Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110047

शास्त्री पार्क में सौतेले पिता ने 11 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या

RKRakesh Kumar
Jan 30, 2026 07:45:41
New Delhi, Delhi
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 11 साल के मासूम बच्चे की पेचकस जैसे औजार से गोदकर कर निर्मम हत्या कर दी गयी. बच्चें का शव सड़क किनारे झाड़ी से बरामद हुआ हैँ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या का आरोप बच्चे के ही सौतेले पिता पर लगा है. आरोप हैँ की पति-पत्नी के झगड़े में आरोपी पिता ने अपने साथियों के साथ सौतेले बेटे की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने इसकी जानकारी मृतक बच्चे के भाई को भी थी. मृतक अल्तमश के भाई अमन ने बताया की उसका भाई कल स्कूल जाने के बाद नहीं लौटा था. उसके सौतेले पिता ने फोन कर बताया कि अल्तमस कि उसने हत्या कर दी है, उसका शव झाड़ियां में पड़ा है, अमन के मुताबिक उसे यकीन नहीं हुआ, सुबह तक़रीबन 6 बजे सौतेले पिता वाजिद ने अल्तमस के शव की तस्वीर परिजन को भेजा, जिसके बाद उन्होंने खोजबीन की तो सड़क किनारे झाड़ियां में शव बरामद हुआ. मृतक बच्चे के परिवार ने बताया कि शव के पास पेचकस जैसे हथियार बरामद हुई जिससे अल्तमस की हत्या की गई थी, उसकी आंख भी फूटी हुई थी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. शव को कब्जे में लेने के लिए पोस्टमार्टम के लिए गुरुतेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैँ इन मामलों में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी Today, i.e., 30.01.26, at about 09:50 hrs., information regarding the murder of a boy was received at PS Shastri Park. On reaching the spot near Shastri Park Chowk Loop, a boy aged about 12 years was found lying unconscious. He was immediately taken to JPC Hospital, where the attending doctors declared him brought dead. A case under the section 103(1) BNS has been registered at PS Shastri Park, and investigation has been taken up. The forensic team inspected the scene of crime and collected evidence. Teams have been deployed to trace the accused involved in the crime. Further investigation in the matter is in progress.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Jan 30, 2026 08:58:29
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Jan 30, 2026 08:57:51
Goreya Pipar, Chhattisgarh:बसंत पंचमी के दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचे शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। दरअसल लखनपुर विकासखंड के गुमराह खुर्द प्राथमिक शाला जूनापारा में 23 जनवरी बसंत पंचमी के दिन विद्यालयीन समय में सहायक शिक्षक एलबी बुद्धेश्वर प्रसाद मानिकपुरी शराब के नशे में धुत होकर स्कूल परिसर में उत्पात मचाया था। वही ग्रामीणों के द्वारा शिकायत के साथ दो वीडियो सामने आने के बाद जांच उपरांत पुष्टि होने पर जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार झा ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण अथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियुक्त किया गया है। निलंबित शिक्षक को नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता पात्रता होगी।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 30, 2026 08:57:10
Jodhpur, Rajasthan:फलोदी जिले मे युवती का अपहरण कर उसकी हत्या करने का सनसनीखेज मामला आया सामने। फलोदी जिले के केलनसर गांव की रहने वाली युवती संतोष की मौत मामले परिजनों ने संतोष की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में मृतक के परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले कन्या भोज में शामिल होने के लिए युवती संतोष घर से निकली थीं। रास्ते में शिव नाम के युवक ने संतोष को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया। इसके बाद उसने संतोष पर शादी करने का दबाव बनाया गया। जब संतोष ने शादी से मना किया तो आरोपी ने जिस साइड संतोष बैठी थी उसी साइड से कार को एक पोल से टक्कर दे दी, जिससे गाड़ी पलट गई और संतोष की मौत हो गई। आगे परिजनों ने आरोप लगाया कि इस मामले को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए आरोपी युवक संतोष को अस्पताल ले गया और वहां से वह फरार हो गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया वहीं इस प्रकार की सूचना मिलने पर चाखू पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को फलोदी मोर्चरी लाया गया, जहां आज पोस्टमार्टम के साथ ही आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। आपको बता दें कि मृतिका संतोष की पहले से सगाई हो चुकी थी। फिलहाल इस तरह की दिल दहला देने वाली घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। गांव के लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों को हर हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Jan 30, 2026 08:56:53
