को अपने निरीक्षणों की विस्तृत रिपोर्ट राज्य-स्तरीय समिति को प्रस्तुत करनी होगी। पहली व्यापक निरीक्षण रिपोर्ट तीन महीने के भीतर और उसके बाद मासिक रिपोर्ट प्रत्येक माह की 7 तारीख तक जमा करनी होगी।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि ज़िला मजिस्ट्रेट शस्त्र अधिनियम, 1959 और उसके तहत बनाए गए नियमों के प्रभावी प्रवर्तन के लिए आवश्यक कोई भी अतिरिक्त निर्देश जारी करने के लिए अधिकृत हैं। उन्होंने दोहराते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अवैध हथियारों के निर्माण को जड़ से उखाड़ फेंकने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि जन सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा से कभी भी समझौता नहीं किया जाएगा।
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 30, 2025 17:30:19DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ , 30 जुलाई - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अगस्त को "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि" की अगली किस्त जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वाराणसी में किसानों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा , इसी कार्यक्रम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे।
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 6 हजार रुपये की राशि 3 किस्तों में जारी होती है और प्रत्येक 4 माह में एक किस्त जारी की जाती है। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हमें किसानों तक लाभ सुनिश्चित करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में केवीके ( कृषि विज्ञानं केंद्र ) की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस बार भी केवीके की मजबूत भूमिका अपेक्षित है। यह कार्यक्रम किसानों तक सीधे लाभ पहुंचाने और जन जागरुकता अभियान का माध्यम भी है इसलिए कार्यक्रम एक उत्सव और एक मिशन के रूप में आयोजित होना चाहिए।
कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने किसानों से भी आह्वान किया कि वह बड़ी से बड़ी संख्या में 2 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होने वाले कार्यक्रम से जुड़े।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 से शुरू हुई उक्त योजना के तहत अब-तक जारी 19 किस्तों में देशभर के किसानों के खातों में 3.69 लाख करोड़ की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। अब 20वीं किस्त में 9.7 करोड़ किसानों को करीब 20,500 करोड़ की राशि का हस्तांतरण किया जाएगा।
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 30, 2025 17:30:15DMC, Chandigarh:
1 लाख वंचित परिवारों को पहले फेज में दिए जाएंगे 100-100 गज के प्लॉट - नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में धन्यवादी दौरे के दौरान गांव बीड कालवा, धनानी, डीग व ढ़ंगाली में दी 21-21 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात
गांव डगाली में स्वच्छ पेयजल की पाइप लाइन के लिए 55.41 लाख रुपये, बीड कालवा में 52. 64 लाख रुपये व धनानी में 27.15 लाख रुपये देने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने गांव डीग में 6 करोड़ 38 लाख 42 हजार रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया शिलान्यास
चंडीगढ़, 30 जुलाई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अंत्योदय श्रेणी में शामिल भूमि से वंचित 1 लाख परिवारों को जल्द ही 100-100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। साथ ही उस प्लॉट के कागज भी सौंपे जाएंगे। इस लक्ष्य के बाद इस योजना को और आगे बढ़ते हुए आगामी चरण में 1 लाख और लोगों को चयनित करने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, सरकार द्वारा प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर आधुनिक सेवाओं और उपकरणों से युक्त तैयार किये गए 10 जिलों के सरकारी अस्पतालों में 15 अगस्त से हर प्रकार की बीमारी का इलाज शुरू हो जाएगा। इससे प्रदेशवासियों को सस्ती दरों पर बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री बुधवार को लाडवा विधानसभा के गांव ढ़ंगाली , डीग, बीड कालवा और धनानी में आयोजित धन्यवादी कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। मुख्यमंत्री का हर गांव में लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनका समाधान करने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने गांव ढ़ंगाली में स्वच्छ पेयजल की पाइप लाइन के लिए 55 लाख 41 हजार रुपए, बीड कालवा में 52 लाख 64 हजार रुपए व गांव धनानी के लिए 27 लाख 15 हजार रुपये देने की घोषणा की तथा गांव डीग में 6 करोड़ 38 लाख 42 हजार रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने सभी गांवों में विकास कार्यों के लिए 21-21 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि सरपंचो की तरफ से सौंपे गए मांग पत्रों को संबंधित विभागों को भेज कर पूरा करवाया जाएगा।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिला के किसान सूरजमुखी की फसल को अधिक मात्रा में उगाते है जिसको देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि शाहबाद में सूरजमुखी ऑयल मिल लगाई जाएगी। साथ ही सरसों ऑयल मिल के लिए रेवाड़ी में भी जगह चिन्हित कर ली गई है। इन दोनों मिल से प्रदेश के किसानों को सूरजमुखी और सरसों की फसल का उचित भाव मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। साथ ही सब्जी व अन्य फसलों में भावांतर भरपाई योजना के तहत कम भाव मिलने पर किसानों को भरपाई की जाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस परिवार की आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, उस परिवार को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया करवाया जा रहा है। प्रदेश के 18 लाख ऐसे परिवार इस योजना का लाभ ले रहे है। इसी तरह आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज प्रदेश के लोगों को दिया जा रहा है। 70 वर्ष से ऊपर की आयु वाले बुजुर्गों का 10 लाख रुपए तक का इलाज इस योजना के तहत किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के लिए 6 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि किडनी के मरीजों का डायलिसिस अब सरकारी अस्पतालों में मुफ्त किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव की पंचायती भूमि पर 20 वर्ष से ज्यादा समय से मकान बनाकर रहने वाले ग्रामीणों को कोर्ट व अन्य मुकदमों से निजात दिलवाने की पॉलिसी बनाई गई। अब ऐसे परिवार 500 वर्ग गज तक उस जगह की रजिस्ट्री अपने नाम करवा सकते है।
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, विभिन्न गांवों के सरपंचों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0
Report
AGAbhishek Gour
FollowJul 30, 2025 17:30:11Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- पिपरिया पुलिस ने इंदौर से 30 हजार रुपए के इनामी बदमाश रज्जू पूर्विया को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी आजीवन कारावास की सजा में फरार था। रज्जू पूर्विया ने अपने साथी के साथ पिपरिया के नन्हू महाराज ढाबे में फिरौती के लिए फायरिंग की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला। वही अब एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी रवि विश्वकर्मा हत्याकांड का सातवां आरोपी है और आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद से फरार चल रहा है।
वीओ01- दरसल आरोपी ने 13 जुलाई की रात करीब 10 बजे पिपरिया में ढाबे पर बैठे जनपद सदस्य और बीजेपी नेता नरसिंह रावत से रज्जू पूर्विया ने फरारी काटने के लिए रुपयों की मांग की,जब नरसिंह रावत ने इनकार किया,तो आरोपी ने डराने के लिए हवाई फायरिंग कर दी,जिसका सीसीटीव फुटेज भी सामने आया था फायरिंग की घटना के दौरान ढाबे के स्टाफ और वहां मौजूद लोग डर गए थे घटना को अंजाम देने के बाद रज्जू अपने साथी सुजीत रघुवंशी के साथ मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की और आरोपी की तलाश की तलाश के दौरान पुलिस ने आरोपी को घटना के करीब 15 दिन बाद इंदौर के चितावड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी पर पांच मर्डर के आरोप दर्ज है। पुलिस ने इंदौर से आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पिपरिया लाई और पिपरिया में आरोपी का जुलूस निकाला।
