Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Delhi110041
दिल्ली के तिलक नगर मार्केट में दीपावली की धूम, पटाखों की बिक्री तेज
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 20, 2025 07:45:34
Delhi, Delhi
दिल्ली में दीपावली की धूम तिलक नगर मार्केट में लगी रौनक मार्केट में जबरदस्त भीड़ पटाखे की दुकान पर सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ बाजार में दिखी पश्चिमी जिला के तिलक नगर मार्केट में दिखी रौनक बाजार हुए गुलजार तिलक नगर मार्केट में लगी जबरदस्त भीड़ दीपावली का त्यौहार और सबसे ज्यादा भीड़ पटाखे की दुकान पर देखने को मिली ।पटाखा खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही थी और लोग पटाखे खरीदने में मस्त वहीं लोगों का कहना था कि दीपावली का त्यौहार और ऐसे में पटाखा ना खरीदें ऐसा हो ही नहीं सकता लोगों का यह भी कहना है पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है तो पटाखे तो दिवाली पर जमकर चलेंगे। और हमें खुशी है कि अबकी बार दिवाली का त्योहार पटाखों के साथ मनाने को मिल रहा है हालांकि पॉल्यूशन होगा लेकिन दीपावली का त्यौहार है खुशी का त्यौहार है तो ऐसे में दिवाली पर अबकी बार जमकर पटाखे छूटेंगे वहीं तिलक नगर मार्केट में दीए फूलमालाओं सहित कई दुकानों पर भीड़ देखने को मिली तिलकनगर मार्किट से वाक थ्रू
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKamran Jalili
Oct 20, 2025 10:30:46
Ranchi, Jharkhand:झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार चुनाव से खुद को किया किनारा 6 सीट पर घोषणा के बावजूद नहीं उतारे अपने उम्मीदवार पार्टी के केंद्रीय महासचि विनोद पांडे का बयान महागठबंधन में शामिल प्रमुख दलों ने हमें आखिरी वक्त तक गुमराह किया अंधेरे में रखने का काम किया चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी थी हम चाहते थे कि हम महागठबंधन के मजबूत स्तंभ बने हमें चुनाव लड़ने का आश्वासन दिया गया था बिहार में jmm को महागठबंधन ने दरकिनार करने का काम किया ।झारखंड में हमने महागठबंधन के सभी साथियों को उचित सम्मान और जगह दिया हमारे साथ बिहार में महागठबंधनक के द्वारा सौतेला व्यवहार हुआ झामुमो महागठबंधन की मजबूती के लिए हमेशा प्रयासरत रहता हैं। jmm को कम आका गया हमें दरकिनार किया गया हमारे प्रत्याशी इंतजार करते रहे पार्टी इस पर विचार करेगी पार्टी नेतृत्व इस पर निर्णय लेगा ।बिहार चुनाव के बाद गठबंधन पर समीक्षा होगी ।आज भी हम चाहते हैं महागठबंधन मजबूत रहे। महागठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़े ।उसी दिशा में हम आगे बढ़ेंगे ।।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 20, 2025 10:30:35
Patna, Bihar:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के X पोस्ट पर राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि गिरिराज सिंह जी सरकार आपकी है और नरेटिव दूसरी जगह सेट करने की कोशिश कर रहे हैं हर चीज़ में नेरेटिव सेट नहीं करना चाहिए..अपराध और अपराधियों का बोलबाला है बिहार में सरकार का इक़बाल समाप्त हो गया है बिहार में सरकार के स्तर से संरक्षित है अपराधियों का बोलबाला है कहीं न कहीं अपराधी को भी पता है जो सरकार चल रही है वो हमारे मन मुताबिक़ काम कर रही है सरकार में बैठे हुए लोग अपराधियों को संरक्षित कर रहे हैं.... एजाज अहमद राजद प्रवक्ता.... वही भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रदेश में कुछ ख़ास लोग चुनावी माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं किसी तरीक़े से चुनाव न हो यह उनकी मनसा है ये कभी होने वाला नहीं है मधुबनी ज़िले में जो हत्या हुई है.. प्रशासन उसे खींचकर बाहर निकलेगी...कड़ी सजा मिलेगी...सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को माफ़ नहीं किया जाएगा..... बाइट: प्रभाकर मिश्रा भाजपा प्रवक्ता.... जनता दल यूनाइटेड ने कहा कि नीतीश कुमार ने क़ानून के राज की स्थापना किया है...कहीं भी कोई आपराधिक घटनाएँ होती है दुर्भाग्यपूर्ण है... प्रशासन तुरंत कार्रवाई करती है अपराधियों को कोई संरक्षण नहीं दिया जाता है हम मानते हैं कि अपराधी की कोई जाति और धर्म नहीं होती वो किसी मज़हब को मानने वाले नहीं होते वो सिर्फ़ अपराधी होते हैं अपराध और अपराधियों की धर्म के चश्मे से नहीं देखते प्रशासन अपराध पर काम कर रही है.. बाइट : अभिषेक झा JDU प्रवक्ता....
