Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gandhinagar382006

Mehsa na doodh utpaadak sangh ke chunav vivad mein mandali: matdaan namaankarn ki maang tez

DMDURGESH MEHTA
Oct 09, 2025 19:01:53
Gandhinagar, Gujarat
મહેસાણા દૂધ ઉત્પાદક સંઘના ચૂંટણી નો વિવાદ માણસા તાલુકા ના ધામેડા ગામની મંડળીના સભ્યો દ્વારા રજૂઆત મંડળી તરફથી મતદાન માટે સભ્ય નક્કી કરવા ખાસ સાધારણ સભા બલોવવા માંગણી જિલ્લા રજિસ્ટ્રાર તથા વહીવટદાર ને કરવામાં આવીรือ રજૂઆત નિયમોનુસાર મતદાન માટે નામો નક્કી કરવાની માંગ
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Oct 10, 2025 03:06:49
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के घंटाघर चोपला मंदिर के पास गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब करवा चौथ की तैयारियों में जुटी भीड़ के बीच दो पक्षों में मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत एक बाइक की हेडलाइट को लेकर हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। जानकारी के अनुसार, एक महिला करवा चौथ के व्रत के लिए मेहंदी लगवा रही थी। उसके साथ उसका पति और बेटा भी मौजूद थे। इसी दौरान एक युवक बाइक लेकर वहां पहुंचा और सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दी। बाइक का हेडलैंप सीधे महिला के चेहरे पर पड़ रहा था, जिस पर महिला ने आपत्ति जताई। इस बात को लेकर महिला के पति और बेटे का उस युवक से विवाद हो गया。 थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने अपने साथियों को बुला लिया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि महिला के पति को सिर में चोट आई है, जबकि बेटे को भी चोटें आई हैं। विवाद के दौरान महिला के साथ भी धक्का-मुक्की और थप्पड़बाजी हुई。 मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक मारपीट करने वाले युवक अपने साथियों के साथ फरार हो गए। बाद में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है。 करवा चौथ से ठीक पहले भीड़भाड़ वाले बाजार में हुई इस मारपीट से मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। फिलहाल पुलिस ने कहा है कि मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
1
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 10, 2025 03:06:33
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ पुलिस और अंतरराज्यीय केबल चोर गिरोह के बीच मुठभेड़। दो दिन पूर्व बीएसएनएल व टेलीफोन की लैंडलाइन केबल चोरी में 5 अभियुक्तों को क्विदवई नगर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरोह के फरार सदस्य फिर चोरी की वारदात की रेकी करते पकड़े गए। चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश लाला उर्फ शमशेर के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार। एक आरोपी फरार। पकड़ा गया शातिर गैंगस्टर सहित 10 से अधिक आपराधिक मुकदमों में वांछित था। मौके से अपराधी के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद। बाइट- दीपेंद्र नाथ चौधरी, डीसीपी दक्षिण
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 10, 2025 03:06:08
Raebareli, Uttar Pradesh:अगर आप लखनऊ मण्डल के किसी ज़िले में रहते हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करते हैं तो होशियार हो जाइये। इस ज़िलों में राजस्थान का ऐसा गिरोह सक्रिय है जो लखनऊ में रहकर महिलाओं को आसपास के ज़िले में एक नाबालिग बच्चा या बच्ची के साथ भेजते हैं। यह महिलाएं शिकार को चिन्हित कर अपने अबोध बच्चे के साथ टेम्पो या ई रिक्शा पर सवार हो जाते हैं। चूँकि बच्चा साथ में रहता है इसलिए किसी को शक नहीं होता और यह महिलाएं रास्ते में गड्ढा या ब्रेक लगने की घटना के दौरान बड़ी सफाई के साथ चिन्हित शिकार का पर्स या अन्य बटुआ उड़ा देते हैं। ऐसा ही एक मामला रायबरेली में सामने आया तो राजस्थान के इस गैंग के बारे में पुलिस को पता चला। दरअसल लालगंज थाना इलाके में सेमरपहा की रहने वाली प्रीती शर्मा ई रिक्शा से कहीं जा रही थीं। उसी दौरान एक बच्ची के साथ महिला चढ़ी और सामने वाली सीट पर बैठ गई। गाँधी चौराहे पर जैसे ही ई रिक्शा थोड़ा डगमगाया महिला की साथ वाली बच्ची ने मौका देखकर प्रीती के पर्स की चेन खोली और उसमें से नगदी समेत आभूषण चुरा लिए। इसी बीच प्रीती की निगाह पड़ गई और उसने महिला को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने खुद का नाम लक्ष्मी बताते हुए कहा कि वह लोग भरतपुर राजस्थान के रहने वाले हैं और लखनऊ में डेरा डालकर अलग-अलग ज़िलों में इस प्रकार की घटना करते हैं। फिलहाल इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस की एक टीम लखनऊ रवाना की जा रही है।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 10, 2025 03:05:51
