Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गाजीपुर: बुजुर्ग महिला की पिटाई, पुलिसकर्मी निलंबित
ATALOK TRIPATHI
Oct 13, 2025 16:01:27
Gazipur, Dhaka Division
गाजीपुर आरोप, पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग महिला घायल, अस्पताल में भर्ती, पिटाई की, मामले में एक दारोगा व एक महिला कांस्टेबल संस्पेंड एसपी डॉ ईरज राजा के आदेश पर दारोगा व महिला कांस्टेबल संस्पेंड - सीओ मोहम्मदाबाद सुधाकर पाण्डेय ने दी जानकारी अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला के शरीर पर डंडों के गंभीर निशान, जांच में एक उपनिरीक्षक व एक महिला सिपाही सस्पेंड थाना करीमुद्दीनपुर के गंडप्पा गांव में 6 माह पहले भागे प्रेमियों की जांच में बुजुर्ग महिला की पुरुष सिपाही पर पिटाई का आरोप घायल महिला ने बताया कि मुझे घर से पूछताछ के लिए लाए और खूब पीटा, 10 अक्टूबर के शाम की घटना गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गण्डपा गांव में पुलिस की अमानवीय पिटाई का मामला सामने आया है। गंडप्पा गांव के ही एक प्रेम प्रसंग के मामले में पुलिस पर एक बुजुर्ग महिला की पिटाई का आरोप लगा है। पीड़िता गुनिया देवी को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। उन्हें थाने के उपनिरीक्षक, एक महिला कांस्टेबल और एक पुरुष कॉन्स्टेबल ले आए थे, आरोप है कि गुनिया देवी का भतीजा जो प्रेमिका संग फरार लड़का है उसकी चाची हैं । उनपर आरोप था कि वे उसकी लोकेशन जानती हैं, और इसी बात को लेकर पुरुष पुलिस कर्मी ने उपनिरीक्षक और महिला कांस्टेबल इतनी मारपीट की कि वे सदर अस्पताल में भर्ती हैं। शरीर पर मारपीट के काले काले निशान हिंसा की गवाही भी दे रहे हैं। पीड़ित गुनिया देवी ने अस्पताल में ही पूरा घटनाक्रम बताया कि मुझे रस्ते में ही वो पुलिसकर्मी पीटता लाया और थाने में घंटों तक रखा गया और मेरे साथ वहां भी मारपीट की गई। मेरी तबीयत बिगड़ने पर पुलिस मुझे छोड़कर चली गई। मैं वर्षों से अलग रहती हूं और मेरा इस मामले से कोई संबंध नहीं है। मामले में सीओ मोहम्मदाबाद सुधाकर पांडेय ने बताया कि महिला गुनिया देवी के आरोप पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि थाने के सीसीटीवी में ये महिला दिखाई पड़ रही है। लेकिन इनके द्वारा तब कोई शिकायत नहीं की गई थी। लेकिन बाद में इनके आरोप पर मेरे द्वारा जांचकर एसपी महोदय को रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें उपनिरीक्षक, महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। जिससे निष्पक्ष जांच हो सके। बता दें कि इस पूरे प्रकरण में परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कानून का पालन नहीं किया और बुजुर्ग महिला की उम्र का ख्याल नहीं रखा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। सीओ सुधाकर पांडे के अनुसार अब मामले की जांच होगी और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीड़िता का इलाज चल रहा है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, निष्पक्ष कार्यवाही जरूर की जाएगी। बाइट : गुनिया देवी (पीड़ित) बाइट : सुधाकर पांडेय, सीओ भुड़कुड़ा गाजीपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Oct 13, 2025 18:20:02
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना पटना पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए की सीट बंटवारे को लेकर नीतीश कुमार की नाराजगी पर कहा हमको इससे कोई मतलब नहीं है हम लोग बिहार जीतने जा रहे हैं महागठबंधन सरकार बनाने जा रही है बिहार की जो बेरोजगारी जैसी समस्याएं हैं वह 14 नवंबर के बाद से खत्म होने शुरू हो जाएगा महागठबंधन के सीट शेयरिंग के ऐलान को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग जल्द से जल्द ऐलान करने वाले हैं कल या फिर एक-दो दिन में हम लोग इसको पूरा कर देंगे हमको किसी पर टिप्पणी नहीं करना हमारा अपना ध्यान बिहार के लोगों को आगे कैसे बढ़ाए बिहार की तरक्की कैसे हो बिहार विकसित कैसे हो इस पर काम करना है कोई दिक्कत नहीं है सब कुछ ठीकहै बाइट : तेजस्वी यादव, नेताप्रतिपक्ष
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 13, 2025 18:19:47