0
comment0
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
Oct 20, 2025 10:30:16
Parbhani, Maharashtra:अँकर-परभणीच्या जिंतूर तालुक्यातील भोगाव परिसरातील इटोली शिवारात 18 वर्षीय तरुणीवर सामूहिक अत्याचार केल्याची घटना घडलीय, या घटनेला सहा दिवस उलटले असून जिंतूर पोलीस ठाण्यात सहा आरोपी विरुद्ध काल अत्याचाराचा गुन्हा दाखल झालाय. या घटनेनंतर पोलिसांनी जलद गतीने तपास करीत सहाच्या सहा आरोपींना ताब्यात घेतल्याची माहिती पोलीस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी यांनी दिलीय, या मध्ये एक आरोपी हा अल्पवयीन असल्याची माहिती आहे, 14 ऑक्टोबर रोजी एक तरुणी आणि तिच्या मित्रासोबत झाडाखाली गप्पा मारत बसले होते, त्यावेळी काही विकृत मनोवृत्तीच्या तरुणांनी त्यांना पकडत तरुणीवर अत्याचार केला. यावेळी तरुणीजवळ असलेली रोकड आणि इतर साहित्य देखील काढून घेतले. या घटनेने एकच खळबळ माजलीय...
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 20, 2025 10:22:19
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर दीपावली पर्व को लेकर जोधपुर शहर में आज दिनभर जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। खासतौर पर शहर के प्रमुख बाजार जैसे घंटाघर, सरदारपुरा, रातानाडा सहित अन्य क्षेत्र में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लक्ष्मी पूजन के लिए पूजन सामग्री, मूर्तियां, दीपक, फूल, मिठाइयां और सजावट के सामान की खरीदारी करने के लिए ग्राहक बड़ी संख्या में पहुंचे। घंटाघर क्षेत्र में पारंपरिक दीपक, मिट्टी की मूर्तियां और रंग-बिरंगे झालरों की दुकानों पर खासा उत्साह देखा गया। महिलाओं ने सजावट के सामान और पूजा सामग्री की खरीदारी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं बच्चों ने पटाखों और मिठाइयों को लेकर बाजार में खूब चहल-पहल बनाई। दुकानदारों ने बताया कि इस बार बिक्री में पिछले वर्षों की तुलना में अच्छा सुधार हुआ है। पुलिस और प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 20, 2025 10:22:11
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर दीपावली के पावन पर्व पर आज जहां पूरे देश में खुशियों का माहौल है, वहीं सन सिटी जोधपुर में भी दीपोत्सव की धूम देखते ही बन रही है। खास बात यह रही कि इस बार दीपावली की रौनक में विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिन्होंने भारतीय परंपरा और संस्कृति को नजदीक से देखा और अनुभव किया। मेहरानगढ़ किले, उम्मेद भवन पैलेस और घंटाघर क्षेत्र में घूमते हुए विदेशी सैलानियों ने रंगोली, दीप सजावट, पारंपरिक मिठाइयों और पूजा विधियों में दिलचस्पी दिखाई। कुछ पर्यटक पारंपरिक राजस्थानी परिधानों में नजर आए और स्थानीय लोगों के साथ दीप जलाकर इस पर्व को मनायेंगे। घंटाघर और पुराने शहर की गलियों में आयोजित छोटे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी इन पर्यटकों को आकर्षित किया। दीपों की रोशनी, संगीत, और आतिशबाजी से सजी रात को उन्होंने कैमरों में कैद किया और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इटली से पर्यटको ने कहा कि जोधपुर में दीपावली का अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा。
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 20, 2025 10:21:50