Noida, Uttar Pradesh:The wind on this frozen lake
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Jan 30, 2026 08:56:04
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर फीड- ओएफसी नोट- यह खबर आम बजट से पूर्व प्रसारण के लिए बजट में किसानों से जुड़ी उम्मीदों को लेकर है। हैडर- - आम बजट से उम्मीदें - कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों की उम्मीदें - किसानों की समृद्धि से होगी देश की समृद्धि - किसानों की आय दाेगुना करने का संकल्प पूरा हो - सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को मिले - किसानों की ऋण माफी की भी उठी मांग एंकर देश में चुनिंदा प्रगतिशील किसान ही न हों, बल्कि हर किसान को सरकार की योजनाओं का समान रूप से लाभ मिले। किसानों की उपज खरीद एमएसपी पर ही होनी चाहिए। बाजार में जब सभी वस्तुओं का मूल्य निर्धारित है, तो किसानों की उपज का निर्धारित क्यों नहीं है। यदि किसान समृद्ध होंगे तो देश का हर वर्ग समृद्ध होगा। ये विचार सामने आए किसानों की बजट से जुड़ी उम्मीदों को लेकर। 1 फरवरी को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। कृषि क्षेत्र में मौजूदा कठिनाईयों, किसानों द्वारा किए जाने वाले उनके समाधानों और वर्तमान स्थिति में किसानों की उम्मीदों को लेकर किसानों, किसान नेताओं और कृषि विशेषज्ञों से बातचीत की हमारे संवाददाता काशीराम चौधरी ने- वॉक्स पॉप में शामिल किसान क्रमश:- 1- रामजीलाल जियाड, प्रगतिशील किसान 2- धर्मेन्द्र एंचरा, किसान नेता 3- रामपाल जाट, राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान महापंचायत 4- बीरबल चौधरी, भारतीय किसान यूनियन जयपुर में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों की बजट से उम्मीदें - केवल चुनिंदा फसलों पर एमएसपी लागू, इस दायरे में सभी फसलें हों - तहसील-ब्लॉक स्तर पर फसल रखने के लिए भी गोदाम-भंडारगृह बनें - किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता हो - फसल तारबंदी के लिए अनुदान का दायरा बढ़ाया जाए - किसानों के लिए ऋणमाफी की मांग, किसान समृद्धि की योजनाएं बनाई जाएं - नए जमाने की खेती पॉलीहाउस, ग्रीनहाउस में किसानों की भागीदारी बढ़ाई जाए - गुणवत्ता युक्त बीज, पेस्टिसाइड की पर्याप्त उपलब्धता हो - कृषि उपज मंडियों में सुविधाओं का विस्तार हो - किसानों के लिए विश्राम गृह बनें, जिससे किसान रात में ठहर सकें - मंडियों में कृषि उपज की सुरक्षा के लिए शेड युक्त प्लेटफार्म बनें
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Jan 30, 2026 08:55:48
Jaipur, Rajasthan:केंद्र के बजट से प्रदेश के सरकारी कर्मचारी भी कई उम्मीदें कर रहे हैं। कर्मचारियों ने कहा, केंद्र के बजट को लेकर पूरे हिंदुस्तान के कर्मचारियों को सबसे बड़ी उम्मीद OPS के बारे में है। OPS का जो पैसा सेंटर इक्विटीज में जमा है, उसे लेकर प्रावधान किया जाए।इनकम टैक्स की छूट को 12 लाख से बढ़ाकर 15 लाख तक किया जाए। सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है, जिससे जनता पर भार बढ़ रहा है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। युवाओं को रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार काम करे।संविदा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। 8वें वेतन आयोग में जो सिफारिशें की गई हैं, उन पर पुनर्विचार होना चाहिए, जिससे कर्मचारियों को राहत मिल सके।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Jan 30, 2026 08:55:20
Jaipur, Rajasthan:केंद्र के बजट से सभी वर्गों को उम्मीद रहती है। केंद्रीय बजट को लेकर युवाओं ने कहा—केंद्र के बजट से सबसे ज्यादा उम्मीद युवाओं को है कि सरकार नौकरियों पर फोकस करे। केंद्रीय विश्वविद्यालयों की संख्या में बढ़ोतरी हो और जो विश्वविद्यालय चल रहे हैं, उनमें सुविधाओं का विस्तार हो।स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया जाए ।युवा प्राइवेट सेक्टर में भी अच्छा जीवन यापन कर सकें, इसके लिए भी सरकार काम करे। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो।युवाओं को सबसे ज्यादा शिक्षा की आवश्यकता है। अच्छी शिक्षा युवाओं को मिले, जिससे वे कहीं भी जाकर नौकरी की तलाश कर सकें।सरकारी नौकरियों के अलावा सरकार को प्राइवेट नौकरियों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। सरकार एमओयू करके युवाओं को अच्छी नौकरी का अवसर प्रदान करे। जो एमओयू किए जाते हैं, उन्हें सरकार धरातल पर उतारे।शिक्षा के स्तर को सुधारने की आवश्यकता है। रोजगार के नए अवसर युवाओं को मिलें। केंद्र सरकार को शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों पर भी ध्यान देना चाहिए。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top