Patna, Bihar:BREAKING PATNA - पटना पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए की सीट बंटवारे को लेकर नीतीश कुमार की नाराजगी पर कहा हमको इससे कोई मतलब नहीं है हम लोग बिहार जीतने जा रहे हैं महागठबंधन सरकार बनाने जा रही है बिहार की जो बेरोजगारी जैसी समस्याएं हैं वह 14 नवंबर के बाद से खत्म होने शुरू हो जाएगा महागठबंधन के सीट शेयरिंग के ऐलान को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग जल्द से जल्द ऐलान करने वाले हैं कल या फिर एक-दो दिन में हम लोग इसको पूरा कर देंगे हमको किसी पर टिप्पणी नहीं करना हमारा अपना ध्यान बिहार के लोगों को आगे कैसे बढ़ाए बिहार की तरक्की कैसे हो बिहार विकसित कैसे हो इस पर काम करना है कोई दिक्कत नहीं है सब कुछ ठीकहै
4
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 13, 2025 18:19:28
Delhi, Delhi:दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है, चुनाव आयोग तैयारी में जुटा हुआ है तो वही राजनीतिक दल भी अपनी अपनी तैयारी में जुट गए हैं। इन उपचुनावों का नतीजा आने वाले समय में दिल्ली के एमसीडी के समीकरणों को प्रभावित कर सकता है। दिल्ली में 12 नगर निगम (MCD) वार्डों में जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं। इनमें से एक वार्ड शालीमार बाग भी है, जो रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुआ था। राज्य चुनाव आयोग ने जिला चुनाव अधिकारियों को इन चुनावों की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। वही आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस चुनाव तैयारी में जुट गई हैं। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय का कहना है कि MCD में उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है। कांग्रेस भी इस बार पूरी ताकत चुनाव में लगाती हुई नजर आएगी; चुनाव को लेकर कांग्रेस ने ग्राउंड की बैठक के भी अब तक कर ली है। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में लगातार बैठक हो रही है, चुनाव को लेकर समिति का गठन हो चुका है, कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है। बीजेपी को 15 साल आप को 3 साल मौका मिला है। दिल्ली नगर निगम में अभी 12 सीटे खाली हैं पार्षद, बीजेपी की कमलजीत सहरावत, लोकसभा के लिए चुनी गई थी। बाकी पार्षद - मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, दीपांशु कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिण पुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर - इस साल दिल्ली विधानसभा चुनाव में विधायक चुने जाने के बाद इस्तीफा दे चुके हैं। 11 पार्षदों में से तीन आम आदमी पार्टी के थे और 9 भारतीय जनता पार्टी के थे; इनके विधायक बनने से ये वार्ड खाली हो गए। बीजेपी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं। माना जा रहा है कि सबकुछ ठीक रहा तो अगले माह के तीसरे या चौथे सप्ताह में चुनावों को संपन्न करा लिया जाएगा।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Oct 13, 2025 18:19:12
Delhi, Delhi:ओखला अंडरपास की जर्जर स्थिति के कारण तुगलकाबाद विधानसभा के स्थानीय विधायक सही राम पहलवान ने दिल्ली के उपराज्यपाल VK सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। Zee Media से तुगलकाबाद विधायक सही राम पहलवान की एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि सरिता विहार लेन मौसून के बाद पूरी तरह जर्जर है और अंधेरा होने पर यात्रियों को सड़क टूटने का पता नहीं चलता जिससे दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। ओखला का यह अंडरपास कई प्रमुख मार्गों को जोड़ता है; इसी मार्ग से लोग दिल्ली और गुड़गांव से नोएडा जाते हैं और मथुरा रोड को जोड़ने का एक मुख्य मार्ग है। यह अंडरपास DDA के अधीन आता है; कृपया इसका मरम्मत कार्य जल्द से जल्द कराया जाए और अंडरपास के अंदर LED लाइट लगाई जाए ताकि यात्रियों को सुविधा हो और दुर्घटना से बचा जा सके। जी मीडिया ने स्थानीय विधायक से भी बात की; उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों से अंडरपास की स्थिति बहुत जर्जर है, लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं; हमने कई बार उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी है क्योंकि यह DDA के अधीन है और LG साहब देखते हैं। साथ ही मां आनंदमयी मार्ग पर धूल और वायु प्रदूषण की समस्या है; कूड़ा घर के कारण ट्रकों का नियम अनुसार ट्रिपल ढक कर आना-जाना अवश्य किया गया पर पालन नहीं होता। विधायक को मिलने वाला फंड विकास कार्यों के लिए उपयोग में लाया गया है।