Gaya, Bihar:बिहार में सीएम फेस होंगे नीतीश,महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट चलती रहेगी और सरकार एनडीए की बन जाएगी, कहा–मंत्री संतोष कुमार सुमन गया के गोदावरी स्थित अपने आवास पर मंत्री संतोष कुमार सुमन से महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट के सवाल पर कहा कि महागठबंधन में सब लोग एक दूसरे को हराने में लगे हुए है। वहां मुख्यमंत्री की लड़ाई है। एक गुट तेजस्वी यादव को चाहता है दूसरा गुट अलावरू को कांग्रेस से सीएम बनाना चाहता है। वहां सब एक दूसरे को हराने में लगे है। कोई विचारधारा नहीं है। स्वार्थ की राजनीति है। जिस तरह से विचारधारा पर स्वार्थ हावी हो जाता है उसी तरह सर फूटउल होता है। 12 जगहों पर तो दिख रहा है ऐसे कई जगह है जहां पर एक दूसरे के खिलाफ साइलेंट प्रचार कर रहे है। महागठबंधन लठबंधन है। पूरी तरह से मेस है। अफरातफरी है। लोग प्रतिदिन इस्तीफा दे रहे है। ऋतु जायसवाल नामांकन कर रही है। इस तरह एक दूसरे के खिलाफ वातावरण बनाया जा रहा है। जनता का विकास से मतलब नहीं है। अपना स्वार्थ सिद्धि से मतलब है। यह सतह पर आ गया है जो दिख गया है। ऐसे हीं करते रह जाएंगे। चुनाव आ जाएगा मतगणना हो जाएगी और एनडीए की सरकार बनेगी। वहीं बिहार में सीएम फेस के सवाल पर कहा कि हमारे नेतृत्वकर्ता नीतीश कुमार है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे है। जाहिर सी बात है कि जब उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे है तो उनको बहुमत मिलेगा। तो विधायक दल के नेता कौन चुने जाएंगे। अब मीडिया किसी तरह इसे परोस दे यह आजादी है। कुछ नहीं कहेंगे। 2020 के चुनाव भी एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़े थे। 43 सीट आने के बाद भी नीतीश कुमार ने कहा था कि मैं सीएम नहीं बनूंगा। विधायक दल ने उनको नेता चुना। जब चुनाव खत्म हो जायेगा। बहुमत आ जाएगा और नेता चुनेंगे। इसमें छिपाने की बात नहीं है। अगर सुनना हीं चाहते है तो नीतीश कुमार हीं बिहार के सीएम फेस है。
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Oct 20, 2025 10:19:16
Bilaspur, Chhattisgarh:स्लग- दिवाली के पावन अवसर पर बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में पहुंच रहे श्रद्धालु तो प्राचीन परंपराओं के अनुसार मंदिर परिसर में पुजारी वर्ग द्वारा किया गया दुर्गा महायज्ञ का आयोजन. रीपोर्त- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की ऊंची पहाड़ी पर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में आज दीपावली की धूम देखने को मिल रही है. वहीं प्राचीन परंपराओं के मुताबिक मंदिर के पुजारी वर्ग द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में दुर्गा महायज्ञ का आयोजन किया गया हैं, जिसमें प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालकर माता रानी के दरबार में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होने, माँ नैनादेवी की असीम कृपा बने रहने की और पूरे विश्व में शांति एवं भाईचारा बना रहने की कामना की गई है. गौरतलब है कि दीपावली के उपलक्ष्य पर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा व दिल्ली सहित देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं ने माँ नैनादेवी के दर्शन कर प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालकर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना भी की है. इस बात की जानकारी देते हुए नैनादेवी मंदिर के पुजारी अंकु गौतम ने कहा कि माता रानी के दिवाली के अवसर पर प्राचीन परंपराओं के मुताबिक सभी पुजारियों ने मिलकर हवन यज्ञ किया हैं और यह यज्ञ लगातार चलता रहता है जिसमें विश्वशांति, आपसी भाईचारे और श्रद्धालुओं के कल्याणार्थ कामना की गई है.