बाइट- गिरीश त्रिपाठी ( पिपरिया थाना प्रभारी )
0
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 30, 2025 17:30:04Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले की गै़रतगंज तहसील के ग्राम पंचायत कढ़ैया के मनकापुर गांव में एक 35 वर्षीय युवक गांव से निकले नाले पर नहाने गया था तेज़ बारिश होने से युवक बह गया।
ग्राम पंचायत कढ़ैया के मनकापुर गांव निवासी अजय सिंह अहिरवार पिता रामसिंह अहिरवार उम्र 35 वर्ष मंगलवार एक बजे गांव से निकले नाले पर नहाने गया था तेज़ बारिश होने से बह गया नाला तिजालपुर से होता हुआ ग़ैरतगंज बीना नदी निकला है।
बताया जा रहा है युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
गांव वालों ने बताया जब अजय नाले मे नहाने जा रहा था सब लोगों ने उसे बहुत समझाया था लेकिन वो नहीं माना तेज़ बारिश और नाले में पानी बहुत अधिक बहाव होने से बह गया गांव वालों ने बहुत तलाश किया लेकिन नही मिला
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 30, 2025 17:19:01Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....30.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor... A फॉर अखिलेश यादव, B फॉर बाबा साहब आंबेडकर, C फॉर चौधरी चरण सिंह, D फॉर डिंपल यादव और M फॉर मुलायम सिंह यादव जी हां बच्चों को अब यही पढ़ाया जा रहा है और यह पढ़ाया जा रहा है पीडीए क्लास में।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश के बाद पीडीए पाठशाला अभियान शुरू कर दिया गया है। यह अभियान भाजपा सरकार की शिक्षा नीतियों को लेकर शुरू किया है, ताकि गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित न रह सके।
इसी कड़ी में तहसील सदर क्षेत्र के मल्हीपुर रोड़ ग्राम नया गांव (सिद्पुरा) में वरिष्ठ सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा की अगुवाई में जिले की पहली 'पीडीए पाठशाला' लगाई गई। जहां आसपास के गांवों के बच्चों को एकजुट होकर पढ़ाया गया। फ़रहाद आलम गाड़ा ने कहा बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर ने हमें शिक्षा का अधिकार संविधान में दिया है।
भाजपा सरकार सुन लें और आँख खोल के देख लें कि हम ‘शिक्षा का अधिकार’ किसी को भी छीनने नहीं देंगे, अगर अपने झूठे प्रचार पर खरबों रुपये खर्च करने वाली भाजपा सरकार के पास स्कूल चलाने के पैसे नहीं हैं तो कोई बात नहीं, जहाँ-जहाँ भाजपा स्कूल बंद करेगी, वहाँ-वहाँ पीडीए के लोग ‘पीडीए पाठशाला’ खोल देंगे। अब क्या ‘पीडीए पाठशाला’ पर भी शिक्षा विरोधी भाजपा सरकार बुलडोज़र चलवाएगी या शिक्षकों पर एफ़आईआर करवाएगी।
फरहाद आलम गाड़ा ने कहा अगर शिक्षा का महत्व न समझने वाली भाजपा सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ जाकर अपनी बुलडोज़री मनमर्जी चलाई और स्कूलो का मर्जर किया तो हम हर उस गाँव में ‘पीडीए पाठशाला’ खोल देंगे जहाँ बच्चों से पढ़ाई का बुनियादी हक़ छीना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पीडीए समाज के ख़िलाफ़ एक बड़ी भाजपाई साज़िश है। पहले नोकरियों पर हमला बोला अब शिक्षा के अधिकार पर। भाजपा और उनके साथी हर जगह अपने कार्यालय तो खोल रहे हैं लेकिन स्कूल बंद कर रहे हैं।
बाइट- फरहाद आलम, गाड़ा सपा नेता
5
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 30, 2025 17:18:51Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात ब्रेकिंग*
राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी को बीजेपी नेता जीतेंद्र सिंह गुड्डन ने भेजा नोटिस
राज्यमंत्री के थाने में धरने का मामला फ़िर गरमाया
धरने के दौरान मंत्री के पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने अकबरपुर नगर पंचायत से चैयरमैन के पति बीजेपी नेता गुड्डन सिंह के खिलाफ़ मीडिया में दिया था बयान कहा था गुड्डन सिंह गुंडागर्दी करता हैं जमीनों पर कब्जा करता हैं सरकारी जमीनों से खनन किया, थाना भी चला रहा हैं