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Oct 13, 2025 18:18:48
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 13, 2025 18:18:30
Noida, Uttar Pradesh:इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन तांत्रिक बनकर लोगों को ठगने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार...नई दिल्ली जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई...कई वीडियो भी हुए बरामद नई दिल्ली जिला साइबर पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर खुद को ऑनलाइन तांत्रिक बताकर लोगों को फर्जी आध्यात्मिक समाधान का झांसा दे रहा था। आरोपी इंस्टाग्राम पर झूठे अनुष्ठान और भूत-प्रेत भगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ रहा था। दरअसल नई दिल्ली के चाणक्यपुरी निवासी पीड़ित ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम पर नाम के अकाउंट से उनसे संपर्क किया गया। यह अकाउंट खुद को एक आध्यात्मिक हीलर बताता था और दावा करता था कि वह घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों को दूर कर सकता है। आरोपी ने पीड़िता को झूठी तस्वीरें और वीडियो भेजे और ‘भूत-प्रेत का साया’ हटाने के लिए 1,14,000 की मांग की। पीड़िता ने पैसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन उसके बाद आरोपी ने सभी संपर्क तोड़ दिए。 शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट, मोबाइल नंबर और बैंक लेनदेन का तकनीकी विश्लेषण किया। जाँच में आरोपी की पहचान राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले राहुल के रूप में हुई। टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पेड इंस्टाग्राम विज्ञापनों के जरिए अपने फर्जी अकाउंट को प्रमोट करता था और लोगों की आस्था व डर का फायदा उठाकर ठगी करता था。 आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की धार्मिक भावनाओं और डर का फायदा उठाकर ठगी करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके बैंक खातों और मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपी के डिजिटल फुटप्रिंट की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या अन्य राज्यों में भी इस तरह की ठगी के मामले जुड़े हैं। यह मामला एक बार फिर यह दिखाता है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के ‘ऑनलाइन तांत्रिक’ या ‘स्पिरिचुअल सॉल्यूशन’ के झांसे से सावधान रहना बेहद जरूरी है।
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Oct 13, 2025 18:18:17
Shamli, Uttar Pradesh:शामली स्लग... पटाखो का जखीरा जप्त दीपावली से पहले पुलिस ने पकड़ा पटाखों का जखीरा -دو अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर पकडे अवैध पटाखे शामली जनपद शामली की कैराना कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध पटाखों के भंडारण की सूचना पर छापा मारी की ओर मोके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जहां से भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों मामलों में चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। और पटाखे को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है। दूसरी ओर सदर कोतवाली पुलिस ने भी दो आरोपियों को पटाखों के साथ और दो देशों तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि पटाखों पर प्रतिबंध होने के साथ-साथ शामली जनपद की पुलिस अवैध रूप से पटाखों का स्टॉक रखने वाले और अवैध रूप से इसका भंडारण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है जहां कैराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव रामडा में बंद पड़ी एक पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा। जहां पर फैक्ट्री के अंदर से अवैध पटाखों से भरी हुई करीब 48 पेटी बरामद हुई। जिनमें 50-50 यूनिट फुलझड़ी बरामद हुई। पुलिस ने सभी पटाखों को बरामद कर लिया। यहां से पुलिस ने शाहरुख निवासी पानीपत को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मौहल्ला