2
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 20, 2025 10:18:43
Gorakhpur, Uttar Pradesh:दिवाली पर वनटांगियों के बीच सीएम योगी बोले, आज की अयोध्या बांटती नहीं, जोड़ती है। गोरखपुर से बड़ी खबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने गृह जिले में वनटांगिया समाज के बीच दिवाली मनाई। इस मौके पर उन्होंने 49 करोड़ की 133 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। सीएम ने कहा — “आज की अयोध्या बांटती नहीं, जोड़ती है।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर के वनग्राम तिकोनिया पहुंचे जहां उन्होंने वनटांगिया समाज के साथ दीपोत्सव मनाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या आज नई सोच और नए भारत की पहचान बन चुकी है जहां भव्यता और दिव्यता के साथ दीपोत्सव ने पूरे देश को जोड़ने का काम किया है। पहले अयोध्या को विदेशी आक्रांताओं की मार झेलनी पड़ी कांग्रेस सरकार ने भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाया था। लेकिन आज की अयोध्या बांटती नहीं जोड़ती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज का हर वर्ग बिना भेदभाव के दीपोत्सव का साक्षी बन रहा है। अयोध्या अब देश की पहली सोलर सिटी के रूप में विकसित हो रही है और यह नये भारत के नये उत्तर प्रदेश की भव्यता का प्रतीक है। पर्व और त्योहार का यही संदेश है जहां अंधेरा है, वहां प्रकाश पहुंचे। वनटांगिया जैसे स्थानों पर स्वदेशी की असली महक मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल पहले जहां सिर्फ अभाव था आज वही वनग्राम मकान, बिजली, पानी और स्कूल की सुविधाओं से रोशन है। हर परिवार को पेंशन, राशन और आयुष्मान जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अब यहां के किसान सब्जियां उगाकर शहर में बेच रहे हैं और आत्मनिर्भर बन रहे हैं। सीएम ने कहा मुसहर, कोल और थारू जैसी जातियों को हर सुविधा दी जा रही है। उन्होंने संदेश दिया दीवाली तभी मनेगी जब हर गरीब के घर तक रोशनी पहुंचे। गोरखपुर के जंगल तिकोनिया नंबर-3 से मुख्यमंत्री का यह संदेश साफ है। दीवाली सिर्फ दीप जलाने का नहीं बल्कि हर गरीब के जीवन में उजाला भरने का पर्व है। अयोध्या की भव्यता और वनटांगिया की उम्मीदों के संग रोशन हुआ योगी का गोरखपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया समाज के मुखिया राम गनेश के घर जाकर दिप प्रज्वलित कर बनटंगियों के साथ दीपावली पर्व की शुरुआत की। इस पल को लेकर परिवार के सभी सदस्य काफी प्रफुल्लित नजर आए जी मीडिया से बात करते हुए परिवार की मुखिया पतिराजी देवी ने कहा कि बाबा के बिना हमें दिवाली मनाना अब अच्छा नहीं लगता है और हम सबको साल भर से इस पल का बेसब्री से इंतजार रहता है। वीडियो: वनटांगिया लोगों के साथ दीप जलाते हुए सीएम।
1
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Oct 20, 2025 10:18:23
Balrampur, Uttar Pradesh:दिवाली से पहले बलरामपुर जनपद में जनता की समस्याओं के समाधान को नई रोशनी मिली है। शनिवार को थाना कोतवाली उतरौला परिसर में माननीय विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के कर-कमलों द्वारा नवनिर्मित जनसुनवाई कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया। उद्घाटन समारोह दिवाली के पर्व की तरह उत्साह और उमंग से भरा रहा। सर्किल उतरौला क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम प्रधान, ग्राम प्रहरी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि यह जनसुनवाई कार्यालय आमजन की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक नई शुरुआत है। अब सर्किल उतरौला के अंतर्गत आने वाली शिकायतों और प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी निस्तारण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस भवन से क्षेत्राधिकारी उतरौला द्वारा जनता की शिकायतें प्राथमिकता के आधार पर सुनी जाएंगी, जिससे लोगों को प्रशासनिक सेवाएं बेहतर और सुलभ मिल सकेंगी। साथ ही यहां साइबर हेल्प डेस्क और महिला संबंधी समस्याओं के निस्तारण की विशेष व्यवस्था की गई है। एसपी ने कहा कि यह पहल न केवल शिकायत निवारण का केंद्र बनेगी, बल्कि कानून-व्यवस्था की मजबूती और अपराध नियंत्रण में भी अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने इसे दिवाली के शुभ अवसर पर जनता को समर्पित नई रोशनी और नई उम्मीद की शुरुआत बताया。 बयान -एसपी बलरामपुर विकाश कुमार
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 20, 2025 10:17:43
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव के सराफ बाजार में सोने चांदी के दरों में गिरावट दर्ज की गई है. सोने के दाम 800 रुपयों और चांदी के दाम 4 हजार रुपयों से गिर गए हैं. सोने के दाम जीएसटी के साथ 1 लाख 31 हजार रुपए और चांदी के दाम जीएसटी के साथ 1 लाख 70 हजार रुपए पर पहुंच गए हैं. ऐन दिवाळी के मौके पर सोने और चांदी की दरों में गिरावट ग्राहक को राहत दे रही है और सराफ दुकानों पर खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ी है. पिछले तीन दिनों में सोने की दर में 4 हजार रुपए और चांदी के दर में 15 हजार रुपए गिरावट आई है. लक्ष्मीपूजन की पूर्व संध्या पर झाल्य दरों में गिरावट ग्राहकों के लिए दिलासादायक है.. हमारे प्रतिनिधि वाल्मीक जोशी ने इसका अवलोकन किया.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top