गुड्डन सिंह पर मौजूदा बीजेपी सांसद भोले सिंह का संरक्षण की कहीं थी बात
सांसद के संरक्षण में गुंडागर्दी करने के लगाए थे आरोप
बीजेपी नेता गुड्डन सिंह ने पूर्व सांसद अनिल शुक्ला को भेजा नोटिस
सामाजिक छवि धूमिल करने का लगाया आरोप
15 दिन में मीडिया में आ कर नहीं मांगी माफी तो कोर्ट में करेंगे मुकदमा
बीते दिनों राज्यमंत्री ने थाने में दिया था धरना उसी धरना मंत्री के पति अनिल शुक्ला वारसी बीजेपी सांसद भोले सिंह और चेयरमैन पति गुड्डन सिंह पर लगाए थे कई गंभीर आरोप
8
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 30, 2025 17:18:36Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --पति पत्नी की मौत
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर---खेत में मृत मिले पति पत्नी के शव से क्षेत्र में दहशत का माहौल मौके पर पहुंची पुलिस। नूरपुर थाना इलाके के गोहावर क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्ला रहमानपुर उर्फ पुरैना निवासी पति-पत्नी खेत में मृत पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर पुलिस प्रशासन एवं सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
वीओ --नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्ला रहमतपुर पुरैना निवासी 35 वर्षीय निर्पेंद्र कुमार पुत्र मोतीलाल सैनी अपनी पत्नी गीता देवी के साथ धान के खेत में उगी घास को साफ करने खेत पर गए थे। जब दोपहर उनके बच्चे 7 वर्षीय बेटी पिंकी और 10 वर्षीय बेटा रितिक स्कूल से घर आए तो अपने मां-बाप को घर न पाकर खेत पर देखने चले गए। वहां का नजारा देखकर बच्चों की चीख निकल गई मौके पर निर्पेंद्र मृत अवस्था में मिला तो उन्होंने शोर मचा दिया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खेत में इधर-उधर देखा तो बच्चों की मम्मी गीता देवी भी एक के खेत में मृत अवस्था में मिली। पति-पत्नी की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई घटनास्थल पर नूरपुर थाना अध्यक्ष जय भगवान फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । पुलिस के पहुंचने से पहले निरर्पेंद्र के परिजन उसके परिजन निपेंद्र कुमार के शव को घर ले आए लेकिन उसकी पत्नी गीता का शव खेत में ही पड़ा रहा मौके पर पहुंची पुलिस ने गीता के सबको उठाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया मौके पर पहुंचे सी ओ देश दीपक चांदपुर और एसपी ग्रामीण विनय कुमार ने लोगों को बहुत समझाने का प्रयास किया। पहले तो ग्रामीणों ने पति पत्नी दोनों के शवो को उठाने से इंकार करते हुए डीएम एसपी को मोके पर बुलाने की मांग कर डाली। एसपी मोके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांग को मानते हुए पति पत्नी के शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर इसपी का कहना है कि हर पहलू की जांच की जा रही रही है। पूरे मामले की जाँच कर जल्द किया जायेगा पर्दा फाश।
बाइट --अभिषेक झा एसपी
नोट -स्लग R, R 1,और R 2 मे पूरी खबर
7
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 30, 2025 17:18:25Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--पति-पत्नी की गन्ने के खेत मे लाश मिलने से गांव मे फैली सनसनी मचा ह्ड़कंप।गन्ने के खेत मे ग्रामीणों की जमा हुई भारी भीड़।
गन्ने के खेत मे लाश मिलने की सूचना पर पुलिस फोर्स सहित तमाम अफसर मोके पर पहुंचे।
ग्रामीणों का आरोप पति-पत्नी की अज्ञात बदमाश द्वारा की गई हत्या।ग्रामीण डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े।मृतक पत्नी का नाम गीता और पति का नाम निरपिंन्द्र सिंह है।थाना नूरपुर के गांव अब्दुल रहमानपुर पुरैना गांव का मामला।
बाइट --अभिषेक झा एसपी बिजनौर
बाइट --अंकित कुमार ग्रामीण
नोट -R और R 1 मे पूरी खबर
बाइट --गजेंद्र सिंह ग्रामीण
5
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 30, 2025 17:18:13Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....30.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....सहारनपुर में माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम, बलवे के चार आरोपी गिरफ्तार — एसपी सिटी व्योम बिंदल ने की प्रेस वार्ता