सरावज्ञान स्थित शीतला माता के पास एक मकान पर भी छापा मारा। यहां पर डिंपल निवासी गांव रामडा व विशु सिंघल तथा दीपक गर्ग निवासी मौहल्ला सरावज्ञान शीतला माता के द्वारा अवैध पटाखों का भंडारण किया गया था। पुलिस ने सभी पटाखों को बरामद कर लिया तथा एक आरोपी डिंपल को गिरफ्तार कर लिया अन्य दो आरोपी फरार हो गए। मामले में पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियो का चालान कर दिया। जबकि वहीं दूसरी ओर शामली सदर कोतवाली पुलिस ने भी बड़ी मात्रा में बिना लाइसेंस के पटाखे रखना और दो देसी तमंचों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइट ... श्याम सिंह सीओ कैराना
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 13, 2025 18:18:00
Noida, Uttar Pradesh:चंद्रावतीगंज में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी तीन 18 घायल तीन की मौत....कलेक्टर शिवम वर्मा पहुंचे अरविंदो अस्पताल घायलों के देखने.... मजदूरों को लेकर वापस जाते समय ट्रैक्टर ट्रॉली हुई थी दुर्घटनाग्रस्त... घटना साढ़े छः बजे होना बताई जा रही है.... घटनास्थल -ग्राम रतन खेड़ी वह बीबी खेड़ी के बीच में रोड के किनारे... ग्राम रतन खेड़ी से कुछ मजदूर खेतों में काम करके वापस अपने घर ट्रैक्टर ट्राली से लौट रहे थे.... लेकिन बीबी खेड़ी व रतन खेड़ी के बीच में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से.... 18 मजदूर घायल हो गए तथा तीन मजदूरों को मौत हो गई जिनमें दो महिलाए थी.... शेष घायलों को तत्काल सावेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया... जहां से उन्हें रैफर कर अरविंदो अस्पताल भेजा गया है.... कलेक्टर शिवम वर्मा ने दी घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी...
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Oct 13, 2025 18:17:42
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Oct 13, 2025 18:17:20
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 13, 2025 18:16:54
Almora, Uttarakhand:नगर के बाटा चौक में सोमवार रात एक युवक व्यापारी पर अराजक तत्वों ने सरेराह चाकू से हमला कर दिया। हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, बाटा चौक पर रामदत्त जोशी की स्टेशनरी की दुकान है। रात करीब साढ़े आठ बजे दीपक जोशी दुकान के बाहर खड़े थे। इस दौरान किसी व्यक्ति से उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। थोड़ी ही देर में अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और एक अज्ञात युवक ने दीपक पर चाकू से हमला कर दिया। शोर सुनकर दीपक के भाई जगदीश मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी वार कर दिया और वहां से फरार हो गए। घायलावस्था में दीपक को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ उनके हाथ में पांच टांके लगे हैं, साथ ही कंधे पर भी घाव हैं। जगदीश भी चोटिल हुए हैं। सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपी पहले भी कई मामलों में लिप्त रहे हैं, इसलिए इस बार यदि कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापारी वर्ग आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Oct 13, 2025 18:16:34
Shamli, Uttar Pradesh:शामली स्लग... पटाखो का जखीरा जप्त दीपावली से पहले पुलिस ने पकड़ा पटाखों का जखीरा -दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर पकडे अवैध पटाखे एंकर ......जनपद शामली की कैराना कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध पटाखों के भंडारण की सूचना पर छापा मारी की ओर मोके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । जहां से भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों मामलों में चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। और पटाखे को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है।दूसरी ओर सदर कोतवाली पुलिस ने भी दो आरोपियों को पटाखों के साथ और दो देशों तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है ...