Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
South Delhi110074

संगम विहार में लॉ स्टूडेंट इरशाद की हत्या, चाचा-चचेरे भाई पर आरोप

VKVIJAY KUMAR2
Dec 06, 2025 02:01:31
New Delhi, Delhi
संगम विहार में लॉ स्टूडेंट इरशाद की चाकू मारकर हत्या, चचेरे भाई पर हत्या का आरोप. कूड़े को लेकर हुई कहासुनी में बढ़ा विवाद; चाचा–चचेरे भाई ने मिलकर इरशाद की हत्या कर दी. नेब सराय थाना क्षेत्र में सनसनी; पारिवारिक रंजिश में युवक की मौत. घटना नेब सराय थाना क्षेत्र की है; मृतक की पहचान 28 वर्षीय इरशाद के रूप में हुई; इरशाद लॉ फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था. बताया जा रहा है कि इरशाद की मां और उसकी चाची के बीच शुक्रवार सुबह कूड़े को लेकर कलह हुआ, जो झगड़े में बदल गया. मृतक के परिवार का आरोप है कि इसी विवाद के चलते इरशाद के सगे चाचा और चचेरे भाई ने उसे चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक्ट अंकित चौहान ने घटना को लेकर डिटेल साझा की. [05/12, 22:06] Dcp South Pa Saurabh: Incident: Stabbing; PS: Neb Sarai; Date/Time: 05.12.25 at 11:30 AM; Location: Near Gali No. 3/14, L-1st, Sangam Vihar; Weapon: Knife. Victim: Md. Irshad (27), S/o Salahuddin, R/o L-1st, Sangam Vihar; First-year LLB student, CLC, Delhi University; Declared brought dead at MMM Hospital (MLC No. R18001632505874/25). Accused: 1. Mubarak (50) – Raj Mistri; 2. Ishtiyaq (26) – Private retail work; 3. Rihana Khatoon (47) – Housewife; 4. CCL (15) – Student. Brief: PCR call reported a stabbing incident; victim’s sister, an eye-witness, alleged Irshad was stabbed by their uncle Mubarak, his wife Rihana, and sons Ishtiyaq and CCL; CCTV footage corroborated a prior quarrel involving the deceased and the accused. Status: CCL and Rihana Khatoon apprehended; Case registered under appropriate sections; Further investigation in progress. Note: कारण विवाद क्षेत्र की साफ-सफाई से जुड़ा मामूली मुद्दा था, दोनों पक्षों के बीच।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSATISH KUMAR
Dec 06, 2025 02:47:23
Jaspur, Uttarakhand:रामनगर में स्थित नई बस्ती पूछडी में वन विभाग की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन रामनगर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल एवं तराई पश्चिमी वन विभाग की एसडीओ किरण शाह एवं प्रशासनिक टीम ग्राम नई बस्ती पूछडी क्षेत्र में बिहार टप्पर इलाके में वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे साथी कुछ लोगों द्वारा की जा रही खेती के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है वन विभाग द्वारा इस मामले में कुछ दिन पूर्व इस क्षेत्र में रहने वाले करीब 35 परिवारों को नोटिस देने के साथ ही उनके घर के बाहर चिन्हीकरण करने की कार्रवाई की गई थी जिसको लेकर कल प्रशासनिक टीम ने यहां पर रहने वाले लोगों को साफ तौर पर सरकारी जमीन खाली करने की बात कही थी वहीं प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद जहां एक तरफ अतिक्रमणकारियों हड़कम्प मच गया तो वहीं प्रशासन द्वारा जिस प्रकार कल इस इलाके का सर्वे किया गया उससे माना जा रहा है कि वन विभाग का प्रशासन शीघ्र ही यहां से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई करेगा प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए शुक्रवार को इस क्षेत्र में ग्रामीणों ने बैठक आयोजित कर वन विभाग का प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि जब वह लोग यहां पर बसने के लिए आए थे तब विभाग द्वारा उन्हें क्यों नहीं हटाया गया उन्होंने कहा कि आज वर्षों से रहने के बाद विभाग द्वारा उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है ठंड के मौसम में हम गरीब लोग अपने छोटे बच्चों को लेकर कहां जाएंगे उन्होंने कहा प्रशासन हटाने से पहले उन्हें पुनर्वास करने की योजना तैयार करें उसके बाद ही उन्हें यहां से हटाया जाए यदि प्रशासन द्वारा जबरन हटाया गया तो इसका विरोध किया जाएगा तो वहीं उन्होंने इस मामले में शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया है।
39
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 06, 2025 02:47:05
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर में एक बार फिर चोरों का तांडव देखने को मिला है, जहाँ एक ही दिन में अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में बड़ी चोरी की घटना घटी है, पहली घटना जुगसलाई थाना तो दूसरी घटना कदमा थाना क्षेत्र में हुई, जहाँ कदमा के बी एच एरिया रोड नंबर 5 में दिनदहाड़े लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जहां क्वार्टर से 10 से 15 लाख रुपए के जेवरात समेत नगद रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, बताया जा रहा है कि परिवार के लोग दोपहर में बाहर गए थे, और जब शाम को घर आए तो घर के सभी दरवाजे के ताले टूटे मिले, जहाँ चार दरवाजा को तोड़ दो अलमारी के लॉगर को तोड़ा गया, हाल में ही घर में हुई थी शादी, शादी के सभी गहने पर चोरों ने हाथ साफ किया है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है 1--- अमीषा पीड़ित महिला l 2-- वासु पीड़ित l