सहारनपुर पुलिस का बड़ा एक्शन। जिले में बलवा और माहौल खराब करने की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई सहारनपुर एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई है।थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों की रोकथाम के लिए आज चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इन सभी पर बलवे और सार्वजनिक शांति भंग करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।यह मामला थाना रामपुर क्षेत्र के गांव नौरंगपुर का है, जहां कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।इस मामले का खुलासा आज सहारनपुर एसपी सिटी व्योम बिंदल ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।
बाईट:-व्योम बिंदल, एसपी सिटी, सहारनपुर
5
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 30, 2025 17:17:59Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- मृतका सिपाही विमलेश का बाराबंकी में किया गया अंतिम संस्कार, आईजी और एसपी ने अर्थी को दिया कंधा, परिजन बोले- प्रशासन के दबाव में किया अंतिम संस्कार, आरोपी को जल्द करें गिरफ्तार
-बाराबंकी में महिला सिपाही विमलेश पाल की हत्या का मामला गहराता जा रहा है। तीन दिन पूर्व ड्यूटी के लिए निकली सिपाही का शव बुधवार को मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा कस्बे के पास एक खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। मामले में पीड़िता के परिजनों ने साथी सिपाही इंद्रेश मौर्य पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं मृतका सिपाही विमलेश पाल का देर शाम शहर स्थित कमरियाबाग में अंतिम संस्कार कर गिया गया। आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कंधा देकर विमलेश पाल को अंतिम विदाई दी। वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि प्रशासन के दबाव में हमने अंतिम संस्कार किया है। वरना जब तक आरोपी पकड़ा नहीं जाता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करते। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि वह आरोपी को जल्द से जल्द पकड़े और उसे कड़ी से कड़ी सजा दे।
-सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली विमलेश पाल, 2017 बैच की सिपाही थी और वर्तमान में बाराबंकी के सुबेहा थाने में तैनात थी। 27 जुलाई को महादेवा मेला ड्यूटी के लिए स्कूटी से निकली थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची। इसके बाद से वह लापता थी। विमलेश की बहन पूजा के मुताबिक विमलेश का उस दिन अंतिम बार संपर्क छोटी बहन पूजा से हुआ था, जिसमें वह घबराई हुई लग रही थी। पूजा ने आरोप लगाया कि विमलेश की हत्या सिपाही इंद्रेश ने ही की है। दोनों के बीच पहले प्रेम संबंध रहे और बाद में कोर्ट मैरिज भी हुई थी। 2024 में विमलेश ने इंद्रेश पर बलात्कार का केस भी दर्ज कराया था, जो बाद में समझौते के तहत खत्म हो गया था। विमलेश की बहन पूजा ने बताया कि मृतका ही पूरे परिवार का सहारा थी। पिता की मृत्यु के बाद मां और चार बहनों की जिम्मेदारी उसी पर थी। अब इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। वहीं मृतका सिपाही विमलेश पाल का देर शाम शहर स्थित कमरियाबाग में अंतिम संस्कार कर गिया गया। आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कंधा देकर विमलेश पाल को अंतिम विदाई दी। वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि प्रशासन के दबाव में हमने अंतिम संस्कार किया है। वरना जब तक आरोपी पकड़ा नहीं जाता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करते। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि वह आरोपी को जल्द से जल्द पकड़े और उसे कड़ी से कड़ी सजा दे।
बाइट- परिजन
6
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 30, 2025 17:17:44Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी,धौलपुर-