आपको बता दे। कि पटाखों पर प्रतिबंध होने के साथ-साथ शामली जनपद की पुलिस अवैध रूप से पटाखों का स्टॉक रखने वाले और अवैध रूप से इसका भंडारण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है जहां कैराना पुलिस ने पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव रामडा में बंद पड़ी एक पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा। जहाँ पर फैक्ट्री के अंदर से अवैध पटाखों से भरी हुई करीब 48 पेटी बरामद हुई। जिनमें 50-50 यूनिट फुलझड़ी बरामद हुई। पुलिस ने सभी पटाखों को बरामद कर लिया। यहां से पुलिस ने शाहरुख निवासी पानीपत को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मौहल्ला सरावज्ञान स्थित शीतला माता के पास एक मकान पर भी छापा मारा। यहां पर डिंपल निवासी गांव रामडा व विशु सिंघल तथा दीपक गर्ग निवासी मौहल्ला सरावज्ञान शीतला माता के द्वारा अवैध पटाखों का भंडारण किया गया था। पुलिस ने सभी पटाखों को बरामद कर लिया तथा एक आरोपी डिंपल को गिरफ्तार कर लिया अन्य दो आरोपी फरार हो गए। मामले में पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियो का चालान कर दिया। जबकि वहीं दूसरी ओर शामली सदर कोतवाली पुलिस ने भी बड़ी मात्रा में बिना लाइसेंस के पटाखे रखना और दो देसी तमंचों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 13, 2025 18:16:05
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 13, 2025 18:15:53
Noida, Uttar Pradesh:सभी मंडल मुख्यालयों पर स्थापित होंगे दिव्यांग पुनर्वास केंद्र: मुख्यमंत्री सेवा, संवेदना और सम्मान के भाव से दिव्यांगजनों के समग्र सशक्तिकरण के लिए कृतसंकल्पित है सरकार: मुख्यमंत्री प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय जिला या सरकारी अस्पतालों के परिसर में स्थापित होंगे दिव्यांग पुनर्वास केंद्र लखनऊ, 13 अक्टूबर:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा से वंचित न रहे। प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर अत्याधुनिक पुनर्वास केंद्र विकसित किए जाएं, जहां दिव्यांग व्यक्तियों को चिकित्सकीय, शैक्षिक, मनोवैज्ञानिक और व्यावसायिक सहायता एक ही स्थान पर मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 'सेवा, संवेदना और सम्मान' के भाव से दिव्यांगजनों के समग्र सशक्तिकरण के लिए कृतसंकल्पित है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जिन जिलों में पहले से दिव्यांग पुनर्वास केंद्र संचालित हैं, उनकी सेवाओं को और सशक्त करते हुए मॉडल केंद्रों के रूप में विकसित किया जाए। वहीं जहां केंद्र नहीं हैं, वहां उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय जिला या सरकारी अस्पतालों के परिसर में स्थापित किया जाए ताकि चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ इनका सहज समन्वय बन सके। यदि सरकारी अस्पताल में स्थान पर्याप्त नहीं है तो अलग भवन की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन केंद्रों में फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, मनोवैज्ञानिक परामर्श, ऑर्थोटिक व प्रॉस्थेटिक सेवाएं, उपकरण वितरण आदि सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हों। बैठक में यह जानकारी दी गई कि वर्तमान में प्रदेश के 37 जिलों में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कार्यरत हैं, इनमें 11 मंडल मुख्यालयों पर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन केंद्रों में तकनीकी संसाधन और विशेषज्ञ मानवबल को सुदृढ़ किया जाए। प्रत्येक केंद्र में प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट, क्लिनिकल साइकॉलजिस्ट, प्रॉथेटिस्ट, ऑर्थोटिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट और काउंसलर की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही दिव्यांगजनों के लिए तकनीकी प्रशिक्षण, डिजिटल पंजीकरण, और ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए ताकि सेवाओं की पारदर्शिता और निगरानी बनी रहे। बैठक में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में केंद्र संचालन समिति के स्वरूप पर भी चर्चा हुई मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि दिव्यांगजन केवल सहानुभूति के पात्र बनकर न रहें, बल्कि आत्मनिर्भर और योगदानकारी नागरिक के रूप में समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कुमार कश्यप सहित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top