39
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 06, 2025 02:46:48
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत चोरों ने मैडोना कॉम्प्लेक्स के बैकुंठ अपार्टमेंट निवासी सी ए प्रवीण गोयल के घर का ताला काट कर लगभग 18 से 20 लाख के गहने पर हाथ साफ कर चलते बने,फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है बैकुंठ अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले निवासी प्रवीण गोयल अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह फ्लैट से अन्य फ्लैट में चले जाते है जहां रात के वक्त सिर्फ सोने के लिए तीसरे तल्ले वाले फ्लैट में आते है,शुक्रवार सुबह भी पीड़ित परिवार के सदस्य हर रोज़ की तरह अपने एक तल्ले वाले फ्लैट में चले गए जब रात के वक्त तीसरे तल्ले वाले फ्लैट में सोने आये तो देखा कि घर के बाहर ताला गायब है बाहर दरवाजे पर चिट्किनी लगी है अंदर आकर देखने पर उन्होंने पाया कि घर के अंदर ताला कटा पड़ा है और कमरे के अंदर कबाड से लगभग 18 से 20 लाख के जेवरात गायब है सारे सामान बिखरे पड़े है देर न करते हुए इस संबंध में उन्होंने जुगसलाई पुलिस को सूचना दी जहाँ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है घटनास्थल पर पहुंची पुलिस परिसर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास कर रही है, इस संबंध में फ्लैट के अन्य लोगों से भी गहन पूछताछ जारी है हालांकि पुलिस ने जांच पड़ताल की बात कह कर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया
48
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 06, 2025 02:46:15
Haldwani, Uttar Pradesh:बाबरी विध्वंस की 33वीं बरसी के मद्देनजर धर्म नगरी काशी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। शहर में किसी भी अप्रिय घटना या शांति भंग की कोशिश को नाकाम करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। दालमंडी और काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इन क्षेत्रों में पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं। वाराणसी के सभी थानों के पुलिस फोर्स को 'अलर्ट मोड' पर रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी की जा रही है। पूरे शहर की विशेष निगरानी के लिए ड्रोन और चप्पे-चप्पे पर लगे CCTV कैमरों का व्यापक उपयोग किया जा रहा है। संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। प्रशासन ने अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
48
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 06, 2025 02:46:07
Baran, Rajasthan:स्वास परियोजना के तहत महिलाओं के हक, सुरक्षा और सशक्तिकरण पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित बारां में स्वास परियोजना, राजस्थान के अंतर्गत आज एक प्रभावशाली एवं शिक्षाप्रद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न समुदायों की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा, स्वास्थ्य, अधिकारों, कानूनी संरक्षण और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाना था。 कार्यक्रम की मुख्य वक्ता महिला थाना अधिकारी सीआई आशा सिंह रहीं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को वास्तविक जीवन में आने वाली चुनौतियों, उनसे निपटने के तरीकों तथा कानून में निहित उनके अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “महिलाएँ जब अपने अधिकारों को समझती हैं तो किसी भी प्रकार की हिंसा या अपराध का डटकर सामना कर सकती हैं। समाज में सुरक्षित वातावरण का निर्माण तभी संभव है जब महिलाएँ खुद सशक्त और जागरूक हों।” अधिकारी ने घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, कार्यस्थल पर सुरक्षा, सोशल मीडिया पर होने वाले साईबर अपराध, महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों, बालिकाओं से जुड़े अपराध और मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने FIR दर्ज करने की प्रक्रिया, शिकायत कैसे करें, किन परिस्थितियों में तुरंत पुलिस की सहायता लें, तथा 112, 1090, 181, 1098 जैसी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में भी बताया।
31
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 06, 2025 02:45:20