धौलपुर की बाड़ी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 महीने से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक लोडेड हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं।
कोतवाली थाना अधिकारी अमित शर्मा ने बताया-5 अक्टूबर 2024 की रात आरोपी रवि गुर्जर ने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर एक घर में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर भी जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
इस घटना में रवि गुर्जर भागने में सफल रहा था, जबकि कुछ अन्य बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एसपी धौलपुर द्वारा आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
कोतवाली पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मानवीय इनपुट के आधार पर शहर के बसेड़ी रोड तुलसीवन एरिया से बदमाश रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया। आरोपी से एक 315 बोर का देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
7
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 30, 2025 17:17:29Jaunpur, Uttar Pradesh:
बहन के रिश्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, युवक की मौत से गांव में तनाव
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
खबर अपडेट
ANCHOR-जौनपुर केराकत।थाना क्षेत्र के पसेवा गांव में दो पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इस घटना में शमशेर चौहान (26 वर्ष) पुत्र जयदेव चौहान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतक की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है।
शिकायत करने गए युवक पर धारदार हथियार से हमला
जानकारी के अनुसार, मृतक शमशेर चौहान के छोटे भाई सूरज चौहान का गांव के ही कुछ युवकों से विवाद हुआ था। इसी मामले की शिकायत करने जब शमशेर गोदाम के पास पहुंचा, तो पहले से घात लगाए युवकों ने उस पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल शमशेर को परिवारजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
20 दिन पहले भी हुआ था विवाद
मृतक के भाई सूरज ने बताया कि बीस दिन पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी, उसी विवाद को लेकर यह हमला किया गया है। घटना के वक्त सूरज प्राथमिक विद्यालय के पास सरकारी ट्यूबवेल पर कार्य कर रहा था, तभी उन पर हमला हुआ। सूचना मिलते ही शमशेर मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उन्हें ही निशाना बना लिया।
पुलिस अधीक्षक ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ स्वयं मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रेम संबंध से जुड़ा है मामला, चार नामजद के खिलाफ FIR
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की बहन का संपर्क शिवम सिंह (16 वर्ष) से इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ था। दोनों के बीच बीते एक वर्ष से बातचीत चल रही थी और दोनों परिवारों के बीच विवाह को लेकर भी चर्चा हुई थी, लेकिन बाद में सहमति नहीं बनी। इसी को लेकर दोनों परिवारों में विवाद की स्थिति बनी रही।
18 जुलाई को शिवम मृतक के घर आया था, जिसके बाद मारपीट की घटना हुई। हालांकि बाद में सुलह भी हो गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पसेवा गांव निवासी प्रिंस सिंह पुत्र शशि सिंह, दिशु पाठक पुत्र बबलू पाठक और बगल गांव निवासी कौशल सिंह पुत्र बबलू सिंह ने मिलकर शमशेर और सूरज पर हमला किया। सूरज को हल्की चोटें आईं, जबकि शमशेर की मौत हो गई।
FIR दर्ज, गिरफ्तारी को पुलिस टीमें गठित
मृतक के परिजनों की तहरीर पर प्रिंस सिंह, दिशु पाठक, कौशल सिंह और शिवम सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वीडियोग्राफी के साथ प्रक्रिया संपन्न की जा रही है। एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं और शीघ्र ही पूरे प्रकरण का अनावरण कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बाईट डॉक्टर कौस्तुभ एसपी जौनपुर
बाईट सूरज मृतक का भाई
4
Report