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, स्कूटी भी बरामद हत्या या हादसा, पुलिस जांच में जुटी नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहा के पास उस समय हड़कंप मच गया जब नाले में एक युवक का शव उतराता हुआ देखा गया। सूचना मिलते ही लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।कैब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिये और मामले की जांच में जुटी घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर एक स्कूटी भी बरामद हुई है, जिससे प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक किसी दुर्घटना का शिकार हो सकता है। हालांकि पुलिस इस मामले को हत्या या हादसा, दोनों ही पहलुओं से जांच रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, स्कूटी की नंबर प्लेट के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि युवक वहां कैसे पहुंचा। आप को बात दे कि कुछ माह पूर्व भी इसी स्थान के पास एक शव बरामद हुआ था, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। नागरिकों का कहना है कि यह इलाका शहर का सबसे व्यस्त चौराहा है, जहां दिनभर भारी भीड़ रहती है, फिर भी इस तरह की घटनाओं का बार-बार होना चिंता का विषय है। फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सटीक जानकारी मिल सकेगी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 10, 2025 03:05:09
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव केंद्रीय राज्यमंत्री रक्षा खडसे यांच्या मुक्ताईनगर तालुक्यातील तळवेल येथील पेट्रोल पंपावर सशस्त्र दरोडा टाकण्यात आला. जळगाव जिल्ह्यातील मुक्ताईनगर तालुक्यातल्या तळवेल गावाजवळ केंद्रीय राज्यमंत्री रक्षा खडसे यांच्या मालकीच्या पेट्रोल पंपावर पाच दरोडेखोरांनी सशस्त्र दरोडा टाकून लाखो रुपयांचा ऐवज लुटला असून बंदुकीचा धाक दाखवत दरोडेखोरांनी हा दरोडा टाकल्याची माहिती आहे. घटनेची माहिती मिळताच पोलीस पेट्रोल पंपावर दाखल झाले मात्र पोलिसांची चाहूल लागताच दरोडेखोर दुचाकी घेऊन पसार झाले. पोलिसांनी सिनेस्टाईल पाटला करत तीन दरोडेखोरांना ताब्यात घेतली असून दोन दरोडेखोर मात्र पसार झाले आहेत. या घटनेमुळे मुक्ताईनगर मध्ये एकच खळबळ उडाली आहे
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 10, 2025 03:03:55
Bhagalpur, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन लगातार सक्रिय है नशे के धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। चौंक चौराहों पर तलाशी ली जा रही है इस क्रम में नवगछिया पुलिस जिला की पुलिस ने जीरोमाइल में vehicle जाँच के दौरान एक संदिग्ध की तलाशी ली उसके पास ट्रॉली बैग था उसकी जाँच की गई तो पुलिस को तकरीबन 10 किलो गांजा मिला। तस्कर की पहचान इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता के इंद्रदेव मंडल के रूप में हुई। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह राजस्थान के हनुमानगढ़ में डिलीवरी करने जा रहा था उसके पास से ट्रेन का फर्स्ट एसी का टिकट भी मिला है। मामले में पुलिस द्वारा बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज खंगाला जा रहा है। वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। बरामद गांजे की कीमत तकरीबन ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। बता दे की विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे राज्य में निषेधाज्ञा लागू है ऐसे में जगह-जगह पुलिस वाहन चेकिंग कर रही है ताकि अवैध गतिविधि ना हो अवैध हथियार और अवैध रूप से पैसे की लेन देन न हो।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 10, 2025 03:03:07
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में पंच गौरव की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा राजसमंद जिले को पंच गौरव कार्यक्रम के तहत चयनित पाँच गौरवों—वनस्पति प्रजाति नीम, खेल हॉकी, उपज सीताफल, उत्पाद ग्रेनाइट एवं मार्बल, तथा पर्यटन स्थल कुंभलगढ़ के लिए बजट जारी किया गया है। इन पाँचों गौरवों के प्रचार-प्रसार के लिए जिले को कुल 25 लाख रुपये (प्रति गौरव 5 लाख रुपये) स्वीकृत किए गए हैं। बैठक में क्रियान्वयन, बजट उपयोगिता एवं आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। नीम के औषधीय गुणों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए और रोपण के लिए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को निर्देशित किया गया। कुंभलगढ़ दुर्ग की विरासत जानकारी पर्यटकों तक पहुँचाने के लिए QR कोड आधारित निशुल्क ऑडियो गाइड और टिकट बुकिंग केंद्र के पास पर्यटक सहायता कियोस्क बनाने के निर्देश दिए गए। हॉकी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से संवाद कार्यक्रम, आईपीएल-तर्ज पर जिला स्तरीय हॉकी प्रीमियर लीग, विजेताओं को पुरस्कृत करना तथा प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण कराए जाने के निर्देश दिए गए। सीताफल के रखरखाव, भंडारण और प्रोसेसिंग तकनीक की जानकारी किसानों तक पहुँचाने के लिए सीताफल एक्सीलेंसी सेंटर, चित्तौड़गढ़ का भ्रमण करवाने व प्रचार-प्रसार के लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिए गए। जिले में ग्रेनाइट एवं मार्बल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हाट बाजार एवं म्यूजियम विकसित करने तथा प्रमुख स्थलों पर कलात्मक मूर्तियों की स्थापना के निर्देश दिए गए। बैठक में विभागीय अधिकारी और पंच गौरव समिति के सदस्य मौजूद रहे और आगामी अवधि में योजना के क्रियान्वयन को बेहतर बनाने की दिशा तय की गई। जिला, राजसमंद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top