Baran, Rajasthan:समरानियां(बारां) बनी घटिया सड़क ओर पुलिया बारिश में बह गई पुलिया ,ग्रामीणों ने खोल दी घटिया निर्माण की पोल , आवागमन में हो रही परेशानी बारां जिले के समरानियां क्षेत्र में मध्यप्रदेश बोर्डर के गांव निकट के गांव हाटरी में मध्यप्रदेश राजस्थान को जोड़ने वाली घटिया सड़क पर घटिया निर्माण से बनी पुलिया पहली ही बारिश में टूट गई जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है की पुलिया मध्यप्रदेश से राजस्थान को जोड़ती हैं जो हाटरी गांव होकर कई गाँवों को जोड़ती है लोगों का आवागमन के लिए शोर्ट रास्ता है लेकिन ठेकेदार के भ्रष्टाचार के चलते पुलिया एक ही बारिश में टूट गई जिसके वजह से लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है पुलिया टूटने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं ग्रामीणों ने प्रशासन से ठेकेदार के घटिया निर्माण के जांच की मांग की है
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 06, 2025 02:33:21
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में निजी स्कूलों पर छात्रों पर प्रताड़ना के आरोप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले निजी स्कूल में छात्र द्वारा तीसरी मंजिल से छलांग लगाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब शहर के एक और निजी स्कूल, श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, पर अभिभावकों ने बच्चों को अपमानित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिभावकों के कहना है कि फीस बाकी होने पर बच्चों को बाकी छात्रों से अलग बिठाया जाता है. बुक्स रोक दी जाती हैं और बस में चढ़ने से भी रोका जाता है, ताकि बच्चों में मानसिक दबाव बना रहे। आरोप है कि जब родители बात करने की कोशिश करते हैं तो प्राचार्य फोन तक अटेंड नहीं करते। दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन इन आरोपों को खारिज कर रहा है। स्कूल मैनेजर रक्षित मेहता का कहना है कि किसी भी बच्चे को प्रताड़ित नहीं किया गया है; केवल 74 डिफॉल्टर होने के कारण स्टाफ को वेतन देने में दिक्कत हो रही है, और अभिभावक ही स्कूल में हंगामा कर रहे हैं तथा प्राचार्य के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। प्रशासन से शिकायत की तैयारी चल रही है और देखें आगे मामला कितना तूल पकड़ता है। 2024 में श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल पर प्रशासन ने दबिश दी थी; यूनिफॉर्म और किताबें मनमाने दाम पर दी जा रही थीं, गोदाम से लाखों के यूनिफॉर्म किताबें प्रशासन ने जप्त की थीं।
104
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 06, 2025 02:32:51
62
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 06, 2025 02:31:20
Baran, Rajasthan:अटरू में बोलेरो की टक्कर से दो छात्र घायल प्रसारण निगम के सामने हुआ हादसा, बारां अस्पताल रेफर; टक्कर के बाद बोलेरो भी पलटी बारां के अटरू थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दो छात्र घायल हो गए। नवोदय स्कूल के आगे प्रसारण निगम के सामने एक बोलेरो कैंपर गाड़ी ने बाइक से स्कूल व कॉलेज जा रहे दो छात्रों को टक्कर मार दी। थाना हेड वीरेंद्र सिंह ने वृहत निरीक्षक अशोक कुमार के हवाले से बताया कि सागोड़ा गांव निवासी अजय मीणा और विजय मीणा बाइक से अटरू स्थित स्कूल और कॉलेज पढ़ने जा रहे थे। पीछे से आ रही बोलेरो कैंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी,जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद बोलेरो कैंपर गाड़ी भी पलट गई। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बारां चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में फिलहाल कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है。
29
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 06, 2025 02:30:44
Farrukhabad, Uttar Pradesh:झूठी शान के चक्कर में एक और युवक ने अपनी जान गंवा दी। कमालगंज थाना क्षेत्र के उमराव नगला गांव में फौजी अंजुल यादव के बेटे के नामकरण संस्कार के दौरान प्रधान के पौत्र ने लाइसेंसी दो नाली बंदूक से हर्ष फायरिंग की, जिसमें 25 वर्षीय अंशू यादव के सीने में गोली लग गई और वह मौके पर ही दम तोड़ दिय। शुक्रवार देर रात गांव में डीजे पर नाच-गाना चल रहा था। खुशी के अतिरेक में प्रधान के पौत्र ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी गोली अंशू के सीने में धंस गई। अफरा-तफरी मच गई, लोग भागने लगे और पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। प्रधान व उसके पौत्र की तलाश जारी है, जबकि घटनास्थल पर खून साफ करने वालों की भी जांच हो रही है। शस्त्र लाइसेंस आवेदन के समय अपनी जान-माल की सुरक्षा का हवाला देकर मिलते हैं, लेकिन ये दूसरों पर मौत का साया बन जाते हैं। कमालगंज पुलिस मामला की जांच कर रही है और सीओ संजय वर्मा ने कार्रवाई की पुष्टि की है। क्या हथियार से फायरिंग ही सामाजिक शान का प्रतीक है? फर्रुखाबाद में हर्ष फायरिंग से मौतें
29
comment0
Report
Advertisement
Back to top